PM Kisan eKYC 2023 करें OTP Aadhar Update (14वी क़िस्त)

4.3/5 - (175 votes)

क्या आप PM Kisan eKYC और Aadhar Card eKYC OTP की प्रक्रिया आदि की जानकारी खोज रहे है, क्योंकि पीएम किसान की 13वी किस्त जारी होने वाली है।

हमने PM Kisan e KYC की एक गाइड यहां बनाई है। इससे आप इसके उपयोग करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है, और सीएससी का खर्च बचा सकते है।

PM Kisan eKYC 2023 की Last Date को आप पोर्टल पर देख सकते है। अनुमान है कि 30 January 2023 यह KYC की अंतिम तारीख हो सकती है।

आप लेख को पूरा पढ़ें एवं सरलता से अपना पीएम किसान ईकेवाईसी सफलतापूर्वक कर सके।

PM Kisan eKYC 2023 OTP Aadhar Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वी क़िस्त को नई दिल्ली (मेला ग्राऊंड) में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र तथा एग्री-स्टार्टअप प्रदर्शनी दौरान 17 अक्टूबर 2022 को प्रदान किया गया था।

इस PM Kisan 12th Kist में 8 करोड़ किसानो के बैंक में रु 2000 DBT के माध्यम से प्रदान किया गया। अर्ताथ सरकार द्वारा कुल 16 हजार करोड़ रकम इस क़िस्त में लाभार्थिओं को प्रदान किये गए।

यह पीएम किसान ग्यारहवीं क़िस्त वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चरण में प्राप्त होती है। इसके दूसरे एवं तीसरे चरण में 12वी व 13वी क़िस्त प्रदान की जाएगी।

पीएम किसान योजना की 13वी क़िस्त 1 दिसंबर 2022 एवं 31 मार्च 2023 के दरम्यान ही प्रदान की जायेगी।

PM Kisan eKYC 2023 Details:

चरणमहीनाकिस्तरकम
चरण 1अप्रेल से जुलाईग्यारहवीं किस्तरु 2000
चरण 2अगस्त से नवंबरबारहवीं किस्तरु 2000
चरण 3दिसंबर-मार्चतेरहवीं किस्तरु2000

पीएम किसान 13th क़िस्त के रकम की जांच इस तरह करें

आप इस बारहवीं क़िस्त की जांच निम्न प्रकार से कर सकते:

  • SMS द्वारा: आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर खाता में रकम की जानकारी का एक मैसेज प्राप्त होगा। आप अपने फ़ोन के Inbox में जांच करें।
  • ATM द्वारा: आप अपने नजदीकी ATM Machine पर जाकर एक Mini Statement निकालकर जाँच सकते है कि आपके कहते में एक अतिरिक्त 2000 प्राप्त हुए है, जो 11वी क़िस्त के रकम हो सकते है।
  • Passbook Entry: आप अपने ब्रांच पर जाकर अपना पासबुक अपडेट कर लें, उसमें आपको सभी तरनसशन की प्रिंट प्राप्त होगी।

पीएम किसान योजना में eKYC क्यों जरूरी है?

पीम किसान eKYC करने का लाभ:

  • पंजीकृत किसानों को योजना का लाभ मिलता रहे।
  • आपके लाभार्थी रकम के साथ विलम्ब ना हो।
  • कोई अन्य व्यक्ति योजना का लाभ न प्राप्त करे।
  • चूंकि इस eKYC में आपको पुनः अपनी पुष्टि करनी होती है, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका लाभ नहीं लिया जा सकता।
  • सरकार का भी पारदर्शिता बढ़ती है।
Note: यदि आपने पीएम किसान के अंतर्गत आवेदन किया है साथ ही आप समय-समय अपने आवेदन की eKYC करते है, तो आपको अवश्य ही योजना के अंतर्गत अगस्त से नवंबर के अंतर्गत बारहवीं क़िस्त के दो हजार अवश्य मिलेंगे। 

PM Kisan eKYC 2023 में Online कैसे करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा eKYC(Know Your Customer) को महत्वपूर्ण बनाया गया है।

हाल ही में, केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी लाभार्थियों किसानो के लिए 10वीं किस्त के लिए पहले eKYC पूरा करना अनिवार्य कर दिया था।

इसलिए यदि आप एक पात्र किसान हैं और किसान सम्मान निधि योजना योजना के लिए eKYC पास करना चाहते हैं, तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा। इससे आपको आगामी 12वी किस्त का लाभ लेने में रूकावट नहीं होगी।

PM Kisan eKYC की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

क्रेडिट: Sarakari DNA
  • सबसे पहले आप पीएम किसान की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपको होम पेज पर Farmer Corner मिलेगा। इस पर eKYC के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Aadhaar eKYC पेज खुल आएगा।
  • आप आधार नंबर दर्ज कर आसानी से अपना eKYC कर।
  • आपको eKYC सबमिट करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपको एक Aadhaar Card eKYC OTP प्राप्त होगी। यह दर्ज करते ही आपका eKYC सम्पूर्ण हो जाएगा।

PM Kisan eKYC अपडेट कैसे करें?

अगर आपने अभी तक पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया है, तो अभी साइन अप करें। अन्यथा, आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली 10 किश्तें नहीं मिल पाएंगी।

केंद्र सरकार को PMKISAN के साथ पंजीकृत किसानों के लिए eKYC की आवश्यकता है। आधार-आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर के eKYC विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक्स के लिए अपने स्थानीय CSC केंद्र से संपर्क करें।

आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन आवेदन के लिए PMKisan KCC Form PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप www.pmkisan.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आपको New eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। PM Kisan eKYC Portal
  • अब आधार नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करें। [Registered Aadhar]
  • इसके बाद आपको SEARCH पर क्लिक करें।
  • अब आपको Aadhar Card KYC OTP के लिए अपना Mobile Number दर्ज करना होगा।
  • नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • अंत में आपको Submit of Authentication बटन पर क्लिक कर दें। 

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर

देश में जिन किसानों को इस योजना से संबंधित कोई समस्या है, वे नीचे दिए गए हॉटलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

यदि किसी कारण से आपको किसान योजना से आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है, तो आप निर्दिष्ट हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Helpline : 011-23381092, 155261/1800115526 (टोल फ्री)
फ़ोन: 91-11-23382401
ईमेल: [email protected]

FAQs पीएम किसान ई-केवाईसी

PM KISAN का फुल फॉर्म क्या है?

PM KISAN का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है।

पीएम किसान की क़िस्त कब कब मिलेगी?

पीएम किसान की क़िस्त तीन चरण में इस प्रकार मिलती है:
>पहली बार: 1 अप्रेल से जुलाई माह के अंत तक
>दूसरी बार: 1 अगस्त से नवंबर माह के अंत तक
>तीसरी बार:1 दिसंबर से मार्च माह के अंत तक

8 thoughts on “PM Kisan eKYC 2023 करें OTP Aadhar Update (14वी क़िस्त)”

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी