UP Kisan Karj Mafi List 2023 | up kisan karj mafi list 2023 pdf download (डाउनलोड State Wise नई लिस्ट देखे)

3.7/5 - (7 votes)

UP Kisan Karj Mafi List 2023 | www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in 2023 | up kisan karj mafi list 2023 pdf download

आज हम आपको बताएंगे यूपी किसान कर्ज राहत योजना 2023 24के बारे में जो इसे सरकार ने अभी हाल ही में लॉन्च किया है हम इस योजना को किसान ऋण मोचन योजना 2023 के नाम से जानते हैं ।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि ऑनलाइन यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट कैसे देखें । हमारी पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़ें ताकि आपको जानकारी पूरी मिल सके ।

UP Kisan Karj Rahat List 2023

उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर अधिक वर्षा हो गई है और कुछ स्थानों पर सूखा पड़ जाने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है जिससे किसानों ने बैंक का लोन नहीं चुका पाए तथा न भरपाई कर पा रहे हैं|

क्योंकि किसानों की हालत बीते दिनों से कमजोर चल रही है, जिसकी वजह से किसान बैंकों का ₹ नहीं लौटा पा रहे है । ऐसे में किसान मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना के अंतर्गत सरकार ने किसानों का कर्ज माफी कि बात कही है ।

सरकार ने इसका निवारण करने के लिए 1 ऑफिशियल वेबसाइट ओपन किया है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट देख सकेंगे | की आप का कर्ज माफ हुआ है या नहीं ।

[Apply] ग्रामीण भंडारण योजना

किसान कर्ज माफी सूची 2023 (Overview)

योजना का नाम ऋण मोचन योजना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के किसान
उद्देश्य कर्ज माफ हो किसानो का
योजना की शुरुआत गई 7 जुलाई 2017
up kisan karj mafi list 2023 pdf download
योजना का अपडेट 1 जनवरी 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in

kisan panjikaran

राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट के लिंक

SN राज्यों के नाम
1आंध्र प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट
2अरुणाचल प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट
3आसाम कर्ज माफी लिस्ट
4बिहार कर्ज माफी लिस्ट
5छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट
6गोवा कर्ज माफी लिस्ट
7गुजरात कर्ज माफी लिस्ट
8हरियाणा कर्ज माफी लिस्ट
9हिमाचल प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट
10झारखंड कर्ज माफी लिस्ट
11कर्नाटका कर्ज माफी लिस्ट
12केरला कर्ज माफी लिस्ट
13मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट
14महाराष्ट्र कर्ज माफी लिस्ट
15मणिपुर कर्ज माफी लिस्ट
16मेघाल्या कर्ज माफी लिस्ट
17मिजोरम कर्ज माफी लिस्ट
18नागालैंड कर्ज माफी लिस्ट
19ओडिशा कर्ज माफी लिस्ट
20पंजाब कर्ज माफी लिस्ट
21राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट
22सिक्किम कर्ज माफी लिस्ट
23तमिलनाडु कर्ज माफी लिस्ट
24तेलंगाना कर्ज माफी लिस्ट
25त्रिपुरा कर्ज माफी लिस्ट
26उत्तराखंड कर्ज माफी लिस्ट
27उत्तर प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट
28वेस्ट बंगाल कर्ज माफी लिस्ट
29अंडमान एंड निकोबार आईलैंड कर्ज माफी लिस्ट
30दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउ कर्ज माफी लिस्ट
31छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट
32दिल्ली कर्ज माफी लिस्ट
33जम्मू कश्मीर कर्ज माफी लिस्ट
34लद्दाख कर्ज माफी लिस्ट
35लक्षदीप कर्ज माफी लिस्ट
36पुडुचेरी कर्ज माफी लिस्ट

किसान कर्ज माफी सूची कैसे देखें? UP Kisan Karj Rahat Check List Name @upkisankarjrahat.upsdc.gov.in 2023

किसान कर्ज माफी सूची कैसे देखें? यदि आप यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं, तो हमारे बताये गये निर्देशों का पालन कर आप ऑनलाइन चेक कर पाएंगे यूपी किसान राहत लिस्ट में नाम ।

स्टेप1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आप आ जाते है, होम पेज पर ।
  • इसके पश्चात आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें पर क्लिक कर देना है ।
  • दिखाये गये फ़ोटो अनुसार ।
FARMER LOAN

स्टेप2 : लिस्ट देखने के लिए सभी जानकारियां भरे

  • इसके बाद आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें पर क्लिक कर देना है ।
  • क्लिक करने के पश्चात पूछी गई जानकारियां भरें ।
  • बैंक डिटेल्स भर देनी है।
  • जिला , कार्ड संख्या नंबर , मोबाइल नंबर भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह से आप देख सकेंगे लिस्ट में नाम।
  • दिखाये गये फ़ोटो अनुसार ।
kisan loan yojana
kisan loan yojana

किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना की शुरुआत 9 जुलाई 2017 को राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए की गई है । इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के राज्य सरकार द्वारा 100000 रूपये की धनराशि माफ करने का ऐलान किया है ।

UP kisan Karj mafi yojana केवल उन किसानों के लिए है जिनके पास में 2 हेक्टेयर से कम है और 5 एकड़ से अधिक खेत नहीं है ।

इस योजना से मिलेगा 2000 किसानो को देखे वीडियो

आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन करने या लिस्ट में नाम देखने के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना 2023 24 के लाभ

  • इस योजना के अन्तर्गत सभी उत्तर प्रदेश किसानों को लाभ मिलेगा ।
  • किसान कर्ज राहत योजना के तहत सभी छोटे और बड़े किसानों को 100000 रूपये तक कर्ज माफ किया जाएगा ।
  • उत्तर प्रदेश के किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक कि कृषि करने हेतु 2000 होनी चाहिए ।
  • up kisan karj Rahat Yojana 2021 के तहत राज्य के जिन किसानों ने 25 मार्च 2016 से पहले कृषि ऋण लिया था उन किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा तथा वही पात्र होंगे ।
  • राज्य के किसानों का बैंक एकाउंट और अनिवार्य और बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए ।
  • किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से आप जानकारी पा सकते ।
  • किसान ऋण योजना के तहत इस योजना का लाभ कृषि में वृद्धि और बढ़ावा दिया जाए इसीलिए इस योजना का ज्यादा बढ़ावा दिए जाने ।

किसान ऋण मोचन योजना के मुख्य दस्तावेज

यदि आप किसान ऋण मोचन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए मुख्य दस्तावेज होना अनिवार्य है –

  • आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र ,पैन कार्ड
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • जमाबंदी या फिर भूमि से जुड़ा हुआ कोई भी दस्तावेज होना चाहिए |

Up Shramik Rojgar Registration। Pravasi Rojgar Yojana Online Form | उत्तर प्रदेश प्रवासी श्रमिक योजना

यूपी मज़दूर 1000₹ भत्ता योजना फार्म कैसे भरें । श्रमिक भरण पोषण योजना पूरी जानकारी

कर्ज माफी लिस्ट में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

  • राज के इच्छुक लाभार्थी किसान ऋण मोचन योजना में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे –
  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के पश्चात आप होम पेज पर आ जाते है ।
  • होमपेज पर आपको दिख रहे शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करें । फिर आप आ जाते हैं नेक्स्ट पेज पर ।
kisan loan mukt

इसके पश्चात आपको ऑफलाइन प्रारूप डाउनलोड करें ऑप्शन पर क्लिक कर देना है , जिसके तहत आपका फार्म डाउनलोड हो जाता है ऑनलाइन ।

  • फार्म डाउनलोड होने के पश्चात आपको फॉर्म को ख़िलाफ़ कर लेना है इसके बाद में आपको अपने तहसील या एसडीएम से लागू ऑफिस पर जमा करवा देना है ।
  • जमा करने के पश्चात आपको Recipt दे दी जाती है जिसके तहत आप जिसके तहत आपको कन्फर्मेशन हो जाती है कि आपकी शिकायत दर्ज हो चुकी है ।

कर्ज माफी लिस्ट UP Kisan Karj Maf Yojana

  • सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत सभी किसानों के 8600000 से अधिक ऋण मुक्त हुए हैं किसान ।
  • किसान ऋण मोचन योजना के तहत सभी किसानों को 100000₹ तक का ही लोन माफ किया जाएगा ।
  • यदि आपने सरकारी बैंक से लिया हो या प्राइवेट बैंक से लिया होकर जहां सभी का माप किया जाएगा ।
  • योगी सरकार ने 1 गाइडलाइन के मुताबिक ये भी कहा है कि जो भी किसान 31 मार्च 2016 तक जो किसान का लोन बाकी है उन्हीं का माफ किया जाएगा ।

FAQs: Kisan Karj Yojana

किसान कर्ज राहत योजना से कुछ जुड़े प्रश्नोत्तर -:

कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें 2023 की?

उत्तर प्रदेश के किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफ़शियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके पश्चात आपको ऋणमोचन किसान योजना पर क्लिक कर देना है । क्लिक करने के पश्चात अपनी पूछी गई जानकारियां भरें भरने के पश्चात उस पर क्लिक कर देंगे तभी आपकी लिस्ट देखने को मिल जाएगी ।

क्या अब किसान ऋण मोचन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

>उत्तर प्रदेश ऋणमोचन किसान मोचन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता।
>क्यूंकि ये योजना पहले की योजना है इसीलिए इस योजना किसी भी लिस्ट देख सकते हैं।
>ऑनलाइन आवेदन यदि आपने पहले किया होगा तभी आपका नाम लिस्ट में आएगा।
>तभी इसमें आप देख सकेंगे।
>यदि इस योजना का पुनः आरंभ होता है तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

यूपी किसान ऋण मोचन क्या है?

उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना यह 1 किसान ऋण मोचन योजना है जिसके अन्तर्गत सूची में ऑनलाइन लिस्ट देख सकते हैं जिसमें किसानों को उनकी धनराशि 100000 रूपये की माफ की जाएगी ।

किसान ऋण मोचन योजना कब शुरू हुई थी?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऋण मोचन योजना 7 जुलाई 2017 को शुरू की गई थी जोकि अभी हाल ही में अपडेट की गई है जिसमें किसानों को ऑनलाइन आवेदन कर अपना ऋण माफ करने का मौका मिला ।

किसान कृषि कर्ज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश किसान कृषि कर्ज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट upkisankarjrahat.upsdc.gov.in है |

सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से कितना कर्ज माफ किया जाएगा?

इस योजना के माध्यम से ₹200000 तक का loan / कर्ज माफ किया जाएगा। 

Leave a Comment

Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी