Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence 2022-23 [last date]

5/5 - (1 vote)

राजस्थान सरकार अपने राज्य के युवा के करियर के लिए कई स्कालरशिप, स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार योजना लाती रहती है। इसमें आज हम Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence 2022-23 के विषय में जानेंगे।

Contents hide

यह Rajasthan Govt Scholarship प्रोग्राम के अंतर्गत 150 से अधिक विदेशी विश्वविद्यालय में अपने करियर के लिए कोई भी विषय व कोर्स करने के पढ़ाई कर सकते है।

इस लेख में आप स्कालरशिप के विषय में जानकारी, पात्रता,कोर्स की जानकरी एवं सिलेक्शन डिटेल्स आदि के साथ आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी जान सकते है।

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2022-23

राज्य में कई छात्र ऐसे होते है, जिनके पास हमेशा कुछ नया सिखने का एक्सीलेंट लर्निंग कैपेसिटी होती है। एवं ये छात्र अपने जीवन में एक बड़ा मक़ाम पाने की चाह भी रखते है।

परन्तु घर को आर्थिक तंगी के कारन उन्हें अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी पड़ जाती है।

इसी समस्या का हल राजस्थान की राज्य सरकार ने एक नयी स्कालरशिप योजना “Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence” प्रारम्भ कर किया है।

कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार ने अकादमिक उत्कृष्टता के लिए इस राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है।

इस स्कालरशिप योजना के तहत, राज्य के उन सभी छात्रों को जो एक विदेशी विश्वविद्यालय में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

वे सभी छात्र जो विदेश में स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर, मास्टर स्तर और पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च प्रोग्राम की पढाई करने जा रहे हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस का उद्देश्य🎯

इस योजना को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के उन छात्रों को एक आर्थिक सहायता (स्कालरशिप के रूप में ) प्रदान करना है जिनके परिवार के वार्षिक आय रु 8 लाख से कम है , एवं वे सभी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी एवं पोस्ट-डॉक्टोरल के कोर्स/प्रोग्राम विदेशी विद्यालय में करना चाहते है।

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Highlights

योजना का नामराजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस
प्रारम्भ किया गयाकॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के विद्यार्थी
स्कालरशिप की संख्या200
लाभविद्यार्थी विदेशी यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फ्री पढ़ाई कर सकते है
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन

RGS Yojana Important Dates📅

rajiv gandhi scholarship for academic excellence last date

एप्लीकेशन फॉर्म के आवेदन की तारीख 1 फरवरी 2022
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2022

राजीव गाँधी स्कालरशिप योजना नई गाइड लाइन 2022📝

राज्य सरकार ने अब Academic Excellence 2021 के लिए Rajiv Gandhi Scholarship से संबंधित गाइड लाइन को मॉडिफाई किया है और अब जिन छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 8,00,000 रुपये तक है, उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा।

अधिकारियों ने 15 जून को Moified Guidelines जारी किए और 17 जून को इसे उच्च शिक्षा पोर्टल [hte.rajasthan.gov.in] पर अपलोड किया गया।

इस स्कॉलरशिप के पहले दिशा-निर्देश 5 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए थे जो अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। आप ऑफिसियल पोर्टल पर नयी गाइड लाइन देख सकते है।

QS World Ranking द्वारा सूचीबद्ध पहले 150 विश्वविद्यालयों से प्रवेश प्रस्ताव प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को यह योजना 100% शिक्षण शुल्क प्रदान करेगी।

यह योजना स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों के लिए उपलब्ध है। अगर आप पीएचडी कर रहे हैं तो भी आप इस योजना में शामिल हैं।

इसे जानें📔:

QS World Ranking: यह एक विश्व के सभी विश्वविद्यालय (University) का एक एनुअल रैंकिंग को QS मतलब Quacquarelli Symbols से रैंकिंग प्रदान करता है। 

चूँकि इसके पब्लिकेशन विश्व में सबसे अधिक माने जाते है। इसलिए इसके रैंकिंग को ही मान्य रखकर छात्र इन विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है। 

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस का प्रारम्भ

Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence की नई गाइड लाइन वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

ऑफिसियल अथॉरिटी द्वारा ये नई अधिसूचना को 31 जनवरी 2022 को साझा किया गया था। आप इसका पीडीऍफ़ आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।

अधिसूचना के अनुसार, राजीव गांधी छात्रवृत्ति फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस 2021 के लिए 1 फरवरी 2022 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

rajiv gandhi scholarship for academic excellence pdf

आवेदक छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत छात्रों को विदेश में आगे की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जाएगा।

यदि आप इस राजस्थान स्कालरशिप योजना का लाभ जल्द प्राप्त करना चाहते है तो किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।

Rajiv Gandhi Scholarship Scheme Implementation

यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2021 में देश के बाहर कॉलेज में भाग लेने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया था।

यह योजना दिसंबर 2021 से प्रभावी थी। उस समय, सितंबर 2021 में अपना शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए 18 छात्रों का चयन किया गया था।

इस योजना के अंतर्गत 15 स्टूडेंट्स को विश्व के QS Ranking के 25 विदेशी यूनिवर्सिटी में BTech, MBBS, BDS की पढाई कर सकते है।

जो छात्र प्रथम श्रेणी अर्ताथ वे छात्र जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय आठ लाख से कम है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ की स्कालरशिप प्रदान की जाती है।

प्रथम श्रेणी के छात्रों को वरीयता दी जाएगी और चयन प्रक्रिया संस्थान की रैंकिंग और टाइप स्कोर पर विचार करेगी जो उम्मीदवारों ने अपनी बोर्ड कक्षाओं और आय मानदंड में हासिल किया है।

RGS में छात्रवृत्ति की संख्या

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस में स्कालरशिप/छात्रवृत्ति की कुल संख्या 200 है। ये स्कालरशिप इस प्रकार बांटी गयी है:

Field Number of slots
मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कृषि और वन विज्ञान प्रकृति और पर्यावरण विज्ञान कानून150
प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन आर्थिक और वित्त25
शुद्ध विज्ञानसार्वजनिक स्वास्थ्य25
यदि उपरोक्त क्षेत्रों में सीटें छोड़ दी जाती हैं, तो छात्र अध्ययन के पाठ्यक्रम का अनुसरण करने पर विचार करेंगे।
इंजीनियरिंग और संबंधित विज्ञान, चिकित्सा, अनुप्रयुक्त विज्ञान15

योजना के अंतर्गत स्कालरशिप की राशि

वार्षिक मेंटेनन्स भत्तासभी स्तरों के पाठ्यक्रमों के लिए 10,00,000/- रुपये
वार्षिक आकस्मिकता और उपकरण भत्तापुस्तकों/आवश्यक उपकरण/अध्ययन भ्रमण/टाइपिंग और थीसिस बाइंडिंग के लिए 1,00,000 रुपये
वीजा फीसभारतीय रुपये में वास्तविक वीज़ा शुल्क
ट्यूशन फीसवास्तविक शुल्क लेकिन यदि विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी रूप में कोई अन्य वित्तीय सहायता/छात्रवृत्ति होती है तो उतनी ही राशि काट ली जाएगी।
चिकित्सा बीमा प्रीमियमवास्तविक
हवाई मार्ग की लागतइकोनॉमी क्लास वाला विमान किराया भारत से गंतव्य तक और वापस भारत आने वाले सबसे छोटे रूट के लिए दिया जाएगा।

स्कालरशिप में QS World Ranking अनुसार शामिल यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी का नामदेश
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीयूनाइटेड किंगडम
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटीयूनाइटेड स्टेट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटीयूनाइटेड स्टेट
कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थानयूनाइटेड स्टेट
मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (MIT)यूनाइटेड स्टेट
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालययूनाइटेड किंगडम
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केलेयूनाइटेड स्टेट
येल विश्वविद्यालययूनिटेड स्टेट
प्रिंसटन विश्वविद्यालययूनाइटेड स्टेट
शिकागो विश्वविद्यालययूनाइटेड स्टेट
इंपीरियल कॉलेज लंदनयूनाइटेड किंगडम

पात्र पाठ्यक्रम अवधि

पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च1 साल
पीएचडी3 साल
मास्टर डिग्री1 or 2 साल
ग्रेजुएट डिग्रीपाठ्यक्रम के आधार पर

RGS योजना पात्रता मानदंड

  • आपको राजस्थान के मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक को 12वी पास होना आवश्यक है। (अंडर ग्रेजुएट के लिए)
  • यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी करना चाहते है, तो आपके पास डिग्री होनी आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 35 से अधिक नहीं होनी चाहिए। (1 जुलाई से पहले)
  • आपके पास राजस्थान का डोमेसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • साथ ही आपके पास राजस्थान जनाधार होना भी आवश्यक है।
  • आपके परिवार की वार्षिक आय रु 8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आपको आपके परिवार के मुखिया का इनकम सर्टिफिकेट बनाना होगा।

आवश्यक दस्तावेज़

  • स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की छवि
  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्क लिस्ट
  • 12 वीं / स्नातक / स्नातकोत्तर / पीएच.डी. मार्क लिस्ट
  • आयु प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • विश्वविद्यालय प्रवेश प्रमाण
  • पासपोर्ट का प्रति
  • अन्य कागजात

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में आवेदन करने की प्रक्रिया

योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप अपना आवेदन नजदीकी e-mitra से करवा सकते है। परन्तु आप इस प्रक्रिया को स्वयं ऑनलाइन अपने लैपटॉप/कंप्यूटर से भी कर सकते है।

इसके लिए आपको निचे की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

स्टेप1: hte.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

rajiv gandhi scholarship for academic excellence official website
  • सबसे पहले आप hte.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर Online Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब APPLY NOWNEW पर क्लिक करें।

स्टेप2: SSO ID बनाएं एवं Login करें

SSO Login For RGS Scheme
  • जब आप Apply Now पर क्लिक करें।
  • अब आप Rajasthan SSO पर जम्प करते है।
  • यहाँ आपको अपना User ID एवं Password डालकर Login करें।
  • यदि आपने अभी तक अपना SSO ID नहीं बनाया है ,तो आप आसानी से अपना यह बना सकते है।
  • इसके लिए आप Register पर क्लिक करें।
  • अपनी Google Id अथवा Janadhaar से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • एवं यदि आप ने आईडी बना रखी है , परन्तु भूल गए है , तो आप इन तरीके Forgot SSO ID के लिए कर सकते है।
  • आप RJ SSO की ID Recovery SMS Number- 9223166166 पर एस०एम० एस

स्टेप3: Scholarship (CE, TAD, Minority) G2G app को ओपन करो

Scholarship - CE , TAD , Minority
  • जब आप Rajasthan Single-Sign-On में लॉगिन करते है , उसके बाद आपको अपना प्रोफाइल अपडेट करना होगा। [JanAadhaar जरूर अपडेट करें ]
  • जब आप अपडेट कर लेते है , उसके बाद आप अपने Dashboard में एंटर करते है।
  • आप Citizen Apps (G2C) पर क्लिक करें।
  • इस G2C app के लिस्ट में से आपको Scholarship (CE, TAD, Minority) को सर्च करना है।
  • अब आप इस App के आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप4: Application Form भरें एवं Document Upload करें

Application Form
  • जब आप App को ओपन करते है, तो आपको Agree करने को कहा जाता है।
  • आप Agree As Student कर एप में एंटर करें।
  • चूँकि आपने जनाधार कार्ड नंबर अपडेट कर रखा है , इसके लिए आपको Member List प्राप्त होगी।
  • आप अपने नाम के ऑप्शन को सेलेक्ट करें एवं अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • OK पर क्लिक करें।
  • अब आपको आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • इस OTP को दर्ज करें।
  • अब आपके सामने New Application का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप इस पर क्लिक करें। आपको Application Form प्राप्त होगा।
  • सभी पूछी जानकारी भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा होगा।

RGS Related FAQs

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में आवेदन कैसे करें?

आप राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस में आवेदन अपने नजदीकी eMitra से करवा सकते है। साथ ही आप आसानी से स्वयं आवेदन hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पर जाकर स्वयं कर सकते है।

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस की अंतिम तारीख क्या है?

राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2022 है। आपको इस तारीख से पहले ही आवेदन करना होगा , क्यूंकि केवल 200 स्कालरशिप ही प्रदान है।

What is the Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence official website?

Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence’s official website is hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship.

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी