palanhar yojana

Palanhar Yojana 2024: आवेदन जनसूचना, लिस्ट, Payment Status

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Palanhar Yojana 2023 24: भारत सरकार सभी स्‍तरों पर समय समय पर समाज के वंचित , गरीब , शोषित अथवा निर्धन वर्ग के लिए कल्‍याणकारी एवं लाभप्रद योजनाओं की घोषण करती है।

ये योजनाएं , केन्‍द्रीय, राज्‍य विशिष्‍ट अथवा केन्‍द्र एवं राज्‍यों के बीच एक संयुक्‍त गठबंधन से हो सकती है, जो सभी सेवा वंचित लोगो को लाभ पहुंचाता है।

आज हम यहाँ अनाथ एवं विकलांग बच्चो के पालनपोषण , विकास एवं प्राथमिक शिक्षा आदि का लाभ पहुचाने वाले राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए योजना – पालनहार योजना Palanhar Yojana के विषय में जानेंगे।

यहाँ आप इसके विस्तार जानकारी के साथ पालनहार योजना में आवेदन, लिस्ट एवं जनसूचना पोर्टल के द्वारा योजना का पेमेंट स्टेटस एवं अपना नाम लिस्ट में देखना आदि भी बताएँगे। आप लेख को अंत तक पढ़ें।

Contents hide

Palanhar Yojana Rajasthan 2024

palanhar yojana 2022

इस योजना के तहत राज्य के अनाथ बच्चो को या जिनके माता पिता का देहांत हो गया है उन अनाथ बच्चो के पालन-पोषण, विकास एवं शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था सीधे सरकार द्वारा नहीं की जाएगी।

बल्कि समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के जो उनका हितकारी हो उसे सरकार कुछ राशि उपलब्ध कराती है।

Palanhar Yojana 2022-23 में निराश्रित बच्चों के पालनपोषण व शिक्षा के लिए उनके पालनहार को 500-1000 रु प्रति महीना मदद दी जाती है।

इस योजना के द्वारा पालनहार को, 5 वर्ष की आयु तक के बच्चो के लिए 500 रु प्रतिमाह और साथ ही बच्चे के स्कूल में प्रवेश होने के बाद उसके 18 वर्ष की आयु होने तक तक प्रतिमाह 1000 रु रकम की अनुदान राशि भी राजस्थान सरकार द्वारा दी जाएगी।

साथ ही वस्त्र ,स्वेटर-जुते एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य के लिए 2000 रु की धनराशि प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्‍ध कराया जाता है।

निराश्रित बच्चों का पालन पोषण करने वाला पालनहार कहलाता है जो उन अनाथ अथवा निराश्रित बच्चो के भाई-बहन, चाचा-चाची, दादा-दादी, कोई रिश्तेदार या फिर कोई परिचित व्यक्ति होता है।

Palanhar Yojana 2024 (Overview)

योजना का नामपालनहार योजना
प्रथम राज्यराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के बच्चे/ पालनहार
उद्देश्यसंसाधन वंचित बच्चो का विकास
ऑफिसियल वेबसाइटsje.rajasthan.gov.in

पालनहार योजना के लाभ

  • अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान
  • 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को 500 रु हर महीने
  • 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 1000 रु हर महीने
  • इसके अलावा २००० रु प्रतिवर्ष अलग से दिए जाते है
  • खर्च के लिए किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं
  • आवेदन के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं
  • आवेदन ONLINE होने से समय और पैसे की भी बचत

पालनहार योजना के लाभार्थी लिस्ट

  • अनाथ बच्चे
  • वे बच्चे जिनके माता/पिता को मृत्यु दंड अथवा आजीवन कारावास मिला हो
  • किसी विधवा क तीन बच्चे
  • पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
  • एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे
  • नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
  • विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
  • तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे

श्रेणीवार पालनहार योजना आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति
  • दण्डादेश की प्रति
  • विधवा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.) नंबर
  • पुनर्विवाह के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि(xerox )
  • ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी/ग्रीन कार्ड की ज़ेरॉक्स
  • सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की ज़ेरॉक्स
  • नाता रखते हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र
  • 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की एक xerox
  • तलाकशुदा/परित्यक्ता पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.) नम्बर

पालनहार को जमा करने हेतु अन्य आवश्यक दस्तावेज की सूचि

  • जो पालनहार है उसका जन आधार कार्ड
  • एवं पालनहार का आय प्रमाण पत्र 1.20 लाख से कम हो तो ,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की ज़ेरॉक्स –
  • पालनहार के BPL , अन्तयोदया अथवा आस्था कार्डहोल्डर होने अथवा विभाग के सोशल सिक्योरिटी पेंशन प्राप्त करने एवं PDS का लाभ लेने
  • एवं भामाशाह में इसकी सूचना सूचित होने पर मूल जगह का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा।

बच्चे का आधार कार्ड

  • बच्चे का आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण
  • विद्यालय में पढ़े रहने होने का प्रमाण पत्र
  • बच्चे का शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शाला दर्पण पोर्टल (सरकारी विद्यालय में आययन होने की स्थिति में)
  • (प्राईवेट स्कूल पोर्टल प्राईवेट विद्यालय में अध्ययन होने की स्थिति में) पर उनके आधार नम्बर अंकित होने
  • एवं पालनहार पोर्टल पर इसका ऑनलाइन सत्यापन होने की स्थिति में विद्यालय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा।
  • अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने का प्रमाण पत्र (जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो अथवा न्यायिक प्रक्रिया द्वारा मृत्युदण्ड अथवा आजीवन कारावास से दण्डित किए गए हो
  • अथवा जिनकी विधवा माता ने विधिवत पुनःविवाह के बाद अपनी संतानों को त्याग दिया हो, उनके लिये ही प्रमाणपत्र की पूर्ति कराई जानी है .

Palanhar Portal 2024 (राजस्थान पालनहार पोर्टल )

palanhar portal

पालनहार योजना का क्रियान्वयन करने के लिए पोर्टल को स्तापित किया गया है। इस पोर्टल का नाम पालनहार पोर्टल है। इस पोर्टल की वेबसाइट www. sje.rajasthan.gov.in एवं sjmsnew.rajasthan.gov.in है।

यहाँ SJE का पूरा नाम सोशल जस्टिस एवं एम्पावरमेंट है। यह एक डिपार्टमेंटल वेबसाइट है। यह पालनहार योजना के साथ अन्य दूसरे राज्य के योजनाओं का क्रियान्वयन भी करती है।

SJE: Palanhar Portal Service Details

पालनहार पोर्टल में आप इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप इस पोर्टल पर पालनहार योजना के लिए निम्न जानकारी देख सकते है:

  • Palanhar Guideline
  • Format of Documents For Palanhar
  • Format of Collage Certificate
  • User Manual Verifier Level
  • User Manual DLO Level
  • Palanhar User Manual E-Mitra Level
  • Revised Order Of Palanhar Rules
  • Palanhar Payment Status

SJMS New Palanhar Portal

यह पालनहार योजना की दूसरी परन्तु नयी पोर्टल है। यह केवल पालनहार योजना के लिए ही कार्यरत पोर्टल है। इसके द्वारा आप पालन हर से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी के साथ आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ,जो इस प्रकार है:

#1 Palanhar Yojana Statistics

  • Total Palanhaar (Reg.)
  • Total Children (Male): 1,701,666
  • And Total Children (Female): 522,697
  • Amount Disbursed (Crores): 672.88

#2 Information

  • Palanhar Yojana Act/Rules
  • Importan Documents

#3 FAQ

  • योजना से सम्बंधित प्रश्न
  • पालनहार बनने के विषय में प्रश्न
  • आवश्यक दस्तावेज के प्रश्न
  • आवेदन के विषय में प्रश्न

#4 Register

  • यहाँ से आप पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Palanhar Yojana Jansoochna Portal Online 2024 (पालनहार को जनसूचना पोर्टल पर खोजे)

आप राजस्थान जनसुचना पोर्टल पर भी राजस्थान पालनहार योजन की जानकारी देख सकते है। जनसूचना पालनहार योजना की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।

चूँकि पालनहार योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक योजना है एवं यह विभाग जनसूचना पोर्टल के 13 विभागों में से एक है अतः Jansoochna Portal Palanhar की जानकारी प्रदान करता है।

आप पालनहार योजना की जानकारी निचे चित्र में दर्शाये अनुसार देख सकते है:

jansoochna palanhar yojana
  • सबसे पहले आप जनसूचना राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट Jansoochna.Rajsthan पर जाए।
  • होमपेज आपको Scheme का टैब मिलेगा इस पर आप क्लिक करें।
  • अब आपको trend के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • आपको 6th नंबर पर Palanhar Yojana Details मिलेगी उस पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप Palanhar Yojana Benficiary list देख सकते है।

Palanhar Yojana Online Apply पालनहार योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे?

हमने यहाँ इस सेक्शन में पालनहार योजना का Form कैसे भरें , इसकी जानकारी दी रखी है।

e-mitra kiosk for palanhar yojana rajasthan
  • इसका आवेदन ई-मित्र कीऑस्क से होगा अतः आप अपने पास का कीओस्क खोजें
  • पालनहार को दस्तावेज व बच्चो सहित e-mitra Kiosk पर जाना होगा
  • e-mitra kiosk पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट आवेदन को दे देंगा
  • ई-मित्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एक बार ही भर सकता है
  • इसके बाद सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी

पालनहार योजना में Offline आवेदन कैसे करे?

  • Palanhar Yojana के तहत आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) की official website पर जाये।
  • वेबसाइट से राजस्थान पालनहार योजना का Application Form PDF File को download करना होगा (आपके लिए पहले से यहाँ हमने application form उपलब्ध रखी है )।
  • Application को Download करने के बाद आपको इसमें में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- पालनहार का नाम , जन्मतिथि , आदि भरनी होगी ।
palanhar yojana form
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Application form के साथ आपको अपने सभी documents को attach करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी (Divisional District Officer) के पास या E-mitra Kiosk में जाकर
  • एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी (Rural Development Officer ) के पास या E-mitra Kiosk में जाकर जमा करना होगा ।
  • इस तरह आपका आवेदन application पूरा हो जायेगा ।

Palanhar Yojana Payment Status: पालनहार पेमेंट स्टेटस देखे

palanhar payment status

यदि आपको पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें, यह जानना है , तो आपको Palanhar Yojana Status की जानकारी होनी आवश्यक है। यह पालनहर पेमेंट स्टेटस आप Social Justice and Empowerment Department Rajasthan की वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से E-Seva के अंतर्गत जांच सकते है।

Palanhar Payment Status: पालनहार योजना के पैसे पेमेंट स्टेटस जांचने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आप sje.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको बायीं और निचे एक Apply Online/E-Services सेक्शन दिखाई देगा।
  • इसी खंड में आपको Palanhaar Payment Status पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेमेंट स्टेटस पेज खुल आएगा।
  • इस पेज में आपको इन जानकारी दर्ज करना होगा।
    • Academic Year 
    • Bhamashah Number or Application ID:
    • Enter Captcha
  • इसके बाद आपको Get Status पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके पालनहार योजना के पैसे पेमेंट स्टेटस प्राप्त हो जाएगा
7 Digit Bhamashah Number:
15 Digit Bhamashah Enrollment Number or Application ID e.g. PALANHAR/2022 -23 /XXXXXX

पालनहार योजना बजट- पालनहार योजना लिस्ट

पालनहार योजना को राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चो को आर्थिक सुविधा पहुँचाने के लिए 8 फरवरी 2005 में प्रारम्भ किया गया था।

इस योजना के तहत अब तक कुल 673 करोड़ रूपए तक लाभार्थी को प्रदान अदा कर दिए गए। यह संख्या बढ़ती जा रही है क्यूंकि योजना के अंतर्गत 20 की संख्या में बालक/बालिका पालनहार योजना में शामिल हो रहे है।

पालनहार योजना के अंतर्गत अब तक 1,701,666 बालक एवं 522,697 बालिका इस योजना के द्वारा लाभ पा रही है।

आप भी ऑनलाइन पालनहार योजना लिस्ट 2022 देख सकते है , एवं पता कर सकते है कि आपके क्षेत्र में किसके नाम पर पालनहार योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।

पालनहार योजना लिस्ट 2022-23 में अपना नाम कैसे देखे? (Palanhar Yojana List)

Palanhar Beneficiary List: पालनहार योजना लिस्ट को आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर देख सकते है। आप निचे दर्शाये गए विधि से आसानी से Palanhar Yojana List 2022 देख सकते है:

Jansoochna Portal
जन सुचना पोर्टल

#1 Jansoochna Portal

सबसे पहले आप जन सूचना पोर्टल पर जाए। जन सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।

जन सुचना पोर्टल के होमपेज पर आपको अब योजनाओं के लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।

Search Scheme
सर्च स्कीम

#2 Search Scheme

जब आप योजनाओं के लाभार्थी विकल्प पर क्लिक करते है , उसके बाद आप सर्च पेज पर जाते है। यहाँ आप सर्च बार Palanhar सर्च करें।

आपको एक पालनहार योजना से सम्बंधित लिस्ट मिलेगी। आपको इस पर क्लीक करना होगा।

इसके बाद आपको एक पुनः योजना सम्बंधित नई लिस्ट मिलेगी।

Palanhar Beneficiaries List
पालनहार योजन लाभार्थी लिस्ट

#3 Palanhar Beneficiaries List

अब आपको एक Palanhar Yojana से सम्बंधित जानकारी वाला विकल्प प्राप्त होगा। ये विकल्प इस प्रकार है:

  1. Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Know about your application status)
  2. Palanhar Yojana and Beneficiaries Information ( Eligibility rules of Palanhar)
  3. And Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Beneficiaries List)
  4. Know about Palanhaar Social Audit Information
Search Palanhar Details
Palanhar Search Details

#4 Search Palanhar Details

जब आप Beneficiary List पर क्लीक करते है , उसके बाद आपको Search Details का टैब प्राप्त होता है। यहाँ आपको ये निम्न जानकारी देनी होती है:

पालनहार योजना के लाभार्थियों की सूची

  • क्षेत्र का प्रकार ० शहरी ० ग्रामीण
  • जिला* चयन करें जिला
  • भुगतान वर्ष का चयन करें
Check Name and Payment

Check Name and Payment

जब आप पालनहार के एड्रेस को दर्ज करते है , तो उसके बाद आपको आपके क्षेत्र के सभी पालनहार की एक डिटेल लिस्ट मिलती है।

इसी में आप अपना नाम खोज सकते है एवं साथ ही भुगतान की स्तिथि जाँच कर पैसे की भी जांच कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

पालनहार योजना जनसूचना पोर्टल लिंक– यहाँ क्लिक करें

आवेदन के बाद पालनहार योजना में अपना नाम कैसे देखे?

यदि आप ने पालनहार योजना में अपना आवेदन किया है तो आप आसानी से अपना नाम देख सकते है। इस प्रक्रिया को पालनहार योजना की स्तिथि चेक करना अथवा Palanhar Yojana Status Check कहते है। आप इसे दो प्लेटफार्म से कर सकते है।

  • पालनहार पोर्टल द्वारा
  • जन सुचना पोर्टल द्वारा

पालनहार पोर्टल की मदद से पालनहार योजना लिस्ट में अपना नाम देखे (Payment Status कैसे चेक करें)

Palanhar Portal – पालनहार योजना में अपना नाम देखने प्रक्रिया आप आसानी से आप इस चित्र के द्वारा समझ सकते है।

पालनहार पोर्टल से पालनहार योजना में अपना नाम देखे
  • सबसे पहले आप पालनहार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब होम पेज पर आपको ऊपर पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Information पर क्लीक करना है।
  • आपको विभिन्न ऑप्शन मिलेंगे। आप APPLICATION/ PAYMENT STATUS पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल आयेगा।
  • यहाँ आपको निम्न जानकरी भरनी होगी।
    • Select Type/ प्रकार चुनें* – Application Status का चयन करें।
    • Application ID/ Bhamashah No./ आवेदन संख्या/ भामाशाह संख्या*
    • Application ID/ Bhamashah No.
    • Enter Application ID/ Bhamashah No./ JanAadhaar ID/ आवेदन संख्या/ भामाशाह संख्या*
    • Enter Captcha/ केप्चा भरे*
  • जब आप सभी जानकारी को फील कर देते है , तो उसके बाद आपको Get Status पर क्लीक करना होगा।
  • इस प्रकार आपको अपना नाम इस योजना के लिए है अथवा नहीं जांच सकते है।

जन सूचना पोर्टल द्वारा पालनहार योजना में अपना नाम कैसे देखे

जनसूचना पोर्टल पर आपको राजस्थान सरकार के 13 कार्यकारी विभाग की कई योजनाओं की जानकारी मिलती है।

यहाँ हम आपको जनसूचना पोर्टल पालनहार योजना यदि आपने अपना आवेदन किया है तो एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया साझा की है।

जन सूचना पोर्टल द्वारा पालनहार योजना में अपना नाम देखे
  • सबसे पहले आप जनसूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आप Scheme पर क्लीक करेंगे।
  • अब आपको कई योजना के लिस्ट मिलेंगे।
  • आपको पालनहार सर्च के Palanahar Yojana पर क्लीक करना है।
  • इस प्रकार अब आप एक नए पेज पर आएंगे जहाँ आपको पालनहार योजना से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
  • इस पेज पर आपको Palanhar Yojana Application Status पर क्लीक करना होगा।
  • अब आपको अपने क्षेत्र का चयन करना है।
  • सबसे महत्वपूर्ण आपको आवेदन संख्या अथवा SRDR नंबर (एस आर डी आर ) दर्ज कर Get Status पर क्लीक करना है।
  • इस प्रकार आपको पालनहार योजना में अपना नाम प्राप्त हो जाएगा।

पालनहार योजना में अपना पैसा कैसे देखे Palanhar Payment Status

पालनहार योजना में अपना पैसा (भुगतान राशि ) देखने की प्रक्रिया बहुत ही अधिक आसान है ,चूँकि यह आपको पालनहार योजना लिस्ट में ही प्रपात हो जाता है।

यहाँ हम आपको दो विधियों द्वारा पालनहार योजना में अपना पैसा देखने की विधि बताएँगे। 1) पालनहार योजना लिस्ट में नाम खोजकर एवं 2) Payment Status द्वारा।

पालनहार नाम से अपना पैसा चेक करें:

  • सबसे पहले आपको पालनहार योजना लिस्ट को देखना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको जनसूचना पोर्टल पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको Scheme पर क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आप Palanhar Yojana पर क्लीक करें।
  • अब आप Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Beneficiaries List) पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपको पालनहार के एड्रेस की जानकारी दर्ज करनी होगी। जो इस प्रकार है:
    • क्षेत्र का प्रकार ० शहरी ० ग्रामीण
    • जिला* चयन करें जिला
    • भुगतान वर्ष का चयन करें
  • अब आपको सिम्पली Search (खोजें) पर क्लीक करें।
  • फाइनली आपको एक पालनहार योजना लिस्ट प्राप्त होगी।
  • इस लिस्ट में आपको पालनहार आईडी, नाम, आवेदन स्तिथि एवं भुगतान स्तिथि आदि मिलेगी।
  • आप अपना नाम खोजकर उसके सामने आपको भुगतान राशि के लिए अधिक जानकरी ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
  • आपको आपके पैसे की जानकरी मिल जायेगी।

सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन देखने की प्रक्रिया

पालनहार योजना
  • आपको नो अबाउट पालनहार सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन देखने की प्रक्रिया
  • इसके बाद आपके सामने New Page Open खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने क्षेत्र का प्रकार, जिला एवं भुगतान वर्ष का चयन करना होगा।
  • आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन आपकी Computer Screen पर होगी।

पालनहार योजना के हेल्पलाइन नंबर

हमने अपने इस article के द्वार आपको पालनहार योजना राजस्थान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप या आप के आस पास कोई इस योजना के जरिये लाभकारी हो सके तो , आप हेल्पलाइन नंबर पर अपनी जानकारी दे सकते है।

Palanhar Yojana Helpline Number: 01412226604 है।

पालनहार योजना से सम्बंधित प्रश्न

पालनहार योजना में नवीनीकरण कैसे करे?

आपको प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में E-mitra Kiosk से इस फॉर्म का नवीनीकरण कराना होगा
नवीनीकरण के लिए आपको अध्ययन प्रमाण पत्र व बच्चों सहित ईमित्र कीओस्क पर जाना होगा |

पालनहार योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है ?

पालनहार योजन का फॉर्म ऑफलाइन भरा जाता है। इसके लिए आपको सोशल जस्टिस एवं एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in से फॉर्म डाउनलोड कर, सभी जानकारी पूर्ण कर आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ Divisional District Officer (E-Mitra Kyosk) के पास से आवेदन करना होता है। आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको 15 Digit Bhamashah Enrollment Number or Application ID e.g. PALANHAR/2022-23/XXXXXX प्रदान किया जाता है।

Palanhar Portal Rajasthan क्या है ?

पालनहार राजस्थान की पोर्टल सोशल जस्टिस एवं एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in है। आप यहाँ से पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म एवं पालनहार पेमेंट स्टेटस प्राप्त कर सकते है।

पालनहार योजना के लाभार्थी कौन है ?

पालनहर योजना के लाभार्थी निराश्रित अनाथ बच्चे है। इन्हे इस योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ पहुँचाया जाता है।

पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें?

आप पालनहार योजना के पैसे ऑनलाइन जनसूचना पोर्टल के माध्यम से देख सकते है। यह पोर्टल पालनहार योजना लाभार्थी सूचि प्रदर्शित करता है , जहाँ से आप आसानी से भुगतान की स्तिथि देख सकते है।

पालनहार योजना की शुरुआत कब हुई थी?

पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2005 में हुई थी। एवं यह योजना आज भी अनाथ एवं विकलांग बच्चो को उनके शिक्षा एवं पोषक के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

1 thought on “Palanhar Yojana 2024: आवेदन जनसूचना, लिस्ट, Payment Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *