नमो टैबलेट योजना 2023 | Free Tablet For Students In India

5/5 - (1 vote)

Tablet Free Registration | नमो टैबलेट योजना 2023 | प्रधानमंत्री नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन खरीदें | namo tablet registration | Namo Tablet Registration Online 2023 | free tablet registration | free tablet for students in India

नमो टैबलेट योजना 2023 : दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से बात करने वाले हैं नमो टैबलेट योजना 2022 सभी को मालूम ही होगा हमारा देश Digital बन रहा है |

और डिजिटल साधनों को लोकप्रिय बनाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी देश को डिजिटल बनाने के लिए और नई नई योजनाओं तथा स्कीमों का वितरण करते रहते हैं |

ताकि शिक्षा का प्रसार हो सके ऐसे ही नमो टैबलेट योजना 2023 का आरम्भ किया है जिसे आप Tablet registration 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

इस पाठ के माध्यम से आपको बताएंगे नमो टैबलेट योजना 2023 की महत्वपूर्ण जानकारियां तथा इसमें से कर पाएंगे आप को कैसे पंजीकृत करना है |

और कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखना है और योजना का आवेदन करते समय आपको समय का भी ध्यान रखना होगा अन्यथा आपका फार्म कट हो जाएगा |

दोबारा भरना होगा । और जरुरी दस्तावेजों को भी ध्यान में रखना होगा ताकि रजिस्ट्रेशन करते समय ढूँढना न पड़े ।

नमो टैबलेट योजना क्या है?

नमो टैबलेट योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक उपलब्धि है जो इसका मुख्य उद्देश्य है देश के छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक टेक्नोलॉजी को प्रचलित करना है। इस योजना के तहत, भारत सरकार ने सस्ते दामों पर टेबलेट कंप्यूटर वितरित करने का लक्ष्य रखा है ताकि सभी छात्र इनका उपयोग करके अपनी शिक्षा में आधुनिकीकरण कर सकें।

इस योजना के अंतर्गत, सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को भी टेबलेट वितरित किए जाते हैं। इन टेबलेट में अध्ययन से संबंधित सॉफ्टवेयर, वीडियो लेक्चर, ई-बुक आदि शामिल होते हैं। यह योजना छात्रों को उन्नत एवं प्रगति शिक्षा तक पहुंचने में मदद करती है और विद्यार्थियों को इन टेबलेट के माध्यम से अधिक सक्षम बनाती है इसलिए विद्यार्थिओं के लिए बहुत खास योजना है।

Namo tablet yojana 2023 (Overview)

Yojana NameNamo tablet yojana
BeneficiariesGujarat students
ObjectiveGujarat government providing tablet in 1000
Launched by schemeVijay rupani
हेल्पलाइन नंबर079-26566000
आवेदन का साल2022 23
Official websiteशिक्षा विभाग गुजरात सरकार
WebsiteDigitalgujarat.Gov.In/Tablet.Aspx

ये भी जाने –

UP Scholarship Yojana

aayushman card gujarat

Gujarat scholarship Yojana 2023

SSA online attendance Gujarat

Free Tablet Registration 2023

  • स्कूलों तथा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री टैबलेट योजना के तहत मुफ्त में टैबलेट वितरण किया जाएगा जिसके साथ ही साथ टैबलेट की कीमत 1000₹ रखी गई है जो रियायती कीमत है ।
  • इसे पाने के लिए छात्रों को अपने 12 वीं पास की सर्टिफिकेट प्रदान करनी होगी मतलब आपको रजिस्ट्रेशन करते समय बारहवीं की सर्टिफिकेट नम्बर लगेगा ।
  • टैबलेट की कीमत कम रखने का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा का क्षेत्र में आगे बढ़ावा देना ।
  • इससे शिक्षा के क्षेत्र में बढावा देखा जाएगा Namo Tablete Yojana 2023 के तहत जो छात्र ऑनलाइन नहीं पढ़ पाते थे वो ऑनलाइन पढ़ पाएंगे तथा का भी जगह सक्षम बन पाएंगे ।

નમો ટેબ્લેટ યોજના નોંધણી 2023

PM kisan Samman Nidhi Yojana | PM Kisan Beneficiaries List

Namo Tablet Specifications 2023

  • Ram 1 GB
  • Processor 1.3 GHz Media Tech
  • Warranty 1 year for the handset 6 month or in box accessories
  • Manufacturer lenovo / acer
  • Indian prices₹ 8000-9000
  • Connectivity 3G
  • Voice calling
  • Battery : 3450 MH
  • Operative system : Android v 5.1 Lollipop
  • Touch screen : Capactive
  • namo tablet yojana registration

नमो टैबलेट योजना 2023 में आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • बारहवीं पास का प्रमाण पत्र
  • या अंडर ग्रेजुएशन कोर्स पासिंग प्रमाण पत्र
  • पाली देखने कोर्स में एडमिशन की पुष्टि के लिए सर्टिफिकेट
  • गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

गुजरात डिकरी योजना

नमो टैबलेट योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

नमो टैबलेट / free tablet for students in india के लिए जो भी लाभार्थी चूक है जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

  • सर्वप्रथम आपको official website पर जाना होगा
  • इस पोर्टल पर अपने विशिष्ट संस्था की आईडी से लॉगिन कर पाएंगे ।
  • उसके बाद 1 नया छात्रों व जोड़ों नया ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इस प्रकार आप छात्र के विवरण को बुरा देख पाएंगे।
  • इसके पश्चात आपको बारहवीं पास रिजल्ट कॉपी का Registration Number एंटर कर दीजिये।
  • विद्यार्थी की सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद संसद के प्रमुख को 1000₹ जमा करने होंगे।
  • उसके पश्चात आपको रसीद मिल जाएगी।
  • आपको अपने रसीद संख्या और तिथि वेबसाइट पर दर्ज कर दी जाएगी जिसके तहत आपको ऑनलाइन चेक करने में दिक्कत नहीं होगी आप कहीं पर भी रहकर चेक कर पाएंगे ऑनलाइन |
  • और अंत में आपको विद्यार्थी को टैबलेट प्रदान कर दिया जाता है, इस प्रकार से आपका नमो टैबलेट योजना 2 हजारे का इसमें आवेदन हो जाता है और आपको टैबलेट मिल जाता है।
Gujarat Ration Card List - Online Status,Anna Brahma Yojana 

नमो टैबलेट योजना हैल्पलाइन नम्बर

यदि किसी भी छात्रों को योजना के तहत किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या या ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और जिसका समय 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है । 792566000

सारांश

जैसे कि दोस्तों आपने जाना नमो टेबलेट योजना के बारे में समझा और नमो टैबलेट योजना क्या है इसके बारे में भी जाना आधिकारिक वेबसाइट एवं रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जाना मैं आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों को शेयर करें ताकि यह जानकारी सभी लोगों तक पहुंचे धन्यवाद

FAQs: Namo Tablet Yojana 2022 23

प्रश्न: क्या नमो टैबलेट योजना 2023 ऑफिशियल वेबसाइट है?

उत्तर: जी हां ऑफिशियल वेबसाइट है।

प्रश्न: नमो टैबलेट योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: नमो टैबलेट योजना की अधिकारिक वेबसाइट Digitalgujarat.Gov.In/Tablet.Aspx ये है ।

प्रश्न: Namo Tablet Yojana 2023 क्या है?

उत्तर: उत्तर : नमो टैबलेट योजना स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 1 योजना है जिसमें छात्रों को 12 वीं तथा ग्रेजुएशन कंप्लीट होने पर उन्हें नमो टैबलेट योजना का लाभ प्रदान किया जाता है जिसकी मार्केट की कीमत 8 से 9000 है लेकिन स्कूलों के जरिये 1000₹ रखी गई है

प्रश्न: नमो टैबलेट योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

उत्तर: नमो टैबलेट योजना का लाभ लेने वाला लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, और आर्टिकल में आवेदन प्रक्रिया बता राखी है ।

ये भी जानें

Online Cast Certificate Apply

E Shram Portal Registration Online

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी