यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना फार्म 2022 । UP 1000 rs Bhatta Yojana । UP 1000rs Scheme Online Apply | UP Majdur 1000 rs Form kaiae bhare । shramik bharan poshan yojana up 1000 rs bharan poshan bhatta
यूपी मज़दूर 1000₹ भत्ता योजना फार्म | यूपी भरण पोषण श्रमिक योजना 1000₹ सभी प्रवासी मज़दूर यदि हाड़ी मज़दूर रिहाड़ी मज़दूर सभी को मिलेगा |
1000₹ की धनराशि ।धनराशि पाने के लिए आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आपको आवेदन करना होगा । आवेदन की प्रक्रिया पूरी समझने के लिए हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जानकारी मिस न कर पाएं ।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करने वाले हैं | यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना फार्म कैसे ऑफलाइन आवेदन करें ।
Co Vaccine Registration India | Vaccine Registration,वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
श्रमिक भरण पोषण योजना 2022
यूपी मुख्यमंत्री ने केविन 19 के समय गरीबों और जरूरतमंद केो राहत देने के लिए दो जरुरी घोषणा की है पहला तो अन्तोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड 2022 धारक को 3 महीने तक प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा । इसमें लगभग पंद्रह 0000000 जनसंख्या लोगों को लाभ मिलेगा ।
दूसरी घोषणा यह है कि शहरी तथा क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य करने और अपना जीवन जीवन बिताने वाले जैसे ठेला खोमचा रेहड़ी खोखा आदि |
लगाने वाले पटरी पर दुकानदार दिहाड़ी मज़दूर रिक्शा चालक पल्लेदार सहित नाविक नाई धोबी मोची हलवाई आदि जैसे मजदूरों को 1 माह के लिए 1000₹ का भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जाएगा ।
UP berojgari bhatta में मुख्यमन्त्री जी ने मज़दूर भत्ता योजना के बारे में जानकारी बताई कि अभी तक कितने लोगों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त हो चुका है ।
UP bharan poshan Yojana में अभी तक मजदूरों को 1100000 से अधिक लोगों के अकाउंट में 1000₹ ट्रांसफर कर दिए गए हैं । अभी तक भरण पोषण योजना के अंतर्गत 81755000 ₹ के हस्तक्षेप किए गए ।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 | Manrega Job Card List | Nrega Job Card List 2020-21
Shramik Bharan Poshan Yojana 2022
योजना का नाम | श्रमिक भरण पोषण योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के मज़दूर |
लाभ | 1000 रूपये प्रति मज़दूर |
किसके द्वारा लांच किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक हेयर |
UP Rojgar Mela 2021| UP Rojgar Registration | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पंजीकरण
यूपी भरण पोषण भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी भरण पोषण योजना [UP 1000 rs Bhatta Yojana] में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा |
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं । यूपी भरण पोषण भत्ता योजना 2022 का लाभ सिर्फ पंजीकृत श्रमिक को ही मिलेगा ।
ऐसे में जो लोग पंजीकृत नहीं है वो जिलाधिकारी या नगर आयुक्त नगर निगम या तो नगर पंचायत में जाकर पत्र जारी कर आवेदन कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के विषय में सूचना उपलब्ध करवाने को कहा है जिससे सभी जरूरतमंदों को रोजगार व सहायता दी जा सकगेे ।
यूपी भरण पोषण भत्ता योजना में मज़दूरों को पंजीकृत बैंक खाते में श्रमिक भरण पोषण योजना की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
यूपी भरण पोषण भत्ता योजना 2022 में आवेदन नहीं हो रहा है बस आपको स्थानीय निकाय नगर निगम पार्षद पर खुद ही पंजीकृत करवाना होगा । अधिक जानकारी के लिए यूपी 1000₹ स्कीम अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें ।
उत्तर प्रदेश भरण पोषण योजना 2022 में आवेदन कैसे करें ?
जो भी लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें हम इस पाठ के माध्यम से बताएंगे कि किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ वेबसाइट पर जाना होगा |
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं uplaber.gov.in



- इसके बाद आपको होम पेज दिखाई देगा जिसमें आपको पेज स्कूल कर नीचे की तरफ लिखा होगा राइट कॉर्नर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आयन रिनुअल पर आपको के लिए कर देना है ।



- क्लिक करने के पश्चात आप लॉगिन के पेज पर आ जाएंगे तथा new register Now पर क्लिक कर देना है ।
- रजिस्टर नाव के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप न्यू रजिस्ट्रार पंजीकरण के अन्तर्गत नयापंजीकरण पर क्लिक करें ।
- फिर आप निवेश मित्र पोर्टल पर चले जाएंगे इसके बाद में आपको 1 होम पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको इन्टरप्रयोनर लॉगिन पर रजिस्टर एयर पर क्लिक कर देना है ।
- रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आयेगा |
- जिसमें आपका नाम और ईमेल आईडी मोबाइल नम्बर कैप्चा कोड डालकर आपको फिलअप कर देना है ।
- वेरिफिकेशन कोड पर क्लिक कर सभी जानकारी भरने के बाद आप रजिस्टर पर क्लिक कर देंगे इस प्रकार से आप मज़दूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा ।
- रजिस्ट्रेशन होते ही आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज जा जाएगा ।
श्रमिक भरण पोषण योजना हेतु दस्तावेज
यदि लाभार्थी श्रमिक भरण घोषणा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उनके पास में जरुरी दस्तावेज होना ज़रुरी 1 कुछ इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशनकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- नरेगा जॉब कार्ड
Shramik Bharan Poshan Yojana UP
majdoor bhatta online registration
New Update : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीने को भी 19 के समय गरीबों को जरुरत मंदों तथा सभी ग़रीब प्रवासी मजदूरों को 2 ज़रुरी घोषणा की है।
- पहला तो अन्तोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को 3 महीने तक प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा ।
- जिसमें से 150000000 जनसंख्या के लोगों को लाभ मिलेगा ।
- दूसरी जरुरी घोषणा यह थी जो प्रवासी मज़दूर जो ठेला लगाते हैं रास्ते में खोमचा रेहड़ी खोखा आदि लगाने वाले पटरी पर दुकानदारों दिहाड़ी मज़दूर रिक्शा चालक पल्लेदार सभी को 1000 रूपये का भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जाएगा ।
- आवेदन लिंक नीचे दी गई है ।
श्रमिक भरण पोषण योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ सभी प्रवासी मजदूरों तथा दिहाड़ी मजदूरों को मिले ताकि उनके जीवन स्तर पर किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े ।
इस योजना से दिहाड़ी मजदूर तथा श्रमिकों को काफी हद तक मदद मिलेगी । क्यूंकि महामारी के चलते न तो रोज़गार बचा है न ही जेब में ₹ ऐसे में हमारी यूपी के योगी आदित्यनाथ जी ने सहायता हेतु 1000₹ की धनराशि देने का वादा किया है श्रमिक भरण पोषण योजना के तहत ।
PM kisan Samman Nidhi Yojana | PM Kisan Beneficiaries List 2021 | पीएम किसान 8वी किस्त
FAQs
प्रश्न: श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ कैसे लें?
उत्तर : श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसे आप नगरीय स्तर पर जमा कर लाभ ले सकेंगे ।
प्रश्न: श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ कौन ले सकेगा ?
उत्तर : इस योजना का लाभ दिहाड़ी मजदूर तथा प्रवासी मजदूर रिक्शा चालक आदि ही लाभ ले सकेंगे ।
प्रश्न : यूपी 1000₹ भरण पोषण भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें ?
उत्तर : श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ लेने के लिए आप को ऑफलाइन आवेदन करना होगा जो हमारे दिए गए लिंक पर ऑफ़शियल फॉर्म डाउनलोड कर आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे ?.
Thanks bhai
e-Shram Card 2022 | ई-श्रम कार्ड भत्ता कब और किस को मिलेगा यहां देखें?