PM Udyami Yojana | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Bihar Mukhyamantri SC / ST Udyami Yojana Apply | www.startup.bihar.gov.in 2021| www.startup.bihar.gov.in | Bihar Udyami Yojana List 2021 | startup bihar | startup bihar gov in | startup bihar sc st | startup bihar gov in
हेलो दोस्तो आज हम इस बारे में जानने वाले हैं बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 योजना के बारे में । उद्यमी योजना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |
जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर ,पात्रता चेक ,आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज लगने वाले हैं तथा इसका उद्देश्य और लाभ विशेषताएं इस पाठ के माध्यम से आप जान पाएंगे । बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 से सम्बन्धित जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

मुख्या मंत्री महिला युआ उद्यमी योजना 1 जून 2021 से होगी प्रभावी
दोस्तों नया अपडेट में मुख्यमन्त्री जी ने ऐलान किया है जिसमें महिला युवा उद्यमी योजना के तहत सभी लाभार्थियों को लाभ देने के लिए बिहार सरकार ने नया पोर्टल जारी किया है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे । ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 1 जून 2021 रखी गई है । पोर्टल सुबह चालू होते ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
Udyami Yojana 2022
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना [startup bihar] सरकार ने अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्गों के लिए आरम्भ किया है । इस startup bihar के अन्तर्गत नया उद्योग स्टार्टअप के लिए 1000000 रूपये का प्रस्तावित राशि प्रदान करती है । बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 के तहत इस योजना का लाभ ले सकेंगे । उद्यमी योजना के तहत आप अपना खुद का स्टार्टअप चालू कर सकते हैं ।
इस योजना के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा इस तरह से बेरोजगारी के दरों में कमी आएगी । इस तरह से पिछड़े वर्ग के नागरिकों को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वह अपना खुद का उद्योग शुरू कर पाएंगे । बिहार उद्यमी योजना के तहत सरकार ने 1020000000₹ का बजट स्थगित किया है ।

Co Vaccine Registration India | Vaccine Registration,वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का शुभारंभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का शुभारंभ 1 जून 2021 को कर दिया गया है|
बिहार राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई थी। सभी लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरे पारदर्शी ढंग से की जाएगी। इससे जो भी लाभार्थी होगा उसको जल्द से जल्द इस राशि को उपलब्ध करवाया जाएगा।
सरकार ने अपनी इस योजना के Sturtup bihar की शुरुआत भी 1 जून 2021 को कर दी है इसके तहत 2000 उद्यमी यानी की 8000 उधमियों को आर्थिक सहायता और अन्य सहायता का लाभ दिया जाएगा।
लाभ लेने वाले लाभार्थियों को आबादी के हिसाब से जिलेवार लक्ष्य दिए जायेगे। इसके लिए उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को यह जानकारी दी गई है।
New Update Bihar Udyami Yojana Online Apply
बिहार उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट बंद है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक 1 जून 2021 को चालू हो जाएगी । जिसे आप ऑनलाइन आवेदन कर लाभ पा सकेंगे
। जैसे ही मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना की ऑफिशल वेबसाइट चालू हो जाती है वैसे ही हम नया अपडेट देंगे । जिससे आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | Mudra Loan Bank List | Mudra Loan Online Apply
Bihar Krashi Yantra Subsidy Yojana 2021-222 List Check status Online
PM Tracter Subsidy Yojana 2021-22
Bihar Udyami Yojana / Mahila Udyami Bihar
बिहार उद्यमी योजना –
बिहार उद्यमी योजना -startup bihar के तहत सरकार 300 cr का ऋण राज्य सरकार वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत लेगी जिसमें 3072 lac cr ₹ बाजार से ऋण लिया जाएगा । इस वजह से ऋण लेने की सीमा को बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है ।
- राज्य सरकार बाजार से लेगी 300000000000 का ऋण लेगी ।
- एससी और एसटी की तरह अब अन्य पिछड़ों को उद्योग में मिलेगी अच्छी सुविधाएं ।
- उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को 500000 रूपये का बिना ब्याज के लौटाना होगा ।
- बचे हुए 500000 के लोन पर मात्र एक%पर ब्याज लगेगा ।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ
- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकार द्वारा 1000000₹ की प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिसे आप उद्योग स्टार्टअप के लिए ले सकते हैं ।
- उद्यमी योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लोग ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे ।
- उद्यमी योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी ।
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा ।
- उद्यमी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के जातीय समुदाय में अच्छा सुधार आएगा ।
- इस योजना के तहत सरकार ने 1020000000₹ का बजट निर्धारित किया है ।
- उद्यमी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली धनराशि 1000000 में आपको 500000 रूपये की धनराशि पर एक%का ब्याज लगेगा ।
- उद्यमी योजना के तहत लोन की राशि 84 किस्तों में जमा करनी होगी ।
- सरकार इस योजना के अन्तर्गत निगरानी करने के लिए 25000₹ प्रदान करती है ।
- जिनके पास नैशनललिस्द बैंक है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
Delhi Driver Help Yojana From Rs 5000 । Delhi 5000 Driver Yojana 2021
Mukhya Mantri Udyami Yojana Overview
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना |
किस ने लांच की | Bihar Goverment [ बिहार सरकार लोन योजना 2021] |
लाभार्थी | अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग |
उद्देश्य | व्यापार तथा रोजगार को बढ़ावा देना |
प्रोत्साहित धनराशि | 1000000 रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
साल | 2021 |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक हेयर |
बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 | Berojgari Bhatta Bihar Scheme,बेरोजगारी भत्ता बिहार अप्लाई ऑनलाइन
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स
Important Date | Documents Required |
Started Date For Service: 19/01/2021 Last Date For Apply Online: Not Awailable | Education certificates Bank passbook Oter id / Residential address Adhar Card , Mobile Number,लाभार्थी की योग्यता 12वी उत्तारिण Cirtificate | |
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana [sturtup bihar] पर देना होगा सिर्फ 1% ब्याज ऋण:-
बिहार राज्य के लोग ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि वह अपने राज्य के लोगों को रोजगार भी प्रदान करेंगे। बिहार सरकार द्वारा स्वारोजगार उपलब्ध कराने के कई नए नए प्रयास किए जा रहे है |
इसी कारण से यहां कई नई योजनाओं को लागू करने तैयारी चल रही है उन्ही योजनाओं में से बिहार राज्य मुख्यमंत्री उधमी योजना भी है।
नीतीश सरकार की इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य में रहने वाले युवाओं को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही इस योजन मे लागत का 50% और अधिकतम 5 लाख रुपए का अनुदान भी सरकार के माध्यम से दिया जाएगा।
शेष बचे हुए 5 लाख पर आवेदक को सिर्फ 1% ब्याज दर देनी होगी। इस ऋण की राशि को लाभार्थी को 84 किस्तो मे लौटानी होगी। सरकार ने इस योजना के लिए बजट का निर्धारण भी कर दिया है।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 प्रक्रिया
इस योजना के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 लोगों की एक कमेटी का निर्माण किया गया है।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होगा। आवेदन कर्ता को अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट और राशि से सम्बन्धित सभी जानकारी को प्रदान करना होगा। इसके बाद कमेटी प्रोजेक्ट और राशि की का मूल्यांकन करेगी।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता [udyami yojana]
सरकार की इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लाभार्थियों को 25000 रुपए प्रति इकाई अनुदान दिया जाएगा।
- Udyami yojana [अनुदान राशि]
बिहार सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली राशि पर 50% या अधिकतम 5 लाख का अनुदान दिया जाएगा।
- नए उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा यह अवसर
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ सिर्फ नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लाभ भी दिया जाएगा।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 में आवेदन करने के लिए पात्रता
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अति पिछड़ा वर्ग एवं महिला और युवा उद्यमी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने की शर्तें कुछ इस प्रकार है
- आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक के पास करंट अकाउंट होना अनिवार्य है
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच की होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास इंटरमीडिएट, आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष पास होना आवश्यक है
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पास बुक
- पासपोर्ट आकार फोटो
- इंटरमीडिट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
Important Link
Online User Uanual | Click Here |
Apply Online | Registration / Login ( Activate Now ) |
Poject List | Click Here |
Official Website | उद्योग विभाग | बिहार सरकार (bihar.gov.in) |
Read Also :-
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2021-22
Udyog aadhar Registration 2021-22
Join Job And News Update |
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |
Iimportant Links For Udyami Bihar Yojana
Offcial Website | Click Here |
Sample Application pdf | click Here |
Form | Alouncement |
Apply Link | Click here – www.startup.bihar.gov.in 2020-21 |
officer Details | click here |
Helpline Number | 18003456214 |
अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र | डाउनलोड करे |
[email protected] |
How To Apply Bihar E-Pass For Marriage Lockdown 2021 | ई-पास के लिए आवेदन
FAQs
FAQ. Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana
प्रश्न: युवा और महिला उद्यमी योजना कब शुरू हुयी थी?
प्रश्न: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत हमें कितना ब्याज दर भरना होगा
प्रश्न: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का डेट कब तक है?
प्रश्न: इसमें कौन कौन लोग आवेदन कर सकते हैं
प्रश्न: Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 आवेदन कैसे करें?
प्रश्न : हमें की दिनों समय बाद ₹ चुकाने होंगे
Sturtup bihar निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख में हमने Bihar Udyami Yojana बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी है। यदि आप बिहार राज्य में निवास करते है तो यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इस योजना के माध्यम से सरकार से लाभ लेकर आप अपना खुद का उद्योग स्थापित कर सकते हैं।
Read Post : सरकारी योजनाओं की लिस्ट /आवेदन करना चाहते है तो क्लिक करे।
Hi
Udhami yojana ke liye higher qualification kyo.kya high school zaruri nhi?
My help
Nice post
Apply ka last date kab ka hai sir
3 month tak apply kr skte hai
jarrori nhi hai
bt ho to achha h bank s loan lene m asani hoti hai
thanks for giving information. mujhe aapki jankari bahut achchha laga
यदि आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं
तो आप बनो उद्यमी कैंपेन के साथ जुड़ सकते हैं.