MGNREGA Payment Details 2023: नरेगा जॉब कार्ड का पैसा चेक करें

4.6/5 - (7 votes)

नमस्कार ! यदि आप MGNREGA Payment Details की जानकारी ढूंढ रहे है, तो आप सही स्थान पर आये है। यहाँ हमने नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन पेमेंट कैसे चेक करें के विषय में जानकारी प्रदान की है।

दोस्तों आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहेगा क्योंकि NREGA Payment Check करने के लिए बैंक जाना पड़ता है इससे समय और पैसा दोनों का ही नुकसान होता है।

इसी को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जिससे लोगों को असुविधा ना हो। लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं है कि Nrega Job Card Payment कितना और कब तथा कैसे मिलता है आदि।

इसी के बारे में हम पूरी Details जानेंगे। आप लेख को अंत तक पढ़ें।

MNREGA Job Card नरेगा जॉब कार्ड

दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड यह एक गारंटी रोजगार योजना है जिसके तहत लोगों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार प्रदान करता है। और इसकी पैसे की बात करें तो सभी राज्यों में अलग-अलग हिसाब से प्रतिदिन की दिहाड़ी अलग-अलग हिसाब से दिया जाता है।

राजस्थान में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रारम्भ होने से राजस्थान नरेगा योजना में 100 दिन से अब 125 दिन का रोजगार गारंटी दिया जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था अथवा पंचायत के जरिए से आवेदन किया था उन लोगों का लिस्ट जारी हो गया है।

वह अपना नाम देखकर जान सकते हैं कि उनका नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम है अथवा नहीं है तभी वह जॉब कार्ड में पेमेंट चेक कर पाएंगे।

और जिन लोगों ने जॉब कार्ड नहीं बनवाया है वह लोग पेमेंट चेक नहीं कर पाएंगे। तो जिन लोगों ने जॉब कार्ड बनवा रखा है वह आगे का स्टेप फॉलो करें-

मनरेगा में कितनी मजदूरी है (जिलेवार लिस्ट) MNREGA Payment

MNREGA Payment Details 2023

राज्य का नामप्रतिदिन की मजदूरी
Andhra Pradesh237.00 रु
Assam213.00 रु
Arunachal Pradesh205.00 रु
Bihar194.00 रु
Chhattisgarh190.00 रु
Gujarat224.00 रु
Haryana309.00 रु
Himachal Pradeshगैर अनुसूचित – 198.00 रु
अनुसूचित जनजातीय – 248.00 रु
Jammu And Kashmir204.00 रु
Jharkhand194.00 रु
Kerla291.00 रु
Karnataka275.00 रु
Maharashtra238.00 रु
Madhya Pradesh190.00 रु
Manipur238.00 रु
Meghalaya203.00 रु
Mizoram225.00 रु
Nagaland205.00 रु
Odisha207.00 रु
Punjab263.00 रु
Rajasthan220.00 रु
Sikkim205.00 रु
Tamil Nadu256.00 रु
Tripura205.00 रु
Uttar Pradeshपहले 201.00 रु लेकिन अभी 213
Uttrakhand201.00 रु
West Bengal204.00 रु
Andaman And Nicobarअंडमान जिला – 267.00 रु
निकोबार जिला – 282.00 रु
Dadra & Nagar Haveli258.00 रु
Daman & Diu227.00 रु
Lakshadweep266.00 रु
Puducherry256.00 रु
Telangana237.00 रु
Goa280.00 रु

नरेगा कार्ड का पेमेंट कैसे देखे

वित्तीय वर्ष   2022-2023  2021-2022  2020-2021 
रोजगार
अवधि के अनुसार दिए गए रोजगार100 दिन का रोजगार पूर्ण कर चुके परिवार वित्तीय वर्षउम्र अनुसार पंजीकृत और कार्यरत व्यक्तियों
कार्य
कार्य श्रेणी / स्थिति के अंतर्गत कार्य की सूचिकार्य स्थितिसंपत्ति निर्मितभारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र

Check MNREGA Payment Online जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन?

नरेगा जॉब कार्ड में पेमेंट चेक करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें और किसी का भी पेमेंट डीटेल्स चेक करें-

Step1: nrega.nic.in को ओपन करें एवं नरेगा पेमेंट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे

Step2: अब अपने राज्य को चुने

  • मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट Open होते ही आपकी Computer Screen पर भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा।
  • इसमें अपने राज्य का नाम चुने और उसे सेलेक्ट करे |
job card से पैसा कैसे चेक करे

Step3: फिर अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें

  • राज्य का नाम Select करने के पश्चात उसके अंतर्गत आने वाले सभी जिलों का नाम दिखाई देगे।
  • अब आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है।
  • हमने फतेहपुर Select किया है |
mgnrega payment details 2022

Step4: अब अपने ब्लॉक का नाम Select करें

  • दिखाए गए फोटो अनुसार अब आप जिस छेत्र के निवासी है उस ब्लॉक का नाम Select करे |
  • फिर ब्लॉक का नाम चुने अब नया पेज open हो जायेगा |
तहसील चुने

Step6: अब अपना ग्राम पंचायत चुने

  • ब्लॉक सेलेक्ट करने के पश्चात उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखाई देगी।
  • इसमें अपने पंचायत का नाम चुने |
nrega job card payment details

Step7: Payment to Worker ऑप्शन को चुनें

  • ग्राम पंचायत का नाम Select करने के पश्चात स्क्रीन पर मनरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट देखने का दिखाई देंगी।
  • जॉब कार्ड का पैसा चेक करने के लिए हमें R3. Work के विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प चुने।
report of payment worker

Step8: अब जॉब कार्ड में पैसा चेक करें

  • Payment to Worker विकल्प को सेलेक्ट करते ही नया पेज open हो जायेगा |
  • जॉब कार्ड धारक का नाम, कार्य का नाम और जॉब कार्ड में कितना पैसा है ये चेक कर पाएंगे। जैसे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करें

Step9: Consutraction of PMAY

  • इस विकल्प को select करते ही आप देख पाएंगे पेमेंट और कार्य कितना किया पूरा details चेक कर पाएंगे दिखाए गए फोटो अनुसार –
Consolidate Payment Detail check

FAQs प्रश्नोत्तर

प्रश्न: जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें?

उत्तर: जॉब कार्ड में पैसा चेक / mgnrega payment details 2022 इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई है आर्टिकल को पढ़े |

प्रश्न: PMAY MGNREGA payment क्या है?

उत्तर: PMAY MGNREGA payment यह योजना का नाम है इसके माध्यम से या DBT के माध्यम से ट्रांसफर हुआ है |

प्रश्न: यूपी नरेगा में दिहाड़ी कितनी मिलती है?

उत्तर: पहले 201 लेकिन अभी 213 रुपये |

प्रश्न: मनरेगा में कितने दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है?

उत्तर: मनरेगा योजना के तहत श्रमिक को एक साल में 100 दिन का गारंटी रोजगार मिलता है।

प्रश्न: मनरेगा योजना के तहत किन लोगो को काम मिलता है।

उत्तर: नरेगा में नौकरी सभी बेरोजगार लोगों को काम दिलाया जाता है।

1 thought on “MGNREGA Payment Details 2023: नरेगा जॉब कार्ड का पैसा चेक करें”

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी