यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें 2024: UP Board Result Check (Link)

UP RESULT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Board Result Check 2024: उत्तर प्रदेश कक्षा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट लांच हो रहा है। इसलिए सभी छात्र “यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें” की खोज में है। इसी का प्रॉब्लम हमने इस लेख में सॉल्व किया है।

इस लेख में हमने “How To Check UP Board Result In Hindi 2024के लिए अलग-अलग प्रक्रिया बताई है। ये सभी प्रक्रिया आपको जल्द रिजल्ट देखने में मदद करेंगे।

हालांकि UPMSP Result 2024 पर आप अपना Result Check कर सकते है, लेकिन उस पर Class 10, 12, Science, Commerce सभी के रिजल्ट को लगातार चेक करने से ट्रैफिक से वेबसाइट डाउन हो जाती है।

यदि आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते है, तो ये सभी प्रक्रिया अपनाये:

UP Board Result Kaise Check Kare 2024

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) की यूपी बोर्ड के लिए Result Date 2023 को जारी किया है।

यूपी बोर्ड 2023 में इतने छात्रों का विवरण बोर्ड को ऑनलाइन प्राप्त हुआ था:

>10वीं कक्षा के 31,19,372 नियमित एवं 8,946 निजी सहित 31,28,318 तथा 
>12वीं कक्षा के 25,83,433 नियमित एवं 1,66,697 निजी सहित 
>अन्य 27,50,130 छात्रों का 

UPMSP ने 20 जनवरी 2024 को @upmsp.edu.inपर UP Board Exam Date के साथ एक Circular जारी किया जिसमे छात्रों को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किया।

यूपी बोर्ड 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षाएं माह फरवरी 2024 से प्रारम्भ हुयी थी। यह परीक्षा मार्च 2024 तक चली एवं फिर जून माह में रिजल्ट जारी हुई

पिछले वर्ष UP Board Result Result की Date जून 2024 थी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 हाइलाइट्स (UP Board result 2024 Highlights)

परीक्षा का नामUPMSP UP Board
परीक्षा संचालक प्राधिकरणउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
ऑफिशियल वेबसाइटupmsp.edu.in
यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने का वेबसाइटupresults.nic.in, results.upmsp.edu.in
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगाजून 2024
आवश्यक क्रेडेंशियल्सरोल नंबर और स्कूल कोड
यूपी रिजल्ट 2024 स्टेटसघोषणा की जाएगी

UP Board Result Website यूपी बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट

यूपी के रिजल्ट के दिन लाखो की संख्या में छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट चेक करते है। इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से कई बार छात्रों को रिजल्ट नहीं मिलता है।

इसलिए UPMSP Result Website के अलावा आप अन्य कई वेबसाइट द्वारा अपना यूपी रिजल्ट चेक करे सकते है। ये वेबसाइट इस प्रकार है।

  • upresults.nic.in 2024
  • upmsp.edu.in
  • results.upmsp.edu.in 2024
  • upmspresults.up.nic.in
  • results.gov.in
  • results.nic.in
  • Indiaresults.com

यूपी बोर्ड रिजल्ट upmsp.edu.in 2024 पर चेक करे

यह “यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखे 2024” की एक आसान विधि है। जिन छात्रों के पास कंप्यूटर एवं तेज इंटरनेट की सुविधा है, वे इसका जरूर उपयोग करे।

यहां 10वीं एवं 12वी कक्षा के लिए ऑनलाइन यू०पी०एम०एस०पी परिणाम 2024 चेक करने के लिए आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड परिणाम 2024 की आधिकारिक वेबसाइट @upresults.nic.in पर जाए।
  • अब आप यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम पेज पर पहुंचेंगे।
  • इसके बाद आपको अपना जनपद एवं वर्ष को चुनना है।
  • अंत में अपना Roll Number दर्ज कर View Result पर क्लिक करे।
up result online
  • अब आपको Result PDF प्राप्त होगा।
  • आप Print पर क्लिक कर पीडीऍफ़ डाउनलोड करे।

यूपी बोर्ड रिजल्ट cnr.nic.in/resultdir पर चेक करे

  • आप यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cnr.nic.in (Result Link) पर जाए।
  • इसके बाद आप नए पेज पर जाए।
  • यहाँ होमपेज पर ही आपको दो अंग्रेजी में लिखे लिंक प्राप्त होंगे। जो इस प्रकार है:
    • हाई स्कूल (कक्षा X) (मार्क्स इम्प्रूवमेंट) का परीक्षाफल वर्ष 2024
    • इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) (मार्क्स इम्प्रूवमेंट) का परीक्षाफल वर्ष 2024
  • इस पर क्लिक कर आप यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम पेज पर पहुंचेंगे।
  • यहाँ आपको जनपद/वर्ष एवं रोल नंबर दर्ज कर View Result पर क्लिक करे।
  • आपका रिजल्ट प्राप्त होगा, उसे प्रिंट करे।

results.upmsp.edu.in 2024 यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करे

यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए Active एवं Direct Link @results.upmsp.edu.in है। आप अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के ब्राउज़र पर इस पेस्ट करे।

आपके सामने सीधा रिजल्ट पेज ओपन होगा। अब आपको अपना क्लास एवं स्ट्रीम का चयन करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक परिणाम पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपना जनपद एवं रोल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आप व्यू रिजल्ट पर क्लिक करे।

आपको रिजल्ट प्राप्त होगा।

Roll Number से यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करे

यदि आप अपना रोल नंबर की मदद से यूपी रिजल्ट चेक करना चाहते है, तो आपको इस प्रकार नंबर दर्ज कर दें। UP Board Result Roll Number example 990000001

UP Result Kaise Check Kare की सबसे अधिक सरल प्रक्रिया यही है:

रोल नंबर से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 देखे

यूपी बोर्ड रिजल्ट UP Result App 2024 से चेक करे

यदि आप सभी प्रकार के ट्रैफिक से दूर रहकर आसानी से अपना UP Board Result Check करना चाहते है, तो आपको Mobile App Download करना चाहिए।

यह एप आपके Android Phone में इनस्टॉल हो सकता है। आप निचे के लिंक पर क्लिक कर Play Store से आसानी से इनस्टॉल करने के बाद उपयोग कर सकते है।

FAQs UP Board Result Check

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

यूपी बोर्ड रिजल्ट आप इन सभी विधि से चेक कर सकते है:
> upresults.nic.in 2024
> results.upmsp.edu.in 2024
> upmspresults.up.nic.in
> Roll Number
> UP Result App

UP Board Result Check Online की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

upresults.nic.in 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *