बिहार भूमि सुधार

बिहार परिमार्जन स्टेटस कैसे चेक करें 2023: Parimarjan Status| Bhumi Jankari

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Parimarjan Portal बिहार भूमि सुधार | ऑनलाइन म्युटेशन बिहार | खाता खेसरा बिहार | मौजा का नाम चुने बिहार | बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी | दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस |

बिहार राज्य राज्य सेवा एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार परिमार्जन पोर्टल जारी किया है जिसमें से आप अपने विवादी जमीन का समस्या का निजात पा सकेंगे जैसे की दाखिल खारिज में सुधार जमाबंदी में सुधार नाम पता में सुधार खसरा रुकवा लगान आदि में सुधार करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे ।

बिहार सरकार ने सभी जमाबंदी कर (Tax) बिहार भूमि पोर्टल पर अपडेट कर दिया है जहां कोई भी और किसी की भी जमीन को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से रैयत जमीन जमाबंदी ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं।

इसका क्या क्या प्रोसेस है, जमाबंदी में सुधार हेतु और अपने खाता अथवा खसरा रकबा लगाना दी में सुधार कैसे होगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे।

बिहार अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे

परिमार्जन पोर्टल क्या है? (Bihar Parimarjan Portal)

परिमार्जन पोर्टल: बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू किया गया है ।

आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना जमाबंदी में किसी भी प्रकार का सुधार के लिए आवेदन कर पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं और यह ब्लॉक अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने से बचेंगे ।

जिसे आपका समय और पैसे दोनों की बचत होगी और आपकी जानकारी के हिसाब से बता दें 3.56 करोड़ से ज्यादा जमा बंधुओं में गड़बड़ियों के सुधार को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए परिमार्जन पोर्टल को शुरू किया गया है ।

इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी रजत जमाबंदी में गलतियों को सुधार और ऑनलाइन म्यूटेशन के बाद गड़बड़ियों में सुधार जैसे कि विक्रेता खसरा खरीददार जमाबंदी और खतियानी रैयत का नाम आदि।

Bihar Bhoomi Sudhar Portal 2023

बिहार भूमि सुधार एक बिहार राज्य राजेश एवं भूमि सुधार की एक अधिकारिक वेबसाइट है जिससे आप अपने जमीन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बिहार भूमि सुधार के माध्यम से ऑनलाइन – Bihar bhumi sudhar ऑनलाइन देख सकते हैं । और बिहार भूमि सुधार PDF form Download करे

जैसे कि विक्रेता खता खसरा खतौनी जमाबंदी रुकवा खरीददार या अपनी पुरानी जमीन का नक्शा देखना आदि में 1 महीने का समय लगेगा सुधार होने में बिहार भूमि सुधार के माध्यम से आप ऑनलाइन बिहार परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

Parimarjan Portal Bihar Highlights

विभाग का नामराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग [ Parimarjan vibhag ]
राज्यबिहार
उदेश्यरैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा तथा लगान में सुधार
लाभार्थीबिहार के निवासी
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइटparimarjan.bihar.gov.in

परिमार्जन पोर्टल बिहार पर सुधार हेतु जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन म्यूटेशन मामलों के निस्तारण से पहले जमाबंदी में सुधार की जरूरत
त्रुटि सुधारआवश्यक दस्तावेज
रैयत नाम, पता . में सुधारनिर्धारित प्रारूप में आवेदन।
म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
खाता, खेसरा, चौहद्दी और रकबा में सुधारनिर्धारित प्रारूप में आवेदन।
म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
लगान से संबंधित विवरण में संशोधननिर्धारित प्रारूप में आवेदन।
म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
कम्प्यूटरीकरण के दौरान छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरणनिर्धारित प्रारूप में आवेदन।
म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
ऑनलाइन म्यूटेशन के मामलों के निस्तारण के बाद जमाबंदी में सुधार की जरूरत
त्रुटि सुधार आवश्यक दस्तावेज
क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत या खटियानी रैयत विवरण में आवश्यक सुधारऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
म्यूटेशन के आदेश के मामले की स्व-सत्यापित प्रति।
सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
लगान राशि और सीमा विवरण में सुधार की आवश्यकता ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
म्यूटेशन के आदेश के मामले की स्व-सत्यापित प्रति।
सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
जमाबंदी में खाता/खेसरा/रकबा में ऑनलाइन म्यूटेशन मामलों के निस्तारण के बाद सुधार की जरूरत
जमाबंदी के खाता, खेसरा या रकबा विवरण में सुधार की आवश्यकता है।यदि परिमार्जन पोर्टल कोई विकल्प नहीं है, तो आवेदक को DCLR के पास अपील दायर करनी होगी। DCLR द्वारा आदेश जारी करने के बाद, संशोधित नामांकन आवेदन के आधार पर उत्परिवर्तन निष्पादित किया जाएगा और अंचल अधिकारी द्वारा पिछला आदेश रद्द कर दिया जाएगा।

परिमार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

  • परिमार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • परिमार्जन पोर्टल पर आने के पश्चात आपको “Post Your Application” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है जिसके पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको नहीं पर अपनी सभी जानकारी भरनी होगी जैसे कि ईमेल आईडी नाम पता मोबाइल नंबर आदि।
  • अब आपकी दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगी जिसका आपको वेरिफिकेशन करना होगा।
  • जब आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तो नीचे आवेदन फॉर्म खुलेगा जहां पर आपको सबसे पहले अपना पता लिखना होगा उसके पश्चात जिले का चयन करना होगा फिर अपना पिन कोड नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको Property Location मैं जहां पर आपक जमीन है वह जिला आपको सिलेक्ट करना होगा फिर इसके पश्चात अपना मौजा को Select करना होगा।

अब आपके सामने विकल्प दिखाई देंगे कैटेगरी अनुसार सिलेक्ट करें जैसे कि –

  • १- ऑनलाइन दाखिल खारिज के पहले की जमाबंदी में सुधार
  • २-ऑनलाइन दाखिल खारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार

१- अब आपको आगे एप्लीकेशन सब्जेक्ट [ application Subject ] में आप के कागज में जो त्रुटि हो या गलती हुई है उसे dropdown-menu के सब्जेक्ट को Select करना होगा।

मेनू में दिखाए गए विकल्पों के नाम-

  • डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम पर सुधार
  • लगान धनराशि एवं तत्ससंबंधी में सुधार
  • जमाबंदी पर खसरा रकबा जौहदी में सुधार
  • जमाबंदी में डिजिटाइजेशन

२- ऑनलाइन दाखिल खारिज वादों के उपरांत जमाबंदी में सुधार हेतु

  • जमाबंदी क्रेता विक्रेता खतियान रैयत आदि की गलती पर सुधार हेतु
  • फिर उसके पश्चात आपको दस्तावेज को पीडीएफ फॉर्मेट पर आपको अपलोड करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको रिसीविंग मिल जाएगी जिससे आपको ट्रैकिंग करने पर आसानी होगी।

Bihar Parimarjan Portal पर सुधार करने हेतु डाउनलोड प्रपत्र

  1. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार
  2. रकबा सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु पत्र
  3. जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  4. कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र
  5. दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र
  6. केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार
  7. शपथ पत्र Download

️बिहार भूमि की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें ?

  • भूमि की जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यदि आप apnakhataBihar Land record online देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Apnakhata Bihar को Select करना होगा |
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए पोर्टल का प्रयोग करे |
  • और भूमि सुधार हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करे – http://parimarjan.bihar.gov.in/

Parimarjan Status: परिमार्जन में सुधार की स्थिति कैसे चेक करे?

बिहार भूमि सुधार विभाग Parimarjan Portal पर अगर आप जमाबंदी, खाता, खेसरा, नाम इत्यादि से संबंधित आपने Parimarjan से सुधार किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं आइय जानते है आवेदन स्वीकृत हुआ या नही हुआ है अभी देखे – देखने के लिए निचे दिए गए step को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले आवेदक आपको बिहार भूमि बिभाग के बिहार परिमार्जन पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. अब यहां पर जाने के बाद आपको HomePage पर “Track Your Application” पर क्लिक करना होगा |
  3. और फिर अपना आवेदन फॉर्म संख्या डाले और Track Status के विकल्प पर क्लिक करें

FAQs भूमि सुधार प्रश्नोत्तर

प्रश्न: मैं बिहार का रहने वाला हूँ, क्या में अपने खाते का विवरण ऑनलाइन देख सकता हूँ ?

उत्तर: जी हाँ, आप बिहार अपना खाता का विवरण बिलकुल ऑनलाइन देख सकते है। यदि आप बिहार सरकार के भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाकर मोबाइल अथवा लेपटॉप के माध्यम से आसानी से देख सकेंगे।

Bihar Parimarjan में नाम से खतौनी कैसे खोजें?

किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें ? स्टेप को फॉलो कर आसानी से देख सकेंगे जमीन अपने नाम पर कितनी है:

>सर्वप्रथम आपको वेब पोर्टल को ओपन करना होगा |
> इसके पश्चात जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना होगा |
>फिर खातेदार के नाम के द्वारा खोजें के विकल्प को देखे
>इसके पश्चात जमीन मालिक का नाम को सेलेक्ट करना होगा
>फिर Captcha Code Verify करे |
>सबमिट में क्लिक करने के पश्चात उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है दिखाई देगी |

जमाबंदी में सुधार कैसे करें?

>दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार हेतु-Parimarjan Portal द्वारा सुधार हेतु दस्तावेज
>सर्वप्रथम भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति रखे
>खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति को देखे
>विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र डाउनलोड करे
>दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
>शुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
>विहित प्रपत्र में स्वघोषणा

दाखिल खारिज कैसे चेक करें Bihar?

>लाभार्थी को सर्वप्रथम http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
>इसके पश्चात आप जिस पेज पर पंहुचेंगे |
>वहाँ आपको बिहार का मानचित्र दिखेगा |
>उसमे से आपको अपने जिले का Select करना होगा |

बिहार भूमि सुधार क्या है?

भूमि सुधार हेतु अधिकारिक वेबसाइट है जिसे हम Bihar Parimarjan Portal कहते है, यदि आपके जमाबंदी या रसीद, खसरा में कोई गलती है जैसे- खता, खेसरा, खरीददार, विक्रेता, रकवा, जमाबंदी में आप इसके लिए बिहार परिमार्जन पोर्टल से सुधार करने के लिए आवेदन करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *