New Education Policy of India 2022 | नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना 2022 | National Education policy 2020 | New Education Policy | New education policy 2020 in hindi | new education policy india | what is new education policy 2020 | Education Policy
दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से आज नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बताने जा रहें है 2020 के अन्तर्गत कुछ बदलाव किए गए थे तथा इस पॉलिसी का आरम्भ 2020 में ही हुआ था । हाल ही में इसरो प्रमुख के डाक्टर कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में किया गया है ।
Latest Updates
The old education policy has recently been changed by the minister of human resource management. In this article today we will share with you all the important information related to National Education Policy 2022, new education policy india such as the objective, characteristics, changes that have been made, and all the relevant information for education policy.
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसमें एजुकेशन की उद्देश तथा पॉलिसी तथा पॉलिसी में होने वाले बदलाव इसके साथ साथ विशेषताओं के बारे में भी बताएंगे ।इस पाठ के माध्यम से National Education policy 2020 के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं , छात्रवृत्ति की सहायता सम्बन्धित जानकारी पायेंगे ।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का शुभारंभ
सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जाते हैं तथा बदलाव भी किए जाते हैं विभिन्न प्रकार के हाल ही में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी [National Education Policy] लांच की गई थी ,जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं इसे आगे जानेंगे । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी विद्यार्थियों को हमारे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशान को द्वारा इस योजना का आरंभ होने जा रहे हैं ।
इस योजना का पर सीमर्स करने के लिए राज्य केन्द्र शासित प्रदेश तथा विचार विमर्श सुझाव सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री से सुझाव मांगे गए थे । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत 7177 सुझाव प्राप्त हुए।

National Education Policy 2021
योजना का नाम | नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2021-22 |
Scheme | Indian Goverment |
beneficiaries | Indian people |
Official Website | Click Here |
Year | 2021-22 |
Scheme उपलब्ध है या नहीं | Awailble Here |
पॉलिसी का शुभारंभ | 2020 |
National Education Policy 2021 PDF | Download Here |
New Education Policy | Policy 2021 |
MYNEP 2020-21 प्लेटफार्म का आरारम्भ
केन्द्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी ने एन सी टी ई प्लेटफार्म लांच किया है जिसका नाम एम वाई एन ई पी 2020 रखा गया है । ये प्लेटफार्म 1 अप्रैल 2021से लेकर 15 मई 2021 तक शुभारंभ हो जाएगा | इस प्लेटफार्म के माध्यम से नेशनल प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड मेंबरशिप के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा ।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से सभी को सुझाव तथा आमंत्रित की जाएगी सभी को शिक्षक, शिक्षा पेशावर, शिक्षा से सम्बन्धित सभी हितधारकों को शामिल किया जाएगा । ये प्लेटफार्म 1 डिजिटल परामर्श के रूप में काम करेगा । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमुख 2 सिफ़ारिश दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी ।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद शिक्षा नीति 2020 के सिफारिशों के दस्तावेज तैयार करवाने के लिए प्लेटफार्म डिजिटल के परामर्श रूप में किया जाएगा ।इसके पश्चात सभी 1 अतिरिक्त सुझाव समीक्षा सेव कर लिया जाएगा ।
सार्थक योजना से सम्बन्धित मुख्य जानकारियां-New education policy 2020 pdf in hindi download
- इस योजना के तहत निर्धारित की गई नई शिक्षा नीति जरुरत के हिसाब से बदलाव भी किया जाएगा ।
- सार्थक योजना के माध्यम से नई शिक्षा नीति के लिए 1 साल का कार्य प्रगति होना अनिवार्य है ।
- देश के 75 वर्ष पूरे हो जाने की खुशी में मनाया जाए इस उत्सव व अन्तर्गत इस योजना की शुरुआत की गई है.
- यह योजना लचीली तथा समावेशी है, अर्थात समयानुसार बदलाव सकेगा।
- इस योजना के माध्यम से सभी केंद्र शाषित प्रदेशो में राज्य की नयी निति समझने की मदद प्राप्त होती है।
- इसमें क्षिछा निति के कार्य एवं ब्यख्या की गई है।
- सार्थक योजना के माध्यम से नयी शिक्षा निति के लिए 1 वर्ष का समय लिया गया है।
- New Education Policy of India स्कूली शिक्षा एवं विभाग द्वारा तैयार की गई है।
My NEP 2020 Registration
यदि आप MYNEP 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें ।
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात आपको होम पेज खुलेगा ।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- दिखाये गये फोटो अनुसार ।

- सर्वप्रथम आपको अपना नाम एंटर करने होंगे ।
- इसके पश्चात आपकी जन्मतिथि जेंडर मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी प्रवेश करनी होगी ।
- इसके पश्चात रजिस्टर पर क्लिक करें ।
- दिखाये गये फ़ोटो अनुसार ।
- Direct Link

- रेजिस्टर्ड पर क्लिक करने के बाद OTP आएगा जिसे आप अंकित कर आगे बढे।
- इस प्रकार से आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है कुछ इस प्रकार।
- इसके बाद आप लॉगिन कर सकते है।

लॉगिन पैनल :
- रेजिस्टर्ड ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर यूजर पासवर्ड आ जायेगा।
- जिसे आप अंकित कर आगे फॉर्म भर सकेंगे।
- कुछ इस तरह।

छात्र की वित्तीय सहायता हेतु
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का विस्तार किया गया है जिसके माध्यम से सभी बच्चों को वित्तीय सहायता हेतु राशि प्रदान की जाएगी । जिससे बच्चों की पढ़ाई में लगने वाले धनराशि भरने में आसानी होगी ।
जिससे बच्चों का मनोबल तथा आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना 2021 के तहत सभी सरकारी तथा अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा । इसके पश्चात जो प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है वे भी अपने बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करवाएं ताकि शिक्षा का विस्तार हो सके ।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत होमवर्क में कटौती
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं जिसमें शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए New Education Policy के तहत कक्षा 1 से लेकर 10 वीं के बच्चों के लिए स्कूल बैग का वजन 10% ही होना चाहिए ।
जिससे ज्यादा वजन की किताबें नहीं लेनी होगी इस नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत भेल कैरियर वाली बैग लेने के लिए मना किया गया है क्योंकि बच्चों को चोट लगने से ख़तरा हो सकता है । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चों का बैग हल्का होना चाहिए तथा बच्चों का बैग कंधे से फिट होना चाहिए ।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ऑनलाइन 2022
- 2030 तक हर जिले में कम से कम 1 बड़ी बहु विषयक उच्च शिक्षा के लिए संस्थान का निर्माण किया जाएगा ।
- भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के पास 4 वर्टिकल होंगे National higher education Regulatory council ,General education council ,Higher education council ,National accreditation council होगा ।
- उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त प्रमाणीकरण के कई प्रविष्ठियां निकास बिन्द होंगे ।
- Extra Curry cooler Activities को मोन सिलेबस में रखा जाएगा ।
New National Education Policy 2022
न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2021 के तहत कक्षा 12 वीं के छात्रों को 3 साल स्कूल शिक्षा शामिल की जाएगी । न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सरकारी तथा प्राइवेट दोनों संस्थानों को इस पॉलिसी पर काम करना होगा ।न्यू नैशनल एजुकेशन पॉलिसी के 4 चरण है ।
Preparatory stage : Education Policy
फ्री ब्रैडी स्टेज के अन्तर्गत 8 साल से लेकर 11 साल के बच्चे आएंगे जिसमें से कक्षा 3 या 5 के बच्चे भी शामिल होंगे इस स्टेज के बच्चों को क्षेत्रीय भाषा का पाठ पढ़ाया जाएगा ।
Foundation Stage : Education Policy
फाउंडेशन स्टेज 3 से 8 साल के बच्चों के लिए तथा 3 साल के फ्री स्कूल शिक्षा तथा 2 साल की स्कूली शिक्षा शामिल हैं । फाउंडेशन स्टेज के तहत भाषा तथा कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा ।
Middle Stage : Education Policy
मिडिल स्टेज में कक्षा 6 से 8 तक के बाद से आएंगे कक्षा 6 के बच्चों के लिए कोडिंग सिखाई जाएगी । जिससे बच्चों का भविष्य बन सके ।
Secondary Stage : Education Policy
इस स्टेज के छात्रों को तथा कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे सेकेंडरी स्टेज में आएंगे । जैसे कि पहले साइंस कॉमर्स 8 आदि विषयों का चयन किया जाता था परन्तु अब ये ख़त्म कर दिया गया है । सेकेंडरी स्टेज के तहत बच्चे अपनी पसंद का सब्जेक्ट ले सकेंगे । बच्चे साइंस के साथ कॉमर्स या कॉमर्स के साथ आर्ट भी ले सकेंगे ।
FAQs
प्रश्न :2021 की शिक्षा नीति किया है ?
उत्तर : नई शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा नीति भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित की गई थी । जिसे 1986 में जारी किया गया था, शिक्षा नीति की पहला और नया परिवर्तन है ।
प्रश्न : नई शिक्षा नीति में क्या क्या बदलाव हुए हैं ? what is new education policy 2020?
- उत्तर : 8 भाषाओं में ई कोर्स कर सकेंगे ।
- आसान होगी 10 वीं 12 वीं तथा बोर्ड की परीक्षाएं ।
- पांचवीं तक मात्र भाषा में पढ़ाई की जाएगी ।
- दुनिया में मां ने प्राणी बनाई जाएगी ।
- रिपोर्ट कार्ड बच्चों का भविष्य होगा ।
- कक्षा 6 से कौशल विकास की शुरूआत की जाएगी ।
Contact information
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से सम्बन्धित सम्पूर्ण यह जानकारी प्रदान की है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप दिये गये हैं, नीचे संपर्क विवरण पर संपर्क करें । New Education Policy of India
Contact Number 011-20893267,011-20892155
FAQs
उत्तर : नई शिक्षा नीति, 2020 के तहत 3 साल से 18 साल तक के बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून, 2009 के अंतर्गत रखा गया है। 34 वर्षों बाद आई इस नई शिक्षा नीति का मुख्या उद्देश्य सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है जिसका लक्ष्य 2025 सपूर्ण किया जायेगा।