PM Kisan Next Installment

प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली में आवेदन करे (2024 तक चालू)

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM KISAN Samman Nidhi Yojana Apply Online In Hindi | प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली 2023

जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 6000 वाली 2023 सबसे चर्चित योजना में से एक है। यदि किसानो के लाभकारी योजना की बात की जाए तो यह सबसे ऊपर आ सकती है। इस योजना को 2019 में लाया गया था तथा इसके द्वारा 5 साल तक किसानो को रु6000 की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना है। अब यह योजना वर्ष 2024 तक रहेगी।

हमने PM Kisan Samman Nidhi Yojana Apply करने की विधि अंत में बताई है, क्योंकि वह एक छोटी प्रक्रिया है।परन्तु योजना में आवेदन करने से पहले आपको जिन महत्वपूर्ण जानकारी की आवश्यकता होगी उसकी जानकारी हमने पहले दे दी है।

Latest Update

15 जून से सभी किसान लाभार्थिओं को इस योजना के अंतर्गत रु6000 की आर्थिक सहायता वाली धनराशि आपके पास आ जायेगई लेकिन उससे पहले आपको E KYC करवानी होगी नजदीकी जनसेवा केंद्र से मिले और 14वी  किस्त का लाभ ले |

Contents hide

PM KISAN Samman Nidhi Yojana 2023 (पीएम किसान योजना)

pm kisan samman nidhi benefited states
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अधिक लाभार्थी राज्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) यह लघु एवं सीमांत किसान परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली योजना है।

यह योजना 100% केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित (funded) है। योजना का प्रारम्भ 1 दिसंबर 2018 को लागु किया गया था।

पीएम किसान के अंतर्गत रु 6000 का इनकम सपोर्ट (आर्थिक सहायता) को तीन किस्सों में प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। यह रकम चार महीनो में तीन बार रु 2000 प्रदान किया जाता है।

रायथू बंधू योजना जो कि तेलंगाना सरकार की किसान के लिए बनायीं गयी योजना थी , जिसमे एक फिक्स इनकम सपोर्ट सीधे पात्र किसान को DBT प्रदान किया जाता है।

इसी योजना को As Inspiration लेकर पीयूष गोयल ने 2019-अंतरिम केंद्रीय बजट में पीएम किसान योजना की घोषणा की।

तेलंगना की इस योजना ने विश्व बैंक, अर्थ-शास्त्री, एवं विभिन्न संगठनों से प्रशंसा मिली थी। उन्होंने इस योजना को ऋण माफ़ी से अच्छा बताया।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुख्य बिंदु

योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रारम्भ दिनांक 24 फरवरी 2019
मंत्रालय मंत्रालय किसान कल्याण
आवेदन करने की तारीख अभी लाइव है
योजना का बजट Rs 75 ,000 करोड़ प्रति वर्ष
लाभार्थी की संख्या 13.50 करोड़ से अधिक
लाभार्थी लघु एवं सीमांत किसान
लाभ रु 6000 का वार्षिक आर्थिक सहायता
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in

महत्वपूर्ण तिथि:

पीएम किसान से जुड़ी घटना सम्बंधित दिनांक
योजना का घोषणा 1 दिसंबर 2018
योजना का कट ऑफ़ डेट 1 फरवरी 2019

प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली 2023 का लाभ

इस योजना के अंतर्गत, सरकार दो हेक्टेयर (5 एकड़) तक कृषि योग्य भूमि रखने वाले 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान परिवारों (Small and Marginal Farmers) को 6,000 रुपये प्रति वर्ष (प्रति परिवार) प्रदान करेगी।

पीएम किसान के अंतर्गत एक ही परिवार में एक से ज्यादा सदस्य को पात्र नहीं माना गया है। मात्र परिवार के मुखिया को पात्र माना गया है।

पात्र लाभार्थी किसान के बैंक खाते में प्रत्येक चार महीने (Every Four Month) की अवधि के लिए प्रत्येक 2000 रुपये की तीन समान किस्तों (Three Equal Installment) में लाभ डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर (DBT) के द्वारा दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ सीधा किसानो के जीवन के साथ कृषि के विकास में भी होगा क्योंकि देश के 80% सीमांत किसान है, इनके लिए रकम द्वारा एसेट खरीदने में मदद मिलती है।

कुल 12 करोड़ एवं ज्यादा पात्र किसानो के लिए प्रति वर्ष पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रु 75 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है- 2019 अंतरिम बजट अनुसार।

पीएम-किसान पात्रता मापदंड [Eligibility Criteria]

  • यह योजना केंद्रीय सरकार (Central Government) के अंतर्गत संचालित है ,अतः आपका देश का नागरिक होना अत्यंत आवश्यक है।
  • भूमि मालिक का सरकार के भूलेख डेटाबेस में नाम होना आवश्यक है।
  • आप एक सीमांत किसान है , इसके प्रमाण के लिए भूमि का खसरा-खतौनी का दस्तावेज होना आवश्यक है। यह आपके भूमि आकार की जानकारी प्रदान करता है।
  • आपके पास जनधन बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास आवश्यक आइडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, ई-श्रम कार्ड आदि।
  • आवेदक की भूमि पर खेती होनी अत्यंत आवश्यक है। केवल 2 हेक्टेयर भूमि के लिए आपको पात्र नहीं माना जाएगा।

पीएम-किसान आवश्यक दस्तावेज [Necessary Documents]

  • भारतीय नागरिक होने का सर्टिफिकेट
  • भूमि दस्तावेज, खसरा-खतौनी
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक

प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली 2023 में हुए बदलाव

  • आधार कार्ड अनिवार्य: योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड के द्वारा किसान को तुरंत eKYC करने में मदद मिलेगी।
  • जोत की सीमा खत्म: प्रधानमंत्री सम्मान निधि में तय की गयी 2 हेक्टेयर जोत भूमि आवश्यक थी जो कि अब हटा दी गयी है। अब किसी भी आकार की भूमि के लिए किसान क़िस्त का लाभ लिया जा सकता है।
  • स्टेटस जानने की सुविधा: आप ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आवेदन की स्टेटस जांच सकते है। इसके लिए आपके पास आपका बैंक अकाउंट नंबर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
  • खुद रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा: अब आप ऑनलाइन पीएम किसान पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पोर्टल पर New Farmer Registration के द्वारा यह कर सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड: यदि आप सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है, तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी भी प्रकार के आवेदन प्रकिया की आवश्यकता नहीं। साथ ही आपको किसी भी निश्चित दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।

प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली के लिए सीमांत किसान पात्र क्यों?

smaller and marginal farmer

Choosing Smaller and MarginalFarmer For PM KISAN Samman Nidhi Yojana

यहाँ निचे कुछ तथ्य है , जो दर्शाते है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए छोटे एवं सीमांत किसानो को क्यों पात्र बनाया गया।

  • भारत में लगभग 80% किसान लघु एवं सीमांत किसान है। सीमांत किसान वे होते है , जिनकी जोत भूमि 2 हेक्टेयर (7.907 Bigha) है।
  • ये छोटे किसान 46% प्रतिशत भूमि में ही 51% से अधिक कृषि उत्पादन प्रदान करते है। ये किसान उचित मूल्य के फसलें के शेयर में 70 प्रतिशत हिस्सा रखते है।
  • बिहार में एक सीमांत किसान की भूमि की साइज 0.40 हेक्टेयर एवं प्रति महीने ये किसान इस एक हेक्टेयर से लगभग 4,000 है।
  • भारत में 13.50 करोड़ से अधिक किसान सीमांत किसान के प्रकार के होते है।
  • छोटे किसान की प्रोडक्टिविटी (कार्य की क्षमता) माध्यम एवं बड़े किसानो से अधिक होती है।

किसानो की इन सभी तकलीफो को सॉल्व करने के उद्देश्य से भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सीमांत किसानो को जोड़ा गया है:

  • महत्तम सीमांत किसानो में साक्षरता कम होती है।
  • इन किसानो के पास टेक्नोलॉजी युक्त किसानी में कम नॉलेज होती है।
  • किसानो को उनके किसानी में जरूरत की समग्र खरीदने में सहायता मिल जाती है।
  • साथ ही किसानो को साहूकार के छांगूल में फसने से बचाया जा सकते है।

प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली 2023 के अन्य लाभ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजनाकिसान क्रेडिट कार्ड योजना
प्रारम्भ 31 मई 2019अगस्त 1998
उद्देश्यरु 3,000 मासिक पेंशन(प्रति महीने रु 200 के निवेश से )किफायती लोन की सुविधा प्रदान करना (4% प्रीमियम)
लाभार्थी छोटे एवं सीमांत किसान सभी प्रकार के किसान
पात्रता 18 से 60 वर्ष

PM KISAN Samman Nidhi Yojana Kist (Installment)

pm kisan samman nidhi yojana kist

PM KISAN Kist (Payment) यह एक पेमेंट है जिसे किसान बोल-चाल की भाषा में क़िस्त बुलाते है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर चार महीने में रु 2,000 की एक क़िस्त दी जाती है। यह पूरे साल तीन बार प्रदान कर कुल रु 6000 धनराशि का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।

योजना के प्रारम्भ होने के बाद अब तक सरकार द्वारा कुल 12 क़िस्त प्रदान कर दिए गए है। ये 12 क़िस्त 12 करोड़ से ज्यादा किसानो को प्रदान कर दिया गया है।

पहली बार पीएम किसान क़िस्त (पहली क़िस्त) गोरखपुर उत्तर पप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रु 2000 प्रदान किया गया था।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त के चरण माह:

चरण माह धनराशि
प्रथम चरण अप्रेल से जुलाई रु 2000
द्वितीय चरण अगस्त से नवंबर रु 2000
तृतीया चरण दिसंबर से मार्च रु 2000
कूल १ वर्ष रु 6000

Year Wise PM Kisan next installment

PM Kisan Kist 2019

पीएम किसान को 24 फरवरी 2019 को लागु कर किया गया एवं पहला पहली क़िस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया।

पीएम किसान की पहली क़िस्त में कुल 3.17 करोड़ किसानो को लाभ मिला। इस दिसंबर से मार्च के दौरान पहले क़िस्त में कुल 632.23 करोड़ रूपए DBT कराये गए।

PM Kisan Kist 2019-20

पीएम किसान की दूसरी क़िस्त अप्रैल माह के अंत में जारी हुई थी। इस क़िस्त की रकम पीएम किसान 2020 चरण 1: अप्रैल-जुलाई में किसानो को दिया गया।

PM KISAN 2nd Installment में कुल 6,63,50,022 रजिस्टर्ड लाभार्थियों को रु 2000 प्रदान किया गया। इस क़िस्त में कुल 13.27 हजार करोड़ रूपए लाभार्थी किसानो को इनकम सपोर्ट के रूप में दिया गया।

पीएम किसान क़िस्त 2020 लाभार्थी कुल रकम
दूसरी क़िस्त (प्रथम चरण)6,63,50,02213.27 हजार करोड़
तीसरी क़िस्त (दूसरा चरण)8,76,21,57417.52 हजार करोड़
चौथी क़िस्त (तीसरा चरण)8,96,18,52017.92 हजार करोड़

PM Kisan Kist 2020-21

पीएम किसान क़िस्त 2021 लाभार्थी कुल रकम
पांचवी क़िस्त 10,49,32,63820.9 हजार करोड़
छठवीं क़िस्त 10,23,45,43220.4 हजार करोड़
सातवीं क़िस्त 10,23,51,17820.4 हजार करोड़

PM Kisan Kist 2021-22

पीएम किसान क़िस्त 2022 लाभार्थी कुल रकम
आठवीं क़िस्त 11,14,12,05022.3 हजार करोड़
नवी क़िस्त 11,18,57,08322.4 हजार करोड़
दसवीं क़िस्त 11,13,25,55922.3 हजार करोड़

PM Kisan Kist 2022-23(PM Kisan Next List)

पीएम किसान क़िस्त 2023लाभार्थी कुल रकम
ग्यारहवीं क़िस्त 11,14,12,05022.3 हजार करोड़
बारहवीं क़िस्त 8,00,15,95316.03 हजार करोड़
तेरहवी क़िस्त

आप देख सकते है , लाभार्थी संख्या एक वर्ष बढ़ी है , तो दूसरी वर्ष घटी हुयी मालूम पड़ती है। इसका कारन इस प्रकार है:

किसानो को लगातार एवं पारदर्शिता से मिले साथ ही किसी गलत अपात्र व्यक्ति को इसका लाभ न मिले इस लिए पीएम किसान में प्रत्येक चरण में eKYC को अनिवार्य बना दिया गया।

PM KISAN Portal @pmkisan.gov.in 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन के लिए PM KISAN Portal को बनाया गया है। यह पोर्टल ऑनलाइन आपके मोबाइल एवं कंप्यूटर के द्वारा उपयोग किया जा सकता है।

यह पोर्टल नागरिक, सीएससी सेण्टर एवं अधिकारीयों द्वारा उपयोग में लिया जा सकता है। आप इस पोर्टल के अंतर्गत निम्न सुविधा पा सकते है:

  • Statistic: आप योजना के तहत मिलने वाले प्रतिवर्ष क़िस्त की आंकड़े देख सकते है।
  • Payment Success: किस राज्य में कितनी मात्रा में किसानो को लाभ मिला है इसकी जानकारी पा सकते है।
  • Farmer Corner: किसान कार्नर के द्वारा आप ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी लिस्ट, लाभार्थी स्टेटस, आवेदन का स्टेटस आदि।

PM Kisan Yojana New Farmer Registration 2023 (प्रधानमंत्री किसान योजना 6000 वाली में आवेदन कैसे करे)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसे आप इस प्रकार कर सकते है:

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको Farmer Corner पर New Farmer Registration Form के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको इन फील्ड को पूरा करना होगा:
    • Select language
    • Urban/Rural Farmer Registration
    • Aadhaar Number
    • Mobile Number
    • Select State
    • Image text (कॅप्टचा कोड )
  • जब आप सभी जानकारी भरकर, कॅप्टच कोड इण्टर कर Get OTP पर क्लिक करते है , उसके बाद एक आप्लिकेशन फोर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में निम्न जानकारी पूछी जा सकती है:
    • आपका पर्सनल इनफार्मेशन
    • भूमि से जुड़ी विभिन्न जानकारी
    • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • आप आपने आवेदन स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है।

पीएम किसान योजना में आवेदन करने के बाद ध्यान में रखने वाली जानकारी [नए किसान]

योजना के अंतर्गत आवेदन कर लेने के बाद आपको पीएम किसान से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होनी अति आवश्यक है।

ये सभी जानकारी आपको इन विषय में मदद करेंगी:

  • आपको पीएम किसान योजना का अगला क़िस्त कब मिलेगा।
  • आपको यदि क़िस्त नहीं प्राप्त हुआ है, तो आप क्या कर सकते है।
  • आप कैसे जान सकते है, कि आप किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है, अथवा नहीं।
  • आप यह यह भी जान सकते है कि आपको किन कारणों से क़िस्त नहीं मिल रहा।

#1 Check PM Kisan Beneficiary List 2023

यदि आपने PM Kisan Yojana Registration 2023 किया है, तो आपको PM Kisan Beneficiary Status 2023 को अवश्य जांचना चाहिए।

इस लिस्ट में आप अपने ग्रामीण अनुसार नाम देख सकते है। यदि आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ प्राप्त कर सकते है।

#2 Check PM Kisan Beneficiary Status 2023

यदि आप जानना चाहते है, कि आपका आवेदन की स्तिथि (Registration Status) क्या है ? आपको कब-कब योजना के अंतर्गत योजना का क़िस्त मिला है? अथवा आपको किन कारणों क़िस्त नहीं मिली आदि तो आपको अपना Beneficary Status चेक करना चाहिए।

#3 Complete PM Kisan KYC 2023

यह पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सबसे महत्वपूर्ण नियम है- PM Kisan KYC. इसे सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।

पीएम किसान केवाईसी को हर चरण में पूरा करना होता है। इससे सरकार को उस किसान के उपस्तिथि का पता चलता है।

इससे सरकार के पैसे की बचत होती है, साथ ही पैसा किसी अन्य व्यक्ति को न प्राप्त हो रहा हो इसे रोकने में भी मदद मिलती है।

इस प्रक्रिया से सरकार को Active Beneficiary की जानकारी मिलती है। यदि आपने अपना PM Kisan KYC पूरा नहीं किया तो आपको रु 2000 नहीं प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *