जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े | Job card add name online 2023

job card me naam kaise jode | nrega job card me naam kaise jode | जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़े | जॉब कार्ड | Add Name In Job Card List Online

जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़े: यदि आपका Job Card अभी तक नहीं बना है, तब इसके लिए अप्लाई कर सकते हो।

इसके लिए आपको निर्धारित application Form भरकर एवं Documents के साथ Gram Punchayat कार्यालय में जमा करना होता है। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपको 30 दिनों में नरेगा जॉब कार्ड (nrega job card) मिल जायेगा।

हम जानेगे जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन,nrega job card me naam kaise jode तथा नरेगा के तहत होने फायदे के भी बारे में जानेगे आइए साथ मिलकर जानते है – नरेगा जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े।

जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान करती है। इस कार्य के लिए प्रतिदिन की मजदूरी तय है, जो लाभार्थी के खाते में सीधे जमा हो जाती है। जिन लोगो को नरेगा पेमेंट लिस्ट देखनी हो वो लिंक पर क्लिक कर देख पाएंगे।

निचे article में जानेगे job card me nam kaise jode पूरी जानकारी हिंदी और आपके घर या परिवार में कुछ् ऐसे लोग होंगे जिनका नाम nrega job card में नहीं है यदि जोड़ना चाहते है तो आगे की प्रक्रिया को फॉलो करे।

जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Overview)

योजना का नाम जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभार्थीनरेगा जॉब कार्ड धारक
नाम जोड़ने की प्रक्रिया चालू
स्टेटस एक्टिव
year 2022-23
आधिकारिक वेबसाइट

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे?

जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

  • नरेगा जॉब कार्ड योजना में अपने नाम को जोड़ने के लिए आपको application form  प्राप्त कर लेना होगा।
  • application form को  ग्राम पंचायत के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |
  • जॉब कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर पाएंगे |  
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते हैं 
  • application form (एप्लीकेशन फॉर्म) को ध्यानपूर्वक से भरना होगा ।
  • इसमें आपको ग्राम पंचायत विकासखंड और जिले के नाम आदि भरे |
  • जिस व्यक्ति का नाम जोड़ना या घर के सदस्यों का नाम जोड़ना है तो सभी की जानकारी सही भरे और आवेदक के हस्ताक्षर या फिर अंगूठे के निशान लगा कर फॉर को जमा कर दे |

नरेगा जॉब कार्ड योजना में नाम जोड़ने हेतु दस्तावेज

नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज–

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि ।

Important Links For Nrega job Card

NREGA Job Card Me Naam Kaise Jode

जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े :

  • सबसे पहले जॉब कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आपको application form को download कर लेना होगा |
  • आप इसे ग्राम पंचायत से या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं |
  • सादे कागज पर भी लिख कर दे सकते हैं |
  • इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों का भी प्रयोग करना होगा |
  • और जिस व्यक्ति का नाम जोड़ना है उस व्यक्ति का फोटो कॉपी अपने आवेदन फॉर्म के साथ लगा देनी होगी |
  • अब तैयार किए गए आवेदन फॉर्म को ले जाकर पंचायत कार्यालय में जमा कर देना होगा |
  • यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है, तो आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड में जोड़ दिया  जायेगा।

FAQs: नरेगा जॉब कार्ड (प्रश्नोत्तर)

नरेगा में अपने सदस्य का नाम जोड़ने के अलावा आपके मन में ये भी सवाल आ रहे होंगे मुझे आशा है आपको पसंद आएंगे

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देखे हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है|

जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

आपको नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा | आप आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं यदि आप ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन फॉर्म नहीं मिलता तो आप आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करे |

नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है?

सभी गरीब लोगो को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति एवं गुजर बसर कर सके और अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके।

1 thought on “जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े | Job card add name online 2023”

  1. It¦s really a great and useful piece of information. I¦m glad that you simply shared this helpful info with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.

    Reply

Leave a Comment

Free Hindi Movies Download Web Sites 2023 9 से 12 तक Question Bank, Previous Year Paper एवं Topper Paper देखें ऑनलाइन Gruh Lakshmi Scheme 2023: Karnataka Govt Will Provide Rs. 2000/Month To Women Free Silai Machine Yojana 2023: सरकार द्वारा महिला को सिलाई मशीन Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए