RTE UP Admission Apply | RTE UP Admission | उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आरटीई एडमिशन ऑनलाइन आवेदन | rte up admission 2023-24 online date
rte up admission 2023-24 online date: दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार के अधिनियम के अंतर्गत एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो एडमिशन शिक्षा सत्र 2022 23 (rte up admission 2023-24 in hindi) के अंतर्गत सभी गरीब परिवार के बच्चों को आरटीई अधिनियम के तहत निशुल्क शिक्षा दी जाती है उसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है यदि आप आरती अधिनियम के शिक्षा अधिकार का फ्री में एडमिशन लेना चाहते हैं या इच्छुक अभिभावक व्यक्ति या बच्चे की इच्छा है तो वह ऑनलाइन प्रक्रिया को पूर्ण कर एडमिशन ले सकते हैं हम आज उसी विषय पर चर्चा करेंगे एवं आवेदन प्रक्रिया कैसी है उसे भी करेंगे।
RTE UP Admission – 2023
आरटीई यूपी एडमिशन 2023 (rte up admission 2023 24) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के अंतर्गत कमजोर वर्ग के परिवारौ को मुफ्त में एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है आरटीई एडमिशन के तहत दोस्तों यदि आप ऐसे परिवार को जानते हैं या समाज पर रहते हैं तो यह जानकारी जरूर बताएं ताकि हमारे देश में शिक्षा का अधिनियम बहुत ही अच्छा हो गया है जिसके अंतर्गत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को फ्री में एडमिशन लिया जा रहा है इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है और सिंपल प्रोसेस है आप तो देखेंगे आवेदन प्रक्रिया को आपको घर बैठे भी कर सकेंगे तो आर्टिकल के लास्ट तक बने रहे।
RTE UP Admission 2023 24 (Overview)
आर्टिकल का नाम | RTE एडमिशन ऑनलाइन आवेदन (rte up admission 2023-24 online date) |
राज्य | उत्तर प्रदेश (rte up admission 2023-24) |
विभाग | बेसिक शिक्षा विभाग यूपी |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाना। |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
अपडेट | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | Right to Education |
ये भी पढ़े
यूपी आरटीई प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
दोस्तों यदि यूपी आरटीई प्रवेश फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसकी लास्ट डेट आने वाली है तो देर न करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को प्रारंभ करें हालांकि प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि 4 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो चुकी थी हालांकि इसकी लास्ट डेट 5 जुलाई 2023 तक है आप अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से जाएं और ऑनलाइन आवेदन को संपूर्ण तरीके से सफल करें ।
Documents Required for RTE UP Admission
- आवेदक का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र आईडी
- छात्र का जन्म प्रमाण पत्र आदि यह समस्त दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
RTE यूपी आवेदन Status कैसे देखें?
दोस्तों यदि आपने यूपी आरटीई ऐडमिशन ऑनलाइन आवेदन कर लिया है और आप बच्चे का आवेदन स्थिति जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से चेक कर सकेंगे हमने निम्नलिखित चरणों पर बताया है आओ जाने
- सबसे पहले आपको आरटीई यूपी स्टेटस चेक करने की वेबसाइट पर जाना है।
- अब आप अधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर आएंगे तो student application status केमिकल पर क्लिक कर लेना है।

- जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- अब आपको फोन में पूछी गई जानकारियां भरदे नहीं है जैसे कि जिले का नाम रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर आपको करनी होगी और कैप्चा कोड भरकर सर्च विकल्प पर क्लिक कर देना है



- जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आरटीई यूपी आवेदन स्थिति जानने को मिल जाएगी।
Admission Schedule Of UP RTE Admission Online Application 2023 -24 @rte25.upsdc.gov.in
चरण | SN | Application dates | Verification last date | Result date | Admission |
प्रथम चरण | 1 | 6 से 28 फरवरी 2023 त3क | 1 मार्च से 13 मार्च 2023 | 14 मार्च 2023 | 04 अप्रैल 2023 |
द्वितीय चरण | 2 | 14 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक | 07 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 | 19 अप्रैल 2023 | 28 अप्रैल 2023 |
तीसरा चरण | 3 | 20 अप्रैल से 12 मई 2023 | 13 मई से 23 जून 2023 | 26 जून 2023 | 5 जुलाई 2023 |
यूपी आरटीई प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है आप यदि गरीब परिवार से हैं तो और भी अच्छी बात है तो यह योजना आपके लिए दोस्तों शिक्षा विभाग द्वारा गरीब परिवारों के लिए फ्री में एडमिशन ले रही है तो आप अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो यहां ऑनलाइन आवेदन कर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है-
- आरटीई ऑनलाइन एडमिशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आना है।
- अब आपको आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज देखने को मिलेगा जहां आप लोग इनके विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।



- अब रजिस्ट्रेशन पेज पर पूछी गई सभी जानकारियां भर लेनी है जैसे कि माता-पिता का नाम बच्चे का नाम तहसील जिला और बच्चे की जन्म तिथि और मोबाइल नंबर एवं आय प्रमाण संख्या ऐसी समस्त जानकारियां पूछी जाएगी वह भरनी होगी।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको कुछ दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात आप दोबारा चेक कर ले preview edit के विकल्प को क्लिक कर।
- अब आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है और फॉर्म को प्रिंट निकाल लेना है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप यू पी आर टी ऑनलाइन एडमिशन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
सारांश
दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर हमने जाना यूपी आरटीई एडमिशन ऑनलाइन आवेदन (rte up admission 2023-24 online date) प्रक्रिया के बारे में यह आवेदन प्रक्रिया गरीब परिवारों के बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना के अंतर्गत एडमिशन लिया जाता है आवेदन शुल्क फ्री होती है इसलिए सभी से अनुरोध है कि आरटीई ऐडमिशन प्रारंभ हो चुके है आवेदन प्रक्रिया को संपूर्ण करें और फ्री में आरटीई एडमिशन के तहत पढ़ाई करें धन्यवाद
FAQs: UP RTE Admission (rte up admission 2023-24 online date)
यदि आप यूपी राज्य के निवासी हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यदि दूसरे राज्य के निवासी हैं तो आपको यहां का निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा तभी आपको आवेदन कर सकेंगे।
यूपी आरटीई एडमिशन 2023 के अधिकारी वेबसाइट ये http://rte25.upsdc.gov.in/index.aspx है |
हेल्प लाइन नंबर / टोल फ्री नंबर आरटीई यूपी 0522-2782853, email – [email protected].