up gaushala yojana jaankari

UP Gaushala Yojana 2023: यूपी गौशाला से कमाए हजारो [Apply Online]

UP Government Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Gaushala yojana 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गायों की सुरक्षा एवं निवास के लिए UP Gaushala Yojana को प्रारम्भ किया गया था।योजना को 8 अगस्त 2019 में प्रारम्भ किया गया एवं जब सितम्बर 9, 2019 को आवेदन के लिए ahgoshalareg.up.gov.in पोर्टल को पहली बार खोला गया, तो दो दिनों में सैकड़ो से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।

इस UP Gaushala Yojana के अंतर्गत यदि आप अपने गौशाला को जोड़ते है , तो आपको प्रति गाय के देखभाल के लिए प्रतिदिन 50 रूपए प्राप्त होते है , इस प्रकार आपको केवल एक गाय के लिए प्रतिमाह रु1500 प्राप्त होता है।

आज हम आपको इस यूपी गौशाला योजना की जानकरी, लाभ, पात्रता, गौशाला आकार पात्रता, एवं योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की जानकरी प्रदान करेंगे। आप लेख को अंत तक पढ़े जिससे आप रजिस्ट्रेशन में कोई गलती न करे।

UP Gaushala Yojana In Hindi (गौशाला योजना)

यूपी गौशाला योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा “निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना” के नाम से 8 अगस्त 2019 को प्रारम्भ किया गया था।

एक महीने बाद जब सितम्बर में इस योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए Goshala Portal को प्रारम्भ किया गया तब कई सारे गौशाला का रजिस्ट्रेशन बढ़ा। तब से नागरिको द्वारा इस योजना को UP Gaushala Yojana कहा जाने लगा।

इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार से लाभ प्रदान किया जाता है :

  • (1) निराश्रित गाय के देखभाल के लिए
  • (2) गौशाला निर्माण के लिए

यदि आप किसी भी गाय को आश्रित कर उसका देखभाल करते है, तो आपको एक गाय के लिए प्रतिदिन रु50 एवं बछड़े (गाय के बच्चे) के लिए रु25 प्राप्त होगा।

साथ ही आपको चारा-पानी की पूर्ती की जा सकती है।

UP Gaushala Yojana 2023

इस यूपी गौशाला योजना 2023 के अंतर्गत अब तक कुल 580 गौशाला जुड़े है , जिन्हे इस योजना का लगातार लाभ मिलता आ रहा है।

आप UP Gaushala Yojana List को ऑनलाइन ahgoshalareg.up.gov.in पर देख सकते है। आप सम्बंधित गौशाला का नाम भी लिस्ट में देख सकते है

गौ-सरंक्षण के लिए सरकार ने अनेक प्रयास किए है, सरकार ने आवारा पशुओ को कम करने और गौ-सरंक्षण के लिए ग्राम पंचायत और निकाय मे गौशाला खोलने की बात सामने आई है ।

दोस्तों आपके मन में इसके पात्रता एवं आवेदन से सम्बंधित प्रश्न रहे होंगे। आप इस लेख के अंत तक सभी जानकारी जान जाएंगे। हमने निचे आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दे रखी है।

UP Gaushala Yojana Overview

योजना का नामगौशाला निर्माण योजना 2023
योजना राज्य सरकार की योजना
किसने शुरू कीयोगी आदित्य नाथ जी ने
लाभार्थी यूपी निवासी
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यगौ सरंक्षण
यूपी गौशाला कोन खोल सकता हैराज्य का कोई भी किसान
जमीन कितनी होनी चाहिएकम से कम 5 बीघा
अनुदान की राशि30 रुपए प्रति गाय का प्रतिदिन घास चारा
आधिकारिक वेबसाइट ahgoshalareg.up.gov.in

यूपी गौशाला योजना 2023 का उद्देश्य

यूपी गौशाला योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश कि सभी गौशालाओं का विकास करना है। इस योजना के माध्यम से गौशालाओं को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। यूपी गौशाला योजना ना केवल गौशालाओं का विकास करेगी बल्कि रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी।

UP Gaushala Yojana 2022 23 के माध्यम से आवेदन खुद भी किया जा सकता है एवं सीएससी केंद्र के माध्यम से भी किया जा सकता है। प्रदेश के नागरिकों को आवेदन करने के लिए अब किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

UP Gaushala Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • यूपी की गौशाला को बेहतर प्रबंधन के लिए यूपी गौशाला अधिनियम 1964 आरंभ किया गया है।
  • इस अधिनियम को पूरा राज्य में लागू किया जाएगा।
  • यूपी में लगभग 498 गौशालाएं हैं।
  • इन सभी गौशालाओं के लिए यूपी सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है।
  • यह योजनाएं न केवल गौशाला को आर्थिक सहायता मुहैया कराती है बल्कि गौशाला में काम कर रहे नागरिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान करती हैं।
  • इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी गौशालाओं को पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • यह पंजीकरण प्रदेशित गौशाला पंजीकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है।
  • आवेदक खुद या फिर सीएससी केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है।
  • प्रदेश के नागरिकों को पंजीकरण करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • राज्य के नागरिक घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर सकेंगे।
  • इन योजनाओं के माध्यम से गौशालाओं का विकास किया जाता है।

उप्र गौशाला योजना 2023 की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • गौशाला पंजीकरण हेतु संस्था के कार्य कर्ता द्वारा प्रस्ताव की कॉपी
  • केवल पंजीकृत गौशाला ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र है।
  • गौशाला में रखे गए गौवंशो का विवरण प्रपत्र होना चाहिए |
  • गौशाला हेतु उपलब्ध भूमि संबंधी अभिलेखों की प्रति आदि
  • संस्था के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, उद्देश्य एवं नियम वाली की छाया प्रति आदि
  • गौशाला के आए- व्यय का विवरण आदि
  • समिति के बैंक खाते का विवरण आदि
  • गौशाला स्थापित किए जाने संबंधी लेख/प्रस्ताव की प्रति
  • समिति पैन कार्ड और आधार कार्ड की प्रति आदि
  • घोषणा पत्र पर समस्त अधिकारियों के हस्ताक्षर आदि
  • गौशाला उत्तर प्रदेश में स्थित होनी चाहिये |

उत्तर प्रदेश की लोक प्रिय योजनाए (पढ़ें):

UP Gaushala Pension Yojana Online Apply 2023 @ahgoshalareg.up.gov.in

यूपी गौशाला योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाता है। आपको आधिकारिक वेबसाइट ahgoshalareg.up.gov.in पर तीन स्टेप को पूरा करना होगा, तब आपका आवेदन पूरा होगा।

  1. Registration
  2. Registration Status
  3. Attachment
  4. Appeal To Authority

Step1: ऑनलाइन ahgoshalareg.up.gov.in पर रेगिस्ट्रशन करें

  • सर्वप्रथम आपको राज्य के गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा, दिखाए गए फोटो अनुसार |
UP Gaushala Yojana Registration
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियां दर्ज करनी होगी।
    • डिस्ट्रिक्ट [राज्य]
    • एस्टेब्लिशमेंट डेट
    • एप्लीकेंट नेम
    • Father Name
    • ईमेल आईडी
    • पासवर्ड
    • गौशाला का नाम
    • यूजरनेम
  • अब आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके पंजीकृत Mobile Number पर एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड आएगा।
  • अब आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगइन करना होगा।
  • लॉग इन करने के पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Step2: यूपी गौशाला रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राज्य के गौशाला पंजीकरण, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने नया होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होग, दिखाए गए फोटो अनुसार –
गौशाला योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा |
  • जिसमें आपको अपने जनपद का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन क्रमांक संख्या दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको गेट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकेंगे।

Step3: डॉक्यूमेंट अटैचमेंट प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
गौशाला पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख
  • इसके पश्चात आपको Attachment पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक PDF file खुलकर आएगी।
  • इस फाइल में आप अटैचमेंट की सूची देख सकेंगे।

Step4: Appeal To Autority करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रादेशिक गौशाला की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर अब आपको Appeal to Authority पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको इन जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • पूरा नाम
    • गाँव
    • थाना
    • जिला
    • ईमेल आईडी
    • पिता/पति का नाम
    • पोस्ट
    • तहसील
    • मोबाइल नंबर आदि
  • अब आपको sender appeal पर click करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपील कर सकेंगे।

यूपी गौशालाओं की सूची देखने की प्रक्रिया [UP Gaushala Yojana List]

यूपी गौशाला योजना  सूचि  2021-22
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप गौशालाओं की सूची देख सकेंगे।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे गौशाला सूचि लिस्ट देख सकते है।

UP Gaushala Yojana Related FAQs

गौशाला योजना कब शुरू हुई ?

UP Goshala Yojana (यूपी गौशाला योजना) यह सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 8 अगस्त 2019 को गौ-संरक्षण को केंद्र रखकर प्रारम्भ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देखभाल करने वाले कमा सकते है , हजारो रुपए महीने।

यूपी गौशाला योजना से कितना कमा सकते है?

यूपी गौशाला योजना के द्वारा आप एक गाय के देखभाल के लिए प्रतिदिन रु 50-75 रूपए पा सकते है। यदि आपके पास एक से अधिक गाय का गौशाला है , तो आप एक अच्छी रकम कमा सकते है।

गौशाला योजना में कितनी जमीन चाहिए?

गौशाला योजना में कम से कम 5 बीघा जमीन होनी चाहिए और 200 गोवंश रखने की सुविधा होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *