इंदिरा आवास योजना | इंदिरा आवास योजना Online | प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | फ्री आवास योजना | फ्री आवास योजना online form
भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, के द्वारा Indira Awas Yojana Beneficiary List 2022 जारी की गयी है।
दोस्तों आज हम आपको इंदिरा आवास योजना से संबंधित जानकारी बताने वाले है।
अगर आपने भी इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन किया है , एवं आप अपना आवास सूचि जांचना चाहते है।
इंदिरा गाँधी आवास योजना सूचि 2021-22 ऑनलाइन उपलब्ध है , जिसे जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
यहाँ हमने इंदिरा गाँधी योजना से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी , आवेदन प्रक्रिया , सूचि जानने की प्रक्रिया एवं अन्य कुछ मुख्य बातें साझा की है।
इंदिरा गाँधी आवास योजना क्या है ?
इंदिरा आवास योजना (IAY ) को 1989 में जवाहर रोजगार योजना में शामिल किया गया था , परन्तु यह इससे पूर्व तैयार की गयी थी।
वर्ष 1985 में इंदिरा आवास योजना को ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारेंटी कार्यक्रम में हिस्सा रूप लिया गया था, जिससे ग्रामीण विकास पर काम किया जा सके।
1993 से 1996 में IAY को गैर-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग , विधवाओं या रक्षा कर्मियों के निकट संबंधी, फॉर्मर सैनिकों और पैरामिलिट्री बलों के रिटायर्ड सदस्यों के लिए विस्तारित किया गया था।
परन्तु ये सभी ग्रामीण क्षेत्रो के सभी मानदंडों का पालन करते हो , तभी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।
यह देखते हुए कि भारत ऐतिहासिक रूप से एक पापुलेशनवाला एवं गरीब देश रहा है, इसलिए देश शरणार्थियों तथा ग्रामीण लोगो को आवास की आवश्यकता थी।
तब से भारत सरकार का आवास योजना जैसी लाभकारी योजना एक केंद्र बिंदु रहा है।
1983 में ही Rural Landless Employment Guarantee Program के तहत sc / st और free bonded laborers के लिए आवास के निर्माण के लिए इसे सुरु गया था।
इसने वित्तीय वर्ष 1985-86 में Indira Awaas Yojana – IAY को जन्म दिया।
“इंदिरा आवास योजना” (IAY) 1985 में भारत के तत्कालीन prime minister राजीव गांधी द्वारा अमल में लाइ गई थी।
और 2015 में पीएम मोदी द्वारा “प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना” (PMAY-G ) के रूप में Reorganized की गई थी।
अतः आप को जान लेना आवश्यक है कि , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना एक ही है।
वर्ष 2015 में IAY का ही इम्प्लीमेंटेशन कर उसे PMAY-G में परिवर्तित किया गया है , जिसका उद्देश्य समान ही है।
इंदिरा आवास योजना 2022
में जो परिवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकें हैं। व समतल भूमि विभाग में आते हैं। उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 1.20 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। जिससे आर्थिक सहायता हो सकेगी |
और वही जो परिवार पहाड़ी क्षेत्र में रहते है उन्हें इंदिरा आवास योजना के तहत 1.30 लाख रुपये तक की धन राशि सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G)
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 तक “सभी के लिए आवास” का उद्देश्य पूरा करने के लिए PMAY-G योजना को शुरू किया गया है।
यह योजना वर्ष 2016 , अप्रैल 01 को भारत सरकार द्वारा पीएम मोदी के अंतर्गत शुरू किया गया है।
PMAY-G योजना इंदिरा आवास योजना (IAY) के इन कमियों को पूरा करती है;
- ग्रामीण मकान की कमी का निर्धारण न कर पाना
- लाभार्थियों में पारदर्शिता
- लाभार्थी को ऋण न मिलना
- निगरानी में कमी
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य कच्चे , टूटे-फूटे मकान से वर्ष 2022 तक सुविधा युक्त पक्के मकान प्रदान करना है।
इंदिरा आवास योजना 2022 Overview
योजना ने वर्ष 2022 तक पुरे देश में 2.95 करोड़ आवास प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि वर्ष | 01 अप्रैल , 2016 |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
Yojana Status | Active |
लाभार्थी | Socio Economic and Caste Census-2011 Beneficiary |
उद्देश्य | सभी के लिए आवास |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
PMAY-G के आवेदन के लिए आप को अपने ग्राम के ब्लॉक अथवा तहसील पर आवेदन करना होगा।
ग्रामीण क्षेत्रो क लिए PMAY-G लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा नहीं है। कृपया इंटरनेट के किसी भी गलत जानकारी को बढ़ावा न दें।
PMAY लिस्ट 2021-22 के लिए इसे पढ़ें ;
प्रधान मंत्री आवास योजना के प्रमुख विशेषता
यहाँ हम आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना बनाम प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये PMAY के विशेषताएं बताएँगे।
इंदिरा आवास योजना | प्रधानमंत्री आवास योजना |
मकान आकार : 20 sq.mt | मकान आकार : 25 sq.mt |
इकाई मूल्यांकन: रु 70 /75 हजार | इकाई मूल्यांकन: रु 1.25 /1.30 लाख |
अतिरिक्त सहायता: रु 12,000/- Toilet-SBM-G | अतिरिक्त सहायता: 90/95 person days (मनरेगा) |
इसके अतिरिक्त PMAY के अंतर्गत लाभार्थी को गुणवत्तापूर्ण मकान प्राप्त कराया जाता है।
इसलिए स्थानीय सामग्री के साथ प्रशिक्षित राजमिस्त्री द्वारा मकान निर्माण कराया जाता है।
इसके साथ ही PMAY के अंतर्गत लाभार्थी संरचनात्मक रूप से ध्वनि , पर्यावरणीय एवं सांस्कृतिक मकान का चयन भी कर सकते है।
इंदिरा आवास योजना अंतर्गत
मैदानी क्षेत्र | पहाड़ी/कठिन क्षेत्रों | |
स्वच्छता शौचालय सहित घर का निर्माण और धुंआ रहित चुल्हा | रु. 17,500 | रु. 19,500 |
बुनियादी ढांचा प्रदान करने की लागत और सामान्य सुविधाएं | रु. 2,500 | रु. 2,500 |
कुल | रु. 20,000 | रु. 22,000 |
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत
- मैदानी क्षेत्रो में कुल : 1 लाख 20 हजार
- पहाड़ी/कठिन क्षेत्रों में कुल : 1 लाख 30 हजार
“इस योजना के तहत बनने वाले सभी मकानों की जियोटैगिंग की जाएगी, ताकि फंड के डायवर्जन को रोका जा सके और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके”
– ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा
इंदिरा आवास योजना 2022 बेनिफिशरी लिस्ट
- प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी लिस्ट अथवा इंदिरा आवास योजना लाभार्थी लिस्ट दोनों समान है। आप एक ही लिस्ट प्राप्त करेंग।
- आप यह ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। यह लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
- यदि आप इंदिरा आवास योजना लाभार्थी लिस्ट पाना कहते है तो आपके पास Registration Number होना आवश्यक है।
- अर्थात आपने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया हुआ हो , तभी आप यह लिस्ट ऑनलाइन जाँच सकते है।
- इंदिरा आवास लिस्ट जांचने के लिए आप इन निर्देशों को फॉलो कर सकते है।
- सर्वप्रथम आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

- यहाँ होम पेज पर आपको Stackholders ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर क्लिक कर आप IAY/PMAYG Benificiary पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक Search Beneficiary Details बॉक्स खुल आएगा।
- इसमें आप अपना Registration Number को भरकर submit कर दें।
आपके सामने एक सरणी में आपकी आवश्यक जानकारी सूचि दर्शायी मिलेगी।
पूछे गए प्रश्न (FAQ on PMAY-G )
प्रश्न : PMAY-G की पात्रता क्या है ?
उत्तर : प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना की निम्न पात्रता है ;
- आप देश के कम आय के नागरिक हो
- आपके पास पक्का मकान न हो
- आप बेघर या एक कच्चा घर हो
प्रश्न : आईएवाई क्या है ?
उत्तर : आईएवाई – इंदिरा आवास योजना , जिसका उद्देश्य ग्रामीण आवास की सुविधा करना है।
प्रश्न : क्या IAY और PMAY-G समान है ?
उत्तर : हाँ , PMAY-G को वर्ष 2016 में IAY का इम्प्लीमेंटेशन कर शुरू किया गया है , इसमें IAY की कमियों को दूर किया गया है।
प्रश्न : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध है ?
उत्तर : नहीं , आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते। IAY के आवेदन के लिए आप को अपने ब्लॉक अथवा तहसील पर आवेदन करना होगा।
प्रश्न : IAY के लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता है ?
उत्तर : IAY के आवेदन हेतु आप को निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
- पहचान पत्र / आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- फोटो
प्रश्न : इंदिरा आवास योजना ऑनलाइन कैसे देखें ?
उत्तर : इंदिरा आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को वर्ष 2016 में iay के सुधार के https://pmayg.nic.in/ बनाया गया है , इससे जुडी सभी जानकारी यहाँ ऑनलाइन उपलब्ध होती है।
सारांश: आशा है की हमने आपको इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी समस्या को हल कर दिया हो।
यहां हमने इंदिरा आवास योजना अथवा तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आयी नयी लिस्ट की सटीक प्रक्रिया बताई है।
आप इससे से जुडी समस्या के लिए PMAYG Contact पर अपनी बात रख सकते है।
pmay-g contacts : 1800–11–6446 (Gramin)