{APY Chart } अटल पेंशन योजना 2023: Atal Pension Yojana

Rate this post

Atal Pension Yojana in Hindi | APY Scheme | अटल पेंशन योजना 2022-23 | एपीवाई 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सन 2015 में अटल पेंशन योजना की घोषणा करी थी, इससे पहले पेंशन शब्द का इस्तेमाल सरकारी नौकरी से जोड़कर करा जा रहा था लेकिन अटल पेंशन योजना ने भारत के हर एक नागरिक को पेंशन दिलाने की गारंटी प्रदान करी।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की अटल पेंशन योजना क्या है, कौन-कौन अटल पेंशन ले सकता है, योजना के लिए eligibility criteria क्या है, योजना में कितनी पेंशन मिलेगी, पेंशन कब से मिलेगी, और भी अन्य जानकारियां हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करेंगे।

Atal Pension Yojana (APY) क्या है?

atal pension yojana

1 जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (APY) की घोषणा करी जिसके तहत भारत का हर नागरिक जो 18 साल से अधिक आयु का है पेंशन के लिए अपना नामांकन करा सकता है।

इस पेंशन का संबंध विकलांगों, वृद्धों या सरकारी कर्मचारियों की पेंशन से नहीं है बल्कि यह सामान्य पेंशन योजना है जो भारत के युवाओं को 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद दी जाएगी।

जो भी इस पेंशन के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे हर महीने बहुत ही थोड़ी सी रकमो को अपने खाते में से पेंशन के लिए सरकार के पास जमा करानी पड़ेगी यह सारी रकम 60 साल की आयु के बाद सरकार आपको पेंशन के तौर पर हर महीने दिया करेगी।

आवेदन करता द्वारा हर महीने जमा कराई हुई राशि के आधार पर ही 60 वर्ष की आयु के बाद मिलने वाली प्रतिमा पेंशन निर्धारित करी जाएगी जिसकी विस्तार से चर्चा हमने अपने इस आर्टिकल में कर रखी है।

अटल पेंशन योजना में कितनी रकम मिलेगी?

अटल पेंशन योजना के आवेदन कर्ताओं को पांच प्रकार की पेंशन योजना में से किसी एक का चुनाव करना। 1000, 2000,3000, 4000 और 5000 ।

लाभार्थियों को कोई एक रकम का चुनाव करना है। यही राशि 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह लाभार्थियों को प्रदान करी जाएगी।

Eligibility Criteria Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी जिनका वर्णन हमने इस प्रकार करा है:

  • आवेदन कर्ताओं का भारतीय होना जरूरी है। अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ केवल भारत में रहने वाले भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए 18 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। 18 वर्ष की आयु से कम के युवा अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • Atal pension Yojana में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। 40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • कोई भी व्यक्ति चाहे सरकारी या गैर सरकारी कार्य करता हूं यह संगठित व असंगठित क्षेत्र से संबंध रखता हो इस पेंशन का लाभ उठा सकता है।
  • ऐसे सभी नागरिक जो अन्य किसी सरकारी मदद के साथ जुड़े हैं वो आवेदन नहीं कर सकते।
    • जैसे कोयला खान में काम करने वाले मजदूर अगर कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948 कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948 में आवेदन कर चुके हैं तो वह दोबारा अटल पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते
    •  इसी प्रकार असम चाय बागान मे काम करने वाले कर्मचारी या कोई दूसरी जगह काम करने वाले कर्मचारी किसी पेंशन स्कीम से जुड़े हुए हैं तो वह अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

APY अटल पेंशन योजना के लाभ

अटल पेंशन योजना (APY) में आवेदन करने के बाद युवाओं को निम्लिखित लाभ होंगे:

  • 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमा 1000 से ₹5000 तक की राशि पेंशन के रूप में आवेदन कर्ताओं को प्राप्त होगी।
  • सरकार द्वारा आवेदन कर्ताओं को एक निश्चित राशि प्रतिमाह प्रदान करने की गारंटी होगी। 
  • 60 साल से पहले मृत्यु हो जाने पर आवेदनकर्ता के नॉमिनी को पूरी रकम बैंक द्वारा प्रदान करेंगे
  • यदि आवेदन करता चाहे तो बीच में कभी भी अपनी पेंशन को खत्म करा सकते हैं तथा पहले से जितना भी पैसा नहीं सन के लिए जमा कराया है वह 10-15 दिन बाद उनके खाते हुए पुनः वापस आ जाएगा
  • आवेदन कर्ताओं की आयु कितनी कम होगी  उनको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा
  • आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष के जितना ज्यादा नजदीक होगी उसको उतना ही कम है ऐसा प्रतिमा premium के रूप में देना पड़ेगा।
  • आयु 40 वर्ष के जितना ज्यादा नजदीक हो आवेदन कर्ता का प्रीमियम उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा।

Apply For Atal Pension Yojana 2023

अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप निम्नलिखित चरणों को अपना करें अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपके पास एक बचत खाता होना चाहिए। अगर बचत खाता नहीं है तो पोस्ट ऑफिस के अंदर आपका कोई खाता होना चाहिए।
  • आपको अपने बैंक शाखा में जाना मैनेजर से अटल पेंशन योजना के लिए फॉर्म लेना है।
  • अटल पेंशन योजना (APY) फॉर्म को भरें।
  • प्रीमियम जमा कराने के लिए आपको मासिक/तिमाही/छमाही में से कोई एक चुनना है।
  • आपको अपने खाते में प्रीमियम जमा कराने के लिए आवश्यक धनराशि जमा करके रखी है।

Atal Pension Yojana में Premium कैसे जमा करें?

  • लाभार्थियों को प्रीमियम जमा कराने पर बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
  • लाभार्थियों द्वारा चुने गए प्रीमियम जमा कराने की तारीख यानी मासिक/तिमाही/छिमाही के अनुसार बैंक खुद ही प्रीमियम काट लेगा। 
  • प्रीमियम जमा कराने के लिए कोई अतिरिक्त ब्याज ना लगे इसके लिए लाभार्थियों को अपने खाते में जमा कराए जाने वाली रकम जितना पैसा खाते में कम से कम रखना चाहिए।

हम आपके आसानी के लिए आपको एक APY Chart Table दे रहे हैं जिसमें हर महीने कटने वाली प्रीमियम का हिसाब रखा हुआ है।

APY Chart Table 2023

शामिल होने की आयुआप की वह उम्र जब तक आप निवेश करेंगेप्रतिमाह जमा करने वाली रकमअंत में मिलने वाली राशि
1842Rs. 42Rs. 1.7 lakh
1941Rs. 46Rs. 1.7 lakh
2040Rs. 50Rs. 1.7 lakh
2139Rs. 54Rs. 1.7 lakh
2238Rs. 59Rs. 1.7 lakh
2337Rs. 64Rs. 1.7 lakh
2436Rs. 70Rs. 1.7 lakh
2535Rs. 76Rs. 1.7 lakh
2634Rs. 82Rs. 1.7 lakh
2733Rs. 90Rs. 1.7 lakh
2832Rs. 97Rs. 1.7 lakh
2931Rs. 106Rs. 1.7 lakh
3030Rs. 116Rs. 1.7 lakh
3129Rs. 126Rs. 1.7 lakh
3228Rs. 138Rs. 1.7 lakh
3327Rs. 151Rs. 1.7 lakh
3426Rs. 165Rs. 1.7 lakh
3525Rs. 181Rs. 1.7 lakh
3624Rs. 198Rs. 1.7 lakh
3723Rs. 218Rs. 1.7 lakh
3822Rs. 240Rs. 1.7 lakh
3921Rs. 264Rs. 1.7 lakh
4020Rs. 291Rs. 1.7 lakh
मासिक प्रकार से APY में निवेश चार्ट

Atal Pension Yojana से पैसे निकालने की विधि:

  • आवेदक 60 साल की आयु के बाद जमा की गई राशि को पेंशन के तौर पर प्रतिमा प्राप्त करेंगे। लेकिन अगर आवेदक चाहता है कि उसको सारी रकम एक साथ मिल जाए तो बैंक उसे उसकी जमा करी गई सारी रकम प्रदान करेगी।
  • यदि आवेदक की उम्र 60 साल की हो गई है तथा इसके पश्चात आवेदक की मृत्यु हो जाती है ऐसी स्थिति में यह रकम आवेदक के नॉमिनी को यानी पत्नी को प्रदान कर दी जाएगी।
  • अगर आवेदक ने 60 साल की आयु प्राप्त करने से पहले ही अपनी जमा करी गई राशि की मांग करें तब ऐसी हालत में बैंक उसे उसके जमा करी गई सारी राशि को वापस कर देगा जिसमें ब्याज को शामिल नहीं करेगा और साथ ही खाते के रखरखाव के लिए जो भी खर्चा बैंक ने उठाया है उसे आवेदक के राशि से काटेगा।
  • 60 साल की आयु से पहले यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तब ऐसी स्थिति में उसके पति या पत्नी को यह छूट दी जाएगी कि वह पेंशन को अपने नाम से जारी करा सकते हैं। अन्यथा जमा करी गई सारी राशि नॉमिनी को लौटा दी जाएगी।

FAQ Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना(APY) क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ करी गई एक पेंशन योजना है जिसके तहत भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष का हो गया है तथा 40 वर्ष से कम है एक छोटी सी रकम जो ₹40 से शुरू होती है तथा ₹200 तक जाती है प्रति महीने देकर सरकार से इस बात की गारंटी ले लेता है कि 60 साल की उम्र के बाद उसे इसके बदले हर महीने 1000 से ₹5000 के बीच पेंशन मिलेगी।

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी