Bihar Labour Card Online Apply 2023: लेबर कार्ड नया पोर्टल अनुसार

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Labour card 2023 | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण । लेबर कार्ड बिहार 2023

Bihar Labour Card Online: बिहार सरकार श्रमिकों के लाभ के लिए विभिन्न प्रकार की योजना तैयार करती है। सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो इसलिए सरकार के पास सभी श्रमिकों की जानकारी होना आवश्यक है।

इस उद्देश्य के लिए, श्रमिकों को बिहार सरकार द्वारा बिहार श्रमिक कार्ड जारी किया जाता है। आज हम आपको इस लेख के जरिये Bihar Labour Card Online Apply 2023 के विषय में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

यह श्रमिक कार्ड क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, कार्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कार्य आईडी ऑनलाइन पंजीकरण, कार्य पंजीकरण की स्थिति आदि।

Bihar Labour Card Yojana 2023 [bocw bihar]

बिहार श्रमिक कार्ड (Bihar Labour Card ) राज्य सरकार द्वारा राज्य श्रमिक वर्ग के लिए जारी किए जाते हैं। ताकि सभी श्रमिकों की जानकारी राज्य सरकार को उपलब्ध हो, और राज्य सरकार गारंटी दे सके कि श्रमिकों को सीधा योजना में जोड़ा जा सके।

इस कार्ड से सरकार इस बात पर भी नजर रखेगी कि किस कर्मचारी को कौन-सी कार्य मिलते है। ताकि श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा सके।

सभी श्रमिकों की पहचान बिहार लेबर कार्ड से की जाती है। इसलिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी श्रमिकों को उपलब्ध कराया जा सकता है।

लेबर कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको बिहार सरकार के मानव संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर श्रमिक पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा।

आवेदन जमा करने की तारीख से 7 दिनों के भीतर, एक श्रमिक पंजीकरण संख्या या एक श्रमिक कार्ड संख्या आवेदक के पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर भेजी जाती है।

इस संख्या से, बिहार में श्रमिक विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं और योजना लाभ पा सकते है ।

BOCW Bihar Labour Card Yojana List 2023

जो व्यक्ति BOCW Scheme के अंतर्गत निर्माण कार्य से जुड़ता है, उन्हें कई योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। ऐसा प्रत्येक राज्य करता है।

BOCW Bihar Labour Card Yojana List में 14 योजना का लाभ प्रदान किया जाता है, जो इस प्रकार है:

  • मातृत्व लाभ
  • शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
  • नकद पुरुष्कार
  • विवाह के लिए वित्तीय सहायता।
  • साइकिल क्रय योजना
  • औजार क्रय योजना
  • भवन मरम्मति अनुदान योजना
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता
  • वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
  • पेंशन योजना
  • विकलांगता पेंशन
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
  • मृत्यु लाभ
  • परिवार पेंशन
  • पितृत्व लाभ
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

बिहार लेबर कार्ड से लाभ लेने वाले कारीगर

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य बिहार राज्य में निर्माण कार्य में निम्न कोटि के असंगठित कामगार आते हैं :

  • भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संलग्न अकुशल कोटि के कामगार
  • राज मिस्त्री, राज मिस्त्री का हेल्पर
  • बढ़ई, लोहार, पेंटर
  • निर्माण दौरान में बिजली एवं उससे जुड़े कार्य करने वाले इलेक्ट्रिशियन
  • भवन/निर्माण में फर्श / फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक
  • सेंट्रिग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
  • गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कंक्रीट से जुड़े कार्य करने वाले : मिश्रण करने वाले, मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा मिक्स ढोने वाले
  • महिला कामगार ( रेजा) जो सीमेन्ट, गारा मिक्स ढोने का कार्य करती है
  • रौलर चालक
  • सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
  • सड़क, पुल , बिल्डिंग निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले चालक मजदूर
  • बांध, पुल संड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
  • बिल्डिंग/सड़क निर्माण में जल सुविधा प्रदान करने का कार्य करने वाले प्लम्बर, फीटर इत्यादि
  • ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
  • रेलवे, टेलीफोन, हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे अकुशल अस्थायी कामगार
  • मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर)

उपरोक्त सभी कार्य उदहारण रूप हैं। इसमें बढ़ोत्तरी/कमी हो सकती है ।

Bihar Shramik Card का उद्देश्य

  • Bihar Labour Card का मुख्य बिंदु सभी जरूरतमंद श्रमिकों को सभी सरकारी योजना के लाभ से जोड़ना है।
  • यदि कोई इस लेबर कार्ड से जुड़ता है , तो उस श्रमिक की पूर्णतः जानकारी सरकार को प्राप्त होती।
  • सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू करने का निर्णय लेती है और इन योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिया जाएगा।
  • इस लेबर कार्ड के जरिए बिहार श्रमिकों को रोजगार दिलाने में भी सरलता एवं मदद प्राप्त होगी ।
  • बिहार लेबर कार्ड योजना से जुड़ने पर सरकार को राज्य में रहने वाले सभी कम आय प्राप्त करने वाले श्रमिकों की पहचान करने में सरलता मिलती है।
  • इसके अलावा, इस श्रम कार्ड का उपयोग सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आवेदन करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में किया जाता है।
  • कई सरकारी कार्यक्रमों से लाभ उठाने के लिए इस कार्ड पर नंबर भी आवेदन पत्र पर दर्ज किया जाना चाहिए।

Bihar Labour Card के लाभ एवं विशेषता

  • बिहार सरकार द्वारा सभी श्रमिकों को बिहार लेबर कार्ड निशुल्क दिया जाता है।
  • बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से, श्रमिकों का पूरा व्यक्तिगत विवरण सरकार को दिया जाता है।
  • जब सरकार के पास श्रमिकों के बारे में पूरी जानकारी होती है, तो सरकार यह सुनिश्चित कर सकती है कि श्रमिकों के लाभ के लिए कौन से कार्यक्रम चल रहे हैं और उन कार्यक्रमों के लिए कौन सी पात्रता संरक्षित की जानी चाहिए।
  • जब श्रमिक द्वारा बिहार श्रमिक कार्ड जारी किया जाता है, तो वह सरकार को अपने कौशल के बारे में जानकारी भी प्रदान करेगा।
  • श्रमिक को रोजगार मिल सके।
  • इस कार्ड से सभी श्रमिकों की पहचान भी की जा सकती है।
  • यह कार्ड श्रमिकों को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का लाभ भी प्रदान करता है।
  • इस labour card को बनाने के लिए Bihar Shram Sansadhan Vibhag की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
  • श्रम पंजीकरण संख्या या श्रमिक कार्ड संख्या आवेदन के 7 दिनों के भीतर आवेदक के पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर मुद्रित की जाएगी।
  • यह संख्या श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए आवेदन करने और उनका लाभ उठाने की अनुमति देती है।

लेबर कार्ड के लिए पात्रता

  • श्रमिक का बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिवार के कार्ड में किसी और को नहीं बनाया जाना चाहिए।
  • 12 महीनों में कम से कम 90 दिन काम करने वाले सभी कर्मचारी इस कार्ड के लिए पात्र हैं।

लेबर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से पंजीकृत )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन पत्रिका
  • पूरे परिवार के आधार कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र (जहाँ काम कर रहे वहां से प्राप्त कर लें )
  • पते का सबूत

Bihar Labour Card Online Apply 2023 Overview

डिपार्टमेंटLabour Welfare Department, Government of Bihar
एक्टBOCW
लाभार्थीजो भी राज्य के Infrastructure के कार्य में श्रमिक के तौर पर जुड़ना चाहते है।
लाभ रोजगार के साथ विभिन्न योजना का लाभ
पहचानLabour Card
Apply ऑनलाइन
Official Website

Bihar Labour Card Online Apply 2023 के लिए सरकार ने नया पोर्टल लांच किया है। यह उपयोग करने में खूब सरल है।

आप अपनी पात्रता ऊपर जाँच कर लें उसके बाद ही नीचे बतायी गयी Bihar Labour Card Online Apply 2023 को चेक करे।

Bihar Labour Card Online कैसे कैसे बनाये

यदि आप बिहार श्रमिक पंजीकरण कार्ड व श्रमिक कार्ड अथवा बिहार लेबर कार्ड बनाना चाहते है , तो आप इसे ऑनलाइन सरलता से कर सकते है , आप निम्न निर्देशों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको बिहार श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • अब आपके पास होम पेज पर तीन विकल्प दिखाई देते है ;
    • श्रमिक पंजीकरण
    • श्रमिक लॉगिन
    • आधिकारिक लॉगिन
bihar labour card portal
bihar labour card registration form
  • अब आपको इसमें पूछी गयी विभिन्न जानकारी भरनी होगी जैसे ;
    • नाम (आधार पर दिया गया नाम )
    • पति / पिता का नाम
    • आधार नंबर 
    • जन्मतिथि
    • लिंग                                             
    • वैवाहिक स्थिति 
    • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड )
  • अब आप आधार कार्ड संख्या साझा करने शर्तो को सही कर दें।
  • अंत में रजिस्टर करें के बटन पर क्लिक करें।

श्रमिक पंजीकरण लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • अब आपके पास होम पेज पर तीन विकल्प दिखाई देते है ;
    • श्रमिक लॉगिन
    • श्रमिक पंजीकरण
    • आधिकारिक लॉगिन
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है, तो आपको लॉगिन पेज दिखाई देता है।
  • यहाँ दिख रही जानकारी को भर दें। जैसे
  • जो श्रमिक पंजीकरण में उपयोग किया हो वह जानकारी ;
    • आधार नंबर
    • मोबाइल नंबर
  • अब आप लॉगिन करें पर क्लिक करें। आप इस प्रकार लॉगिन हो जाते है।
  • आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होता है।
  • श्रमिक लॉगिन से प्राप्त सुविधा ;
    • आप अपना पंजीकरण सुधर सकते है।
    • आप ऑनलाइन कार्ड स्टेटस देख सकते है।

बिहार श्रमिक पंजीकरण व स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

BBOCW Bihar
  • सबसे पहले बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार वेलफेयर बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आप होम पेज पर View Registration Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक छोटा-सा नया विंडो पेज खुल आएगा।
  • जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी है , जो आप श्रमिक पंजीकरण के वक्त उपयोग किया था ;
    • मोबाइल नंबर
    • आधार कार्ड संख्या
  • अब आप Show पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपका करंट स्टेटस प्राप्त होगा।

बिहार श्रमिक पंजीकरण लिस्ट देखने की प्रक्रिया Bihar Bocw List 2023 Check

  • सबसे पहले बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार वेलफेयर बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर Registered Labour  के विकल्प पर क्लिक करें।
बिहार श्रमिक लिस्ट
  • यहाँ आपको विभिन्न जानकारिया भरनी होती है ;
    • जिला
    • क्षेत्र
      • शहरी
      • ग्रामीण
    • Municipal Corporation
    • वार्ड न०
  • अब आप serach पर क्लिक करें। आपके सामने आपके विस्तार के सभी लेबर कार्ड धारक व लाभार्थी की लिस्ट प्राप्त हो जाती है।

FAQ Labour Card

श्रमिक कार्ड क्या है ?

श्रमिक कार्ड यह असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी/श्रमिकों के पहचान के लिए विभिन राज्य को सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला कार्ड है।इस कार्ड की सहायता सरकार इन श्रमिकों को लाभकारी योजना में जोड़ने एवं रोजगार दिलाने में कार्य करती है।

यदि में उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड धारक हु, तो क्या में बिहार में लाभ प्राप्त कर सकता हु ?

नहीं आप केवल अपने राज्य में ही इस श्रमिक कार्ड का लाभ ले सकते है , चूँकि प्रत्येक राज्य का अलग श्रमिक कार्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार वेलफेयर बोर्ड उदाहरणतः UPBOCW, BBOCW,
MAHABOCW आदि।

क्या श्रमिक कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड सामान है ?

नहीं, श्रमिक कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड दोनों भिन्न है। दोनों के उद्देश्य अलग है। आप यहाँ से eShram Card की जानकारी जान सकते है।

श्रमिक पंजीकरण क्या है ?

श्रमिक पंजीकरण एक प्रकार का आवेदन है , जो विभिन्न राज्यों के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार वेललफरे बोर्ड के अंतर्गत किया जाता है। यहाँ आपने BBOCW के अंतर्गत बिहार श्रमिक पंजीकरण की जानकारी प्राप्त किये है।

श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?

मात्र 10 रुपये में |

1 thought on “Bihar Labour Card Online Apply 2023: लेबर कार्ड नया पोर्टल अनुसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *