Nabard Gramin Bhandaran Yojana

Nabard Gramin Bhandaran Yojana 2023 : 25-33% सब्सिडी [बंद]

Maharashtra Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Nabard Gramin Bhandaran Yojana 2023 | Warehouse Subsidy Online Registration | ग्रामीण भंडारण योजना 2023

Contents hide

केंद्र सरकार ने अपने किसानों की स्थिति देखते हुए नई योजना का आरम्भ किया है। Warehouse Subsidy के अन्तर्गत मध्यम वर्ग के किसान और केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति बढ़ाना चाहती है ।

इस योजना के तहत ग्रामीण भंडारण योजना हमारा भारत देश 1 कृषि क्षेत्र देश है । देश में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं ।

केन्द्र सरकार देश के किसानों का हित चाहते हुए इस योजना का आरम्भ किया है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जाए और हम आज इसी आर्टिकल के माध्यम से आपको ग्रामीण भंडारण योजना के माध्यम से संपूर्ण जानकारी देंगे पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

नाबार्ड ग्रामीण भण्डारण योजना 2023 (NABARD Gramin Bhandaran Yojana)

किसान खूब मेहनत के साथ जैसे-तैसे किसानी कर मूल्यवान अनाज उगाता है। परन्तु कई बार अच्छा भण्डारण स्थान की सुविधा न होने से कई अनाज ख़राब हो जाते है। इन अनाज के भण्डारण के लिए वेयरहाउस बनाना महंगा होता है।

ग्रामीण भंडारण योजना के तहत सभी किसानों को फसल भंडारण करने के लिए केंद्र सरकार ने वेयरहाउस बनवाए हैं और जहां नहीं बने हैं वहां बनाए जाएंगे ताकि किसान को उसकी फसल का सही दाम मिल सके और फसल खराब न हो इसीलिए वो भंडारण भी कर सकें ।

यदि किसान स्वयं भण्डारण करता है और वेयरहाउस खुद बनाता है तो सरकार वेयरहाउस निर्माण करने के लिए किसान को किफायती लोन सुविधा प्रदान करती है ।

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह Warehose Subsidy Scheme 2023 में किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

इस योजना के द्वारा देश-राज्य के किसानो को अपने अनाज के भण्डारण करने के लिए वेयरहाउस बनाने के लिए कुल खर्च से 25-33% सब्सिडी प्रदान की जाती थी। परन्तु…

Gramin Bhandaran Yojana हो चुकी है बंद?

(allhindiyojna.in) हम एवं हमारे लेख हमेशा आपको एक सही जानकारी प्रदान करने की कोशिश करता है। जब हमने इस लेख को पुनः से विस्तार से खोजा तो यह पता चला कि योजना का कोई ऑनलाइन ऑफिसियल जानकरी उपलब्ध नहीं है।

अन्य वेबसाइट ने केवल इसकी जानकारी तो प्रदान की है, परन्तु वे सभी जानकारी केवल योजना के विषय में है। परन्तु आपको बता दें कि यह योजना अब नहीं कार्यरत है। यह वर्ष 2012 में ही बंद हो गयी है।

जब हमने इस Gramin Bhandaran Yojana को विस्तार से खोजा तो यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ कि योजना तो कई सालो से थप ही है।

हमने Google के History Search Features का उपयोग कर योजना के विषय में प्राप्त महत्तम लेख, न्यूज़ को इकठ्ठा किया एवं आपको यह जानकरी प्रदान कर रहे है:

पहला प्रूफ:

पहला प्रूफ जो यह बताता है,कि यह Warehouse Subsidy Scheme बंद हो गयी है , वह हमें NABARD के ऑफिसियल 2011 के case-study से पता चलता है।

आप लेख में देख सकते है ,कि ग्रामीण भण्डारण योजना 1 अप्रैल 2001 में प्रारम्भ हुआ था , एवं इस योजना को 11वी पंचवर्षी योजना के समाप्ति के बाद वर्ष 2012 ही बंद कर दिया जाएगा।

आप इस लेख को यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है: प्रूफ 1

दूसरा प्रूफ:

आप अमर उजाला के इस लेख को देख सकते है। इसके अंतर्गत भी यह बताया गया है , कि योजना के 12 वर्ष ख़त्म हो गए है।

साथ ही यदि आप NABARD के आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे, तो आपको इसके लिए कोई Latest जानकारी नहीं प्राप्त होगी।

आप नाबार्ड के वेबसाइट के सर्च बटन पर Grameen Bhandaran Yojana सर्च कर इसके विषय अधिक जानकारी भी पा सकते है।

ग्रामीण भण्डारण योजना लाभ किसे मिल सकता था ?

  • किसान तथा किसान समूहों को दिया जाएगा
  • साझेदारी या सर्वाधिकारी फार्म्स
  • गैर सरकारी संगठन एनजीओ
  • स्वयं सहायता समूहों एसएचजी
  • कंपनियां और निगम
  • सहकारी जानकारी
  • नगरपालिका से स्थायी निकाय
  • महासंघ
  • कृषि उत्पादक विपणन समितियां
  • गोदामों का नवीनीकरण हेतु सहायता फिलहाल सहकारी संस्थाओं द्वारा ही निर्मित ग्रामीण गोदामों तक सीमित किया गया है ।

Overview Gramin Bhandaran Subsidy Scheme 2023

योजना का नाम ग्रामीण भंडारण योजना
किसने लांच किकेन्द्र सरकार
उद्देश्यकिसान भंडारण तथा सहायता राशि
अपडेट 2023
लाभार्थी किसान भाई लोग
Official website www.nabard.org

Gramin Bhandaran Yojana से किसानो को लाभ

किसानो के लिए सरकार का उद्देश्य हर किसान को उसकी फसल /अनाज का अच्छा दाम मिल सके रहता है। यह उद्देश्य अनाज की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। इसलिए इनका भण्डारण आवश्यक है:

  • निजी और सहकारी क्षेत्र को देश में भंडारण आधारभूत सुविधाओं में निवेश के लिए बढ़ावा देकर कृषि क्षेत्र में निवेश में गिरावट की प्रवृत्ति की दिशा को मोड़ना।
  • सरकार द्वारा निजी सहकारी क्षेत्रों पर ही ग्रामीण भंडारण योजना होने से किसानों को अच्छा दाम मिल सकेगा।
  • किसानों को फसल रखने की चिन्ता हुई ख़त्म।
  • किसान अपनी फसल काटते ही भंडारण में जमा कर अच्छे दाम पर बेच पाएगा।
  • कृषि उत्पादों के बाजार पर बेचने पर अच्छे दाम मिलेंगे और उनके गुणवत्ता पर नियंत्रण को बढ़ावा देना होगा।
  • इस योजना के तहत किसानों की उत्पादन तथा दामों पर बढोत्तरी मिलेगी।

Gramin Bhandaran Yojana Subsidy [Update]

ग्रामीण भंडारण योजना के तहत सब्सिडी के कुछ नियम है जो नए अपडेट में बताए गए हैं । योजना के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान करने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई है।

सब्सिडी किसे प्राप्त हो सकता है?अधिकम रकम
25%वह किसान जो ग्रेजुएट है, अपने क्षेत्र में विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहता है , उन्हें लोन पर सब्सिडी। 2.5 करोड़
15% [कुल लगत का]यदि किसान किसी संस्था, निगम अथवा कंपनी से सब्सडी लेता है :1.35 करोड़
33%पहाड़ी क्षेत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 3 करोड़

सरकार द्वारा जारी किए गए बजट वितरण जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे NABARD Hindi Annual Report

ग्रामीण भंडारण योजना वेयरहाउस क्षमता कितनी होनी चाहिए

इस योजना के तहत सभी निर्णय उद्यमी द्वारा किया जाता है लेकिन सब्सिडी प्राप्त करने के लिए गोदाम की क्षमता 100 टन होनी चाहिए।

यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो गोदाम की अधिकतम 30 हजार टन होनी चाहिए यदि क्षमता 30 हजार टन से अधिक है और 100 टन से कम है तो इसके अन्तर्गत सब्सिडी नहीं दी जाएगी ।

एक खास बात यह भी बता दें आपको कुछ विशेष मामलों में से 50 टन क्षमता से सब्सिडी प्रदान की जा सकेगी । जबकि पर्वतीय क्षेत्रों पर 25 टन क्षमता वाले ग्रामीण गोदामों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।

ग्रामीण भंडारण योजना के तहत योजना में मिलने वाले लोन की रकम आपको 11 साल में चुकानी होगी ।

भंडारनगृह में निम्न सुविधा आवश्यक होनी चाहिए:

Warehouse Subsidy पाने के लिए आपके भण्डारणगृह में ये सभी सुविधा होना आवश्यक है.

  • प्लेटफार्म
  • अंदर सड़क
  • चार दीवारी
  • गुणवत्ता प्रमाणक
  • पैकेजिंग
  • ग्रेडिंग
  • आतंरिक जल निकाशी प्रणाली
  • क्रेडिट सुविधा

इसके आलावा आपको ये नियम भी पालन करने होंगे;

  • पक्की सड़क, जल निकासी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समान लेन-देन /उतार-चढाव के लिए सुविधा होनी चाहिए।
  • पक्षियों से सुरक्षा हो ऐसी जालीवाली (नेट) खिड़की की सुविधा आवश्यक है।
  • दरवाजे, खिड़किया आदि एयरटाइट (वायु-अवरोधक) होना चाहिए।
  • वेयरहाउस को कीटाणु रहित रखना आवश्यक है।
  • भण्डारण का निर्माण CPWD अथवा इनके नियम, एडवाइस के अनुसार होना चाहिए।
  • आप कहीं भी स्वयं के जमीन पर निर्माण कर सकते है।
  • गोदाम की ऊंचाई महत्तम 5मीटर होनी चाहिए।

ग्रामीण भंडारण योजना के मुख्य तथ्य

  • किसान बर्नर योजना के तहत गोदाम किसी इंजीनियर मानकों के द्वारा बना होना चाहिए ।
  • गोदाम किसी नगर निगम की सीमा क्षेत्र से बाहर ही होना चाहिए ।
  • गोदाम भंडारण के लिए आवेदक की स्वयं की जमीन होनी चाहिए ।
  • Warehouse Subsidy Scheme के तहत आवेदक को वैज्ञानिक भंडारण का निर्माण होना चाहिए ।
  • गोदाम की ऊंचाई 4 से 5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए ।
  • यदि आपका भंडारगृह 1000 टन से ज्यादा है तो सबसे पहले सी डब्ल्यू से मान्यता प्राप्त करनी होगी ।
  • गोदाम कीटाणुओं से सुरक्षित होना चाहिए ।
  • सभी दरवाजे खिड़कियां वायु अवरोधक होनी अनिवार्य है ।
  • आपको गोदाम सुविधाओं के लिए पक्की सड़क के किनारे होना चाहिए ।
  • पक्की सड़क किनारे होने पर सामान ले जाने उतारने में व्यवस्था रहेगी ।

Warehouse Subsidy Scheme पात्रता दस्तावेज

किसान बैनर या ग्रामीण भंडारण योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए जो निम्न प्रकार हैं –

  • इस योजना के अन्तर्गत लाभ की कृषि से जुड़े किसान निभा सकेंगे ।
  • आवेदक के बैंक डिटेल्स
  • राशनकार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए ।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

संशोधित मानक लागत क्लिक हियर
ग्रामीण गोदाम सबसिडी की सीमा क्लिक हियर
ग्रामीण भंडारण योजना सर्वे की संख्या क्लिक हियर
बैंकों द्वारा कर्ज की माफी क्लिक हियर
भवन संरचना गोदामों की पात्रता क्लिक हियर
अग्रिम सब्सिडी संयुक्त निरीक्षण संचालन क्लिक हियर
बजट विवरण देखें अपने राज्य का क्लिक हियर
ग्रामीण गोदाम और कृषि विपणन ए एम आई जी एस क्लिक हियर

गोदामों कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर को ऋण

किसान भंडारण योजना के तहत कृषि जिंसों के भंडारण बुनियादी सुविधाओं को निर्माण की सहायता के लिए सरकार ने सन 2014-15 के बजट में 5000 करोड आवंटन की घोषणा की ।

जिसमें किसानों को कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी जिससे किसान भाईयों को अच्छा खासा दाम मिल सकेगा ।

  • क : भंडारागार
  • ख : साइलोस
  • ग : शीत भंडारण :

नियन्त्रण वातावरण, पैक हाऊस, एकीकृत, पैक हाऊस, रीफर वैन, तो कूलर, पृथक शीघ्र, फ्रोजन, इकाइयां, चीलिंग, फ्रीजिंग, बुनियादी ढाँचे आदि ।

ग्रामीण भण्डारण योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या थी, जो हो गयी बंद

आप Gramin bhandaran yojana 2023 Apply online ग्रामीण भंडारण योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए स्टेप्स को ब्लोगर आसानी से कर पाएंगे –

  • इसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे ।
  • होम पेज पर दिख रहे अप्लाई नाऊ के बटन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आवेदन फार्म आपके सामने होगा ।
  • जिसमें पूछी गई जानकारियां भर देना है ।
  • इसके पश्चात आपको डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे ।
  • डाक्यूमेंट अटैच होने के बाद आपको सबमिशन का मैसेज आ जाएगा ।
  • तो दोस्तों आप इस तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ग्रामीण भंडारण योजना में ।

किसान भंडारण योजना में शिकायत / पूछताछ कैसे करें?

किसान भंडारण शिकायत तथा पूछताछ के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । इसके बाद पेज को नीचे करके दिये गये शिकायत के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

क्लिक करते ही आप शिकायत या पूछताछ के ऑप्शन पर आ जाते हैं जिसमें आप ऑनलाइन शिकायत यह पूछताछ कर सकते हैं।

दिखाए गए फोटो अनुसार ।

NBARD Helpline Number

हमसे संपर्क करें;

लोगों, व्यावसायिक विशेषज्ञों, बैंकों, संस्थानों, सरकारी अधिकारियों और संगठनों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिसाद, सुझावों और विचारों का हम स्वागत करते हैं.

पता

प्लॉट सी -24, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बीकेसी रोड, बांद्रा पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र 400,051

Contact

श्री एच आर श्रीवत्सा

मुख्य महाप्रबंधक

दूसरी मंजिल, ‘ए' विंग, सी-24, ‘जी' ब्लॉक,
महाराष्ट्र - 400051. 
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई - 400 051.
मुंबई.

FAQs: NABARD Gramin Bhandaran Yojana

नाबर्ड ग्रामीण भण्डारण योजना क्या है?

NABARD Gramin Bhandaran Yojana यह महाराष्ट्र सरकार की किसान हेतु लक्ष्यी योजना है। इसके अंतर्गत Warehouse Subsidy प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत अनाज भण्डारण बनवाने के लिए 25-33% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।

ग्रामीण भण्डारण योजना कब प्रारम्भ हुयी?

Gramin Bhandaran Yojana को वर्ष 1 अप्रैल 2001 में NBARD के अंतर्गत प्रारम्भ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत Warehouse को Subsidy द्वारा बनाया जाता था। इस योजना को वर्ष 2012 में बंद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *