Nrega Job Card List 2020-21 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 | Manrega Job Card List | nrega job card list 2022 | job card number search | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 । mgnrega । NREGA Job Card List 2022 | नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे देखे | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट at nrega.nic.in | Mahatma Gandhi National Rural Employment (MGNREGA) | महात्मा गांधी नरेगा योजना हिंदी में | NREGA new List 2022
दोस्तों मनरेगा की लिस्ट 2022 MGNREGA Job Card List : यहां हम जानेंगे कि मनरेगा की सूची में नाम कैसे देखे इसे हम विस्तारपूर्वक समझेंगे जैसे की: nrega job card list, NREGA new List 2022, Manrega Job Card List ect हमने ऊपर दे रखा तो चलिए जानते है –
latest news:
यूपी रिजल्ट 2022 जारी अभी देखे?
MGNREGA नरेगा जॉब कार्ड
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत मनरेगा जॉब कार्ड में सभी परिवारों को रोजगार दिया जाता है ।

NREGA Job Card List 2022 के तहत सभी जॉब कार्ड धारकों लाभ प्रदान करवाया जाता है । Nrega Job Card List 2020-21 सरकार nrega job card list 2022 तहत सभी गांवों तथा शहरों को जोड़ा है ।
MGNREGA नरेगा जॉब कार्ड के अन्तर्गत हर वर्ष नागरिकों को जोड़ा जाता है यदि नागरिकों की लिस्ट देखना चाहते हैं या अपना लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो आप Narega.nic.in (नरेगा डॉट एनआईसी डॉट इन) के माध्यम से देख सकेंगे तथा लिस्ट भी डाउनलोड कर सकेंगे ।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से दिखाएंगे कि आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 कैसे देखें । पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
जॉब कार्ड कैसे देखें?
जी हाँ दोस्तों आपको बताने जा रहे हैं नरेगा योजना कार्ड के बारे में कि आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें तो आपको बता दें |
कि नरेगा योजना केन्द्र सरकार की योजना है । Nrega Job Card List 2021-22 योजना के अन्तर्गत आप देख सकेंगे ऑनलाइन लिस्ट नरेगा लिस्ट चेक करने के साथ साथ आप डाउनलोड भी कर सकेंगे ।
मनरेगा योजना की सूची सभी राज्यों में या 34 राज्यों में केन्द्र शासित प्रदेशों में योजना की सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे लिस्ट की जानकारी 2009 से लेकर 2022 तक उपलब्ध की गई है ।
हम आपको नीचे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020-21 में नाम कैसे देखें तथा डाउनलोड कैसे करें । हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे और आप घर बैठे ही नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को चेक कर पाएंगे ।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे दे
Narega job card केंद्र सरकार की एक योजना है। NREGA Job Card List अब ऑनलाइन कर दी गयी है। नरेगा लिस्ट चेक करने के साथ-साथ आप इसको Download भी कर सकते हैं।
मनरेगा जॉब कार्ड सूची योजना की सारी जानकारी official website पर 2009-2010 से लेकर nrega job card list 2022 तक उपलब्ध है।
व आप सरकार द्वारा आगे कराये जाने वाले कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हम आपको नीचे nrega job card suchi 2022 में नाम देखना और कैसे डाउनलोड करना है नीचे हमारी दी हुयी प्रक्रिया से आप घर बैठे ही narega job card list को status check कर पाएंगे।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022
योजना का नाम | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 |
---|---|
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
विभाग का नाम | ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय द्वारा |
लाभार्थी/Benificery | जॉब कार्ड धारक वाले सभी राज्य के नागरिक |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in |
- PM Tracter Yojana 2022 प्रधानमंत्री ट्रेक्टर सब्सिडी योजना 2021
- मेरा काम मेरा मान योजना 2022 बेरोजगार युवाओं के लिए
- UP Vridha Pension Yojana यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- UP Shramik Rojgar Yojana, यूपी श्रमिक रोज़गार योजना मे ऑनलाइन आवेदन करें
MANREGA Job Card List 2022
महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने नैशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी के तहत प्रवासी लोगों को काम देने को कहा गया था |
जो बाहरी राज्य से आए हुए हैं । उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास ने बताया है कि लोग डाउन के कारण हजारों की संख्या में प्रवासी युवक आए हैं |
जो बेरोजगार हैं । Nrega Job Card List 2020-21 को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को बोल कर मनरेगा के तहत रोजगार देने की बात कही ।
जिससे उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान हो सकेगा मनरेगा योजना के तहत । MGNREGA रोजगार मांगने वाले युवक को जल्द से जल्द पंचायत में जॉब कार्ड बनाया जाएगा |
यदि जॉब कार्ड में परिवार के सदस्य में नाम नहीं जुड़ा है तो आप ग्राम प्रधान के माध्यम से आप जॉब कार्ड में नाम जुड़वाने सकते हैं जिसके तहत आपको रोजगार मिल जाएगा ।
यदि आप जॉब कार्ड लिस्ट में आप नाम देखना चाहते हैं । तो इस वीडियो के माध्यम से सकते है / निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे –
स्टेप 1 : Redirect Link
- सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

स्टेप 2 : Redirect Link
- ऑफिशियल वेबसाइट पे जाने के पश्चात आप होम पेज पर आ जाएंगे ।
- होमपेज पर आपको राइट Corner पर Report के नीचे जॉब काड्र् [ JOB CARDS ] पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 3 : Redirect Link
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कई राज्यों के नाम दिख रहे होंगे ।
- जिस राज्य के आप निवासी हों उसे आपको Select करना होगा । दिखाए गए फोटो अनुसार करें ।
- हम सेलेक्ट करते है उत्तर प्रदेश। दिखाए गए फोटो अनुसार करे।

स्टेप 4 : Redirect Link
- सेलेक्ट करने के पश्चात आपको Report का Option आएगा ।
- Fincial Year डाले
- इसके बाद आपको अपना जिला का नाम भरना होगा।
- Block अपना सेलेक्ट करे।
- इसके बाद अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे फिर proceed पर क्लिक करे दिखाए गए फोटो अनुसार।
स्टेप 5 :
NREGA Job Card 2022 में आपकी लिस्ट कुछ इस प्रकार देखने को मिलेगी। आप जिस भी किसी के बारे में जानना है उसकी जॉब कार्ड की संख्या पर क्लिक कर दे।

स्टेप 6 :
जिस किसी का भी डिटेल्स आप जानना चाहेंगे तो आप उसकी जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक कर जान पायंगे कुछ इस प्रकार।
जॉब कार्ड में आपने कितने दिन काम किया और आपको धनराशि कितनी मिली ये भी आप जान पायंगे।

स्टेप 6 :
Period and Work on which Employment Offered
इसमें आप येजान पाएंगे की आपने कहा ,कब ,कितना काम किया तथा आपको पैसा कितना मिला , work Name असोथर के निशान पर क्लिक जान पाएंगे।
दिखाए गए फोटो अनुसार करे। तो आप इस प्रकार से देख पाएंगे MANREGA CARD LIST में नाम।

ऑनलाइन यूजर रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आप नरेगा की official website पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी computer screen पर home page खुलेगा अब आपको report के section पर जाकर Transparency and Accountability के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपके स्क्रीन पर New Page खुलेगा आपको Month-wise Persondays planned, Work Planning, Data available for Labour Budget, Over Exploited/Critical/Irrigation Deprived Blocks में से किसी एक का चयन करना होगा।
- आप अपने लैपटॉप के स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी जिसे आप यूजर स्टेटस की स्थिति देख सकते हैं।
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के मुख्या तथ्य-2022
- मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 के अंतर्गत आप ऑनलाइन लिस्ट भी देख पाएंगे तथा डाउनलोड भी कर पाएंगे। मनरेगा लिस्ट द्वारा कार्ड धारक की जान कारी प्रदान करता है।
- यदि कार्ड धारक 15 दिनों तक काम करने में असमर्थ हो जाता है तो सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
- देश का नागरिक वह कही पर भी रहकर mnrega job card की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
- किये गए काम की कार्यकाल स्तिथि भी जान पाएंगे।
- मनरेगा जॉब कार्ड के तहत दी जाने वाली धनराशि भी देख पाएंगे।
- विवरण में आप ये भी जान पाएंगे की आपने अपने छेत्र में कौन सी जगह क्या काम किया।
जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें ?
यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं की आपके मनरेगा जॉब कार्ड में कौन सा अकाउंट नंबर है ये अब आप जान सकते हैं।
- Job Card आपका किस अकाउंट से लिंक है इसके बारे में जानने के लिए आप सबसे पहले Nrega की official website पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी Computer screen पर home page खुल जाएगा आपको होम पेज में सोशल एडिट का लिंक दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन के नए पेज में Download Format for Social Audit के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे राज्यों की लिस्ट आ जाएगी। आपको जिस राज्य के नागरिक से संबंधित जानकारी चाहिए उस Status पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Job card धारक से संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, पंचायत social edit calendar को भरें। और आपको उस तिथि को भरना होगा जिस तिथि में आपने काम किया होगा।
- इसके बाद आप New Page में आएंगे जिसमें आपको फॉर्मेट 3- Payment to worker के लिंक का चयन करें और इस पर क्लिक करें।
- अब उन सभी लोगों का नाम आ जाएगा जिन्होंने उस तिथि में काम किया होगा। अब आप अपना नाम देखें और आपको उसके सामने account number भी दिया होगा उस account number पर क्लिक करें और देख सकते हैं की आपका अकाउंट किस बैंक में है। उसकी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन तथा मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- तो आप इस तरीके से जॉब कार्ड में चेक कर सकते हैं कौन सा अकाउंट लिंक।
Read Post
- UP Rojgar Mela yojana 2022 यूपी रोजगार मेला 2021 में फॉर्म से भरे ।
- योगी योजना लिस्ट 2022 Online Registration form भरें ।
- जनसुनवाई पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म Registration
Nrega Rojgar Card 2022 के लाभ
- Nrega जॉब कार्ड के अंतर्गत कई सरे फायदे हैं –
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- आप लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे।
- लिस्ट के माध्यम से अपने काम करने की हाजरी भी चेक कर पाएंगे।
- nrega job cards list के अंतर्गत किसी भी राज्य के लोग इसे डाउनलोड कर देख पाएंगे।
- आप घर बैठे अपने काम की गयी धनराशि पाने के सम्बन्ध में भी जान पाएंगे।
मोदी योजना लिस्ट : प्रधान मंत्री योजना लिस्ट
Manrega Job Card beneficiaries
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर , आधार कार्ड होना चाहिए ।
- राशन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
Nrega की ऑफिशियल वेबसाइट में उपलब्ध सुविधाएं
- नया जॉब कार्ड बनाने के लिए आप आवेदन कर सकेंगे ।
- जॉब कार्ड की स्थिति जान सकेंगे ।
- अपने Job Card के जरिए से पेमेंट की स्थिति जान पाएंगे ।
- रोजगारों ने कितना काम किए ।
- नरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी होगी ।
- यदि आप शिकायत करना चाहें तो भी कर पाएंगे ।
- लेबर पेमेंट का स्टेटस से कर पाएंगे ।
नरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले काम
- वृक्षारोपण का काम करवाना ।
- गांव तथा गलियों के निर्माण करवाना ।
- तालाब की सफाई अतः नया निर्माण करवाना ।
- चकबंदी का काम करवाना ।
- आवास निर्माण हेतु काम करवाना ।
- सिंचाई का निर्माण करवाया ।
- गौशाला निर्माण कार्य
- मार्ग निर्माण हेतु कार्य ।
नरेगा जॉब कार्ड सूची 2021-22 (राज्यवार) सभी राज्य
वेस्ट बंगाल | यहाँ क्लिक करें |
उत्तराखंड | यहाँ क्लिक करें |
उत्तर प्रदेश | यहाँ क्लिक करें |
त्रिपुरा | यहाँ क्लिक करें |
तमिलनाडु | यहाँ क्लिक करें |
सिक्किम | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान | यहाँ क्लिक करें |
पंजाब | यहाँ क्लिक करें |
पांडिचेरी | यहाँ क्लिक करें |
उड़ीसा | यहाँ क्लिक करें |
नागालैंड | यहाँ क्लिक करें |
मिजोरम | यहाँ क्लिक करें |
मेघालय | यहाँ क्लिक करें |
मणिपुर | यहाँ क्लिक करें |
महाराष्ट्र | यहाँ क्लिक करें |
मध्य प्रदेश | यहाँ क्लिक करें |
लक्ष्यद्वीप | यहाँ क्लिक करें |
केरला | यहाँ क्लिक करें |
कर्नाटका | यहाँ क्लिक करें |
झारखंड | यहाँ क्लिक करें |
जम्मू और कश्मीर | यहाँ क्लिक करें |
हिमाचल प्रदेश | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा | यहाँ क्लिक करें |
गुजरात | यहाँ क्लिक करें |
गोवा | यहाँ क्लिक करें |
दमन और दीव | यहाँ क्लिक करें |
दादरा और नगर हवेली | यहाँ क्लिक करें |
छत्तीसगढ़ | यहाँ क्लिक करें |
चंडीगढ़ | यहाँ क्लिक करें |
बिहार | यहाँ क्लिक करें |
असम | यहाँ क्लिक करें |
अरुणांचल प्रदेश | यहाँ क्लिक करें |
आंध्रप्रदेश | क्लिक हियर |
अंडमान निकोबार | क्लिक हियर |
State Wise Report देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा ।
- अब आपको इस स्टेज वाईजन रहेगा यूजर रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- इसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा
- इसके बाद में आपको पेज के स्टेप वाइज जन रहेगा यूजर रिपोर्ट को देख पाएंगे
- तो आपके सामने मनरेगा की स्टेज वाइज रिपोर्ट दिख रही होगी ।
PM Modi Yojana 2022। Pradhan Mantri Yojana list 2021-22, सरकारी योजना लिस्ट
FAQs : Nrega Job Card List 2022 पश्नोत्तर
उत्तर: जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड (Nrega Job Card) होगा, उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।
उत्तर: हाल ही में मोदी सरकार द्वारा मनरेगा योजना को लेकर दिहाड़ी बढ़ाकर ₹182 से ₹202 कर दी गई है इससे पहले मजदूरों को ₹180 के लगभग प्रतिदिन की दिहाड़ी दी जाती थी लेकिन 2021 के बाद नरेगा मजदूरों को प्रतिदिन की हाजरी ₹202 मिलती है
उत्तर : मनरेगा का पेमेंट देखने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के पश्चात आपको ब्लाक और अपना जिला सिलेक्ट करना होगा सिलेक्ट करने के पश्चात आपके सामने नरेगा पेमेंट लिस्ट दिखा दी जाएगी ।
उत्तर: सरकार ने नरेगा मजदूरों के लिए 100 दिन के हिसाब से अठारह एक हजार दो एक सौ रूपये की मज़दूरी देती है | तथा केन्द्र मंत्रालय ने जब कार्डधारकों को खुश करने के लिए मजदूरी में इजाफा दिया है, अभी मजदूरों को 201₹ की प्रतिदिन के हिसाब से मज़दूरी मिलेगी ।
उत्तर : मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 में नाम देखने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
उसके पश्चात आपको Job Card पर क्लिक कर देना है ।
जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने राज्यों की सूची आ जाएगी ।
Nrega Job Card List 2021-22 में आप क्लिक करके आप देख सकेंगे अपने जिले की रिपोर्ट तथा गांव की ।
Tinku 264