Digital Seva Portal 2024: CSC Center खोले एवं कमाए [Full Beginner Guide]

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Digital Seva Portal: Power To Empower India

Digital India Programme में नागरिक के हित में सेवा जल्दी पहुँचाने के लिए Digital Seva Portal एवं CSC Digital Seva Portal कई लाभकारी कदम उठाये जैसे सभी सरकारी कार्यो को ऑनलाइन किया गया।

इन सभी में नागरिको के सामान्य सेवाएं जैसे नया आधारकार्ड, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड बनाना ,राशन कार्ड बनाना एवं सभी में सुधार करने, नया खाता खुलाने, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अनेक सेवाओं को भी ऑनलाइन है।

इसीलिए Digital Bharat Abhiyan के तहत सभी नागरिक सम्बन्धित सेवा को एक ही प्लेटफार्म पर लाया गया। यह प्लेटफार्म Digital Seva CSC- Common Service Center है।

देश में Digital India के तहत वाइट लेबलिंग बिज़नेस भी प्रारम्भ किये गए जैसे Digital Gramin Seva एवं Online Digital Seva Kendra आदि।

Digital Seva Portal (Digital Seva Kendra)

digital seva portal

Digital Indian Programme के अंतर्गत Digital Seva: Power To Empower India को प्रारम्भ किया गया था। इसका लक्ष्य भारत में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाना है साथ ही देश में रोजगार के अवसर बढ़ाना भी है।

इस प्रोग्राम में सबसे महत्वपूर्ण कदम Digital Seva CSC का है। इसके जरिये नागरिको कई सारी ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाती है एवं लोगो को रोजगार भी प्रदान किया जाता है।

CSC का पूरा नाम Common Service Center है। इस पोर्टल/सेवा सुविधा को मैनेज करने वाले व्यक्ति (अथवा CEO ) डॉ. दिनेश कुमार त्यागी है।

आपको बता दें कि CSC Business के साथ जुड़े व्यक्ति इन्हे बहुत सम्मान करते है क्योंकि इन्होने CSC दुकानों की संख्या 6 सालो में चार गुना बढ़ा दी थी।

2014 में सीएससी शॉप की संख्या 60,000 थी जो अब 15,00,000 हो गयी है।

इससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें। ग्राम का ऑनलाइन एवं टेक्नोलॉजी में भी विकास बढ़ा। इससे Rural Entrepreneurship भी बढ़ा है।

Digital Seva CSC 2.0 Scheme क्या है?

CSC 2.0 Yojana को अगस्त 2015 में प्रारम्भ किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्र के नागरिको तक टेक्नोलॉजी एवं ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं को पहुँचाना है।

“प्रत्येक ग्रामपंचायत कम से कम एक Digital Seva CSC Portal”

इसी लक्ष्य के साथ CSC 2.0 Yojana के द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्र में 2.50 लाख से ज्यादा सीएससी प्रारम्भ किये गए है। इसे आत्मनिर्भर सीएससी नेटवर्क कहा जाता है।

इस योजना के अंतर्गत पहले से चल रहे CSC सेण्टर को अधिक क्रियाशील एवं मजबूत बनाने तथा लगातार नए सेंटर खोलने का कार्य होता रहता है।

योजना का द्वारा देश के महत्तम विस्तार में इन सेण्टर की वजह से e-Seva का विस्तार हुआ है। विशेषकर G2C सेवाओं को उपलब्ध कराना योजना का लक्ष्य रहा है।

Digital Seva CSC 2.0 Scheme Features: डिजिटल सेवा जन सेवा केंद्र योजना की विशेषता

  • CSC 2.0 Yojana का उद्देश्य Digital India Programme के तीसरे पिलर ‘Public Internet Access Programme’ के तहत ग्राम पंचायत को “आत्मनिर्भर सीएससी नेटवर्क ” देना है।
  • CSC को एक लेन-देन (Transactional) तथा डिजिटल सेवा प्रदान करने वाला एक पप्लेटफार्म बनाना भी योजना का कार्य है।
  • प्लेटफार्म पर दी जा रही सभी सेवाओं को मानकीकरण किया जाता है एवं CSC Network मजबूत किया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत पंचायत में eGovernmence सुविधा न पहुँच जाए तब तक CSC द्वारा इन्हे सपोर्ट प्रदान किया जाता है।
  • योजना का मुख्य कार्य Village Level Entrepreneur (VLEs) की संख्या बढ़ानी है। विशेषकर महिला VLEs की।

CSC Center Salary 2024 : डिजिटल सेवा से कितना कमा सकते है?

CSC का एक उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रो में डिजिटल सेवा पहुँचाना जो CSC Network (कई सारे सीएससी शॉप) से पूरा हो सकता है।

इन CSC Centers को VLEs भी कहा जाता है।

इसलिए सरकार द्वारा अब ये डिजिटल शॉप खोलने की पात्रता सभी नागरिको को प्रदान कर दी गयी है। आप भी अपना डिजिटल शॉप खोल सकते है।

CSC के माध्यम से विभिन्न सेवाओं के ट्रांसक्शन पर आपको एक फिक्स कमिशन मिलता है। यह कमीशन ही आपका कमाई का सोर्स बनता है।

आप जितने ट्रांसक्शन दिन में करते है , आप उतना ही अधिक पैसे कमाते है। एक CSC शॉप वाले व्यक्ति महीने के 15,000-30,000 कमा सकते है।

digital seva csc vle salary
www.ambitionbox.com

भारत में औसत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज वीएलई वेतन 1-8 साल के अनुभव वाले कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष ₹ 2.1 लाख है।

सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज में वीएलई वेतन ₹ 1 लाख से ₹ 3.1 लाख प्रति वर्ष के बीच है। ऊपर के डाटा 51 VLEs द्वारा प्रदान किये गए है।

यदि आप इस फिक्स कमीशन के साथ-साथ रेफेरल इनकम भी कमाना चाहते है तो आप CSC के Alternative Platform के साथ भी जुड़ सकते है।

आप Digital Gramin Seva जो कि सीएससी के समान ही सुविधा प्रदान करती है। यह पूरी तरह प्राइवेट कंपनी है। आपकी सीएससी यह एक अर्ध-सरकारी कंपनी है।

जन सेवा केंद्र सर्विस लिस्ट (Digital Seva Portal Service List)

जब आप अपना जन सेवा केंद्र खोलते है तो आप इन सभी प्रकार की सुविधा एक नागरिक को प्रदान कर अपना सर्विस चार्ज लेकर अधिक रकम कमा सकते है।

Government To Citizen (G2C)

  • भारत बिल भुगतान
  • सीएससी के माध्यम से फास्टैग
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • एफएसएसएआई
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड
  • ई-जिला
  • चुनाव आयोग सेवाएं

Financial Inclusion (वित्तीय समावेशन)

  • डिजिटल वित्त समावेशन, जागरूकता और पहुंच
  • वीएलई बाजार
  • कौशल विकास
  • जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में सीएससी
  • बैंकिंग
  • बीमा सेवा
  • पेंशन सेवा
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

Education Services (शिक्षा सेवाएं)

  • एनडीएलएम-दिशा
  • साइबर ग्राम योजना
  • नाबार्ड वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
  • कानूनी साक्षरता कार्यक्रम
  • नाइलिट पाठ्यक्रम
  • सीएससी बीसीसी कोर्स
  • टैली प्रमाणित कार्यक्रम
  • टैली कौशल प्रमाण पत्र
  • “अंग्रेजी सीखें” पाठ्यक्रम
  • “जीएसटी का परिचय”

Business to Citizen (B2C)

  • डीटीएच रिचार्ज
  • मोबाइल रिचार्ज
  • मोबाइल बिल भुगतान

Other Services

  • कृषि सेवाएं
  • डिजिटाइज इंडिया प्लेटफॉर्म
  • डिजिपे (DigiPAY)

Digital Seva Portal Commission List 2024

डिजिटल सेवा केंद्र के अंतर्गत आपको कमीशन सर्विस एवं ट्रांसक्शन के अनुसार प्राप्त होते है। डिजिटल सेवा के अंतर्गत वित्तीय लेन-देन (Transaction) DigiPAY: AEPS व Money Transfer द्वारा किया जाता है।

इसके साथ ही माइक्रो एटीएम का भी उपयोग ट्रांसक्शन में किया जाता है, इन सभी के अलग-अलग ट्रांसक्शन मूल्य पर अलग-अलग कमीशन दिए जाते है।

पहले, पैसा 1-2 दिनों के बाद भुगतान किया जाता था क्योंकि इसे एनईएफटी द्वारा संसाधित किया जाता था और इंडसइंड बैंक द्वारा उपयोग किया जाता था। लेकिन अब पेआउट IMPS ऐड की वजह से रियल टाइम में वीएलई के अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है।

जिससे वे ज्यादा ट्रांसफर कर पाते हैं और साथ ही ग्राहक को पैसे भी दे पाते हैं। इससे हमारे सभी सीएससी वीएलई को बहुत फायदा हुआ है।

पेआउट आईएमपीएस कुछ ऐसे शुल्क हैं जिन्हें ट्रांसफर करते समय भुगतान करना पड़ता है, जैसे ₹5 प्लस ट्रांज़ेक्शन पर जीएसटी शुल्क ₹1 से 25000 तक।

25000 से 200000 तक आपको ₹10 प्लस GST चार्ज देना होगा। एनईएफटी अभी भी कोई मुफ्त शुल्क नहीं लेता है।

CSC AEPS Commission Chart

आपको हमेशा Net VLE Commission से अधिक प्राइस कस्टमर से चार्ज करना है। क्योंकि यह आपके VLE अकाउंट से काटा जाता है।

AEPS Transaction AmountVLE CommissionTDSNet VLE Commission
<1000.0000
1000.320.016.304
2000.720.0360.684
3001.120.0561.064
4001.520.0761.444
5001.920.0961.824
6002.320.1162.204
7002.720.1362.584
8003.120.1562.964
9003.520.1763.344
10003.920.1963.724
11004.320.3764.104
12004.720.3964.484
13005.120.2564.864
14005.520.2765.244
15005.920.2965.624
16006.320.3166.004
17006.720.3366.384
18007.120.3566.764
19007.520.3767.144
20007.920.3967.524
21008.320.4167.904
22008.720.4368.284
23009.120.4568.664
24009.920.4969.424
25009.920.4969.424
260010.320.5169.804
270010.720.0153610.184
280011.120.55610.564
290011.520.57610.944
300011.920.59611.324
>310011.920.59611.324

Money Transfer (DMT) Commission Chart

CSC DigiPAY के माध्यम से Domestic Money Transfer को पर्याप्त कमीशन मिलता है। आप हमेशा कस्टमर से Net VLE Commission से अधिक सर्विस चार्ज करना है।

क्योंकि DigiPAY से पैसे ट्रांसफर करने पर अगर आप ₹1000 कस्टमर ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपसे ₹10 चार्ज काट लिया जाएगा। इस तरह अगर आप 2000 करते हैं तो 20 और 10,000 करते हैं तो ₹100 का चार्ज कट जाएगा।

चूँकि कस्टमर आपको Rs 1000 के कॅश प्रदान करेगा। इसलिए आपके VLEs Account से Rs1000+Rs10 चार्ज कुल Rs1010 भुगतान करना होगा, इसलिए आपको अपने कस्टमर से एक सही व मुनाफेदार चार्ज करना होगा।

DMT Transaction AmountVLE ShareTDS @ 5%Net VLE Share
1004.780.244.54
5004.780.244.54
10004.780.244.54
15008.170.417.76
200011.560.5810.98
250014.950.7514.20
300018.340.9217.42
350021.731.0920.64
400025.121.2623.86
450028.511.4327.08
500031.901.5930.30

CSC Micro ATM Commission Chart

CSC ने अपना Micro ATM भी लॉन्च किया है। CSC VLEs अब CSC मार्केट से ₹2100 में माइक्रो एटीएम खरीद सकता है। आपको सभी लेनदेन पर कमीशन मिलेगा। जो मैं आपको नीचे Commission List में दे रहा हूँ।

Transaction Amount Total Incentive Received VLE Gross Incentive Share[email protected]%Final VLE Incentive
1000.40.320.010.31
50021.60.061.54
100043.20.123.08
200086.40.246.16
3000129.60.369.24
10000129.60.369.24

Digital Seva CSC Center 2024 में कैसे खोल सकते है?

यदि आप अपना खुद का Digital Seva CSC Center खोलना चाहते है, तो आप इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी का ध्यान रखेंगे।

  • TEC Certificate (एग्जाम देनी होगी)
  • CSC Registration (Or CSC Operator Registration)
  • CSC Services एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी
  • बेसिक शिक्षा एवं आवश्यक साधन/सामग्री
  • आवश्यक दस्तावेज आदि

इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण TEC Certificate/Registration एवं आवश्यक साधन सामग्री है। चलिए एक-एक कर सभी की जानकारी जानें।

आप CSC service list को ऊपर के खंड में देख सकते है। उन सभी के विषय में जानकारी TEC Course से प्राप्त हो जायेगी।

परन्तु आपको नयी-नयी सरकारी योजना की जानकारी होना भी आवश्यक है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मानधन योजना अथवा पीएम किसान आदि।

इन सरकारी योजना की जानकरी आप हमारे वेबसाइट से ही प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट को Bookmark कर लेना चाहिए। [ब्राउज़र के मेनू में जाकर BookMark करें]

स्टेप1: TEC Certificate बनाये

digital seva tec certificate

TEC का पूरा नाम Telecentre Entrepreneur Course है। TEC यह एक ऑनलाइन कोर्स है , जिसे आपको पूरा करना होता है। इस कोर्स के अंतर्गत CSC के उपयोग करने एवं Basic Business Studies की वीडियोस एवं प्रैक्टिस होती है।

आप इस कोर्स को जब पूरा कर लेते है, तो आपको एक 50 मार्क्स का ऑनलाइन एग्जाम अपने कंप्यूटर पर देना होता है।

जब आप CSC TEC Exam पास कर लेते है , तो आप अपना TEC Certificate Download कर सकते है। इस Certificate के अंतर्गत TEC Certificate Number होता है जिसके बिना आप CSC Registration नहीं कर सकते है।

TEC Certificate बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप CSC Entrepreneur की आधिकारिक वेबसाइट www.cscentrepreneur.in पर जाए।
  • अब होमपेज पर आप Login पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आप दो विकल्प देख सकते है। आप दोनों पर ही जा सकते है।
csc tec website
  • आप CCE के ऑप्शन में से Register पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने TEC Registration Form खुल आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको इन सभी जानकारी को भरना है।
    • Name
    • Mobile
    • Email
    • Father’s/Mother’s/Spouse’s Name
    • State, District, & Address
    • Gender (आधारकार्ड अनुसार)
    • D.O.B (आधारकार्ड अनुसार)
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद आप अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • फोटो अपलोड होने के बाद आप कॅप्टचा कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
  • आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • अब आप Payment Page पर पहुंचेंगे।
  • यहाँ आपको Certificate पाने के लिए Course Fees रु1000-1300 भरने होंगे।
  • भुगतान होने के बाद आपको Course ID एवं Password प्रदान किया जाएगा।
  • आप इसका उपयोग कर Login हो जाए।
  • कोर्स की कम्पलीट करें। लगभग 2-5 महीने में कोर्स ख़तम होगा।
  • जब आप कोर्स ख़तम कर लेंगे तो उसके बाद आपको TEC Online Exam देना होगा।
  • आपका 50 मार्क्स का यह एग्जाम होने के बाद आपका Result प्राप्त होगा।
  • पास होने के बाद आप TEC Certificate Download कर सकते है।

स्टेप2: Digital Seva Portal CSC Registration करें

जब आप अपना TEC Certificate Number पा जाते है, तो उसके बाद आप अपना आवेदन कर सकते है। आप विभिन्न प्रकार से आवेदन कर सकते है।

CSC Registration की तीन प्रकार की जानकारी एवं एक Complete Video Tutorial आपको इस निचे के लेख में प्राप्त होगी।

आपको बता दें कि अब आप अपना CSC Registration स्वयं नहीं कर सकते है। अर्ताथ अब नए व्यक्ति सीधे ही एक csc center नहीं खोल सकते है।

CSC Registration 2022 में कुछ बदलाव किये गए जिसमे नए व्यक्ति द्वारा csc नहीं खोला जा सकता है , उन्हें एक operator की तरह अपना सेण्टर खोलना होगा।

इस विषय में जानकारी आप यहाँ निचे देख सकते है:

Digital Seva Portal CSC Registration में “Add Operator” क्या है?

जब CSC 2.0 को लांच किया गया था तब उसके अंतर्गत कार्य से सभी राज्यों में सरकार द्वारा पर्याप्त CSC Center खोल दिए गए। एक ग्राम पंचायत में एक सेण्टर। इसलिए अब नागरिको को स्वयं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी गयी।

इस कारण उस क्षेत्र में शिक्षित एवं कौशल व्यक्ति जो की बेरोजगार है, उन्हें इस रोजगार अवसर से वंचित होना पड़ा। इसलिए CSC द्वारा एक नया मेथड “Add Operator” को प्रारम्भ किया गया।

इसके अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है, साथ ही आपको TEC Certificate की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

इसके लिए आपको अपने एरिया के किसी भी CSC VLEs को ऑपरेटर की तरह जोड़ने के लिए कहें। आप जब Password evam User ID पा जाएँ , तो आप अपने आपको Operator की तरह जोड़कर CSC Center खोल सकते है। 👇

digital seva portal csc operator

Digital Seva CSC Operator बनने के फायदे एवं नुकसान

जब आप Digital Seva Operator बनते है ये तो आपको इन सभी limitation का सामना करना पड़ता है, इससे आपके आय में कटौती भी होती है।

  • सीएससी ऑपरेटर अपने “ऑपरेटर खाते” में पैसा नहीं जोड़ सकता है।
  • CSC Owner किसी भी समय “ऑपरेटर बैलेंस” को रद्द कर सकता है।
  • यदि आप “आपके ऑपरेटर वॉलेट” में पैसा जोड़ना चाहते हैं, तो आपको CSC Owner से संपर्क करना होगा।
difference between csc operator and owner

CSC Operator क्या कर सकते है

  • आप Login कर सकते है।
  • सामान्य G2C सर्विस दे सकते है।
    • पासपोर्ट
    • पैन कार्ड
  • सभी B2C सर्विस दे सकते है।
    • मोबाइल रिचार्ज आदि।
  • Fastag आदि।

CSC Operator क्या नहीं कर सकते है

  • AEPS Digipay जो कि महत्वपूर्ण है उसका उपयोग स्वयं नहीं कर सकते है।
  • Ayushman Bharat
  • RAP – Insurance Services
  • AEPS ( Digipay)
  • HDFC Banking Services
  • वे सर्विस जिसमे CSC ID owner Authentication की जरूरत होती है।

जैसा कि आप देख सकते है, कि आप जब CSC Operator बनते है, तो आपको कई सर्विस को न दे पाने एवं स्वयं DigiPAY का उपयोग न कर पाने से आय में कटौती होने का प्रॉब्लम फेस करना पड़ सकता है।

इसलिए आप यदि e Governmence Service देकर अच्छा रकम कमाना चाहते है, तो आप Digital Seva Portal के अल्टरनेटिव अन्य प्लेटफार्म जैसे Digital Gramin Seva एवं Online Digital Seva Kendra का भी उपयोग कर सकते है।

Digital Seva Portal Alternative 2024

जैसा कि आप ऊपर की सभी जानकारी से देख सकते है कि Digital Seva Portal (CSC) में कुछ वैद्यता के कारन अब सभी नागरिक अपना स्याम VLE ओपन नही कर सकते है।

इसलिए अब आप कुछ दूसरे e-Governmence Service देने वाली प्लेटफॉर्म के द्वारा अपना Online Shop खोलकर अच्छी रकम कमा सकते है।

आप इन Digital Gramin Seva अथवा Online Digital Seva Kendra के साथ जुड़कर आसानी से महीनो रु 30,000 कमा सकते है।

इन पोर्टल की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि ये आपको Referal Income भी प्रदान करती है। इसके अंतर्गत Retailer, Distributor एवं Super Distributor जैसी पार्टनर प्रोग्राम की सुविधा है।

आप अपने ID के द्वारा जब भी किसी अन्य व्यक्ति के लिए Digital Seva Shop खुलवाते है, तो व्यक्ति के प्रत्येक ट्रांसक्शन पर दोनों को लाभ मिलता है।

इनमें जुड़ने के लिए आपको किसी विशेष एग्जाम एवं कोर्स को लेने की भी जरूरत नहीं है।

Digital Gramin Seva एवं Online Digital Seva Kendra

ये दोनों ही गवर्नमेंट की डिजिटल सेवा से भिन्न ह, परन्तु इन्ही के सामान कार्य करती है एवं निजी है। आप इनसे जुड़कर सरकारी सेवाएं नागरिको को प्रदान कर रोजगार पा सकते है।

Digital Gramin Seva में आपको तीन प्रकार के प्रोग्राम मिलेंगे जो आपको रेफेरल इनकम के साथ ट्रांसक्शनल कमिशन इनकम भी देते है।

Digital Gramin Seva की सर्वीस लिस्ट एवं कमिशन लिस्ट के साथ आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बता दी है। यदि आप अपने आय को बढ़ाना चाहते है तो आप इसे अवश्य पढ़ें।

Online Digital Seva Kendra यह डिजिटल ग्रामीण सेवा के सामान ही कार्य करती है, परन्तु इनकी Super Distributor को ज्वाइन करने का रकम कम है।

Digital Gramin Seva Online Digital Seva Kendra
यह एक निजी प्लेटफार्म है। यह एक निजी प्लेटफार्म है।
इसके अंतर्गत सभी G2C एवं B2C सुविधा प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत सभी G2C एवं B2C सुविधा प्रदान किया जाता है।
इसके अंतर्गत तीन पार्टनर प्रोग्राम शामिल है। इसके अंतर्गत भी तीन पार्टनर प्रोग्राम शामिल है।
इसके अंतर्गत White Labeling पार्टनर भी बन सकते है। इसके अंतर्गत White Labeling पार्टनर न बन सकते है।
इसलिए यह आपको बिज़नेस का अवसर प्रदान करता है। यह आपको रेफेरल इनकम तक सिमित रखता है।
आधिकारिक वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/आधिकारिक वेबसाइट https://onlinedigitalsevakendra.in/

FAQs on Digital Seva Portal

Digital Seva Portal क्या है?

Digital Seva Portal यह एक प्लॅटफॉम है, जो आपको “eGovernmence Service” प्रदान करता है। इन पोर्टल का उपयोग कर आप अपनी एक ऑनलाइन दुकान खोलकर हर वर्ष लाखो कमा सकते है। आप Digital Seva CSC, Digital Gramin Seva एवं Online Digital Seva Kendra के अंतर्गत अपनी ID बनाकर यह काम कर सकते है।

Online Digital Seva Kendra क्या है?

Online Digital Seva Kendra एक निजी पोर्टल है जो आपको ऑनलाइन दुकान के द्वारा eGovernmence Service को नागरिको को प्रदान करने के लिए रोजगार प्रदान करता है। आप इनसे जुड़कर महीने के 30,000 कमा सकते है।

Digital Gramin Seva क्या है?

Digital Gramin Seva यह CSC के समान ही सुविधा प्रदान करता है, जिससे आप अपनी एक ऑनलाइन दुकान खोलकर लोगो को आधार कार्ड, पैनकार्ड, मोबाइल रिचार्ज आदि अनेक सुविधा देकर पैसे कमा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *