समग्र आईडी नाम से सर्च करें Samagra Parivar ID By Name डाउनलोड

4.4/5 - (15 votes)

Samagra ID Search by Name | नाम से समग्र आई डी | समग्र आईडी सर्च करें | समग्र आईडी नाम से सर्च करें ऑनलाइन | समग्र परिवार आईडी नाम से

दोस्तों आज के इस article में हम जानेगे समग्र आईडी नाम से सर्च करें ऑनलाइन – Name se Samagra ID कैसे देखे इस आर्टिकल में जानेगे और राज्य का जो भी नागरिक समग्र पोर्टल पर पंजीकृत/रजिस्टर है, वह अपना Samagra ID Name se Search (समग्र आईडी नाम से सर्च करें) कर सकते है चलिए जानते है समग्र पोर्टल के बारे में –

समग्र आई डी क्या है? इसके कितने प्रकार है?

समग्र आईडी: एक तरह का एक ऐसा कार्ड होता है जो पूरे परिवार की जानकारी लिखी होती है जो कि परिवार की सभी जानकारियां एवं डाटा सरकार के पास होता है .

भारत सरकार में हर एक नागरिक के पहचान के लिए वोटर आईडी एवं आधार कार्ड का होना जरूरी है और यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं .

उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन हेतु एक समग्र आईडी बनवाया जाता है इस कार्ड के माध्यम से सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते हैं।

SSSM ID: Samagra Parivar ID vs. Samagra ID

SSSM ID का पूरा नाम Samagra Samajik Suraksha Mission ID है जो प्रदेश में रहने वाले सभी परिवार का सर्वे कर उन्हें प्रदान किया जाता है।

यह ID उन्हें MP Samagra Portal अथवा नजदीकी ग्राम पंचायत/ब्लॉक से प्राप्त किया जा सकता है।

आईडी नागरिक को योजना में आवेदन करने के लिए मदद करती है , उन्हें भिन्न-भिन्न दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

इस SSSM ID के दो प्रकार है (samagra id list) :

  • Samagra Family ID (समग्र परिवार आईडी )
  • Unique Samagra ID ( सदश्य आईडी )

#1 समग्र परिवार आईडी-Samagra Parivar ID

  • समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत परिवार का सर्वे कर प्रत्येक परिवार के लिए एक SSSM ID प्रदान की गयी इसे ही समग्र परिवार आईडी कहते है।
  • यह समग्र परिवार आईडी 8 अंको का होता है।
  • यह आईडी आपको समग्र पोर्टल पर सर्वे के दौरान रजिस्टर मोबाइल नंबर एवं सदस्य के नाम से पता किया जा सकता है।

#2 समग्र सदश्य आईडी

  • समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत परिवार का सर्वे कर प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदश्य के लिए एक SSSM ID (Samagra ID MP)प्रदान की गयी इसे ही समग्र आईडी कहते है।
  • यह समग्र सदश्य आईडी 9 अंको का होता है।
  • यह आईडी आपको समग्र पोर्टल पर सर्वे के दौरान रजिस्टर मोबाइल नंबर एवं सदस्य के नाम से पता किया जा सकता है। यदि आप ने सर्वे में अपना नाम दर्ज किया है।

समग्र आईडी नाम से सर्च करें (Overview)

आर्टिकलसमग्र आईडी नाम से सर्च करें
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
राज्यमध्य प्रदेश
साल2022-23
लाभसमग्र पोर्टल में समग्र
आईडी से संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध ऑनलाइन
GOVT – वेबसाइटsamagra.gov.in

SAMAGRA ID कैसे पता लगाए

समग्र आईडी पता लगाने के लिए यह निम्न तरीके से समझ में आएगी जान सकते हैं-

  • परिवार आईडी से मोबाइल
  • मोबाइल नंबर से समग्र
  • परिवार एवं सदस्य आईडी से
  • सदस्य आईडी से जानकारी देख पाएंगे
  • जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट
  • इन तरीके से आप अपनी समग्र आईडी अपने सरकारी पोर्टल (समग्र पोर्टल) के माध्यम से देख सकते हैं।

ये भी जाने-

समग्र आई डी का उद्देश्य

समग्र आईडी का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा नागरिकों हेतु नई योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु समग्र आईडी जारी की गई है जिसके माध्यम से कार्यालय पर चक्कर न लगाने पड़े और योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचती रहे और समग्र आईडी पोर्टल अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बना सकते हैं और जिन लोगों ने बना रखा है वह समग्र आईडी चेक कर सकते हैं एवं समग्र आईडी अपने मोबाइल एवं अपने नाम से ही चेक कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से Samagra ID कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी पता करने के लिए आपको हमारी बताई गई इस टेप को फॉलो करें और अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से समग्र आईडी जाने-

  • मोबाइल नंबर समग्र आईडी जानने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाते हैं।
  • होम पेज पर समग्र आईडी जाने के विकल्प पर जाए वहां पर मोबाइल नंबर से के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको नेक्स्ट पेज मी आईडी का विवरण जानने के लिए आवेदक का मोबाइल, नंबर, नाम, उम्र आदि भरे।
  • सभी जानकारियां भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और आप की समग्र आईडी की समस्त जानकारियां आपके कठपुतली स्कीम एवं मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से समग्र आईडी जान सकते हैं।

नाम से समग्र आई डी ऐसे पता करें?

Name se Samagra ID Check kaise dekhein:

स्टेप1: सर्वप्रथम समग्र आधिकारिक पोर्टल पर जायें।
  • मध्य प्रदेश समग्र आईडी ऑनलाइन चेक एवं देखने के लिए राज्य के निवासी को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आ जाते हैं और उससे पहले आपको इन निम्नलिखित चीजें की जरूरत पड़ेगी, परिवार सदस्य का नाम स्थानीय पता ग्राम पंचायत वार्ड जिला आदि सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप2: होम पेज में Samagra ID विकल्प को चुनें।

  • अब आप होम पेज पर समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने की विकल्प पर क्लिक करें।
  • दिखाए गए फोटो अनुसार

स्टेप3: परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करें

  • अब आपके सामने कई सारे विकल्प ओपन होंगे जिसमें से आपको तीसरे नंबर की विकल्प पर क्लिक कर लेना है (परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें) के विकल्प पर क्लिक करें
  • दिखाए गए फोटो अनुसार
  समग्र आई डी
समग्र आई डी

स्टेप4: Samagra ID खोजें फॉर्म को भरें

जैसे आप क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें से आपको समग्र आई डी खोजे का ऑप्शन दिखेगा ।

इसमें से आपको अपनी आवेदन प्रक्रिया भरनी है जैसे कि नाम पता ग्राम पंचायत वार्ड आदि।

  समग्र आई डी online
समग्र आई डी online

स्टेप5: सदस्य के नाम से समग्र आईडी देखें

  • सभी जानकारियां भरने के पश्चात कैप्चा कोड भरे एवं खोजें बटन पर क्लिक करें .
  • अब आप की समग्र आईडी डिटेल्स आपके कंप्यूटर एवं मोबाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी .
  • तो इस प्रकार से आप समग्र पोर्टल पर सदस्य आईडी नाम से देख सकते हैं

9 अंको की समग्र आई डी इन तरीको से जान सकते है-

FAQs: नाम से समग्र आई डी से जुड़े प्रश्नोत्तर

नाम से समग्र आईडी सर्च करने की वेबसाइट क्या है?

नाम से समग्र आईडी सर्च करने की आधिकारिक वेबसाइट है samagra.gov.in के द्वारा समग्र आईडी पता कर पाएंगे पाएंगे ।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें?

मोबाइल से समग्र आईडी पता करने के लिए समग्र वेब पोर्टल में जाना होगा और हमने ऊपर आर्टिकल में नाम से या मोबाइल नंबर से समग्र आईडी पता पाएंगे।

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी