RTPS Bihar Online Hindi: (Service Plus Online) आरटीपीएस 2 जाति, निवास प्रमाण पत्र Service Plus [Free]

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RTPS 2 Bihar Online 2024 यह एक पोर्टल है, जो बिहार के सभी नागरिक के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है। इस पोर्टल के अंतर्गत 8 से ज्यादा डिपार्टमेंट के कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध है, जिसे आप निःशुल्क पा सकते है।

आप इस RTPS 2 Bihar के द्वारा आप आवास प्रमाण पत्र, जाति सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट ऐसे 50+ सर्विस का लाभ इस पोर्टल के पा सकते है।

आप RTPS Bihar लेख में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना, लॉगिन एवं किसी सर्विस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एवं सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएँगे।

यह लेक एक स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस वाली है , यदि आप कोई गलती नहीं करना चाहते है, तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Contents hide

RTPS 2 Bihar Online एवं Service Plus क्या है?

Bihar RTPS” का पूरा नाम Bihar Right To Public Service है। जिसका अर्थ “सार्वजनिक सेवाओं का अधिकार” है। इसे 2011 में लाया गया।

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका कार्य विभिन्न सार्वजानिक सुविधा जैसे आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र आदि अन्य सर्विस प्रदान करना है। इसे Service Plus के अंतर्गत संभाला जाता है। ध्यान दे यहाँ केवल जानकारी प्रदान की जाती है , तथा मैनेज किया जाता है।

यदि आप जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र अथवा आय प्रमाणपत्र के लिए Online Apply करना चाहते है, तो आपको RTPS Bihar को Service Plus से जोड़ना होगा।

जब देश भर में सभी सरकारी योजना एवं सुविधा को Digital India के मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन किया जाना प्रारम्भ किया गया तब सभी राज्य में eDistrict प्रारम्भ किये गए जो सार्वजनिक सुविधा ऑनलाइन प्रदान करते है।

ये सभी ऑनलाइन सर्विस को Service Plus जो कि एक सॉफ्टवेयर है, जिसके तहत इन सभी State Public Service के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।

Service Plus Bihar Important Link

New ID Registration
Service Plus Login
जाति प्रमाण-पत्र
आवासीय प्रमाण-पत्र
आय प्रमाण-पत्र
Track Application Status
Caste Certificate Online Status
Download Certificate
Official Website

ये भी पढ़े

RTPS 4 Online

जाति प्रमाण पत्र बनायें

प्रमाणपत्र सत्यापन 2023 (आय, जाति या निवास)

RTPS 2 Bihar Online 2024

Bihar RTPS Online

RTPS Bihar अर्ताथ “लोक सेवा का अधिकार” जिसका उद्देश्य सभी सार्वजानिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करना है।

इसके द्वारा नागरिक एवं सरकारी कार्यो के समय एवं कार्यालय के चक्कर को कम किया जा सकता है। अब आपको महातम सुविधा ऑनलाइन प्राप्त होगा।

RTPS Bihar Online पोर्टल के अंतर्गत 8 डिपार्टमेंट के 50 से ज्यादा सार्वजानिक सुविधा (G2B एवं G2C) प्रदान की जाती है। इस पोर्टल को हर वर्ष अपडेट किया जाता है।

RTPS Bihar Service List: इन सभी प्रमाण पत्र को मुफ्त में बना सकते है

  • आय प्रमाण पत्र जारी करना
  • जन्म पंजीकरण और प्रमाण पत्र जारी करना
  • मृत्यु पंजीकरण और प्रमाण पत्र जारी करना
  • जाति प्रमाण पत्र जारी करना
  • निवास प्रमाण पत्र जारी करना
  • चरित्र प्रमाण पत्र जारी करना
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का प्रमाण पत्र जारी करना

अभी आप इस पोर्टल का सबसे अपडेट वर्शन RTPS 10 उपयोग में ले सकते है। इससे पहले के वर्शन जैसे RTPS 1, RTPS 2, RTPS 3, RTPS Bihar 4, RTPS 7 एवं RTPS 9 में लगातार नए-नए सार्वजनिक सुविधा को जोड़ा जाता है।

RTPS Bihar Online 2022 में आपको इन सभी डिपार्टमेंट की पब्लिक सर्विस प्राप्त हो सकती है:

  1. सामान्य प्रशासन विभाग
  2. योजना एवं विकास विभाग
  3. श्रम संसाधन विभाग
  4. गृह विभाग
  5. पर्यटन विभाग
  6. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  7. परिवहन विभाग
  8. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

Service Plus Bihar 2024 [RTPS]

Service Plus Bihar G2B and G2C service list
इसी प्रकार अन्य कुल 62 सुविधा है।

Service Plus यह एक सॉफ्टवेयर है जिसके अंतर्गत देश के महत्तम राज्य के e-District एवं सार्वजनिक योजना एवं सुविधा को ऑनलाइन किया जाता है। इस सर्विस प्लस 2023 में देश के 33 जिलों के कुल 2500सर्विस को जोड़ दिया गया है।

यदि हम बिहार की बात करें तो सर्विस प्लस द्वारा G2B एवं G2C दो प्रकार के सर्विस को RTPC में प्रदान किया जाता है। Service Plus Bihar में कुल 58 सर्विस जुड़े है , जो नागरिक एवं ऑफिसियल के लिए है।

ये सभी Service Plus की G2C सुविधा इस प्रकार है :

  • आय प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 1)
  • जन्म पंजीकरण और प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 2)
  • मृत्यु पंजीकरण और प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 3)
  • जाति प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 4)
  • निवास प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 5)
  • चरित्र प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 6)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का प्रमाण पत्र जारी करना (RTPS 7)
  • EDB – गैर वन भूमि/वन क्षेत्र से दूरी संबंधित प्रमाण पत्र (RTPS 8)
  • होटल / मोटल की मान्यता और नवीनीकरण (RTPS 9)
  • नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी करना (RTPS 10)
  • बिहार राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना अनुदान योजना (RTPS 10)
  • COVID-19 आपदा बिहार के लिए ई-पास जारी करना (RTPS 10)

RTPS 2 Bihar Website Updates 2023

यहाँ RTPS 1, RTPS 3, RTPS 4, RTPS 7, RTPS 9 अथवा RTPS 10 ये सभी एक प्रकार के वेबसाइट का वर्शन है, जो नए-नए अपडेट के साथ ही बदले है।

जिस तरह किसी मोबाइल अथवा एप्लीकेशन (वेबसाइट भी एक प्रकार है) में अपडेट आने पर उनका Version बदलता है उसी प्रकार यहाँ RTPS में नए सर्विस को जोड़ने पर हुए अपडेट को ( RTPS 1, 3, 4, 7, 9 अथवा 10) Version प्रदान किया गया।

RTPS 2 Bihar Online के उद्देश्य

आर०टी०पी०एस बिहार ऑनलाइन के नागरिकों को विभिन्न सार्वजानिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए बनाई गई है इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

  • Digital India Mission को कामयाब बनाने के लिए राज्य स्तर पर सरकारी कर्मचारियों को डिजिटल करना जिससे नागरिकों को सुविधा पाने में आसानी एवं तीव्रता हो।
  • सरकारी कार्यालयों पर बढ़ते हुए दबाव को कम करना तथा कार्यालयों की कार्यकुशलता को और ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए उनको डिजिटल कर दिया गया है।
  • कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाना जिससे नागरिकों को मिलने वाले सेवा का 100% नागरिकों को लाभ मिले।
पोर्टल का नाम आर०टी०पी०एस बिहार ऑनलाइन
राज्य बिहार
उद्देश्य सार्वजनिक सुविधा ऑनलाइन करना
संचालक सर्विस प्लस बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के नागरिक
कुल सेवा 12+
आधिकारिक वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.in

Service Plus RTPS 2 Bihar का लाभ

बिहार सरकार द्वारा Service Plus के साथ RTPS Online पोर्टल की शुरुआत बिहार के नागरिकों को सार्वजनिक सुविधा संबंधी विभिन्न लाभों को प्रदान करने के लिए करी गई है।

RTPS 2 Online Portal 2024 के अंतर्गत बिहार के नागरिकों में निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:

  • विभिन्न प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए अलग-अलग विभाग के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • आप इस पोर्टल पर आसानी से मोबाइल नंबर से ही रजिस्टर हो सकते है।
  • इस पोर्टल के द्वारा आप 10 से अधिक सेवा का लाभ ले सकते है।
  • इससे नागरिको में पारदर्शिता बढ़ती है।

आर०टी०पी०एस 2 बिहार में सर्विस कैसे अप्लाई करें?

RTPS Online के सार्वजनिक सुविधा को आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते। ये (1) Online एवं (2) RTPS Counter है। ये सुविधा इस प्रकार है।

  • Online: ऑनलाइन अप्लाई के लिए आप RTPS की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in, KIOSK, CSC, एवं CFC का उपयोग कर सकते है।
  • Offline: ऑफलाइन आप ग्रामीण स्थानीय निकाय जैसे ग्राम पंचायत/पंचायत समिति/जिला परिषद , प्रखंड, अंचल एवं शहरी स्थानीय निकाय जैसे नगर पंचायत/नगर परिषद/नगर निगम, अनुमंडल, जिला, संभाग, विभाग आदि) – उनके अधिकार क्षेत्र के अनुसार स्थल पर जा कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते।

परन्तु यहाँ हमारा उद्देश्य ऑनलाइन तरीके से सार्वजनिक सुविधा को प्राप्त करना है। इसके लिए आपको serviceonline.bihar.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

हमने निचे आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर करने, लॉगिन करने, सार्वजनिक सुविधा जैसे Income, Birth, Caste, एवं Address Proof जैसे certificate के लिए अप्लाई कर सकते है।

RTPS 2 Bihar Online New Registration कैसे करें?

यदि आपको कोई भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हमने निचे स्टेप बाय स्टेप बताई है:

स्टेप1: RTPS Bihar– serviceonline.bihar.gov.in पर जाएं एवं “खुद का पंजीकरण” पर क्लिक करें।

RTPS Official Website
  • सबसे पहले आप RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • जब आप गूगल पर RTPS Online सर्च करेंगे, तो आप पहला लिंक मिलेगा , उस पर न क्लिक करें।
  • आपको सीधा नया आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in टाइप कर जाएँ।
  • आप होम पेज पर नागरिक अनुभाग (Citizen Section) में “खुद का पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Registration Form प्राप्त होगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप2: RTPS 2 Registration Form भरें एवं Submit पर क्लिक करें।

Register Yourself on RTPS
  • अब आपके सामने Register Yourself फॉर्म को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको निम्न जानकारी भरना होगा :
    • Full Name: अपना पूरा नाम दर्ज करें
    • Email ID: अपना ईमेल आईडी (गूगल पर देख सकते है)
    • Mobile Number: अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    • Enter Password: पासवर्ड बनाये
    • State: अपने राज्य का नाम चुने
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Captcha दर्ज करें।
  • अंत में Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा।

स्टेप3: OTP प्राप्त होगी, उसे दर्ज कर Validate करें।

OTP validation
  • आपको Mobile एवं Email पर अलग-अलग OTP प्राप्त होगी।
  • आपको इन दोनों OTP को ऊपर दर्शाये चित्र अनुसार उन स्थानों पर दर्ज करना होगा।
  • जब आप दोनों ओटीपी दर्ज करने के बाद Validate पर क्लिक करें।
  • अब आपको अंत में फिर से Captcha दर्ज कर Final Submit करें।
  • इस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Note:

  • RTPS Login के लिए User ID आपका email id होगा एवं Password जो आपने शुरुआत में बनाया था वह होगा।
  • जब आप लॉगिन करते है, तो उसके बाद की सभी प्रक्रिया (जैसे अपना प्रोफाइल बनाना, सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना एवं सर्टिफिकेट डाउनलोड करना आदि ) Service Plus Bihar के अंतर्गत होती है।

RTPS 2 Bihar Online Login कैसे करें?

RTPS Bihar Login Process
  • सबसे पहले serviceonline.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Login Page पॉप-अप होगा।
  • आप इस पेज पर अपना Registered Email ID एवं Password दर्ज करें।
  • अब आप Login पर क्लिक करें।
  • इससे आप Bihar Online Service पर लॉगिन हो जाएंगे।
  • लॉगिन होने पर आप Service Plus Bihar के डैशबोर्ड पर जम्प करेंगे।
  • इस पेज पर आप आवेदन की सभी सुविधा पाएंगे।
  • आपको इस डैशबोर्ड पर अपना Profile Update करना होगा।
  • प्रोफाइल अपडेट करने के बाद ही आप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है।
Service Plus Dashboard

यदि आप जानना चाहते है , कि Service Plus Bihar Dashboard का उपयोग कैसे करें , तो आप इसके उपयोग करने की गाइड को पढ़ सकते है।

हमने इसके उपयोग की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रखी है। आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर यह आसानी से सिख सकते है।

स्वयं RTPS 2 Bihar 2024 के उपयोग से निवासी प्रमाण पत्र को कैसे ऑनलाइन बनाये?

स्टेप1: Bihar RTPS Login करे।

  • सबसे पहले आपको RTPS Bihar में खुद का पंजीकरण (Self Registration) कर login करना होगा।
  • इसकी प्रक्रिया हमने ऊपर के खंड में दर्शाया है।
  • जब आप RTPS Service Plus पर Login हो जाए तो आपको Profile Update करना होगा।

स्टेप2: Bihar Service Plus Profile Update करे

service plus bihar dashboard
  • जब आप RTPS Bihar Portal में लॉगिन कर Service Plus Dashboard में आते है, तो आप Menu में कई ऑप्शन दीखते है।
  • आपको प्रमाणपत्र के आवेदन से पहले Manage Profile and Enclosures, Document Repository को पूरा करना होता है।
  • यह स्टेप अधिक महत्वपूर्ण है यदि आप एक प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करना चाहते है।

Profile Update में Document Repository बनाना

rtps service plus update profile
  • Document Repository बनाना इसलिए उपयोगी क्योंकि इसके अंतर्गत आपके सभी आवश्यक Documents अपलोड होते है। ।
  • जब आप Certificate के लिए आवेदन करते है, तो आप सीधे यहाँ से अपलोड कर सकते है। ।
  • आप Service Plus के Document Repository ऑप्शन पर क्लीक करें एवं अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे Aadhaar Card, Voter ID, PAN Card, Educational Certificate आदि अटैच करें।
  • अब अंत में Submit करे।
  • अब आप अपने प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

स्टेप3: RTPS Service (जैसे आय, जन्म अथवा निवास प्रमाणपत्र) के लिए Apply करना

service plus
  • अब आप Caste Certificate या Income Certificate को आगे की प्रक्रिया में आवेदन कर सकते है।
  • आप RTPS Guide के मदद से निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया देख सकते है।
  • आप अन्य प्रमाण पत्र के लिए भी इसी प्रक्रिया से जा सकते है।
  • आप Service Plus के Menu से Apply for Service ऑप्शन पर क्लीक करें।
  • आप जाति अथवा आय प्रमाणपत्र के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आप Form भरे।

स्टेप4: RTPS 2 Application Form को भरें

  • अब निवासी प्रमाणपत्र का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • आपको प्रत्येक प्रकार के प्रमाणपत्र फॉर्म में ये आवश्यक जानकारी भरनी होगी
    • सेवा का प्रकार
      • सामान्य, तत्काल
    • आपको सामान्य जानकारी
      • नाम, पिता का नाम
      • पूरा पता (राज्य, जिला, तहसील, अंचल, पंचायत, ग्राम आदि)
  • अब आपको Document Repository की सहायता से दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • अंत में फॉर्म Submit करना होगा।
  • आपको Application Details प्राप्त होगा।
  • आप अपना आवेदन (Application Number) संख्या नोट कर लें। इसकी सहायता से आप RTPS Bihar Status चेक कर Certfiicate Download कर सकते है।
rtps dastavej
  • अब आपको अपना Application Status Track करना होगा।
  • प्रमाणपत्र के बनने में आपको एक से दो सप्ताह (लगभग 15 दिन) लग सकते है।
  • आपको इसके पूरा होने की जानकारी Registered Mobile नंबर दी जायेगी।
  • अथवा आप समय-समय पर Application Status चेक करते रहे।

फाइनल स्टेप: प्रमाण पत्र का RTPS Status चेक करे एवं डाउनलोड प्रमाण पत्र

service plus rtps
  • जब आप View Status Of Application पर क्लिक करेंगे , तो आपको आवेदन की स्तिथि प्राप्त होगी।
  • Application Status से Delivered चुने एवं Get Data पर क्लिक करे।
  • अब आपको Current status के Delivered पर क्लिक करे

RTPS Download Certificate

rtps bihar service plus
  • अब आप Output Certificate पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपको Print अथवा Download PDF का ऑप्शन होगा।
  • आपका Certificate PDF डाउनलोड हो जाएगा।
bihar rtps 4 certificate

RTPS Bihar Related FAQs

क्या RTPS 2 Bihar पर मिलने वाली सुविधा फ्री है?

हाँ, आर०टी०पी०एस बिहार पर मिलने वाली सभी सुविधा फ्री है।

बिहार में ऑनलाइन कास्ट सर्टिफकेट कैसे बनवाये?

यदि आप बिहार में ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट आप नजदीकी Service Plus KIOSK से बनवा सकते है, अथवा आप स्वयं RTPS Bihar serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट से स्वयं बना सकते है।

RTPS 2 Online Service के द्वारा हम कौन-कौन से सर्टिफिकेट बना सकते है?

आप RTPS Online Service के द्वारा 5 से ज्यादा सर्टिफिकेट बना सकते है।जैसे :
>इनकम सर्टिफिकेट
>बर्थ सर्टिफिकेट
>डेथ सर्टिफिकेट
>कास्ट सर्टिफिकेट
>अड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट
>करैक्टर सर्टिफिकेट
>EWS सर्टिफिकेट

क्या RTPS Bihar Online में मिलने वाली सर्विस फ्री होती है?

हाँ, RTPS Bihar Online में मिलनेवाली सर्विस फ्री होती है। आपको किसी प्रकार का पैसा देना नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *