आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना App | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल पर | आधार कार्ड से बैलेंस कैसे चेक करें | खाता नंबर से बैलेंस चेक करें

दोस्तों तो आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? हमारा मुख्य उद्देश्य है आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करे पाएं और साथ ही साथ जानेंगे और आधार कार्ड एक मुख्य दस्तावेज है और जिसका उपयोग हम आए दिन किसी न किसी काम के रूप में करते हैं इसके अलावा हमारी यह पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल होता है और इसके जरिए से आधार कार्ड को नई उपयोगिता मिली है। आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें और आपके बैंक के अकाउंट पर पैसा कितना है और बैंक खाते का विवरण भी देख पाएंगे आधार कार्ड के माध्यम से तो जानते हैं आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना हुआ आसान

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि इस प्रक्रिया को चालू करने से लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है क्योंकि वह घर बैठे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से देख सकते हैं अन्यथा किसी कंप्यूटर सर्विस सेंटर पर जाकर वह आधार कार्ड के माध्यम से अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक कर रहा है लेते हैं इस प्रक्रिया को चालू करने से लोगों में बहुत ही हर्ष उल्लास देखा जा रहा है।

कन्या विवाह योजना

Mobile Number Bank Balance check

  • यदि आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस पूछताछ के लिए 0901 513 5135 या 0926 613 5135 पर कॉल करें।
  • मैसेज करके बैंक ऑफ इंडिया मे Balance Check करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से BAL 1234 लिखकर +919810558585 पर मैसेज भेजना है |
  • यहा 1234 आपका SMS Password है, ये पासवर्ड अलग अलग होता है।

ये भी पढ़े:

गांव सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी

श्रम कार्ड बनाये 1000 सीधे account में

नरेगा कार्ड बनाये 100 दिन की नौकरी गांव में पाए

मोदी योजना लिस्ट 2022-23

आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होना चाहिए

यदि आप का खाता बैंक अकाउंट अथवा आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप इस योजना का लाभ अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से देख पाएंगे और किसी सर्विस सेंटर पर देख पाएंगे और यदि आपका मोबाइल नंबर भी अकाउंट नंबर से ऐड है तो खाताधारक को पैसा आने तथा पैसा जाने की पुष्टि मैसेज के माध्यम से मिलती रहती है यदि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो पहले लिंक करवाएं और इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

मैसेज से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

  • यदि आपके पास कोई नार्मल साधारण फोन है तो आपको कीबोर्ड पर टाइप करना होगा।
  • उस पर आपको *99#डायल करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने मोबाइल पर यह नंबर डायल करेंगे तो आपके इस स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा-
  • सेंड मनी, चेक बैलेंस, रिक्वेस्ट मनी, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजैक्शन, यूपीआई पिन आदि।
  • इन सभी में जो भी समस्या लगे आपको उस पर क्लिक कर लेना है।

प्रधान मंत्री आवास योजना

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हम दूसरी प्रक्रिया बता रहे हैं जिसमें से आपको अपना आधार कार्ड की 12 अंकों की संख्या की जरूरत पड़ेगी जिसे आपको एंटर करना होगा और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका अकाउंट तथा आधार कार्ड बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल पर पर जाइए और उस पर टाइप करिए *99*99*1#।
  • इसके बाद में अपने आधार कार्ड की संख्या को टाइप करना होगा।
  • आधार संख्या भरने के बाद में वेरीफाई करने के लिए आपको ओके बटन पर क्लिक करना।
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल अथवा कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी बैंक की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी जिसमें से आप आपने account bank balance check कर पाएंगे।

वृद्धा पेंशन योजना

मिस कॉल की माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें

मिस कॉल के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सभी बैंकों द्वारा ग्राहकों के लिए बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अलग-अलग नंबर सभी बैंकों के होते हैं जिसमें से एक ग्राहक बैंक बैलेंस द्वारा दिए गए नंबर पर मिस कॉल करता है तो उसे बैंक बैलेंस द्वारा मैसेज आ जाता है जिसमें से उसकी बकाया राशि खाताधारक की दिखा देता है यह प्रक्रिया तभी होगी जब आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक होगा।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंकों द्वारा फ्री नंबर होता है उस पर मिस कॉल करें और अपने बैंक की जानकारी अपने मोबाइल पर पाएं घर बैठे।

टोल फ्री नंबर द्वारा Bank balance check karne के लिए

टोल फ्री नंबर दिया है जिसपर कॉल कर के अपने बैंक में Balance को ऑनलाइन देख पाएंगे।

एसबीआई बैंक (SBI Bank)09223488888
सेंट्रल बैंक (Central Bank)09222250000
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank)1800180222
एच डी ऍफ़ सी बैंक (HDFC Bank)18002763333
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)02230256767
एक्सिस बैंक (AXIS Bank)18004195959
केनरा बैंक (Canara Bank)09015483483
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India)09015135135
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda)0922301131
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)922308586
ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त (Gramin Bank of Aryavart)05222398874
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank of India)09015431345
आईडीबीआई (IDBI Bank)18008431122
कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)9268892688
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)9224150150
इंडियन बैंक (Indian Bank)9289592895
यस बैंक (Yes Bank)9223920000
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (Oriental Bank of Commerce) या OBC180018001235, 18001021235
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)7039035156

free Laptop

दिए गए नंबरो में से जिस भी बैंक का account नंबर है उस पर Misscall क्र अपने Account बैलेंस से जुडी जानकारी पाए |

विभिन्न बैंको के नाम और उनके USSD Code

दोस्तों विभिन्न बैंको के नाम और उनके USSD Code के माध्यम से जानेगे बैंक कहते में पैसे कितने है एक क्लिक में |

SNभारतीय बैंको के नाम USSD Code
1HDFC Bank*99*42#
2Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
3Gujarat State Co-Operative Bank*99*90#
4Hasti Co-Operative Bank*99*89#
5Punjab & Maharashtra Co-operative Bank*99*88#
6Apna Sahakari Bank*99*85#
7Bhartiya Mahila Bank*99*86#
8AXIS Bank*99*44#
9Canara Bank*99*45#
10NKGSB Bank*99*83#
11Mehsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
12Janata Sahakari Bank*99*81#
13Punjab National Bank*99*41#
14Saraswat Bank*99*84#
15ICICI Bank*99*43#
16Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#
17Bank Of India*99*46#
18Bank of Baroda*99*47#
19IDBI Bank*99*48#
20Union Bank of India*99*49#
21Central Bank of India*99*50#
22India Overseas Bank*99*51#
23Oriental Bank of Commerce*99*51#
24Allahabad Bank*99*52#
25Syndicate Bank*99*53#
26UCO Bank*99*54#
27Corporation Bank*99*55#
28Indian Bank*99*56#
29Andhra Bank*99*57#
30State Bank Of Hyderabad*99*58#
31Bank of Maharashtra*99*59#
32State Bank of Patiala*99*60#
34United Bank of India*99*61#
35Vijaya Bank*99*62#
36Dena Bank*99*63#
37Yes Bank*99*64#
38State Bank of Travancore*99*65#
39Kotak Mahindra Bank*99*66#
40IndusInd Bank*99*67#
41Punjab and Sind Bank*99*69#
42Federal Bank*99*70#
43State Bank of Mysore*99*71#
44South Indian Bank*99*72#
45State Bank of Bikaner and Jaipur*99*68#
46Ratnakar Bank*99*77#
47Karnataka Bank*99*74#
48Tamilnad Mercantile Bank*99*75#
49DCB Bank*99*76#
50Karur Vysya Bank*99*73#

कैसे चेक करें बैंक खाता आधार से लिंक है अथवा नहीं है

बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं है उसको चेक करने के लिए पूरी प्रक्रिया बताई गई है जिसे फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से जान पाएंगे-

  • सर्वप्रथम UIDAI आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जैसे ही आएंगे तो वहां पर एक विकल्प दिखाई देगा my aadhar card आपको उस विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें से आपको अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात अपना कैप्चा कोड डालें और सेंड बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी जिस पर आपको एंटर करके प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल अथवा कंप्यूटर स्क्रीन पर बैंक खाते से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

नरेगा मेट कैसे बने

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना App

मोबाइल एप्स के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहकों को आसान सुविधा देने के लिए सभी बैंक के एप्पल लॉन्च की है जिसके माध्यम से ग्राहकों को बिना बैंक जाए बैंक बैलेंस चेक अथवा ट्रांसफर कर सकें और अपनी ट्रांजैक्शन डीटेल्स भी देख सके तो ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना उन्हें मोबाइल ऐप्स की लिंक दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक कर लेना है और सुविधा का लाभ लेना है।

Apps Name Open Link
mAadharगूगल प्ले स्टोर
Aadhaar QR Scannerगूगल प्ले स्टोर

आधार कार्ड से बैंक लिंक करने की प्रक्रिया

आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने के लिए सर्वप्रथम आपका अपना आधार नंबर और अकाउंट नंबर होना जरूरी है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप कर सकते हैं क्या है प्रोसेस देखते हैं-

  • यदि आप के पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप खुद ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक को लिंग कर सकते हैं।
  • और दूसरा तरीका बताएं तो आप सीधे बैंक में जाकर किसी कर्मचारी के माध्यम से अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवा सकते हैं।
  • और यदि आपके पास एटीएम है तो आप एटीएम मशीन पर भी जाकर अपने आधार कार्ड और बैंक खाते को लिंक करा सकते हैं।

सभी बैंक के USSD Code (यूएसएसडी कोड्स) बैलेंस पता करने के लिए

  • *99*41# – State Bank of India (SBI).
  • *99*42# – Punjab National Bank.
  • *99*43# – HDFC Bank.
  • *99*44# – ICICI Bank.
  • *99*45# – AXIS Bank.
  • *99*46# – Canara Bank.
  • *99*47# – Bank Of India.
  • *99*48# – Bank of Baroda.

Internet Banking से bank balance कैसे चेक करे?

  • सर्प्रथम आपको सबसे पहले अपने बैंक की Official Website में Click करना होगा.
  • इसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लेना होगा |
  • फिर Login करने के बाद ऊपर Dassbord में My Account पर क्लिक करना है |
  • अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक कर लेना है |
  • अब आपके बैंक खाते में मौजूदा धनराशि कितनी है आपको आपकी Mobile Schreen तथा Computer Schreenमें देखने को मिल जाएगी |

FAQs: बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

SBI बैंक बैलेंस चेक करने हेतु टोल फ्री नंबर क्या है?

SBI बैंक बैलेंस चेक करने हेतु टोल फ्री नंबर – 09223488888

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल पर?

देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है मोबाइल नंबर से आसानी से देख पाएंगे |

बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे कराएं?

बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए सबसे बेहतर ऑनलाइन होता है यदि आप ऑनलाइन नहीं कर पते तो बैंक पर जाकर लिंक करा पाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *