कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे देखें | कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस कैसे चेक करें | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कैसे चेक करें | kanya sumangla yojana
दोस्तों आज की इस article पर जानेंगे कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन पैसे कैसे चेक करें और किन लोगों को कितना पैसा मिलने वाला है इसकी जानकारी पाएंगे और इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करना इसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना जैसे ही इस योजना का मुख्य स्वरूप है।
Kanya Sumangla Yojana क्या है?
कन्या सुमंगला योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत लड़कियों के जन्मजात से ही उनकी आर्थिक सहायता हेतु ₹15000 की धनराशि प्राप्त की जाती है।

इस योजना का प्रारंभ सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के राज्य में प्रारंभ की गई हालांकि अभी भारत के सभी राज्यों पर कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत होने जा रही है ऐसी आशंका है।
कन्या सुमंगला योजना (Overview)
योजना का नाम | कन्या सुमंगला योजना |
किसने लागू की | उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने |
योजना का उद्देश्य | राज्य की लडकियों को आर्थिक सहायता देना |
आर्थिक सहायता | 15 हजार |
स्टेटस | Active (कन्या सुमंगला योजना) |
किश्तें | 6 किस्ते |
ऑफिसियल सरकारी वेबसाइट | mksy.up.gov.in |
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
- बालिका के जन्म पर 2000 रुपये की सहायता धनराशि
- यदि आप 1 वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर 1000 रुपये
- और बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000 रुपये
- बालिका छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000 रुपये
- नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 3000 रुपये
- इंटरमीडिएट (intermidiate) के बाद ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने पर बालिका को लास्ट क़िस्त 5000 रुपये
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- जिससे आपके सामने इसका Home Page ओपन होगा।
- अब आपको Quick Links के अंतर्गत Citizen Services Portal (Apply Here ) के विकल्प को Select कर लेना है।



- अब आपके सामने New Page Open होगा |
- इसमें आप Already Registered के नीचे लॉगिन आईडी , पासवर्ड और Captcha Code डालना होगा ।
- इसके पश्चात कन्या सुमंगला योजना का Dashboard खुल जायेगा |
- जिसमे से आप आवेदक (Appliciant) का नाम देख सकते हैं।
- Menu में आपको Reports के Option में Track Application Status New के Option को Select करे।



- अब आपको 14 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा |
- और सबमिट करते ही आपके सामने कन्या सुमंगला योजना का पैसा चेक कर पाएंगे उसकी (आवेदक) की पूरी जानकारी खुल जाएगी
- तो आप इस तरह से चेक कर पाएंगे कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब आएगा।
कन्या सुमंगला योजना का पैसा देने के उद्देश्य –
- राज्य मे लड़कियों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी को 6 आसान किश्तों मे 15 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता धनराशि दी जायेगी।
- यदि आप ने आवेदन नहीं किया तो कर ले और 15000 रुपये की सहायता धनराशि प्राप्त करे |
ये भी पढ़े:
कन्या सुमंगला योजना online Apply
किसान सम्मान निधि योजना 12 installment
uttar pradesh jhatpat bijli yojana
FAQs: कन्या सुमंगला योजना
सभी राज्यों की हेल्पलाइन नंबर अलग अलग है हमने इसके लिए लिस्ट जारी की इसमें छेत्र अनुसार मदद ले सकते है नम्बरो द्वारा –क्लिक हियर
कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ है |
Kanya Sumangla Yojana में पैसा चेक करने के लिए हमने ऊपर article में बता रखा है।