NREGA Job Card List Gujarat 2022-23 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात @nrega.nic.in

3.9/5 - (16 votes)

NREGA Job Card List | नरेगा जॉब कार्ड | Job Card List Gujarat 2022 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | nrega job card list 2020 21 | Gujarat MGNREGA Job Card List | मनरेगा जॉब कार्ड सूची गुजरात | गुजरात नरेगा सूची कैसे देखें | Online Gujarat NREGA List 2022 | @nrega.nic.in

दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में हम आर्टिकल पर विस्तार पूर्वक से जानेंगे और नरेगा जॉब कार्ड क्या है, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात (NREGA Job Card List Gujarat) mgnrega gujarat 2022, ऑनलाइन देख सकते हैं। इसकी विशेषताएं एवं लाभ क्या है सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक से समझेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड क्या है?

Nrega Job Card (नरेगा जॉब कार्ड) को हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) भी कहते हैं और ग्रामीण परिवारों के लोगों को इस योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड 2023 (Overveiw)

योजना का नामनरेगा, मनरेगा योजना
पारित करने की तारीखअगस्त, 2005 में
संबंधित विभाग / मंत्रालयग्रामीण विकास
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर1800111555

ये भी पढ़े:

नरेगा मेट कैसे बने

नरेगा जॉब कार्ड का payment कैसे चेक करे?

जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

Job Card List Gujarat 2022-23 (सभी जिलों की सूची)

गुजरात राज्य के सभी जिलों में नरेगा श्रमिक से जुडी सभी सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। राज्य में नरेगा की सभी जिलों की सूचि इस प्रकार से हैं:-

1Ahmedabad (अहमदाबाद)18Kheda (खेड़ा)
2Amreli (अमरेली)19Mahisagar (महीसागर)
3Anand (आनंद)20Mehsana (मेहसाणा)
4Aravalli (अरावली)21Morbi (मोरबी)
5Banaskantha (बनासकांठा)22Narmada (नर्मदा)
6Bharuch (भरुच)23Navsari (नवसारी)
7Bhavnagar (भावनगर)24Panchmahal (पंचमहल)
8Botad (बोटाड)25Patan (पाटन)
9Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)26Porbandar (पोरबंदर)
10Dahod (दाहोद)27Rajkot (राजकोट)
11Dang (डांग)28Sabarkantha (साबरकांठा)
12Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)29Surat (सूरत)
13Gandhinagar (गांधीनगर)30Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
14Gir Somnath (गिर सोमनाथ)31Tapi (तापी)
15Jamnagar (जामनगर)32Vadodara (वड़ोदरा)
16Junagadh (जूनागढ़)33Valsad (वलसाड)
17Kutch (कच्छ)34

नरेगा जॉब कार्ड का काम – NREGA Job Card Work

  1. नरेगा जॉब कार्ड की मदद से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी रोजगार पा जाते है |
  2. नरेगा योजना के तहत एक व्यक्ति को एक साल के अंदर 100 दिनों तक काम मिलता है|
  3. गरीबों की एक जॉब कार्ड सूची बनाई जाती हैं |
  4. आप मनरेगा की अधिकारिक वेबसाइट में दी हुई हैं, जिसे आसानी से देख एवं डाउनलोड कर कर सकते है |
  5. जिनके पास जॉब कार्ड हैं वे नरेगा जॉब कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है, और यदि नाम नहीं हैं तो आपको आवेदन करना होगा जॉब कार्ड के लिए तभी आप चेक कर सकते हो |

नरेगा जॉब कार्ड पात्रता (Eligibility)

  • भारत का निवासी :- इस योजना के तहत जॉब के लिए आवेदन वही व्यक्ति कर सकता है जोकि भारत का नागरिक हो वही आवेदन कर सकता है |
  • शैक्षणिक योग्यता :-  आवेदक को 8 वीं पास होना चाहिए या कोई पहचान कार्ड चाहिए होता है और नहीं तो उसे इस योजना में शामिल नहीं किया जायेगा|

नरेगा जॉब कार्ड दस्तावेज (Documents)

  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (Identy card)

मनरेगा मोबाइल एप्प, MGNREGA Mobile App कैसे डाउनलोड करे

  • mnrega job card 2022-23 लिस्ट आप अप्प के माध्यम से भी आप देख पाएंगे, पहले आप अपने इंटरनेट के ब्राउज़र में टाइप करे “JanManrega” और डाउनलोड करे |
  • डाउनलोड करने के पश्चात “Install” बटन पर क्लिक करे |
 NREGA Job Card List Gujarat

How to Check Gujarat MGNREGA Job Card List Online

  • सबसे पहले मनरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे जनरेट रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें।
  • दिखाई दे रहे राज्यों में अपने राज्य का चुनाव करे, जैसे की हम गुजरात का चुनाव करते है |
  • राज्य का चुनाव करने के पश्चात Fincial Year डिस्टिक, ब्लॉक, पंचायत का नाम दर्ज कर Proseed पर क्लिक करें।
  • जॉब कार्ड तथा श्रमिकों के नाम की सूची दिखाई देगी |
  • अपने नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या (Job Card Number)पर क्लिक करें।

मनरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर

Compline Toll Free No:- 1800111555

FAQs:

गुजरात मनरेगा सूची कैसे देखें?

सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर क्लिक करें।
ऑफिशल पोर्टल जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
अपने राज्य का चुनाव करें।
फाइनेंसियल ईयर तथा अन्य जानकारी को फील करें और सबमिट कर दें।
आपके द्वारा दी गई जानकारी को स्क्रीन पर देखने को मिल जायेगा ।

नरेगा जॉब कार्ड किसके द्वारा जारी किए जाते हैं?

जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है इंकलाब देश के सभी बेरोजगार युवाओं एवं नागरिकों को प्राप्त होता है।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाए जाते हैं?

जॉब कार्ड ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से बना सकते हैं आप जिस तरीके से कक्षा में बनाने के लिए वह प्रक्रिया का पालन करें।

Nrega Job Card योजना क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड योजना एक राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है जिसके अंतर्गत 100 दिनों का कार्य मिलता है और यह ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।

नरेगा योजना कब लांच हुई थी?

इसकी पहली बार शुरुआत पीवी नरसिम्हा राव जी द्वारा 1991 में शुरुआत की गई थी और इस योजना को धीरे-धीरे प्रसिद्ध हो गई और साल 2005 में इसका नाम मनरेगा के नाम से जारी कर दिया गया सभी राज्यों और जिलों में।

नरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ?

नरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड कर एवं चेक भी कर पाएंगे ऑनलाइन |

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी