मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Apply Online Anuprati Coaching Yojana (2024)

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कर सकते हैं।

Rajasthan 10th एवं 12th Board Result के बाद कई छात्र IIT NEET एवं Govt Job Exam की तैयारी करते है। इसलिए उन्हें एक व्यवस्तिथ तयारी सुविधा के लिए सरकार द्वारा Anuprati Coaching Yojana के तहत फ्री कोचिंग लाभ प्रदान किया जाता है।

अनुप्रति कोचिंग योजना 6 जून 2021 से छात्रों को Free Coaching द्वारा Rajasthan Civil Service (RPSC), Indian Civil Service (UPSC), IIT, NEET आदि के तयारी करने में मदद कर रही है।

इस Rajasthan Free Coaching Yojana के अंतर्गत केवल SC/ST/SBC/OBC एवं सामान्‍य वर्ग के BPL परिवारों के स्टूडेंट को शामिल किया गया है।

Contents hide

Anuprati Coaching Yojana 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मेधावी छात्रों के लिए Free Coaching सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रारम्भ किया है।

यह योजना का लाभ 10वी एवं 12वी के उत्तीर्ण छात्रों को दिया जाता है। छात्रों के चयन बोर्ड परिणाम के आधार पर Merit List तैयार कर किया जाता है।

योजना में केवल SC/ST/SBC/OBC एवं सामान्‍य वर्ग के BPL परिवारों के स्टूडेंट को लाभ दिया जाता है।

यह Anuprati Coaching Merit List को हर वर्ष जून माह में लांच की जाती है। उसके बाद नए Academic Year से छात्र कोचिंग ज्वाइन कर तयारी करते है।

अनुप्रति कोचिंग योजना द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए 15 हजार सीटें जारी की गयी थी, परन्तु इस वर्ष में यह संख्या दो गुनी की गयी है तथा बजट भी बढ़ा है।

इस फ्री कोचिंग योजना में इन एग्जाम की तयारी के लिए सुविधा प्रदान की जाती है:

  • सिविल सेवा परीक्षा (UPSC)
  • RAS एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
  • (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित )
  • सब-इंस्पेक्टर एवं पे-मेट्रिक्स लेवल-10 एवं इससे ऊपर की अन्य परीक्षा
  • REET
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे-मेट्रिक्स 5 से ऊपर
  • कांस्टेबल परीक्षा
  • इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा (IIT, NEET)
  • CLAT

Key Highlights CM Anuprati Coaching Yojana 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
विभाग Social Justice and Empowerment Department
उद्देश्यप्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी SC/ST/SBC/OBC एवं BPL परिवार के मेधावी छात्र
जारी सीट्स30,000 सीटें
चयन विधि कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परिणाम के आधार पर Merit द्वारा
आवेदनऑनलाइन
Last dateअभी जारी नहीं हुआ है
आधिकारिक वेबसाइटsje.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य

मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं और पाठ्यक्रमों के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के एकमात्र लक्ष्य के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के योग्य छात्रों के लिए Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 की स्थापना की।

प्रतिभा होने के बावजूद, कई छात्र अर्थव्यवस्था की स्थिति के कारण अवसरों से वंचित रह जाते हैं।

कमजोर और वंचित विद्यार्थियों की दयनीय स्थिति के कारण, राज्य प्रशासन ने घोषणा की है कि कार्यक्रम के तहत मुफ्त कोचिंग की पेशकश की जाएगी।

इस कार्यक्रम का लक्ष्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं और पाठ्यक्रमों में भाग लेने में आवेदकों की सहायता करना है।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023-24 के लिए 30,000 सीटें जारी तथा Rs 56.40 करोड़ का प्रावधान

Anuprati Coaching Yojana 2023 के लाभार्थी को 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है।

इस योजना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 56.40 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

इस महत्वपूर्ण निर्णय से राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के Profeesional Course और Competitive Exams की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

यह कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आय वाले परिवारों के छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त अध्ययन सामग्री तक पहुंच प्रदान करने के इरादे से बनाया गया था।

परीक्षा का नामछात्रों की संख्या (2023 -24 के लिए )
 सिविल सेवा परीक्षा600
RAS एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
(राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित )
1500
सब-इंस्पेक्टर एवं पे-मेट्रिक्स लेवल-10 एवं इससे ऊपर की अन्य परीक्षाओं के लिए2400
 रीट परीक्षा 4500
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे-मेट्रिक्स 5 से पे-मेट्रिक्स 10 3600
कांस्टेबल परीक्षा 2400
इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
 क्लेट 2100
CAFC300
CSEET300
CMFAC300
Total30,000 सीट

Anuprati Coaching Yojana 2023 Caste Wise Seat List 2024

इस साल अनुप्रति कोचिंग योजना 2023-24 के लिए कुल 30,000 सीटों को SC ST OBC MBC EBC Minority आदि श्रेणी के छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

परीक्षा का नामSC ST OBC MBC EBC MinoritySp. DisTotal
UPSC सिविल सेवा परीक्षा164 126 130 30 60 60 30600
RPSC:
RAS या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
428 320 318 74150 150 60 1500
RPSC:
SI एवं पूर्व में 3600 ग्रैड पे तथा वर्तमान में मैट्रिक्स में पे लेवल 10 एवं ऊपर की परीक्षाएँ
680 512 512 120 240 240962400
 रीट परीक्षा 1286962 946226450 450 180 4500
RSEB: पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400

तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर

तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल
10 से कम
1022768 766 180 360 360 144 3600
कांस्टेबल परीक्षा 680 512 512 120 240 240962400
इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा3428257225206001200 120048012000
 क्लेट 600 448 448 104 208 208842100
CAFC88 62 62 16 30 3012300
CSEET88 62 62 16 30 3012300
CMFAC88 62 62 16 30 3012300
Total855264066338150229982998120630,000 सीट
SOURCE: Anuprati Coaching Yojana New Notification 2023

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 Exam & Benefit List 2024

इस योजना में परीक्षा के अनुसार लाभ प्रदान किया जाता है। इन परीक्षाओ में चयन के लिए छात्रों की संख्या निश्चित होती है।

यहाँ आप इनकी पूरी जानकारी देख सकते है:

(1) UPSC द्वारा आयोजित Civil Service Examinations के लिए कोचिंग

UPSC जैसे कठिन परीक्षा के लिए योजना के अंतर्गत कुल 600 छात्रों का खर्च सरकार द्वारा लिया जाएगा। यह केवल उन्हें एक वर्ष के लिए प्रदान होगा।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 75 हजार रूपये1 वर्ष स्नातक / स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 70% अंक
अन्य संस्थानों के माध्यम से
50 हजार रूपये
1 वर्ष स्नातक / स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 60% अंक

(2) RPSC द्वारा आयोजित RAS या SCCC परीक्षा

RAS या SCCC परीक्षा के तयारी के लिए योजना के तहत 500 छात्रों को एक वर्ष के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी।

छात्र को वर्ष के लिए रु40-50 हजार की राशि प्रदान की जायेगी।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 50 हजार रूपये1 वर्ष स्नातक / स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 65% अंक
अन्य संस्थानों के माध्यम से
40 हजार रूपये
1 वर्ष स्नातक / स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 55% अंक

(3) RPSC द्वारा आयोजित SI के लिए परीक्षा

Sub Inspector (SI) के एग्जाम के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना द्वारा 800 छात्र-छात्राओं को 6 महीने की अवधि के लिए लाभ प्रदान किया जाएगा।

इसके अंतर्गत किसी भी संसथान के लिए 20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
20 हजार की सुविधा6 महीने स्नातक / स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत एवं
कक्षा 12 में 50% अंक

(4) REET Examination

सरकारी शिक्षक बनने के लिए तैयार की जाने वाली REET Exam के लिए 1500 छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान की जायेगी।

इसके लिए 15 हजार रूपए चार महीने की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
15 हजार की सुविधा4 महीने बी.एड / एसटीसी, एवं कक्षा 12 में 50% अंक

(5) RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे:- पटवारी, कनिष्ठ सहायक

इस परीक्षा की तयारी के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 1200 छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
10 हजार की सुविधा4 महीने स्नातक में अध्ययनरत
12वीं तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल
उच्च स्तरीय कम्प्यूटर सर्टिफिकेट
डिप्लो मा. एवं कक्षा 12 में 50%

(6) State Constable Exam

इसके लिए 800 छात्रों को फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान कर तयारी करने में मदद प्रदान की जायेगी।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
10 हजार की सुविधा4 महीने कक्षा 10 में 50% अंक

(7) Engineering & Medical Entrance Exam

IIT JEE एवं NEET की तैयारी करने के लिए छात्रों को 2 वर्ष के लिए Free Coaching सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए योजना अंतर्गत 40-70 हजार की राशि प्रदान की जाती है।

इसके लिए 4000 छात्रों को चुना जाता है।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से- 70 हजार रूपये प्रति वर्ष2 वर्ष (11 एवं 12 कक्षा के लिए)कक्षा 10 में 70% अंक
अन्य संस्थानों के माध्यम से
55 हजार रूपये
2 वर्ष (11 एवं 12 कक्षा के लिए)कक्षा 10 में 60% अंक

(6) CLAT Exam

Law Exam के लिए CLAT की तैयारी करने के लिए छात्रों को 1 वर्ष के लिए Free Coaching सुविधा प्रदान की जाती है। संस्थानो में एडमिशन के लिए 25-40 हजार रूपए प्रदान किये जाते है।

इसमें कुल 1000 छात्रों को चुना जाता है।

राशिअवधिन्यूनतम योग्यता
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 40 हजार रूपये प्रति वर्ष1 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक
अन्य संस्थानों के माध्यम से 25 हजार रूपये1 वर्षकक्षा 10 में 50% अंक

अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 आवेदन हेतु पात्रता

यदि आप इस योजना के द्वारा अपना लाभ पाना चाहते है, तो आपको इन सभी पात्रता को फॉलो करना होगा।

  • छात्र राजस्थान राज्य में स्थायी रूप से निवास करता हों।
  • जिन अभ्यर्थियों के अभिभावक पे-मैट्रिक्स लेवल-11 का वेतन का लाभ उठा रहें है, आवेदन कर सकते है।
  • SC/ST/SBC/OBC एवं सामान्‍य वर्ग के BPL परिवारों के स्टूडेंट
  • जिन छात्र/छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम है वे आवेदन कर सकते है।
  • कक्षा 10वी के बाद के सभी छात्र जो किसी Professional, Enterance अथवा Competitive Exam की तयारी करना चाहते है वे आवेदन कर सकते है।
  • योजना में 10th-12th Board Result के आधार पर Merit तैयार कर चयन किया जाएगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना आवेदन हेतु दस्तावेज

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Registration 2023 के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज होने आवश्यक है

  • SSO ID
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शिक्षण संस्थान में एड्मिशन लेने का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Anuprati Coaching Yojana 2024 Last Date

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए Online Apply आप 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं।

Start Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 20246 April 2023
Last Date Online Application form20 April 2023
Number of Seats30,000 Posts
Click Here to Check the Final Merit List Click Here To Check The Final Merit List
Official WebsiteClick Here To Visit SJE Rajasthan

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Apply Online 2024

अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 के लिए आपको अपनी पात्रता का ध्यान रखना है एवं आप किस एग्जाम के लिए आवेदन कर रहे है उसकी जानकारी होनी चाहिए।

Anuprati Coaching Scheme Registration का प्रोसेस इस प्रकार है:

स्टेप1: SSO Portal पर Login कर SJMS चुने

  • सबसे पहले आप SSO Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आप अपना User ID एवं Password डालकर Login करे।
  • यदि आपके पास SSO ID नहीं है, तो आप नया Sign Up कर बनाये।
  • यदि आप पहले से SSO Portal का उपयोग कर रहे है तो आशा है कि आपने अपना Janadhaar Card Number Update किया हो। यह आवेदन के लिए महत्वपूर्ण है।
  • यदि आप पहली बार उपयोग कर रहे है, तो Profile Dashboard के अंदर अपना Aadhaar एवं Janadhaar Number अपडेट कर दे।
  • अब आप SJMS App ढूंढे।
  • इसके लिए आप SJMS सर्च कर ढूंढे।

स्टेप2: CM Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojna विकल्प चुने

  • जब आप SJMS SMS को ओपन करते है तो Loading के बाद Scheme Management Page पर जम्प करेंगे।
  • यहाँ आपको CM Anuprati Coaching को चुनना होगा।
  • अब आपको अपना Scheme एवं Login Type का चयन करना होगा।
  • इसे चुनने की बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  • आपको Notice प्रदान किया जाएगा।
  • अब आपको अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

स्टेप3: Anuprati Coaching Yojana Form भरे

  • अब आप योजना के फॉर्म डैशबोर्ड पर पहुंचेंगे।
  • यहाँ आपको Applicant Profile पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने Registration Form ओपन होगा।
  • अब आप अपना Anuprati Yojana Registration Form भरे।
  • फॉर्म में आपको तीन प्रकार की जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • Personal Information: इसमें आपको ये सभी जानकारी देनी होगी:
    • Jan Aadhaar Type
    • Beneficiary Jan Aadhaar/Enrollment No
    • Beneficiary Name
    • Father Name
    • Mother Name
    • DOB
    • Mobile No
    • Email Id
    • Gender
    • Caste Category
    • Caste
    • Religion
    • Economic Group
    • BPL No
  • Address Information: अपने पते की जानकारी के तौर पर ये सभी भरे:
    • Address Type: Rural Or Urban
    • District
    • Block
    • Tehsil
    • Grampanchayat
    • Village
    • MP, MLA
    • Address
    • Pincode
  • Financial Information: लाभ रकम प्राप्त करने के लिए Bank Details प्रदान करे
  • Account No
  • FSC Code
  • Bank Name
  • Branch Name
  • Disability
  • Minority
  • Document Upload: अब आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा:
    • Cast Certificate
    • Self Declared Income
  • जब आप यह सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे उसके बाद Declaration प्राप्त होगा।
  • सभी T&C सही कर दे।
  • अंत में Submit पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपका Form भर जाएगा।
  • Application Status आप Dashboard पर देख सकते है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 Final Merit List Check Online

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2024 को आप इस स्टेप को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते है। इस लिस्ट में आपका नाम होगा तो आपको फ्री कोचिंग का लाभ दिया जाएगा।

  • सबसे पहले आप Social Justice and Empowerment Department की आधिकारिक पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Search Bar पर Merit सर्च करे।
  • अब आप Go पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Go पर क्लिक करेंगे आपको Search Result में से Meri List प्राप्त होगा।
  • यहाँ आपको दो लिस्ट मिलेगी।
    • CM Anuprati Coaching Yojana List 2023-24
    • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Final List [year][district]
  • आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको Merit List PDF मिलेगा।
  • इसे डाउनलोड कर आप अपना Name Coaching Center एवं Exam की जानकारी पा सकते है।

FAQs Anuprati Yojana 2024

मैं इस साल कक्षा 12वी पास करूँगा तो क्या मैं भी अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हूँ?

हाँ। इस योजना में छात्रों का चयन 10th एवं 12th Board के मार्क्स के Merit पर होता है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 के लिए कितना रकम प्रदान करना पड़ता है?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कोई फीस रकम नहीं देना पड़ता है। यह एक Free Coaching Scheme है। इसका खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 Registration की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

CM Anuprati Coaching Yojana Registration की आधिकारिक वेबसाइट SJME है परन्तु आपको SSO Portal की माध्यम से आवेदन करना होता है।

अनुप्रति कोचिंग योजना की फीस क्या है?

अनुप्रति कोचिंग योजना की फीस निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *