Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeev Beema Yojana | Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Details in Hindi | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 2022
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 2022: राजस्थान राज्य के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरनजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की है ।
इस योजना के अन्तर्गत सभी राजस्थान निवासियों को इसका लाभ प्राप्त होने वाला है । इस योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 प्राप्त करना। तथा मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना 2022 का लाभ लेना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ।
Latest Update
चिरंजीवी स्वास्थ बिमा योजना 2021-22 का नया अपडेट 14 नवम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कैम्प लगाए जायेंगे |

Apply Online Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Application Form 2022
1 स्टेप :
मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे |

2 स्टेप :
नए यूजर सिंगल साईन ऑन (SSO) पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in/register) पर Register करे |
- SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात ABMGRSBY Application के लिंक पर क्लिक करें |
- अगर आपके पास अपना पुराना User Name और Password है तो “Existing User” पर क्लिक करें अथवा “New User” पर क्लिक करें |
- अगर आप अपना पुराना User Name या Password भूल गए हैं तो Password रिसेट कराने के लिए [email protected] पर ईमेल करें |
- बायोमेट्रिक समस्या हल हेतु कृप्या यहाँ क्लिक करे |
- Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पंजीकरण प्रक्रिया

3 स्टेप : Redirect To sso पर क्लिक करे तथा इसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो आप लॉगिन पर क्लिक कर आगे बढे |
4 स्टेप : redirect लिंक लॉगिन पैनल ऑफिसियल वेबसाइट।
5 स्टेप : Registration form आपके लैपटॉप स्क्रीन पर दिखेगी।
6 स्टेप : इसके बाद आपको केटेगरी चुननी है।
- Citizen
- Industry
- Government Employee
7 स्टेप : select पर क्लिक करे।
8 स्टेप : मांगी गई जानकारी भरे।
9 स्टेप : तथा इसके बाद Registration पर क्लिक कर आगे बढे। तथा लॉगिन पैनल पर क्लिक करे।
10 स्टेप : नाम ,पासवर्ड तथा ईमेल, कैप्चा डाले। और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करे।
तो आप इस तरह से Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeev Beema Yojana ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तथा बायोमैट्रिक के लिए यहाँ क्लिक करे ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य बातें !

- इस योजना लाभार्थी स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकता है ।
- आवेदन करने के लिए आपका जनाधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य है ।
- इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 500000 रूपये तक का कैशलेस इलाज करवाने की सुविधा ।
- यदि आपके पास जनाधार संख्या नहीं है तो आपको सबसे पहले नामांकन करवाना होगा जन अधार कार्ड सेंटर में ।
- इस योजना को 1 से 10 अप्रैल 2021 तक ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकृत कर सकते हैं ।
- इस योजना का लाभ आपको 1 मई 2021 से ही मिलेगा ।
- इसके तहत परिवारों को 850₹ प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा ।
Required Document for Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
- Aadhar Card [original]
- Bank account statement[6th month]
- Passport size photograph
- Mobile number [ prasent time this n]
- Income certificate [ आय प्रमाण पत्र ]
- Ration card ( राशनकार्ड )
- Address proof [ निवास प्रमाण पत्र ]
- आवेदक राजस्थान निवासी होना चाहिए ।
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना [Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana] 1 मई 2021 से आरंभ की है ।
इस योजना के तहत सरकारी सभी योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थियों को 500000 रूपये तक का निजी तथा निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी । इस योजना का मुख्यमंत्री जी ने 27 मार्च 2021 को बैठक में आयोजन कर दिया था ।
- Mukhyamantri chiranjeevi svasthya bima Yojana 2021 के तहत चिकित्सा में होने वाले खर्च से मुफ्त मिलेगी तथा इस योजना से नागरिकों को बड़े खर्चे से मुक्ति मिलेगी ।
- इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को पंजीकृत करवाना है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है ।
- इस योजना के अन्तर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर निशुल्क इलाज होगा, तथा परिवार के सदस्य 500000₹ तक का स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022
योजना का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना |
Check Hospital List 2021 | अभी देखें |
लाभार्थी | राजस्थान निवासी |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
साल | 2021 |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक हेयर |
Chiranjeev Yojana Pdf Download | Click Here |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
मुख्य उद्देश्य | 500000₹ तक का स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करवाना |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रीमियम
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए पर सालाना 850₹ की प्रीमियम जमा करनी होगी ।
- 850 रूपये की प्रीमियम भरकर आप 500000 रूपये का कैशलेस इलाज प्राप्त कर पाएंगे ।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले तथा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पंद्रह दिन निशुल्क उपचार होगा ।
- अस्पताल के उपचार में दवाइयां परामर्श जांचे आदि सब शामिल हैं ।
हॉस्पिटल लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्व चिकित्सालयो की सूची एवं इलाज के पैकेज देखने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करे | दिए गए फोटो अनुसार क्लिक करे।

क्लिक करने के अंर्तगत कुछ इस प्रकार नया पेज ओपन होगा। Redirect Link

तो दोस्तों आप इस तरीके से हॉस्पिटल लिस्ट भी देख पाएंगे घर बैठे आपको कही जाने की जरूरत नहीं आप ऑनलाइन देख सकते है अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से।
Contact Information Helpline Number
प्रधान मंत्री स्वास्थ्य बिमा योजना सम्बंधित किसी भी प्रकार की असुविधा है तथा आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001806127 है।
यह पोस्ट भी पढ़े : मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन करे।
Howdʏ! I know this is somewhat off topic
but I was wonderіng if you knew where I ϲould locate a cаptcha
ρlugin for my comment form? I’m using the samе blog platform as youгs аnd I’m having problems
finding one? Thanks a lot!
My blog post … sarkarinaukri