rajasthan mahgai rahat camp

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 | राजस्थान महंगाई राहत कैंप (24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक)

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन 2023, Mehangai Rahat Camp Registration 2023,

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023: राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलेगा इसके लिए हमने आर्टिकल पर विस्तार पूर्वक से जानकारी बताई है आशा करता हूं आपको याद कर पसंद आएगी और 10 ऐसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा जिससे आप को बहुत ही राहत मिलने वाली है ऐसी कौन-कौन सी योजनाएं हैं उनकी लिस्ट भी नीचे दिए है आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानकारी पूरी पाएं-

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 योजना क्या है

राजस्थान महगाई राहत कैंप योजना 2023 के तहत राजस्थान सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंद लोगों को यह योजना चालू कराई है इस योजना के तहत 10 ऐसी बड़ी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है जिससे लोगों को बहुत ही अच्छा लाभ मिलने वाला है |

और इस योजना की शुरुआत 24 अप्रैल से लेकर 30 जून तक किया जाएगा और इस योजना का लाभ अपने नजदीकी ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड पर पा सकेंगे क्योंकि वही पर कैंप लगाए जाएंगे और इस योजना का लाभ कुछ ऐसा भी है जो लोग पहले से पेंशन योजना पाते हैं या राशन पाते हैं या बीमा योजना का लाभ लेते हैं उन्हें शामिल किया गया है |

जैसे कि यदि आपके पास बीपीएल राशन कार्ड है और आपके घर पर गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो उस टाइम पर आप जाकर ओन ₹500 पर गैस सिलेंडर पा सकेंगे यह सिर्फ बी पी एल राशन कार्ड धारको के लिए है। इसी यह साबित होता है कि आवेदक के पास पहले बीपीएल राशन कार्ड होगा तो ही इस योजना का लाभ मिलेगा ।

Rajasthan mahgai rahat camp 2023

आर्टिकल का नाम राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023
राज्य राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन द्वारा
प्रारम्भ तिथि 24 अप्रैल
लास्ट डेट
३० जून
टोल फ्री नंबर Toll Free Number 181
ऑफिसियल वेबसाइट mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in

ये भी पढ़े

गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान 2023

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023: नया आवेदन एवं Jan Suchna Status देखे

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

पालनहार योजना राजस्थान 2023

Jan Soochna Portal 2023

राजस्थान राशन कार्ड 2023

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2023

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 योजनाओं का लाभ शुरू होने की तिथि

SN योजना का नामलाभ प्रारंभ की तिथि
1500 रुपए में सिलेंडर)24 अप्रैल 2023
2घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह1 जुलाई 2023
3कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह1 जून 2023
4मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना1 मई 2023
5न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह1 जून 2023
6बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए24 अप्रैल 2023
7बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए24 अप्रैल 2023

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए, पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यदि राज्य की जनता महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगे तो आप इन 10 योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएगे। इस आलेख में हम आपको राजस्थान महंगाई राहत कैम्प के रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

rajasthan mahgai rahat camp 2023

Mehangai Rahat Camp Registration 2023 इन 10 योजनाओ का होगा रजिस्ट्रेशन

  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता )
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • प्रतिमाह कृषि बिजली निशुल्क

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प कहाँ आयोजित होंगे?

ग्रामीण क्षेत्रों में 11,283 ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में 7,500 वार्डों के संग प्रशासन द्वारा दो दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटरों को भी सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर 2,700 महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे।

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023 नजदीकी कैंप देखने की प्रक्रिया

राजस्थान महंगाई राहत कैंप योजना का लाभ लेने के लिए आपको नजदीकी कैंप देखना होगा देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तभी आप देख सकेंगे हमने नीचे आर्टिकल पर राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के तहत एड्रेस फोन नंबर एवं लोकेशन आदि की प्रोसेस दी है आप देख कर पता लगा सकते हैं। यदि आपको ऑनलाइन देखना है तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आज आने के बाद होम पेज पर दिख रहे कैंप खोजें का विकल्प दिखाई देगा।
rajasthan mahgai rahat camp
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको तहसील या ब्लॉक पिन कोड नंबर इंटर करना होगा।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • अब आपके सामने नजदीकी कैंपों का एड्रेस ईमेल आईडी और लोकेशन आदि का पता देखने को मिल जाएगा।
  • इस तरीके से आप देख सकते हैं और उन नंबरों पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तो इसलिए आप देर न करते हुए जल्दी अपना नजदीकी कैंप ढूंढे।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Important Links

Start Date Rajasthan Mehngai Rahat Camp 202324 April 2023
Last Date Rajasthan Mehngai Rahat Camp 202330 June 2023

FAQs: Rajasthan mahangai Rahat camp 2023

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का चालू होगा?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक |

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के तहत आपके ग्रमीण पंचायत में कैंप लगाए जा रहे है आप अपने नजदीकी कैंप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *