Mukhyamantri Work From Home Yojana 2024 – मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना : आवेदन कर जॉब पाए

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mahila work from home Rajasthan | CM work from home Yojana | मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम योर होम योजना की शुरुआत कब हुई? | Mukhymantri work from home Yojana official website

क्या आप भी Rajasthan Work From Home Yojana 2024 की जानकारी खोज रहे है, जिससे आप एक ऑनलाइन जॉब आसानी से खोज सके। यदि हां, तो आप एक सही स्थान पर आये है।

हमने आज MukhyMantri Work From Home Yojana की जानकारी प्रदान की है। इस लेख में आप इन सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है, जैसे:

  • राजस्थान की वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है?
  • इस योजना के अंतर्गत किस-किस प्रकार के जॉब प्राप्त हो सकते है।
  • WFH Yojana की पात्रता क्या है ?
  • MukhyMantri Work From Home Yojana Apply कैसे करें।

आप लेख को अंत तक पढ़ें। इससे आप आवेदन की गलतियों को रोक सकते है।

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना

वित्तीय वर्ष 2024 पर हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने महिलाओं के जीवन हेतु इस योजना का आरंभ किया है जिससे महिलाएं शादी के पश्चात अपना घर पर ही काम कर खुद ही सक्षम हो सके इस योजनाओं को महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने की सहायता प्रदान करें कि सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ 23 फरवरी 2022 में किया गया था महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए एम एस धोनी के स्टार्टअप के तहत जयपुर जोधपुर कोटा पर W – hub बनाया जाएगा।

Rajasthan work from home Yojana

आर्टिकल का नामराजस्थान work-from-home योजना 2024
वर्ष2024
लाभार्थीसभी राजस्थान की महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना
आधिकारिक वेबसाइटmahilawfh.rajasthan.gov.in

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024

Rajasthan Work From Home Yojana 2024

CMIE Report 2021 के अनुसार, राजस्थान में महिला बेरोजगारी दर 65.31% है, जो हरियाणा (78.97%) और जम्मू-कश्मीर (72.60%) के बाद सबसे अधिक है।

रोजगार एवं आजीविका के क्षेत्र में राजस्थान महिला का योगदान बढ़ाने, सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए “Rajasthan Work From Home Yojana” का प्रारम्भ किया गया है।

Rajasthan Budget 2024 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनुसार:

ऐसी महिलायें जो Work from Home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती हैं, उनके लिए मैं “मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना” प्रारंभ करना प्रस्तावित करता हूँ।

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री work from home योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

इस योजना को सफल बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्रीजी ने बताया कि अगले आने वर्षो (6 महीने) में बीस हजार महिला योजना का लाभ प्राप्त करेंगी।

DOiT&C द्वारा योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल mahilawfh.rajasthan.gov.in को बनाया गया है। इस पोर्टल की मदद से महिला अपना आवेदन कर सकेंगे।

साथ ही Companies भी जुड़कर अपना योगदान प्रदान करेंगी। जानकारी अनुसार योजना के प्रारम्भ में ही 9 कंपनी जुड़ गयी थी।

अब Mukhyamantri Work From Home Job Work Yojana 2024 के अंतर्गत कुल 46 Employer (रोजगार प्रदान करने वाले) जुड़ चुके है।

6 महीने में 20,000 महिलाओं को दिया जाएगा रोजगार

राजस्थान Mukhyamantri Work From Home Yojana 2024 के तहत 6 महीने के अंदर 20,000 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।

यदि आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपको जमा किए गए 19196 आवेदनों की जानकारी मिल जाएगी। इनमें से 1009 महिलाओं को Job प्राप्त हुआ है।

महिलाएं निजी (Private) और सरकारी (PSU) दोनों क्षेत्रों में नौकरी पाने में सक्षम होंगी। ये नौकरियां उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर होंगी।

केवल राजस्थान की स्थायी निवासी महिलाएं ही इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने की पात्र हैं।

Mukhymantri work from home Yojana online apply (Overview)

योजना का नामराजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना
लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटmahilawfh.rajasthan.gov.in
साल2024
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

CM Work From Home Yojana Objectives, Eligibility & Priority

राजस्थान मुख्यमंत्री work-from-home योजना के अंतर्गत आप यदि एलिजिबल है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे आवेदन प्रक्रिया हमने नीचे आर्टिकल पर बता रखी है।

योजना के लक्ष्य:

  • महिलाओं को वर्क-फ्रॉम-होम के अवसरों के साथ मिलाने के लिए जो उनके कौशल और रुचि के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हैं।
  • तकनीकी या अन्य कौशल वाली महिलाओं को सरकारी एजेंसियों, स्वायत्त संगठनों, सार्वजनिक उद्यमों और निजी क्षेत्र में घरेलू नौकरी के विकल्पों से काम करने की इच्छा देना।

योजना हेतु पात्रता

  • राजस्थान में निवास करती हो ।
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष हों । ( आवेदन की तिथि को )

प्राथमिकता:

निम्नलिखित श्रेणी की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाऐगी-

  • विधवा ।
  • परित्यकता / तलाकशुदा ।
  • दिव्यांग ।
  • हिंसा से पीड़ित महिला ।

Rajasthan Work From Home Yojana 2024 Job List

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम/जॉब वर्क योजना के अंतर्गत 85 पोस्ट के लिए 12,979 अवसर है। ये जॉब योजना के दो फेज में जारी किये गए है।

सरकार उन कंपनी को प्रोत्साहन प्रदान करेंगी जिनमे महिला के लिए 20% जितना कार्य Work From Home के तौर पर तय है।

आप योजना के अंतर्गत विभिन्न जॉब लिस्ट को निचे की जानकारी में देख सकते है:

WFH Yojana First Phase Job List

Finance Departmen Job:
इस संबंध में सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों, सरकारी एजेंसियों और सार्वजनिक उपक्रमों को CA Audit Accounting से जुड़ी नौकरियों पर महिलाओं को Work From Home करने की अनुमति देने के संबंध में उचित निर्देश दिए जाएंगे।
Department of IT and Communication:
प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइन, डेटा विश्लेषण (Data Analysis) और वेब डिजाइन जैसे सूचना प्रौद्योगिकी (IT) से जुड़े कार्य; ई-मित्र आवंटित करते समय महिलाओं को वरीयता देना; और फीस माफ कर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।
School and Higher and Technical Education:

>नियमित छात्रों एवं दूरस्थ शिक्षा (Distance Learning) प्रतिभागियों को महिला विषय विशेषज्ञों (Female Subject Expert) से ऑनलाइन निर्देश की सुविधा से Work From Home कार्य कर सकती है।

>छात्रों को प्रदान की जाने वाली स्कूल यूनिफार्म की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में उपयोग होने वाले बिस्तर एवं अन्य वस्तुओं की सफाई आदि द्वारा भी WFH Job प्राप्त कर सकते है।
कार्मिक विभाग:
>विभिन्न विभागीय स्तरों जैसे टंकण, श्रुतलेख, प्रलेखन आदि पर घर से किए जा सकने वाले कार्यों का संकेत देकर आदेश देना।
महिला अधिकारिता विभाग: 
>विभाग के वर्क-फ्रॉम-होम कार्यक्रम के माध्यम से परामर्श सेवाएं प्राप्त करना।

WFH Yojana Second Phase Job List

सभी सरकारी विभाग और सार्वजनिक कंपनियां (PSU) उस काम की पहचान करेंगी जिसे WF जॉब के रूप में करने की जरूरत है, और फिर उन्हें चयनित महिला को प्रदान किया जाएगा।

विभाग इसके लिए अपनी वर्तमान योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए निर्धारित धनराशि से भुगतान करेंगे।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग:
>महिला विशेषज्ञों की ऑनलाइन परामर्श सेवाएं, ट्रांसक्रिप्शन, और अस्पताल-उपयुक्त कपड़ों का निर्माण सभी उपलब्ध हैं।
उद्यमिता, कौशल और रोजगार विभाग:
>कैरियर मेलों या शिविरों की योजना बनाकर, आप उन नियोक्ताओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जो घर से काम करने की पेशकश करते हैं और सुनिश्चित करें कि वे भाग लेते हैं।
राजस्थान में कौशल और आजीविका के विकास के लिए निगम (RSLDC):
>प्रशिक्षण भागीदारों के माध्यम से RSLDC द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में कम से कम 10% शिक्षित महिलाओं को घर से काम करने वाली नौकरियों से जोड़ा जाना चाहिए।
राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (RCDF): 
>दूध और दुग्ध उत्पादों के प्रसंस्करण और विपणन से संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं को घर से काम करने का मौका देना
कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ राजस्थान (CONFED):
>पैकिंग, ग्रेडिंग और इसी तरह के अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को घर पर काम करने की संभावनाएं प्रदान करना।
खादी और ग्रामोद्योग विभाग:
उत्पाद से संबंधित उन कार्यों की पहचान करना जिन्हें महिलाएं घर से काम करने के अवसरों के माध्यम से पूरा कर सकती हैं।
उद्योग प्रभाग:
>CII, CREDAI, FORTI, FICCI, और अन्य औद्योगिक और व्यावसायिक समूहों के साथ मिलकर महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। 

Rajasthan Work From Home Yojana Apply Job 2024 @mahilawfh.rajasthan.gov.in

Rajasthan Work From Home Yojana
  • होमपेज पर Onboarding के टैब से Applicant (Only female) पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा (login)
वर्क फ्रॉम होम योजना
  • अब आप New User Register के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक Registration From खुल जाएगा।
Rajasthan Work From Home Yojana
  • इस फॉर्म में आपको अपने इन दो डॉक्यूमेंट की जानकारी प्रदान करनी होगी:
    • Jan Aadhaar Number
    • Aadhaar Number
  • अब आपके Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Verify करें।
  • अब आप अपना User ID एवं Password बना सकते है।
  • किसी Job Apply के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

FAQs: mahila varg from home Rajasthan

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के द्वारा किस प्रकार जॉब प्रदान करती है?

>राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत Mahila WFH Portal का निर्माण किया गया है।
>इस पोर्टल पर Employer एवं Job Seeker दोनों रजिस्टर होते है।
>Employer अपने Job Vacancies को पोर्टल पर प्रदर्शित करते है।
>इन Job Vacancies के लिए महिलाये Apply करते है।
> Employer द्वारा Application को Verify कर उन्हें जॉब प्रदान किया जाता है।

सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना का आधिकारिक वेबसाइट mahilawfh.rajasthan.gov.in क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *