Vridha pension Yojana online apply : यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Vridha Pension Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी बुजुर्गों के लिए 1 पेंशन योजना की घोषणा की है । उस योजना का नाम old age pension है । इस योजना के अन्तर्गत वृद्ध बुजुर्ग आर्थिक रूप से जो कमज़ोर हैं |

और आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित UP pension scheme 2023 के बारे में। उत्तर प्रदेश में तीन प्रकार की पेंशन योजना चल रही हैं। जो की इस प्रकार हैं : वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना।

उनको हर महीने के हिसाब से कुछ धनराशि पेंशन के तौर पे दी जाती है| इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन करके भी लिया जा सकता है, आवेदन के लिए किसी दफ्तर में जाने की ज़रुरत नहीं ।

यदि आप भी यूपी के निवासी हैं तो यूपी वृद्धा पेंशन योजना [ old age pension ] के पात्र हैं तो आपको आवेदन करना चाहें तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

बुढ़ापे का एक सहारा ही मात्र होता है वृद्धा पेंशन योजना के तहत बुढ़ापे का सहारा पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर मंथली का ₹500 के हिसाब से पा सकेंगे।

इस तरह से जोड़ा जाए तो सालाना ₹6000 होते हैं। क्या है पूरा प्रोसेस वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश का जानते हैं पूरी पोस्ट को पढ़ें:

UP Vridha Old Age Pension Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्ग माता पिताओं के लिए old age pension का शुभारम्भ किया है इस योजना का नाम वृद्ध पेंशन योजना है ।

यूपी सरकार ने old age pension online वितरण के लिए बहुत ही अच्छा काम किया , इस योजना को आरम्भ करके । यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत योग्य नागरिक को सरकार द्वारा 500₹ प्रति महीने 3 महीने में 1 बार देती है ।

जो भी बुजुर्ग यूपी वृद्धा पेंशन योजना [ Old Age Pension UP ] का लाभ उठाना चाहते हैं, इसके लिए आपको आवेदन फार्म भरना होगा तथा ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

सरकार प्रतिवर्ष 1 लिस्ट निकालती है जिसमें सभी इन वृद्ध लोगों का नाम होता है, जो इस योजना के योग्य होते हैं तथा पात्र होते हैं । Up vradha pension yojna 2023 लिस्ट जारी की है जिसमें आप अपना नाम से कर सकते हैं ।

UP Old Age Pension (Overview)

वृद्धावस्था पेंशन योजना – SSPY

योजना का नाम वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश
स्टेटस Active
पीडीएफ फॉर्म वृद्धा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 1 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
old age pension फॉर्म डाउनलोड करे पेंशनर सूची 2020-21
Year 2023 24
आधिकारिक वेबसाइट  https://sspy-up.gov.in/
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना

यह पोस्ट भी पढ़े- उत्तर प्रदेश राशन ऑनलाइन आवेदन चेक स्टेटस

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे करे

up vridha,viklang,vidhva Online apply form

यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप वीडियो की मदद से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और वृद्धा पेंशन योजना विकलांग और विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई इसी प्रकार भली-भांति कर पाएंगे।

1 स्टेप: वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फार्म भरना

जो भी वृद्ध तथा बुजुर्ग वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फार्म भरना चाहते हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अप्लाई करें ।

  • सबसे पहले यूपी वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें ।
UP Vridha Old Age Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन करें
वृद्धावस्था पेंशन योजना

2 स्टेप : व्यक्तिगत विवरण भरे

  • जिस जिले के आप निवासी हो उस जिले का नाम भरे |
  • तहसील तथा जिस गांव से हो उस गांव का नाम भरे |
  • आवेदक का नाम (जो नाम आधार कार्ड पर हो )
  • जन्मतिथि तथा जेंडर भरे ।
  • पिता अथवा पति का नाम भरे तथा अपनी श्रेणी चुने ।
  • मोबाइल नम्बर तथा अपना पूरा पता लिखें ।
UP Vridha Old Age Pension Yojana-समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन पत्र भरें
Pension Scheme UP

3 स्टेप : बैंक का विवरण भरे

  • आवेदक अपने बैंक का नाम लिखे ।
  • बैंक की शाखा का नाम लिखें ।
  • खाता संख्या डालें तथा आईएफएस कोड डालें, कुछ इस प्रकार ।
बैंक का विवरण
Pension Scheme 2022

आय का विवरण भरे

  • आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या डालें ।
  • तथा इनकम सर्टिफिकेट नंबर डालें ।
आय का विवरण
up Pension Scheme

दस्तावेज़ (Document) अपलोड करें

दस्तावेज अपलोड करें
up pension yojna Scheme

Declaration भरे

  • टिक का निशान भरे |
  • तथा सबमिट पर क्लिक करे | इस प्रकार से वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | तथा आवेदन करने किसी भी तरह की दिक्कत आती है या आपके मन में कोई सुझाव है तो हमें जरूर बताये कमेंट के माध्यम से धन्यवाद |
declaration

यूपी वृद्धा पेंशन योजना की योग्यता

  • सबसे पहले योग्यता आवेदक उत्तर प्रदेश निवासी होना चाहिए ।
  • Upb vradha pension yojna में आवेदन करने के लिए बुजुर्ग नागरिक किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए ।
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता आयु 60 या इससे भी अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
  • Appliciant पास निवास प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिये ।
  • आवेदक के पास तहसीलदार द्वारा आय प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है ।

पेंशन भुगतान की प्रक्रिया

  • सरकार ने पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को बहुत ही आसान तरीके से करना शुरू कर दिया है अब old age pension की धनराशि सीधा पेंशनधारक के खाते पर जाएगी ।
  • हर 3 महीने में पेंशन राशि डाल दी जाती है ।
  • पेंशन की राशि किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दी जाएगी ।

Check Old Age Pension दस्तावेज

  1. अगर आपके दस्तावेज सही हैं तो ओ ए पी के लाभार्थी के बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी जाती है ।
  2. लाभार्थी के एकाउंट में हर साल मई जून में वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी को सत्यापन कराया जाता है ।
  3. वृद्धावस्था पेंशन योजना ओ ए पी के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

वृद्धावस्था पेंशन पीडीऍफ़ Form

विभागीय सर्वेक्षण-2018 के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन व किसान पेंशन हेतु पात्रो की सूची देखने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

FAQs: वृद्धा पेंशन योजना प्रश्नोत्तर

वृद्ध पेंशन योजना क्या है?

यह राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक वृद्धावस्था पेंशन है जिसके तहत असहाय गरीब ओल्ड ऐज के लोगों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत 50 साल से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों को पेंशन प्रदान किया जाता है।

UP Old Age Pension कैसे चेक करते हैं?

पेंशन चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको यूपी की पेंशन योजना की वेबसाइट ‘https://sspy-up.gov.in’ पर जाना होगा। इसके बाद आप अपनी पूछी गई जानकारियां भर करके योजना स्टैटस चेक कर सकते हैं।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 को देखने हेतु कहाँ जाना होगा?

UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 को आवेदक को इसकी अधिकारी वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाकर कर सकेंगे।

UP Vridha Pension Yojana Online आवेदन कैसे करें?

>सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
>होम पेज पर दिख रहे हैं ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
>इसके पश्चात अपना व्यक्तिगत विवरण भरें।
>आय विवरण भरे।
>दस्तावेज अपलोड करें।
>सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक देखकर अपलोड करें।

वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

अधिकारी वेबसाइट sspy-up.gov.in ये है ।

Leave a Comment

Ladli Bahan Yojana 2024: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए Free Hindi Movies Download Web Sites 2023 9 से 12 तक Question Bank, Previous Year Paper एवं Topper Paper देखें ऑनलाइन Gruh Lakshmi Scheme 2023: Karnataka Govt Will Provide Rs. 2000/Month To Women Free Silai Machine Yojana 2023: सरकार द्वारा महिला को सिलाई मशीन