रिटायरमेंट जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसके लिए कई लोग Reetirement Plan बनाते है। कई व्यक्ति की आय अधिक नहीं होती है , जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद जीवन व्यापन में परेशानी न हो इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार की कुछ Sarkari Pension Yojana आपको पेंशन गारंटी प्रदान करने में मदद कर सकती है।
इस लेख में हम आपको सरकारी पेंशन योजना लिस्ट प्रदान करेंगे। उन योजना की जानकारी, लाभ , इंटरेस्ट रेट , आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करेंगे। लेख को अंत तक पढ़ें।
Sarkari Pension Yojana | Government Pension Scheme 2023
पेंशन एक प्रकार का वह जमा किया गया (इन्वेस्ट) चरण-दर-चरण रकम होता है, जो आपको आपके रिटायरमेंट में एक आर्थिक सहायता के लिए धन का प्रवाह बनता है। लोग अपने लिए पेंशन प्लानिंग कर रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा करते है- इन्वेस्टमेंट अथवा बीमा के द्वारा।
भारत में रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे लोकप्रिय योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जिसे आम बोलचाल भाषा में PF पीएफ कहते है।
cleartax.in आपको सलाह देता है, यदि आप अपने रिटायरमेंट के लिए जल्दी से इन्वेस्टमेंट करना शुरू करते है , तो आपका फण्ड एक Golden Year का निर्माण करता है।
चूंकि देश में महत्तम संख्या के व्यक्ति ऐसे है, जिन्हे इन्वेस्टमेंट का कम अथवा कोई ज्ञान नहीं होता है। उन्हें नही पता होता है कि किस प्रकार अपने कमाए पैसे को अच्छी जगह निवेश करें।
इसलिए इन नागरिको को उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक भय के समस्या को दूर करने के लिए इनके लिए सरकारी पेंशन स्कीम लेकर आती है।
Government Pension Scheme वे सभी योजना होती है , जो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी होती है। ये योजना नागरिको को निश्चित निवेश के बाद उनके रिटायरमेंट में अच्छा पेंशन रिटर्न प्रदान करने की गारंटी देती है।
सरकारी पेंशन योजना पालिसी खरीदने के लाभ
रिटायरमेंट के बाद किसी पर निर्भर हुए बिना आपको एक निश्चित रकम प्राप्त होते रहे इसके लिए आपको जल्द से जल्द इसकी प्लानिंग करनी चाहिए।
वैसे कई बैंक Fix Deposit Investment जो पूरी तरह रिस्क फ्री होता है , एवं एक निश्चित रिटर्न भी प्रदान करते है। परन्तु कई Finance Expert इसे अच्छा इन्वेस्टमेंट नहीं मानते है क्यूंकि यह महंगाई को मात नहीं दे पाता है।
आपको FD की जगह Government Pension Scheme को तभी चुनना चाहिए जब आप एक लॉन्ग-टर्म-इन्वेस्टमेंट अर्ताथ लम्बे समय के लिए निवेश कर रहे है।
यहाँ हम आपको Sarkari Pension Yojana के पालिसी को खरीदने के लाभ बता रहे है , जो इस प्रकार है।
विश्वास | 100% सेफ. आपको कभी भी ठगाई का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। |
अवधि | केवल रिटायरमेंट के बाद ही आप योजना से बाहर जाते है। (लगभग 10 वर्ष) |
सुरक्षा | अच्छी तरह से विनियमित |
टैक्स बेनिफिट | प्रति वर्ष रु 2 लाख तक |
रिटर्न | मार्केट से सम्बन्ध |
समय से पहले निकासी | बिना किसी पेनालिटी के निश्चित एमर्जेन्सी में निकाल सकते [3 वर्ष के निवेश के बाद] |
14 Sarkari Pension Yojana For Senior Citizens 2023 [सरकारी पेंशन योजना लिस्ट]
यहाँ आप केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही 15 सरकारी पेंशन योजना लिस्ट देख सकते है। यह लिस्ट हमने 20 से अधिक योजना के बारें में जानकारी इकठ्ठा कर आपको 15 के विषय में जानकरी प्रदान कर रहे है।
आपको इस लिस्ट के प्रत्येक योजना की संक्षिप्त जानकरी निचे प्राप्त होगी।पढ़ें:
- The National Pension Scheme (NPS)
- Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS)
- Varishtha Pension Bima Yojana (VPBY) Pension Yojana
- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)
- Employee Pension Scheme (EPS)
- Atal Pension Yojna
- Vridh Pension Yojana
- Madhubabu Pension Yojana
- Divyang Pension Yojana
- Ekikrit Samajik Pension Yojana
- Ekal Nari Samman Pension Yojana
- Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana
- Kalyani Pension Yojana
- Ladli Pension Yojana
Atal Pension Yojana APY 2023
अटल पेंशन योजना (APY ) यह भारत सरकार की पेंशन योजना में सबसे अधिक पॉपुलर है। इस योजना में आपको रिटायरमेंट के बाद रु 1,000 से रु 5000 की प्रति माह गारंटी पेंशन प्राप्त होता है।
APY में पेंशन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
आप योजना में 60 वर्ष की उम्र तक एक मासिक/त्रैमासिक अथवा छः मासिक निवेश करते है, एवं इसके अनुसार आप एक निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकते है।
यदि आप इस योजना की प्रीमियम की जानकारी देखना चाहते है, तो आपको APY Chart की जानकारी होनी आवश्यक है।
अटल पेंशन योजना की पात्रता
भारत का कोई भी नागरिक APY योजना में शामिल हो सकता है। निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं: –
- आपकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उसके पास एक बचत बैंक खाता / डाकघर बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) का लाभ नहीं ले रहे हो।
- आप एक कर दाता नहीं है। अर्ताथ आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 2.5 लाख नहीं है।
अटल पेंशन योजना के लाभ
- पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी योजना से जुड़ सकते है।
- असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी योजना में जुड़ सकते है।
- योजना के अंतर्गत गारंटी पेंशन मिलता है।
- आपको योजना के अंतर्गत टैक्स रहत भी मिलता है।
Ladli Pension Yojana 2023
लाड़ली सरकारी योजना यह हरियाणा राज्य की सरकारी पेंशन यजना है। नाम से लग रहा होगा कि यह यहाँ बालिका के लिए है परन्तु ऐसा नहीं है।
यह योजना ऐसे माता-पिता के लिए प्रारम्भ (1st January 2006) की गयी है जिनके केवल बालिका/लड़किया है। इनके पास कोई भी अपना अथवा गोद लिया लड़का नहीं है।
यदि ऐसे माता-पिता की उम्र 45 उम्र अथवा ज्यादा है, उन्हें रु 1600 लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।
इसके अंतर्गत आवेदन आप अपने नजदीकी तालुका/जिला सामाजिक कल्याण कार्यालय में कर सकते है।
लाड़ली सरकारी योजना पात्रता
- आवेदक की आयु कम से कम 45 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष हो।
- आवेदक कोई अन्य सरकारी पेंशन के लाभार्थी नहीं है।
- आपकी वार्षिक आय रु2,00,000 से कम होना चाहिए।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY
प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना यह भी सरकारी पेंशन योजना में काफी चर्चित है। यह योजना 4 मई 2017 को वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के सफल रहने के बाद प्रारम्भ किया गया।
योजना में आपको @7.40 प्रति वर्ष रेतुर्न प्राप्त होता है। इस योजना में शामिल होने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 LIC द्वारा तय की गयी है।
इस PMVVY में अधिकतम निवेश की सीमा महत्तम रु 15 लाख तय की गयी है। इस निवेश पर आपको महत्तम रु 9,250 का प्रति माह पेंशन प्राप्त हो सकता है।
यदि आप इसके आवेदन की प्रक्रिया ,एवं योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे लाभ एवं कैलकुलेटर आदि तो आप इस लिंक पर क्लिक कर आसानी से जान सकते है।
Kalyani Pension Yojana [For Widows]
कल्याणी पेंशन योजना यह मध्यप्रदेश सरकारी पेंशन योजना है , जिसका उद्देश्य राज्य की विधवा (योजना के अंतर्गत कल्याणी) महिला को पेंशन लाभ प्रदान करना है।
इस योजना में एकल नारी, लक्ष्मी बाई अथवा इंदिरा गाँधी पेंशन योजना के सामान पेंशन के साथ पुनर्विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।
मध्यप्रदेश कल्याणी पेंशन योजना को सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नियंत्रित एवं कार्यान्वनित किया जाता है। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल socialsecurity.mp.gov.in भी है।
कल्याणी सामाजिक योजना पात्रता एवं लाभ
- इस योजना के अंतर्गत कल्याणी का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा महिला पात्र है।
- इस योजना में 18 वर्ष से 79 वर्ष की महिला को रू600 प्रतिमाह पेंशन प्रदान किया जाता है।
- जबकि 80 एवं अधिक वर्ष की कल्याणी को रु 500 प्रतिमाह पेंशन प्रदान किया जाता है।
- यदि कल्याणी पुनर्विवाह करती है , तो उन्हें रु 2 लाख का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है।
Kaliyani Pension Yojana Registration
Note: यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास समग्र आईडी होना आवश्यक है। आप ऑनलाइन समग्र आईडी सर्च भी कर सकते है।
आप निचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपना कल्याणी पेंशन योजना में आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट Social Security Madhya Pradesh पर जाए।
- होमपेज पर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ पर जाए।
- अब आप योजना के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन करने की फॉर्म आएगी इसे भरें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म को सबमिट करें एवं लॉगिन कर स्टेटस चेक करें।
[पोर्टल बहुत ही आसान है , आप वेबसाइट पर जाएंगे एवं आसानी से आवेदन कर लेंगे ]
National Pension Scheme NPS
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) यह सीनियर सिटीजन को उनके रिटायरमेंट के बाद उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली केंद्र सरकार की योजना है जिसे वर्ष 2004 में PFRDA द्वारा प्रारम्भ किया गया था।
इस योजना के अंतर्गत आप पहले काम कर रहे हो तब एक निश्चित एवं नियमित रकम का निवेश करते है , एवं जब आप रिटायरमेंट लेते है , तो आपको NPS के तहत प्रतिवर्ष नियमि पेंशन प्रदान किया जाता है।
योजना के प्रारम्भ में केवल सरकारी नौकरी करने वाले इससे जुड़ सकते थे, परन्तु अब सार्वजनिक क्षेत्र, प्राइवेट क्षेत्र के साथ असंगठित क्षेत्र के कामगार ( जैसे सफाईकर्मी, नाई, सब्जी और फल विक्रेता ) जुड़ सकते है।
आप इस योजना के तहत रिटायरमेंट के समय कुल कीमत का 60% एक साथ निकाल सकते है , परन्तु 40% आप को पेंशन पाने के लिए अनिवार्य होता है , जो योजना के अंतर्गत चली जाती है।
NPS के तहत आप प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम रु 6000 प्रदान करना आवश्यक है। आप यह छः हजार रकम लम्प-सम अथवा रु 500 प्रति महीने के साथ निवेश कर सकते है
एन०पी०एस के लिए पात्रता
- आपको भारत का नागरिक होना आवश्यकता है।
- योजना में निवेश के लिए आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष तक होना आवश्यक है।
- आप किसी भी क्षेत्र के कामगार हो सकते है। (शिवाय भारतीय सेना के)
एन०पी०एस के लाभ
- NPS में होने वाले फण्ड के योगदान को सीधा Equity में इन्वेस्ट किया जाता है , इसलिए आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। (लगभग 9%-12%)
- इसके अंतर्गत आपको नियमित एवं अनिवार्य रूप से 60 वर्ष की उम्र तक निवेश करना होता है। आप योजना के जुड़ने से 3 वर्ष के निवेश के बाद आंशिक विथड्रॉल कर सकते है।
- आपके 60 की उम्र तक के कुल निवेश का 60% आप निकल सकते है , जो टैक्स-फ्री होगा परन्तु 40% आपको पेंशन के रूप में चुनना होगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप निचे दिए गए लिंक से कर सकते है।
Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS)
Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme जिसे Indiara Pension Yojana भी कहते है, यह सभी सरकारी पेंशन योजना में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्यूंकि यह योजना केवल गरीब वृद्ध नागरिक जो एक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।
यह योजना 2007 में भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी और इसे लोकप्रिय रूप से राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के रूप में जाना जाता है।
इस योजना के अंतर्गत दिया जानेवाला पेंशन पूरी तरह गवर्नमेंट फंडेड है। अर्ताथ योजना में गरीब व्यक्ति को कोई भी पैसा नहीं निवेश करना पड़ता है , पेंशन प्राप्त करने के लिए। सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है।
PRI पंचायती राज सदस्य द्वारा उचित पहचान के बाद प्रत्येक माह की 15 तारीख को पंचायत मुख्यालय में लाभार्थियों को नकद के रूप में पेंशन का वितरण किया जाता है।
NSAP Scheme में सीनियर सिटीजन के साथ अन्य दो योजना को भी जोड़ा गया है:
- Indira Gandhi National Pension Scheme For Widows एवं
- Indira Gandhi National Pension Scheme For Disabled
NAPS Pension Scheme के लिए पात्रता
- आपको देश का नागरिक होना आवश्यक है।
- आप BPL परिवार की केटेगरी में आते है।
- आपकी उम्र 60 वर्ष एवं उससे अधिक है।
- आप विकलांग है,तो भी आप इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते है।
- कोई भी विधवा महिला भी योजना के अंतर्गत शामिल है।
NAPS Pension Scheme के लाभ
- लाभार्थी के बिना निवेश के ही उन्हें पेंशन प्रदान किया जाता है।
- 60 वर्ष एवं अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति को रु 300 प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है।
- वहीँ 80 वर्ष एवं अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति को रु 500 प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है।
- यह पेंशन रकम आपको कैश के तौर पर मिलता है।
- लाभार्थी सूचि को ब्लॉक एवं ग्रामपंचायत ऑफिस में प्रदान किया जाता है। यह योजना की पारदर्शिता निश्चित करता है।
ऐसी पेंशन पाने के लिए लाभार्थियों को निर्धारित प्रपत्र में संबंधित Block Development Officer (BDO) अथवा Exicutive Officer (EO) को आवेदन करना होगा। इंदिरा गांधी पेंशन योजना पर निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म अनुलग्नक-बी के अनुसार है।
यह अनुलग्नक-बी आवेदन पत्र प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) के कार्यालय या संबंधित नगर पालिका/एनएसी के कार्यकारी अधिकारी (EO) से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
Varishtha Pension Bima Yojana (VPBY)
LIC Varishtha Pension Bima Yojana को NDA सरकार ने वर्ष 2003 में प्रारम्भ किया था। इस योजना के VPBY 2014-15 फेज तक 3.16 लाख ग्राहकों को योजना में जोड़ा गया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा इस योजना को केंद्रीय बजट 2014-15 में योजना को फिर से पेश किया गया था।
यह योजना 16 अगस्त 2014 को सदस्यता के लिए अंतिम बार पुनः खोली गई थी परन्तु 14 अगस्त 2015 को बंद हो कर दी गयी थी। इस योजना का मैनेजमेंट LIC Of India कर रहा था। आपको बता दें कि यह योजना कोई कर लाभ प्रदान नहीं करती थी।
VPBY मूल रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए खरीद मूल्य (मूलधन) की वापसी के साथ एक तत्काल वार्षिकी नीति थी। इस योजना में निवेश की गयी राशि या तो आपको को 15 साल की लॉक-इन पीरियड के बाद किसी भी समय वापस कर दी जाती थी ।
अथवा तो वार्षिकधारक के नामांकित व्यक्ति (Nominee) को वार्षिकीदार की मृत्यु पर वापस दी जाएगी।
हालांकि, पॉलिसीधारक या पति या पत्नी के लिए किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए 15 साल से पहले इमरजेंसी के मामले में, पॉलिसीधारक को खरीद मूल्य का केवल 98% वापस किया जाता था ।
Employee Pension Scheme (EPS)
कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) यह एक प्रकार की सरकारी पेंशन योजना है , जो कि कर्मचारी पेंशन योजना-1995 अधिनियम के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।
इस अधिनियम के अनुसार यदि आप कोई ऐसी कंपनी में जुड़ते है , जहाँ आपको 15,000 ( इससे कम ) रकम प्राप्त होता है, तो सम्बंधित कंपनी कर्मचारी पेंशन फण्ड (EPF) में कुछ रकम जमा करेगी, आपके 10 वर्ष से अधिक काम करने के बाद जब आप रिटायर होंगे तो EPF में निवेशित रकम आपको एक निश्चित पेंशन प्रदान करेगा।
आपने अक्सर लोगो से यह सुना होगा कि आपका PF कितना कटता है? आपको बता दें कि कंपनी जो रकम आपके लिए काटती है अथवा कर्मचारी पेंशन फण्ड में जमा करती है, उसी को पीएफ कहते है।
हम आपको इस वीडियो को देखने की सलाह देते है। इस प्रकार आप EPF को पूरी तरह समझ सकते है। EPS एवं EPF दोनों अलग है , परन्तु एक साथ काम एवं मैनेज होते है।
कर्मचारी पेंशन योजना कब-कब प्राप्त होता है
- 58 साल की आयु में रिटायर होने पर पेंशन
- मासिक पेंशन के लिए योग्य होने से पहले नौकरी छोड़ने पर पेंशन
- नौकरी करने के दौरान पूरी तरह से विकलांग होने पर पेंशन
- कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के लिए पेंशन
कर्मचारी पेंशन योजना लिस्ट इस प्रकार है
- विधवा पेंशन योजना
- बाल पेंशन योजना
- अनाथ पेंशन योजना एवं
- घटी हुई पेंशन योजना
Mukhymantri Vridha Sarkari Pension Yojana
जैसा कि यह नाम से ही पता चल रहा है- यह योजना देश के वृद्धजन को किसी प्रकार की पेंशन प्रदान करती है। ये योजना राज्य सरकार द्वारा विभिन्न नाम से प्रारम्भ की जाती है।
इन योजना का केंद्र केवल राज्य के वृद्धजन होते है। इन योजनाओ के लाभ एवं पात्रता विभिन्न हो सकते है जो राज्य पर निर्भर करती है।
परन्तु कुछ पात्रता सामान रहेंगे जो इस प्रकार है:
- आवेदक की उम्र 18-59 के बीच होनी चाहिए।
- पेंशनकृत व्यक्ति किसी अन्य राजकीय पेंशन योजना से नहीं जुड़ा होना चाहिए।
वृद्ध पेंशन योजना के कुछ उदहारण इस प्रकार है:
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार [ आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in आवेदन प्रक्रिया ]
- वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश [आधिकारिक वेबसाइट-उपलब्ध नहीं है]
- उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना [SSPY-UP पर आवेदन करने की प्रक्रिया ]
इसी प्रकार आप अपने राज्य के Vridha Sarkari Pension Yojana को गूगल पर Vridha Pension Yojana + “State Name” लिख सर्च कर सकते है।
Divyang Pension Yojana 2023
दिव्यांग पेंशन योजना यह केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ एक सरकारी पेंशन योजना है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार भी अपना योगदान देती है।
विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा रु 200 प्रति माह वही राज्य सरकार द्वारा महत्तम रु 500 प्रति माह का योगदान दिया जाता है।
योजना के अंतर्गत इन दिव्यांगों को प्रतिमाह रु400 पेंशन उनके रिटायर होने के बाद प्रदान किया जाता है। योजना में निवेश दूसरे पेंशन योजना के सामान ही होता है।
यह पेंशन रकम लाभार्थी के कहते में DBT के माध्यम से प्राप्त होंगे।
इस दिव्यांग पेंशन योजना में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजना (IGNOAPS) के तहत राज्य द्वारा पेंशन प्रदान किया जाता है।
विकलांग पेंशन योजना की पात्रता
- आवेदन एवं निवेश हेतु आपकी उम्र 18-59 के बीच होनी चाहिए।
- वह सम्बंधित राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक में न्यूनतम 40% विकलांगता हो सकती है।
विकलांग पेंशन योजना के लिए कुछ राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेश | असम | बिहार | चंडीगढ़ |
गुजरात | कर्नाटका | केरला | मध्यप्रदेश |
महाराष्ट्र | ओडिशा | राजस्थान | – |
Madhubabu Pension Yojana Odisha
Madhubabu Pension Yojana यह ओडिशा की एक राज्यकीय सरकारी पेंशन योजना है। इसके अंतर्गत पेंशन ओडिसा सरकार द्वारा ही प्रदान किया जाता है।
इस योजना का उद्देश्य भी अन्य सरकारी पेंशन योजना की तरह सोशल सिक्योरिटी एवं पेंशन प्रदान करना है। परन्तु लाभार्थी थोड़े अलग है।
इसके अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थी रकम दोनों ही Indiara Pension Yojana के सामान है। आप इसकी जानकारी ऊपर पढ़ सकते है।
आप Madhubala Pension Yojana Online Form भर सकते है, एवं योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
मधुबाला पेंशन योजना के लाभार्थी ये सभी है:
- 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के वृद्ध नागरिक
- विधवा (उम्र की परवाह किए बिना अर्ताथ किसी भी उम्र की पात्र है)
- हेन्सन रोग/कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति, विकृति के दृश्य लक्षणों के साथ (उम्र की परवाह किए बिना)
- तीस साल से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाएं
- विकलांग व्यक्ति और एड्स रोगी।
मधुबाला पेंशन योजना के लिए पात्रता
- लाभार्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- वे ओडिशा के स्थायी निवासी / मूल निवासी होने चाहिए।
- उन्हें आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।
- उसकी वार्षिक आय 24000/- रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- परिवार को बीपीएल श्रेणी में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए।
- उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार से कोई अन्य पेंशन नहीं मिल रही है।
Ekikrit Samajik Pension Yojana
Ekikrit Samajik Pension Yojana यह उत्तर प्रदेश राज्य की योजना है। इस योजना के अंतर्गत चार पेंशन योजना को जोड़ा गया है। जिनका लाभ एवं पात्रता अलग-अलग है।
इस योजना की जानकारी आप sspy-up.gov.in वेबसाइट पर जान सकते है। इसी पर आप इन योजना के लिए आवेदन भी कर सकते है।
एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना में शामिल अन्य योजनाए
- वृद्धावस्था पेंशन
- निराश्रित महिला पेंशन
- दिव्यांग पेंशन योजना
- कुष्ठावस्था पेंशन योजना
एकीकृत पेंशन योजना लाभार्थी लिस्ट 2021-22 क़्वार्टर (4)
पेंशन योजना | विभाग | लाभार्थी की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) |
---|---|---|---|
वृद्धावस्था पेंशन | समाज कल्याण विभाग | 55,99,999 | 1679.99 |
निराश्रित महिला पेंशन | महिला कल्याण विभाग | 30,99,999 | 929.99 |
दिव्यांग पेंशन | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग | 11,26,670 | 339.55 |
कुष्ठावस्था पेंशन | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग | 11,584 | 10.63 |
UP Ekikrit Samajik Pension Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा शामिल योजना के चौथे चरण में 2021-22 में कुल 98,38,252 लाभार्थी को लाभ मिला है।
आप इन योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए लेख को पढ़ें।
Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023
Mukhymantri Ekal Nari Samman Pension Yojana यह राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंम्भ सरकारी पेंशन योजना है। इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संभाला जाता है।
तलाक़शुदा, विधवा, परितयक्ता महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने केउद्देश्य से “मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना” को प्रारम्भ किया गया है।
इस सरकारी पेंशन योजना के अंतरगत आयु वर्ग के अनुसार से रु 500 से रु 1500 रूपए प्रति महीने की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में लाभार्थी रकम का वितरण
आयु सीमा वर्ग | पेंशन रकम (प्रतिमाह) |
---|---|
18 वर्ष से 54 वर्ष | 500 रूपए |
55 वर्ष से 59 वर्ष | 750 रूपए |
60 वर्ष से 74 वर्ष | 1,000 रूपए |
75 वर्ष या उससे अधिक | 1500 रूपए |
इस योजना की अधिक जानकारी आप ऑनलाइन sje.rajasthan.gov.in पर पा सकते है। साथ ही आप यही से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन भी कर सकते है।
Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना यह बिहार राज्य की महिला केंद्रित पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत केवल विधवा महिला को ही पात्र रखा गया है।
Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme में केवल 40-60 वर्ष की विधवा महिला को पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है। परन्तु इस laxmibai Samajik Suraksha Yojana में 18 वर्ष से अधिक महिला को भी पेंशन लाभ प्रदान किया जाता है।
इस राज्य की Sarkari Pension Yojana में रु 300 प्रतिमाह का पेंशन प्रदान किया जाता है। आपको बता दे कि योजना में BPL परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय 60,000 से कम है उन्हें पत्र रखा गया है।
लक्ष्मीबाई समाज सुरक्षा पेंशन योजना के आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का आवेदन आप RTPS ServiceOnline Bihar Portal से कर सकते है। इस पोर्टल के उपयोग से आप अन्य दूसरे लाभकारी योजना के साथ इनकम सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र आदि में भी आवेदन कर सकते है।
यहाँ निचे दिए गए पोस्ट पर क्लिक कर आप आसानी से पोर्टल का उपयोग करना जान सकते है:
FAQs Sarkari Pension Yojana
वृद्धा सरकारी पेंशन योजना लिस्ट:
>नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
>इंदिरा पेंशन योजना
>प्रधानमंत्री वया वंदना योजना
>वरिष्ठ पेंशन बिमा योजना
विधवा सरकारी पेंशन यजना लिस्ट:
>इंदिरा पेंशन योजना
>मधुबाबु पेंशन योजना
>एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना
>एकल नारी पेंशन योजना
>लक्ष्मी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
>कल्याणी पेंशन योजना