श्रमिक रोज़गार योजना 2022 उत्तर प्रदेश । यूपी श्रमिक रोज़गार योजना ऑनलाइन पंजीकरण । Up migrant worker Registration। Up Shramik Rojgar Registration| Up Rojgar Yojana 2022 | Migrant workers helpline number | migrant workers in india |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेंगे यूपी श्रमिक रोजगार रजिस्ट्रेशन 2022 के बारे में जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर रोजगार पा सकेंगे इस योजना के अंतर्गत सभी प्रवासी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा |
यूपी श्रमिक योजना के तहत रोजगार मिलेगा इस योजना के पात्रता सिर्फ राज्य के वही लोग होंगे जो उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर है और इसमें से आवेदन प्रक्रिया क्या है ? इस योजना की विशेषता क्या है और इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है और आवेदन करने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे इन सभी के बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
आपको बता दें कि देश के सभी राज्यों में सरकार द्वारा इस ”श्रमिक रोज़गार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ” पर काम करना शुरू कर दिया है।
Up Shramik Online Registration – ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन
यूपी श्रमिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना लागू करने के लिए काम प्रारम्भ हो चूका है । जिसके तहत घर वापस आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा, दोस्तों आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने इस काम को पूरी तरह जोर दिया है ।
shramik rojgar yojna इस योजना के तहत सभी प्रवासियों को रोजगार देने का अवसर दिया जाएगा । आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी में श्रमिकों को रोजगार दिलाने की मुहिम शुरू की है ।
तथा पहले चरण में 500000 मजदूरों को रोजगार देने की नीति बना रही है सरकार ।सभी मज़दूरों को उनकी योग्यता अनुसार उनको काम दिया जाएगा ।
UP Pravasi Shramik Yojana
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘Up pravasi shramik rojgar yojna ‘ के लिए अपने सरकारी आवास पर भारतीय उद्योग संघ और अन्य औद्योगिक संगठनों के साथ मुहिम पर हस्ताक्षर किए हैं ।
जिसमें 1150000 लोगों के पास रोजगार होगा, तथा शुक्रवार तक 900000 श्रमिकों को काम की गारंटी दे दी गई है तथा 950000 श्रमिकों के लिए रोजगार सृजित करने के लिए भारतीय उद्योग संघ और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच 1 बड़े पर समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं |

उत्तर -प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करे तथा आवेदन करे ऑनलाइन -क्लिक हियर https://newbplrationcardlist.in/up-ration-card-list/
लेबर कानून बनाने की तैयारी
- सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए लेबर रिफॉर्म कानून लाएंगे ।
- श्रम सुधार से सभी प्रवासी श्रमिकों को लाभ मिलता है
- रोजगार सृजन की संभावना भी बढ़ जाती है ।
- उत्तर प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था भी तेज़ी से संचालित हो सकेगी ।
- श्रम सुधार के तहत नौकरी की गारंटी काम के घण्टे के अनुसार ।
- प्रत्येक श्रमिकों को न्यूनतम मासिक आय की गारंटी भी दी जाती है ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन up
- श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट (eshram.gov.in) पर जाना होंगा।
- होम पेज पर आपकों REGISTER E-Shram के विकल्प पर क्लिक करना होंगा।
- अब आपके सामने New Page पर Registration Form Open जायेगा।
Uttar Pradesh Workers Scheme
सीएम योगी आदित्यनाथ जे जानिए किन क्षेत्रों में कितना रोजगार देगी श्रमिक रोज़गार योजना के अन्तर्गत ।
एनआरएलएम | 31000 रोजगार |
जनपद के उत्पाद के लिए | 40000 रोजगार |
एम एस एम ई | 1500000 रोजगार |
फसल उद्यान के लिए | 40000 रोजगार |
दीनदयाल उपाध्याय स्वरोज गार योजना | 100000 रोजगार |
कौशल विकास योजना मिशन | 100000 रोजगार |
उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड | 100000 रोजगार |
महिला कामगार या श्रमिकों के लिए महिला सुरक्षा क़ानून
- सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि महिला सुरक्षा अधिनियम के तहत श्रमिकों के लिए सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी ।
- तथा श्रम सुधार कानून नई तथा पुरानी दोनों इकाइयों में लागू होगी
- इसके लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर जाना चाहिए ।
- कृषि उत्पादों में अगरबत्ती खाद्य पैकेजिंग तथा गाय आधारित कृषि उत्पादों फूल आधारित उत्पाद का सपोर्ट खाद आदि कारोबार को गतिविधि द्वारा विकसित किया जाना चाहिए ।
- सरकार रेडीमेड कपड़ों के उत्पादन और सभी श्रमिकों के केंद्र बिंदु पर केन्द्रित होना चाहिए तथा होती है ।
यूपी रोज़गार योजना के ये होंगे पात्र
- यूपी रोजगार योजना की आयु के सीमा 18 से 59 वर्ष तय की गई है ।
- रोजगार योजना में आवेदन की स्थित ऑनलाइन व्यवस्था होगी ।
- प्रवासी रोज़गार योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जिसके पास बैंक का अकाउंट नंबर होना चाहिए ।
- आपके काम की गई राशि आपके एकाउंट नंबर पर आएगी ।
- जिनकी आय कम है अथवा किसी जॉब पर नहीं है तो उन्हें उत्तर प्रदेश श्रमिक योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश प्रवासी श्रमिक नौकरी योजना के फायदे क्या होंगे ।
आप रोज़गार योजना के तहत 15000₹ मासिक वेतन की गारंटी के साथ उसके घंटों के हिसाब से सुरक्षा तथा गारंटी भी रहेगी ।
- तथा मासिक वेतन आपके एकाउंट नंबर पर ही आएगा ।
- प्रवासी श्रमिक योजना के तहत रोजगार प्रोग्राम आपके गांव तथा नजदीकी शहर में ही होगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्रवासी बेरोजगारों को फायदा होगा।