Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023: हेलो दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार पंजीकरण कृषि यांत्रिकरण योजना 2023-Online रजिस्ट्रेशन फार्म कैसे भरे।
आप ये जानकारी हमारी इस Post के माध्यम से जानिए Online Registration Bihar krashi Yantra Subsidy Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ,आवेदन स्थिति कैसी चेक करें ,ऑफलाइन बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना PDF Form downland कैसे करें
और आवेदन करने में किन किन दस्तावेजों को सबमिट करना होगा और आवेदन करने पर किन किन बातों को ध्यान में रखना होगा।
बिहार पंजीकरण कृषि यांत्रिकरण योजना 2023
मित्रों आपको पता ही होगा। प्रत्येक राज्य सरकार अपने किसान भाइयों को नवीन योजनाएं संचालित करती रहती है। ताकी हमारे किसान भाइयों को थोड़ी राहत मिले। आज हम अपने किसान भाइयों को बिहार सरकार द्वारा संचालित योजना के बारे में अवगत कराते हैं।
जिसका नाम है “कृषि यांत्रिकरण सब्सिडी योजना” बिहार सरकार द्वारा संचालित की गई योजना। Bihar Krashi Yantra 2021-22 योजना क्या है ।और किन किन लोगों को लाभ मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए।
कृषि यांत्रिकरण योजना क्या हैं?
कृषि यंत्रीकरण योजना 2020 मे प्रारम्भ हुई थी जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर “बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2021-22” के अन्तर्गत को ऑनलाइन माध्यम से सब्सिडी योजना का लाभ ले सकते हैं।
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही Bihar krashi Yantra बिहार राज्य के निवासी सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे । और योजना के अंतर्गत वह किसान जिनकी फसल बाढ़ व ओले आँधी की वजह से बर्बाद होती है उन्हें सरकार 6800 रुपये की मदद राशि देगी।
सिंचाई वाली भूमि में किसानो को 13500 रुपये और जिसभूमि में sand(बालू) और सिल्क का जमाव 3 inch से ज्यादा होगा उस जमीन के किसानों को सरकार 12200 की अनुदान राशि दी जाएगीऔर अधिक और बाकि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है .
Kisan Karj Mafi List check Online Latest Update
Bihar Krashi yantra Yojana 2023 Overviews
योजना का नाम | बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना |
राज्य | बिहार |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 26 नवम्बर 2020 में प्रारम्भ हुई थी |
अंतिम तिथि | Not Declear |
विभाग का नाम | बिहार कृषि यंत्र विभाग |
बिहार की हेल्पलाइन नंबर | 18001801551 |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक हेयर |
पंजीकरण बिहार कृषि यांत्रिकरण 2023
कृषि योजना Online – प्रत्येक राज्यों में, किसान भाइयों को दी गई सुविधाओं में एक “कृषि यंत्र सब्सिडी योजना “संचालिक की गई है। बिहार कृषि यंत्र योजना 2023 के तहत लागू की जा रही है। और जिससे हमारे किसान भाई लाभ उठा सकेंगे ।
और अधिक जानकारी पाने हेतु जैसे आवेदन करने हेतु और हमारे किन किन किसान भाई लाभ उठा सकेगे। और कौन कौन से दस्तावेज जरुरी है। हमारे इस Post को अंत तक पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके ।
बिहार सरकार किन किसान भाइयों को योजना का लाभ लेने के लिए DBT Agriculture कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण करना अवसक है।
DBT Portal पर पंजीकरण करना किसी भी समय उचित है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगी जिसके उपयोग में बिहार के किसान भाइयों को योजना का लाभ ले सकते हैं। बिहार कृषि अनुदान पंजीकरण करने के बाद हमारे किसान भाई कृषि यंत्र सब्सिडी लेने के लिए Online Apply कर सकते हैं।
कृषि यंत्र योजना के जरुरी दस्तावेज
आवेदक कर्ता के पास ये सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पहचान पत्र
- वर्तमान मालगुजारी रसीद
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
Importaint Link बिहार कृषि यंत्रीकरण
बिहार कृषि यंत्रीकरण ऑनलाइन आवेदन | यहां क्लिक करें |
आवदेन फाइनल सबमिट करें | यहां क्लिक करें |
Guideline Krashi input vibhag | Click Here |
आवदेन में सुधार करें online | यहां क्लिक करें |
आवदेन पत्र Print करें | यहां क्लिक करें |
Official website | यहां क्लिक करें |
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना रजिस्ट्रेशन
आज हम आपको बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले DBT Agriculture bihar पंजीकरण करने के बाद आपको विभागीय पोर्टर पर एक Registration Number मिलेगा उस रजिस्ट्रेशन नम्बर को आप किसी में नोट कर लीजिये जिससे आपको आवेदन करने
ये भी जाने –
KIsan Karj Mafi List
Manav Sampada Portal Apply new form 2022
Kisan Sarvhit Bima Yojana Apply Form Online
CSC Online Registration
बिहार कृषि यांत्रीकरण योजना
- बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना पाने हेतु ऊपर बताए हुए जरुरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है ।
- पासपोर्ट साइज फोटो और ज़रुरी दस्तावेजों को स्कैन करके आप को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
- आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http:( https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपकोे एक होम पेज पर उपलब्ध Former Application menu में से Application Entry पर क्लिक करना होगा ।
- Application entry पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन फॉर्म खुलते ही आपको सारी जानकारियां आवेदन फॉर्म पर सही सही भरनी होगी ।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करने के उपरान्त आवेदनकर्ता को अपने भूमि खाता संख्या खसरा नम्बर ,और रकवा नंबर दर्ज करना होगा ।
- एक नज़र इसे भी देख : – आवेदन फॉर्म भरने के बाद Reference no. जनरेट के बाद Reference no को नोट कर लेना ही उचित होगा ।
- आवेदन से भरे हुए डाटा को संबोधित करने हेतु Farmer Application Menu में से Updated application पर क्लिक करने के पश्चात Reference no तथा आप पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करने पर संशोधन फॉर्म खुल जाएगा ।
- आवश्यक संशोधन करने के बाद Submit button पर क्लिक करें और सेव करें, और Finale करने के लिए Farmer Opplication Menu में से Finale Application पर क्लिक करना होगा ।
- Reference No -और Password डालने के बाद Submit button पर क्लिक करने के पश्चात Finalize के खुलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी एवं आवेदन पत्र खुलेगा ।
- Finlize Button पर क्लिक करने के पश्चात और आप Application Finlize करें ।
- Finle- करने के पश्चात आवेदन फार्म में कोई भी संशोधन नहीं कर सकते ।
- Finlize – करने के पश्चात आप आवेदन की कारवाही आगे कर सकते हैं । Print Acknowledgement पर क्लिक करके आवेदन आपने acknowledgement (पावती रसीद ) कर सकते हैं ।
किसान रजिस्ट्रेशन बिहार Check Status Online
- बिहार कृषि यंत्रीकरण चेक [कृषि विभाग, बिहार सरकार आवेदन चेक] करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे आवेदन की स्थिति जान सकेंगे ।
- आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें दिख रहे Former application के विकल्प पर क्लिक करें ।
- आपको पहले ही विकल्प पर “सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें “के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- आपके दाहिनी तरफ दिख रहे Check status के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- आपके सामने दिख रहे Reference number के बॉक्स पर Reference number भर देना है ।
- दिखाए गए फोटो अनुसार –

Bihar Krashi Yantra Online Registration Form
- बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहे “कृषि यंत्रीकरण योजना ” के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने “कृषि विभाग बिहार” की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी ।
- दिख रहे Farmer application के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- अब आपके सामने 2 विकल्प देखने को मिलेंगे ।
- सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें
- तथा कृषि कल्याण अभियान के अन्तर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें ।
- आपको पहले ही विकल्प पर “सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद आपको Application Entry के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
बिहार कृषि विभाग रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत आने वाले जिलों के नाम
- Arangabaad [औरंगाबाद]
- भागलपुर
- बक्सर
- गया
- जहानाबाद
- मुजफ्फरपुर
- पटना
- वेस्ट चंपारण
- वैशाली
- समस्तीपुर
बिहार कृषि यंत्र ऑफलाइन PDF Form apply
PDF फार्म डाउनलोड करने के लिए हमारे बताए गए निर्देशों का पालन कर बहुत ही आसानी से PDF फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे ।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- अब आप के सामने हों बेस पर दिख रहे PDF Form Download के विकल्प पर क्लिक करें ।
- आपके सामने Application form विकल्प देखने को मिलेगा जिसे आपको क्लिक कर लेना है ।
- अब आपके सामने “बिहार कृषि यंत्रीकरण” में आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा ।
- तो दोस्त इस प्रकार से आप Bihar Krashi yantra PDF Form Download कर सकते हैं और इसे भरकर अपने नज़दीकी कार्यालय पर जमा कर Bihar Krashi yantrikaran का लाभ उठा सकेंगे ।
Bihar kisan Portal से अन्य योजनाओं के लाभ
आवेदक को सर्वप्रथम उसे लिए Official Website पर जाना होगा और ऑफिशल वेबसाइट को नीचे स्क्रॉल करें और निम्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें ।
सरकारी योजनाएं के नाम | आवेदन करने के लिए क्लिक करें |
---|---|
बिहार किसान पंजीकृत | पंजीकरण करें |
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22 | पंजीकरण करें |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | पंजीकरण करें |
GOVT. LATEST YOJANA | APPLY NOW |
गोदाम निर्माण आवेदन | Not Awailble |
बीज अनुदान आवेदन योजना | पंजीकरण करें |
डीजल अनुदान खरीफ | Not Awailble |
कृषि यंत्रीकरण योजना | पंजीकरण करें |
डीजल अनुदान रबी | Not Awailble |
जल जीवन हरियाली | पंजीकरण करें |
कृषि इनपर अनुदान रवि अप्रैल | Not Awailble |
कृषि इनपुट अनुदान 2019-20 | Not Awailble |
कृषि इन पर रवि 2019-20 | Not Awailble |
कृषि अधिकारी लोगिन कैसे करे?
- सबसे पहले बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने Login पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर आपको Degigration का चयन करना है |
- अब आपको यूजर नेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड एंटर कर देना है।
- आपको लॉगिन के Option पर क्लिक कर देना है फिर आप लॉगिन कर पाएंगे।
Bihar Kisan Helpline Number
हमारे किसान भाई इस प्रकार अपने बिहार सरकार द्वारा चलाई गई कृषि यंत्रीकरण सब्सिडी योजना का लाभ एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजनाओं का लाभ हमारे किसान भाई ले सकते हैं आवेदन करने हेतु आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो आप अपने आधिकारिक वेबसाइट Helpline number 18001801551 पर संपर्क
केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी पाने हेतु हमारे वेबसाइट Allhindiyojna पर बने रहें धन्यवाद
- Email ID- [email protected]
- Contact number- 0612-2233
FAQs कृषि यंत्र अनुदान योजना
>किसानों की फैसले बेवजह मैासम में फसले ख़राब होने के कारण किसानो को काफी नुकसान है।
>जिसके चलते बिहार सरकार ने कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार का आरम्भ किया है जिसमे उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक अनुदान राशि मिलेगी ।
बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे । आवेदन करने की पूरी प्रकिया आर्टिकल में (Bihar Krashi Yantra Online Registration Form) ऊपर दी गयी है।
यह योजना उन किसानो के लिए है जिनकी फसल ओले, तूफान और प्राकृतिक आपदा द्वारा फसल नष्ट हो जाती है उन् लोगो को सरकार द्वारा किसानों को अनुदान प्रदान करवाया जाता है।
सरकार द्वारा 6,800 रुपये सिंचाई वाली भूमि तथा किसानो को 13,500 रुपये और जिसभूमि में sand(बालू) और सिल्क का जमाव 3 Inch से ज्यादा होगा उस जमीन के किसानों को सरकार 12,200 की अनुदान राशि दी जाएगी।