Agnipath Yojana

अग्निपथ योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana

Central Govt Scheme Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

agneepath yojana 2023 in hindi | agneepath yojana kya h in hindi | agneepath yojana 2023 | agneepath yojana 2023 | agneepath yojana recruitment 2023 | agneepath yojana new update | अग्निपथ योजना 2023 | Agneepath Yojana Apply Online कैसे करे और अग्निपथ योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे एवं योजना के लाभ, Agniveer Yojana पात्रता आदि के बारे में जाने –

Agneepath Yojana

दोस्तों यदि आप भी इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं तो आज मैं बताने वाला हूं, अग्नीपथ योजना 2023 Agneepath Yojana registration, Agneepath requirement scheme in Hindi तथा ऊपर सभी कीवर्ड कवर किए जाएंगे। मैं आपको बता दूं आपकी जानकारी के हिसाब से अग्नीपथ योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करना होगा जिसकी प्रक्रिया हम स्टेप बाय स्टेप में बताने वाले हैं इस आर्टिकल के माध्यम से और मैं आशा करता हूं आर्टिकल आपको पसंद आएगा।

अग्नीपथ योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा सेना में हिस्सा ले सकेंगे और वह अपना सपना पूरा कर सकेंगे और इस योजना का नाम अग्नीपथ योजना रखा गया है। अग्नीपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना के तीन शाखाएं जो कि वायुसेना नौसेना थल सेना है इनमें से बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी और इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। योजना के तहत नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। इस योजना की प्रारंभिक तिथि 14 जून 2022 को लॉन्च किया गया था। हालाँकि आवेदन चालू हो गयी है –

अग्नीपथ योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है सभी युवाओं का सपना पूरा होना जो भी आर्मी नेवी वायु सेना आदि में भर्ती लेना चाहते थे उन सभी युवाओं का सपना पूरा होगा। इस योजना के तहत 4 वर्षों के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा जिले हम अग्निपथ वीर कहेंगे। इस योजना के तहत बेरोजगारी कम होगी इसके अलावा देश के नागरिक इस योजना के तहत आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Agnipath Yojana Registration – Overview

*योजना का नामAgnipath Yojana Registration
*Type of ArticleLatest Update
*Subject of Articleagneepath recruitment 2022 how to apply?
*Who Can Apply?All India Eligibility Youngsters Can Apply
*Mode of Application?ऑनलाइन
*आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु
17.5 से 21 वर्ष
*Charges?Nil
*Official WebsiteClick Here

सरकारी योजनाओं की जानकारी

प्रधान मंत्री की नयी योजनओं

अग्निपथ योजना

Required Documents For agneepath recruitment scheme in hindi?

इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदको को कुछ महत्वपूर्ड दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी जो की इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक युवा का आधार कार्ड,
  • स्थायी व मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू मोबाइल नबंर,
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
  • चैरेक्टर सर्टिफिकेट (PoliceVerifide)

उपरोक्त इन सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप सभी इस योजना में, आवेदन कर सकते है, और आप agnipath Yojana Online Registration कर पाएंगे।

Agneepath Scheme 2023 Indian Army Eligibility

कैटेगरी अग्निपथ योजना में योग्यता
1 Soldier General DutySSLC/Matric with 45% marks in aggregate.No% required if higher qualification.
2 Soldier Technical10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Maths and English.
3 SoldierClerk / StoreKeeper Technical10+2/Intermediate exam passed in any stream with 50% marks in aggregate and min 40% in each subject.
4 Soldier Nursing Assistant10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Biology and English with min 50% mark sin aggregate and min40% in each subject.

Agneepath Scheme Indian Army Age Limit

Agneepath Scheme: अग्निवीर बनने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए | अपनी योग्यता निचे देखे –

CategoryAgneepath Scheme Age Limit
1 Soldier General Duty17.5 – 23 Years
2 Soldier Technical17.5 – 23 Years
3 SoldierClerk / StoreKeeper Technical17.5 – 23 Years
4 Soldier Nursing Assistant17.5 – 23 Years
5 Soldier Trades man17.5 – 23 Years
6 (i) General Duties17.5 – 23 Years
7 (ii) Specified Duties17.5 – 23 Years

Agneepath Yojana 2023 Online Apply Link

अग्निपथ योजना 2023 pdf and latest notification पीडीऍफ़ डाउनलोड करे ऑनलाइन –

Agneepath Yojana 2023 Apply Onlineजल्द ही जारी होगा
Agneepath Yojana Official Notification PDFJuly 2022
Agneepath Yojana Short Notification PDFClick
Agneepath Yojana 2023 Official WebsiteClick

जानिए क्या-क्या मिलेगा अग्नवीरो को

  • सैलरी के साथ Hardship Alounce (हार्डशिप एलाउंस), यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा आदि |
  • जवान को साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी।
  • मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है | ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा |
  • यदि सर्विस के समय जवान को या (चार साल) के दौरान अगर मृत्यु होती है तो इन्श्योरेंस कवर ( Insurence Cover) में करीब 1 करोड़ मिलेंगे परिवार को मिलेगा |
  • जवान यदि ड्यूटी के समय विकलांग हो जाता है या होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे |
  • साथ ही जितनी नौकरी बची है, उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा |
  • अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा |
  • यदि अग्निवीर जवान ड्यूटी पर वीरगति को या सहीद हो जाता हैं तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे, और सेवा निधि पैकेज | इसके अलावा जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी |
अग्निपथ योजना 2023

Agnipath Yojana registration कैसे करे?

यदि आप भी agneepath recruitment 2023 how to apply?  की समस्या का सामना कर रहे है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना मे, आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • agneepath yojana registration online  करने के लिए सबसे पहले आप सभी युवाओं को agneepath yojana official website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार से देखने को मिलेगा –
Agnipath Yojana
Agnipath Yojana
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Register  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  Registration Form खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा |
Agnipath Yojana registration
Agnipath Yojana registration
  • अब आपको इस   registration Form  को ध्यान से भरना होगा औऱ सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
  • अब आपके रेजिस्टर्ड मोबइल नंबर / ईमेल में OTP आएगा जो की सबमिट कर लेना है |
अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन
अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन
  • करके  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा |
  • अब आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा |
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा, जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी आवेदक व उम्मीदवा इस भर्ती मे, आवेदन कर सकते है और इसमें अपना करियर बना सकते है।

FAQs: अग्निपथ योजना प्रश्नोत्तर

प्रश्न: अग्निपथ योजना क्या है?

उत्तर: अग्निपथ सशस्त्र वालो के लिए एक अखिल भारतीय सेवा युवा भर्ती योजना है। अग्निवीर के रूप में जाने जाने वाले रंगरूट विभिन्न इलाकों में काम करेंगे जैसे – रेगिस्तान, पहाड़, भूमि, समुद्र या हवा (वायु सेना, जल सेना, थल सेना) में काम करेंगे।प्रश्न: अग्निपथ योजना भारतीय सेना की आयु सीमा क्या है

प्रश्न: अग्निपथ योजना भारतीय सेना की आयु सीमा क्या है?

उत्तर: Agnipath Yojana Online Registration के लिए युवा की उम्र 17.5 से 23 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले उम्मीदवार अग्निपथ योजना भर्ती के लिए पात्र होंगे।

प्रश्न: Agnipath Online Registration 2023 में कैसे करें?

उत्तर: apply for agneepath online registration प्रक्रिया चालू हो गयी है जाये इस वेबसाइट पर https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/ सीधे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रश्न: अग्निपथ योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/ है |

प्रश्न: क्या अग्निपथ योजना से भर्ती हुए जवानों को पेंशन मिलेगी?

उत्तर: नहीं, अग्निपथ योजना से भर्ती हुए जवानों को कोई पेंशन नहीं दी जाएगी।

प्रश्न: agneepath army bharti yojana 2023 आखिर है क्या?

उत्तर: भारतीय सेना में अग्नीपथ सेना भर्ती योजना के अंतर्गत या कहें टूर आफ ड्यूटी के द्वारा 6 महीने का ट्रेनिंग लेकर 4 साल सेना में सेवा दे सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *