Janm praman patra kaise banayen

मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं: Janm Praman Patra Online Kaise Banaye

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janm Praman Patra Online Kaise Banaye: दोस्तो आज के हम इस आर्टिकल पर जानेंगे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं और इसके फायदे क्या है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है आवेदन करने में दस्तावेज क्या लगेंगे और Download a Birth Certificate Registration Form online through the website – crsorgi.gov.in or get it from the registrar’s office बनाने के क्या फायदे हैं इ न सभी के बारे में जानेंगे और आपको बता दें जन्म प्रमाण पत्र सभी के लिए आवश्यक है क्योंकि यह एक दस्तावेज के रूप में काम करता है और यह जन्म तिथि का प्रमाण होता है।

जन्म प्रमाण पत्र क्या है?

आपकी जानकारी के हिसाब से बता दे कि जन्म प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जिससे यह आधारित होता है व्यक्ति की जन्मतिथि को दर्शाता है और यह सरकारी प्रमाण पत्र द्वारा मान्यता प्राप्त होती है यह प्रमाण पत्र जन्म होने के पश्चात माता पिता को दिया जाता है यह जन्म के समय अस्पताल में 21 दिन के अंदर बनवाना होता है।

Birth certificate kaise banayen 2023 (Overview)

आर्टिकल का नाम Janm Praman Patra Online Kaise Banaye
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अपडेट 2023
ऑनलाइन पंजीकरणबच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर
आधिकारिक वेबसाइटhttp://crsorgi.gov.in

बर्थ सर्टिफिकेट के लाभ

  • जन्म प्रमाण पत्र सभी व्यक्तियों के लिए जरूरी है।
  • यह एक दस्तावेज के रूप में काम करता है और यह उम्र को भी दर्शाता है।
  • यह दस्तावेज के रूप में यदि आप आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड या प्रमाणपत्र कोई भी बनवाते हैं तो आपको जन्मतिथि देनी होती है इसका बहुत ही बड़ा फायदा है।
  • आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण होने के पश्चात 15 से 20 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट कैसे देखें

जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के Required Documents

दोस्तों हमने नीचे आर्टिकल पर जरूरी दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु लगेंगे उन्हें ध्यान पूर्वक अपने पास रखें

  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे के अस्पताल से जुड़े सभी प्रकार के दस्तावेज
  • हॉस्पिटल के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • जन्म के समय की हॉस्पिटल की रसीद

जॉब कार्ड में नाम ऐड कैसे करें

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन – How to Apply for Birth Certificate Online

  • जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे तो होम पेज पर यूजर लॉगइन एवं जनरल पब्लिक सिग्नल का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • रर
  • जैसे ही आप साइनअप करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब नए पेज में यूजरनेम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी राज्य डिस्ट्रिक्ट जिला एवं कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपूर्ण होने के पश्चात आपको यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा स्क्रीन पर Birth के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर नया पेज ओपन होगा जिसमें से आवेदक का नाम जन्म स्थान राज्य जन्म तिथि अस्पताल का नाम एड्रेस आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद दस्तावेज अटैच करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दो।
  • और शुल्क भुगतान प्रक्रिया पूरी कर दें।
  • अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर बर्थ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आ जाएगा जैस आप डाउनलोड एवं प्रिंट भी करवा सकते रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से।

आयु (जन्म) प्रमाण पत्र ऑनलाइन लिंक

दोस्तों हमने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीचे अन्य राज्यों के नाम दिए हैं मैं आशा करता हूं कि आप सभी को बहुत ही हेल्प मिलेगी जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु आप किसी भी राज्य या गांव के निवासी हैं आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं हमने प्रक्रिया बता रखी है ऊपर से नीचे तक पढ़े और जानकारी पूरी प्राप्त करें नीचे बॉक्स में अपना राज्य को चुने।

राज्यलिंक
उत्तराखंडClick here
हिमांचल प्रदेशClick here
पंजाबClick here
छत्तीसगढ़Click here
राजस्थानClick here
बंगालClick here
त्रिपुराClick here
जम्मू कश्मीरClick here
तेलंगानाClick here
ओड़िसाClick here
हरियाणाClick here
तमिलनाडुClick here
महाराष्ट्रClick here
झारखंडClick here
बिहारClick here
कर्नाटकClick here
गुजरातClick here
दिल्लीClick here
मध्य प्रदेशClick here
उत्तर प्रदेशClick here
आंध्रा प्रदेशClick here
अरुणाचल प्रदेशClick here
केरलClick here
मिजोरमClick here
गोवाClick here
आसामClick here
दमन और दीवClick here

ये भी पढ़ें:

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

आय जाति निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

FAQs: Janm Praman Patra Online Kaise Banaye

जन्म प्रमाण पत्र बनाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

janm praman patra की आधिकारिक वेबसाइट – http://crsorgi.gov.in/ है |

जन्म प्रमाण पत्र कितने दिनों के अंदर बन जाना चाहिए?

जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म होने के 21 दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देना चाहिए अन्यथा ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे।

Janm pramaan patra online kaise banayen?

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए हमें ऊपर आर्टिकल पर पूरी जानकारी बता रखी है उसे आप स्टेप बाय स्टेप पढ़ें और जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया को सीखें।

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन संख्या डालकर आसानी से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *