( ITI )आईटीआई रोजगार मेला 2023| रजिस्ट्रेशन जिला स्तरीय रोजगार पंजीकरण Form

4.5/5 - (11 votes)

यूपी रोजगार मेला 2023 | आईटीआई रोजगार मेला 2023 | rojgar mela | rojgar mela 2023 | जिला स्तरीय रोजगार मेला UP | रोजगार मेला कब लगेगा | 2023 में रोजगार मेला कब लगेगा?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर जानेंगे Rojgar mela registration/यूपी आईटीआई रोजगार मेला 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें तथा साथ ही साथ जाने कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे और हेल्पलाइन नंबर की मदद से आप अन्य जानकारी पा सकते Uttar Pradesh ITI Rojgar Mela district wise DATE seva Yojana UP ITI portal . आईटीआई रोजगार मेला 2023 का शुभारंभ कर दिया गया है और इसका लाभ कैसे मिलेगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है पूरी जानकारी जानते हैं –

ITI ROJGAR MELA UPDATE

आपको बता दें दिसंबर को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है । जिसमें हाई स्कूल,इंटर,स्नातक,परास्नातक,डिप्लोमा के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण पास सभी छात्राओं को नौकरी दी जाएगी । अब हम बात करें वेतन की तो यहां पर 8000 से लेकर 25000 रूपए तक लगभग और आपके योग्यता एवम अनुसार सैलेरी work

आईटीआई रोजगार मेला 2023

योजना का नामआईटीआई रोजगार मेला 2023
विभागलखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
साल2023
सैलेरी8000 से लेकर 25000 रूपए तक
हेल्पलाइन नंबर 7839454211 / 0522-2638995
आधिकारिक वेबसाइट
sewayojan.up.nic.in

आईटीआई रोजगार मेला 2023

आईटीआई रोजगार मेला 2023: में जो भी लाभार्थी इच्छुक है ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार मेला 2023 में भाग ले सकता है। और जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वह अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रदान करें और शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं परीक्षा पास होनी चाहिए अधिकतम सूची का मापदंड नहीं है। जय लोगों को नौकरी ढूंढने में दिक्कत है वह पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर पाएंगे।

ये भी देखे: UP Bhulekh online

रोजगार मेला की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक दसवीं या उससे अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त हो।
  • आवेदन रोजगार होना चाहिए
  • शिक्षित युवाक आर यूवती इस रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
  • रोजगार मेला में भाग लेने वाले जीवक गरीबी रेखा के अंतर्गत आती हो।

आईटीआई रोजगार योजना 2023

UP ITI Rojgar Mela online registration

यूपी रोजगार मेला 2023 में आवेदन करने के लिए बताए गए प्रमुख स्टेट पापुलेशन बहुत ही आसानी से यूपी रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे-

  • सर्वप्रथम आवेदक को रोजगार पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
आईटीआई रोजगार मेला 2022
आईटीआई रोजगार मेला 2022
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है जिसमें से आप sign up करेंगे।
रोजगार मेला 2022 में रजिस्ट्रेशन कर पाए अपनी मन पसंद नौकरी क्या आपने
रोजगार मेला 2022
  • अब इसमें आपका नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, का पासवर्ड डालकर अपनी यूजर आईडी पासवर्ड बना लेनी है।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगी जिससे आपको वेरिफिकेशन कर लेना है।
  • अब आपको यूज़र आईडी तथा पासवर्ड मिल जाएगा जिसे आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोडिंग कर लेना है।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल में अपनी सभी जानकारियां भर देनी है जैसे कि आप की शैक्षिक योग्यता, उम्र, किस काम में रुचि है।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद में प्रोफाइल पर सेव कर दो इस तरह से आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। और रोजगार से जुड़ी सभी जानकारी आपको आप की इमेल तथा प्रोफाइल पर देखने को मिलेगी और प्रोफाइल पर देख सकेंगे आपके लिए कौन सी जॉब available है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022-23 में अपना नाम देखे

UP Rojgar Mela 2023 लिस्ट सभी जिलों की

जिले के नाम
वाराणसी, गौतमबुद्व नगर
2सीतापुर, बागपत
3फतेहपुर, देवरिया
4गौतमबुद्व नगर, देवरिया, गाज़ियाबाद
5सीतापुर, बागपत, मऊ
6इटावा
7कानपुर देहात
8मेरठ
9देवरिया, संत रविदास नगर
10कासगंज, आजमगढ़, गाज़ियाबाद, वाराणसी, फ़िरोज़ाबाद, मुरादाबाद,  जालौन, चंदौली
11सीतापुर
12अमेठी, अम्बेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, ललितपुर
13अयोद्धा, गौतमबुद्ध नगर, बाँदा, कानपूर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, शामली
14गाजीपुर, बस्ती, मेरठ
15अलीगढ, बुलंदशहर
16गाज़ियाबाद, शाहजहांपुर
17बागपत
18महोबा
19सीतापुर
20गाज़ियाबाद
21बाराबंकी
22मेरठ
23 बागपत
24 प्रयागराज
25 एटा
26प्रतापगढ़, उन्नाव, फ़िरोज़ाबाद,
27 रायबरेली
28 सहारनपुर

रोजगार मेला 2023 के जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक के पास उसका मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता
  • पहचान पत्र तथा घर का पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में

रोजगार पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

सरकारी पोर्टल द्वारा लोगों की मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर : 7839454211 / 0522-2638995 और ईमेल आईडी कर सकते है अधिक जानकारी पोर्टल पर जाने – sewayojan.up.nic .in

रोजगार मेला 2023

हम ने आज बताया है उत्तर प्रदेश आईटीआई रोजगार मेला 2022 के बारे में जिसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपनी पसंद की नौकरी ढूंढ पाएंगे जो भी बेरोजगार युवा तथा युवती है वह इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर अपनी कसम की जॉब ढूंढे।

FAQs: Rojgar Mela 2022 23

प्रश्न: रोजगार मेला 2023 में कब लगेगा?

लखनऊ में लगेगा मेला।

यूपी रोजगार मेला किसे मिलेगा?

लाभार्थी वही होंगे जो पात्रता, मानदंड में चुने जाएंगे।

यूपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

UP Rojgar Portal में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हमने उपर आर्टिकल में बता रखा है।

आई टी आई ka Full Form क्या है?

ITI का Full Form औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र है।

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी