National Pension Scheme 2023: NPS की जानकारी (आवेदन प्रक्रिया)

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा आप जानते ही है कि हमें एक सिमित वर्ष तक काम कर रिटायर प्लानिंग करना आवश्यक होता है , और यह जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अतः रिटायर प्लान के विषय में आप इस पोस्ट में National Pension Scheme NPS के बारें जान सकते है।

Contents hide

इस पोस्ट में हम NPS 2023 के विषय में जानेंगे , इसके उद्देश्य , आप लाभ कैसे पाते है ?, आप ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करेंगे ?, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया एवं हेल्पलाइन नंबर आदि कई जानकारी बताएँगे।

आप यदि नेशनल पेंशन योजना के विषय में जानकार लाभ लेना चाहते है , तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

National Pension Scheme 2023 In Hindi

National Pension Scheme-NPS स्कीम यह एक भारत सरकार द्वारा रिटायरमेंट प्लानिंग इन्वेस्टमेंट स्कीम है। जब आप रिटायर होते है , तब तक निवेशित रकम पेंशन के रूप में दी जाती है।

यह स्कीम वर्ष 2004 में सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए प्रारम्भ किया गया था। परन्तु वर्ष 2009 में यह किसी भी केटेगरी के वर्कर्स कर्मचारियों के लिए लागू दी गयी।

अब कोई भी नागरिक किसी भी वर्ग विभाग में कार्य कर रहा हो योजना का लाभ ले सकता है।

रिटायरमेंट प्लान के अंतर्गत व्यक्ति जमा किये हुए पैसे रिटायरमेंट से पहले भी उपयोग कर सकता है , एवं बचे रकम आय के रूप में पेंशन के रूप में रिटायर होने के बाद भी प्राप्त कर सकता है।

इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी और साथ ही नियोक्ता भी रिटायरमेंट इन्वेस्टमेंट कर सकता है।

आप इस योजना के तहत रिटायरमेंट के समय कुल कीमत का 60 प्रतिशत एक साथ निकाल सकते है , परन्तु 40 प्रतिशत आप को पेंशन पाने के लिए अनिवार्य होता है , जो योजना के अंतर्गत चली जाती है।

योजना के तहत आप को पेंशन रकम 60 वर्ष के बाद प्राप्त होना प्रारम्भ होती है। योजना के विश्वास के लिए आप को बता दें कि प्रबंधन के तहत संपत्ति-Asset Under Management (AUM ) के अनुसार लगभग NPS एवं अटल योजना 6,56,957 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

नेशनल पेंशन सिस्टम NPS को समझिये

रिटायरमेंट योजना में Desciplined Savings अर्ताथ समय दर समय किया गया एक फिक्स बचत , पर्याप्त रेटिएमेंट कोष के निर्माण के लिए सतर्क निवेश और रिटायरमेंट के बाद के चरण में इसकी विवेकपूर्ण पेंशन शामिल किया गया है ।

जब कोई व्यक्ति सक्रिय कार्य जीवन से रिटायर हो जाए, तो उसे अपने जीवन के लिए पेंशन या वार्षिकी के रूप में आय का एक नियमित प्रवाह प्राप्त हो, इस उद्देश्य से यह योजना व्यक्ति के प्रारंभिक जीवन में शामिल होता है।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) जिसे संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाए गए PFRDA (पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ) द्वारा प्रशासित और रेगुलेट किया जाता है।

एनपीएस के अलावा, कुछ म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां इसी तरह की पेंशन योजना या रिटायरमेंट योजना भी पेश करती हैं, परन्तु यह PFRDA के अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं।

इसके अलावा सामान्य रिटायरमेंट स्कीम विकल्पों में EPFO, Retirement gratuity आदि शामिल हैं जो नियोक्ताओं द्वारा अपने कर्मचारियों और एम्प्लॉई को दी जाती है।

National Pension Scheme Stats 2022

Number of subscribers and AUM as on 31 October, 2021 – NPS (Combined NCRA & KCRA)

सेक्टर सब्सक्राइबर्स की संख्याकुल अंशदान एम एंड बी* (करोड़ रुपये में)AUM (करोड़ रुपये में)
केंद्र सरकार22,33,3481,37,9762,05,928
राज्य सरकार54,25,0602,47,8143,40,635
व्यासायिक क्षेत्र12,83,31055,01078,312
असंगठित क्षेत्र18,74,43426,74027,463
NPS स्वावलंबन41,94,1532,9424,619
Total1,50,10,3054,70,4826,56,957
http://www.npstrust.org.in/assets-under-management-and-subsribers

जैसा की आप देख सकते है , केंद्र सरकार के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारी से लेकर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी जैसे :

  • ताड़ी बनाने वाले
  • सफाईकर्मी
  • सिर पर भार ढ़ोने वाले
  • पशु चालित वाहन वाले
  • घर कामगार
  • मछुआरे और महिलाएं
  • नाई, सब्जी और फल विक्रेता
  • न्यूज पेपर विक्रेता आदि भी

इस योजना के तहत रिटायरमेंट इन्वेस्टमेंट कर रहे है।

एनपीएस के ग्राहकों की संख्या बढ़ी [News 2022]

The Economic Times- NPS, Atal Pension Yojana Subscriber base rose

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी के अंत 2022 तक लगभग 22.31 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई।

28 फरवरी, 2022 तक, प्रशासन के तहत कुल पेंशन संपत्ति रु। 7,17,467 करोड़, साल दर साल 28.21% की वृद्धि।

पीएफआरडीए के आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों के बीच नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में सब्सक्राइबर्स की संख्या में 4.94% और 9.22% की वृद्धि हुई है।

इसका मतलब है कि अब बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी एनपीएस से लाभान्वित हो रहे हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम NPS के 7 महत्वपूर्ण लाभ

फ्लेक्सिबल

  • NPS आपके निवेश के विकास की उचित तरीके से योजना बनाने और आपके पैसे को बढ़ने के लिए कई तरह के निवेश विकल्प और पेंशन फंड मैनेजर (PFM ) के विकल्प प्रदान करता है।
  • आप एक निवेश विकल्प से दूसरे में या एक फंड मैनेजर से दूसरे विषय में स्विच कर सकते हैं, निश्चित रूप से, कुछ regulatory restrictions केअंतर्गत ही। एवं इसका रिटर्न पूरी तरह से बाजार से संबंधित हैं।

सरल

  • NPS के साथ खाता खोलने से एक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) मिलती है, जो एक यूनिक संख्या है और यह जीवन भर आप के ही पास रहती है। योजना को दो स्तरों में संरचित किया गया है:

दो प्रकार के खाते

टियर I टियर II
व्यक्तिगत पेंशन खातावैकल्पिक खाता – एक सक्रिय टियर- I की आवश्यकता है।
केवल नियमों/विनियमों के अनुसार निकासीअप्रतिबंधित निकासी
न्यूनतम 500 रुपये NPS खोलने में योगदान न्यूनतम 1000 रुपये NPS खोलने में योगदान
minimum न्यूनतम रु. 1000 प्रति वर्ष योगदान न्यूनतम अंशदान रु. 250
कर लाभ उपलब्ध हैंयोगदान/लाभ पर कोई कर लाभ नहीं

पोर्टेबल

  • EPFO सहित सभी मौजूदा पेंशन योजनाओं के विपरीत, NPS नौकरियों और सभी सेक्टर पर निर्बाध पोर्टेबिलिटी प्रदान करता है। यह व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त व्यवस्था प्रदान करेगा।

रेगुलेशन

  • NPS को पारदर्शी निवेश मानदंडों, नियमित निगरानी और एनपीएस ट्रस्ट द्वारा फंड मैनेजरों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ PFRDA द्वारा रेगुलेट किया जाता है।

पारदर्शी

  • आप अपने NPS खाते को 24X7 ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं और इसमें सार्वजनिक प्रकटीकरण अनिवार्य है।

अन्य अधिक लाभ

  • स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम निवेश की सीमा ₹6000 है।
  • यदि आप न्यूनतम निवेश कीमत नहीं भरते तो आपका खता फ़्रिज कर दिया जाता है। यदि आप पुनः अनफ़्रीज करते है तो आपको रकम रु. 100 का पेनलिटी देना पड़ता है।
  • यदि निवेशक की 60 वर्ष से पुर्व ही मृत्यु जाती है तो पेंशन की राशि नॉमिनी को दी जाएगी।
  • आप को जीवन भर साथ रहने वाला यूनिक नंबर जो 12 अंक का होता है।
  • कर्मचारियों के योगदान को 10% से 14% बढ़ा दिया गया है।
  • ६०% जो आप रिटायरमेंट के समय निकालते है उसे कर-मुक्त कर दिया गया है।

All 5 Sectors Under National Pension Scheme (NPS Sector List)

पहले नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट पेंशन इन्वेस्टमेंट रखा गया था , परन्तु बाद में इसे सभी सेक्टर के कर्मचारियों के लिए खोल दिया गया।

NPS के अंतर्गत निम्न सेक्टर है;

1. केंद्र सरकार

  • केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की शुरुआत की थी।
  • इसलिए, 01-01-2004 को या उसके बाद शामिल होने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से NPS के रिटायरमेंट पेंशन के लाभ लेते है।
  • इस सेक्टर के कुल 22,33,348 सब्सक्राइबर्स NPS जुड़ गए।

2. राज्य सरकार

  • इसके अंतर्गत राज्य सरकार के संस्था एवं कर्मचारियों ( सब्सक्राइबर्स ) को NPS में जोड़ा गया है।
  • देश में कुल 54,25,060 सब्सक्राइबर NPS से जुड़े है।

3. व्यासायिक क्षेत्र

  • इस सेक्टर में वित्त व्यवस्था, उत्पादन, विपणन तथा मानव संसाधन प्रबंधन आदि के कर्मचारियों को NPS के अंतर्गत रिटायरमेंट पेंशन पा सकते है।
  • इसमें अब तक 12,83,310 सब्सक्राइबर NPS में जुड़ गए।

4. असंगठित क्षेत्र

  • इसके अंतर्गत छोटे कर्मचारी जैसे ताड़ी बनाने वाले, सफाईकर्मी, घर कामगार, मछुआरे, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, न्यूज पेपर विक्रेता आदि भी NPS में शामिल है।
  • ऐसे NPS सब्सक्राइबर की कुल संख्या 18,74,434 है।

5. NPS स्वावलंबन

इसके अंतर्गत NPS के वालंटियर को शामिल किया गया है। कुल 41,94,153 NPS स्वालम्बन सब्सक्राइबर इससे जुड़ गए है।

National Pension Scheme Eligibilty (पात्रता)

यदि कोई NPS के अंतर्गत रिटायरमेंट पेंशन लेना चाहता हो, तो उसे निम्न पात्रता पूर्ण करना आवश्यक है।

  • व्यक्ति भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • निवासी और अनिवासी(NRI) भी योजना में शामिल है।
  • निवेशक की निम्नतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए।
  • KYC प्रक्रिया के बाद ही व्यक्ति इसमें शामिल होता है।

हिंदू अविभाजित परिवार (HFU) और भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) एनपीएस की सदस्यता के लिए पात्र नहीं हैं। इसके साथ ही विभिन्न सेक्टर के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग मानदंड होते है।

NPS Documents For Apply

यदि आप NPS खाता खोलते है तो आप को निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है ;

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट प्रूफ
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • एक रीसेंट पासपोर्ट फोटो

यदि आप नेशनल पेंशन स्कीम अर्ताथ NPS करवाना चाहते है , तो आपको इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

National Pension Scheme में आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन NPS आवेदन करने के लिए आप को POP/POP-SP (Point of Presence) खोजने की आवश्यकता है , यही से आप अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करा सकते है।इसे खोजने की विधि निचे बताई गयी है।

Step1: npstrust.org.in पर जाएँ

 I want to open an NPS account
  • इसके लिए आप को सर्वप्रथम www.npstrust.org.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर Online Service > I want to open an NPS account पर क्लिक करें।

Step2: Apply For Offline Mode चुनें

NSDL CRA Kfintech CRA
  • जब आप offilne पर क्लिक करते है तो आपको POP/POP-SP Locations चुनना होता है। आप यह दो विधि द्वारा कर सकते है।
    • NSDL CRA
    • Kfintech CRA
  • आप NSDL CRA पर क्लिक करें। इसके द्वारा लोकेशन खोजना सरल है।

Step3: POP/POP-SP Locations खोजें

POP/POP-SP Locations
  • इसमें आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें उसके बाद आप लोकेशन (जिला>शहर )चुने।
  • आपको सभी POP/POP-SP Locations की पूरी जानकारी मोबाइल नंबर , पता , बैंक , ईमेल आदि के साथ मिल जाएगा।
  • आपको POP/POP-SP पर एक सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जाना होगा। आप इसे इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।

Step4: NPS Application Form डाउनलोड करें

  • आप इसे यहाँ से एक क्लिक पर डाउनलोड करें।
  • आपको POP/POP-SP पर एक सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जाना होगा। आप इसे इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।
national pension system subscriber registration form pdf

Step5: POP/POP-SP Locations पर जाकर आवेदन करें

  • आपको सभी आवश्यक दस्तवेज को फॉर्म के साथ जोड़ना आवश्यक है , दस्तावेज की सूचि फॉर्म में भी बताई गयी है।
  • आप को इस फॉर्म को KYC पेपर्स के साथ पीओपी- पॉइंट ऑफ प्रेजेंस में जाकर जमा करना होगा।
  • POP पर आपका रजिस्ट्रेशन योग्य कर्मचारी द्वारा कर दिया जाएगा , इसके बाद आपको रेफरेंस नंबर दिया जाएगा , इसकी मदद से आप अपनी एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको अपना पहला योगदान (Contribution ) करना होगा। यह आप एक इंस्ट्रक्शन स्लिप के माध्यम से करते है जिसे आपको जमा करना होगा।

इस प्रकार आप अपना NPS ऑफलाइन बना सकते है। आप अपना NPS अकाउंट ऑनलाइन भी बना सकते है आप इसे निचे जानें।

[eNPS] नेशनल पेंशन स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करें (टियर I)

ऑनलाइन विधि में आप को अपना खाता प्रकार जानना आवश्यक है। एनपीएस अकाउंट के तहत दो तरह के अकाउंट होते हैं- टियर I और टियर II

  • टियर- I इंडिविजुअल पेंशन खाता है, जो कि आयकर अधिनियम के तहत सभी कर प्रोत्साहनों वाला डिफ़ॉल्ट पेंशन खाता है।
  • टियर-II एक वैकल्पिक निवेश खाता है जो एक सक्रिय टियर-I खाता रखने वाले ग्राहक के लिए उपलब्ध है। इस खाते में कोई विथड्रॉल प्रतिबंध और कर लाभ नहीं है। टियर-II कोई पेंशन खाता नहीं है

आप अपना खाता प्रकार जानकर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। NPS रजिस्ट्रेशन करने ऑनलाइन प्रक्रिया आप यहाँ आसानी से जान सकते है।

Step1: eNPS ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

  • सर्वप्रथम आप eNPS के पर जाएँ।
  • अब आप के सामने होम पेज खुल आएगा। इसमें आप National Pension System पर क्लिक करें।
National Pension System

Step2: Online Subscriber Registration

  • इसके बाद आप Registration पर क्लिक करें। आप के सामने एक फॉर्म खुल आएगा।
National Pension Scheme
  • इस फॉर्म में आप निम्न बातें पूर्ण करेंगे।
    • एप्लीकेशन टाइप
      • इंडिविजुअल सब्सक्राइबर
      • कॉर्पोरेट सब्सक्राइबर
      • गवर्नमेंट सब्सक्राइबर
    • स्टेटस ऑफ़ एप्लिकेंट
      • सिटीजन ऑफ़ इंडिया
      • NRI
      • OCI
    • रजिस्ट्रेशन विथ
      • आधार कार्ड (आधार कार्ड नंबर डालें )
      • पान कार्ड (पान कार्ड नंबर डालें )
  • ध्यान दे आप Tier I only का ही चयन करें।
  • अंत में आपको Generate OTP पर क्लिक करना है।
  • अब OTP को डालकर continue करें , आप के सामने नया complete pending form खुल आएगा इसमें आपको निम्न जानकारी भरें।
    • एक्नॉलेजमेंट नंबर
    • एक्नॉलेजमेंट डेट
    • फर्स्ट नेम
    • डेट ऑफ बर्थ
    • ईमेल एड्रेस
  • अब आपके सामने e-sign में आवश्यक जानकारी भर दें।
  • इस प्रकार आप का NPS Online Registration पूरा हो जाता है।

Step3: अब अपना e-KYC करें

  • जब आप अपना सक्सेसफुल रजिस्टर हो जाते है , उसके बाद आपको अपना KYC करना होगा।
  • इसके लिए आपको ये सभी जानकारी पूरी करनी होगी:
    • Personal Details
    • Bank Details
    • Residental Details
    • Upload Documents
  • अंत में आपको एक Video KYC कर सकते है।

टियर II के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • इस प्रकार के खाते वाले आवेदक भी टियर १ की तरह आवेदन कर सकते है।
  • आप को केवल एक बात का ध्यान रखना है कि आपने Account Type : Tier 2 किया हो।
  • उसके बाद की सभी प्रक्रिया सामान ही होती है।

NPS Contribution करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप eNPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको नेशनल पेंशन सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको निम्न ऑप्शन मिलेंगे
    • REGISTRATION
    • CONTRIBUTION(NAV T+2)
    • TIER II Regular /Tax Saving Scheme (TTS) Activation
    • Get Same Day NAVegister for D-Remit)
    • ANNUAL TRANSACTION STATEMENT ON EMAIL
  • अब आपको  Contribution के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Subscriber Service- Contribution
  • अब आपके सामने Contribution Form खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना PRAN Number एवं डेट ऑफ बर्थ
  • साथ ही कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आप को Verifi PRAN के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना पेमेंट पूरा करें , आपका कंट्रीब्यूशन ऑनलाइन हो जाएगा।

NPS Account TIER II एक्टिवेट करने की प्रक्रिया

  • आप यहां से सीधे  TIER II एक्टिवेशन के लिंक पर क्लिक Subscriber Service- Tier 2 Activation के इस पेज पर आ सकते है।
Subscriber Services - Tier 2 Activation
  • इसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होगी।
    • अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर(PRAN )
    • डेट ऑफ बर्थ (आधार अनुसार )
    • परमानेंट अकाउंट नंबर(PAN )
  • अब आप कॅप्टचा को पूर्ण करें।
  • इसके बाद आप को Verify PRAN के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको E-sign form भरना होगा।
  • एवं अंत में Submit कर टियर २ एक्टिवेशन पूरा हो जाएगा।

Link NPS Account To Your Aadhaar अपना आधार एनपीएस से जोड़े

Link NPS Account To Your Aadhaar
  • सर्वप्रथम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की इस NPS Page पर जाना है।
  • इस पेज पर आपको यूजर आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको Update Details के सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको Update Aadhar /Address Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना UID Aadhar Number दर्ज करना होगा और फिर Generate OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप के आधार कार्ड पर Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको यह ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • अंत में आप Continue करें , आपक NPS अकाउंट आपके आधार कार्ड से successfully लिंक हो जाएगा।

NPS D-Remit VID Generation करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट NSDL-NPS पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको National Pension System के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको D-Remit VID Generation के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको continue  पर क्लिक करना होगा।
Virtual Account Registration
  • इसके पश्चात आपके सामने एक Virtual Account Registration फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी भरनी होगी। जैसे कि;
    • परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर(PRAN )
    • डेट ऑफ बर्थ
    • रिक्वेस्ट OTP(कोई एक )
      • SMS
      • Email
  • अब आप को कॅप्टचा डालकर Verify Pran पर क्लिक करना है।
  • आपके चुने गए OTP प्रकार पर एक OTP आएगा , इसे भरकर आप यह कार्य पूर्ण कर देते है।

NTS Annual Transaction देखने की प्रक्रिया

  • आप यहाँ पर Annual Transaction Statement on Email पर क्लिक इस पेज पर आसानी से पहुँच सकते है।
Anual Transaction Statements on Email
  • यह प्रक्रिया आसान है , आप PRAN नंबर डालकर स्टेटमेंट तुरंत पा सकते ।
  • अब आपको Captcha Code भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप के सभी transaction statement आपके दर्ज ईमेल पर आ जाएगा।

NPS Grievance दर्ज करने की प्रक्रिया

NPS Grievance अर्ताथ NPS के लिए शिकायत दर्ज करना। आप को बता दें की यह एक Complaint प्रोसेस है , जो कि यहाँ पूरी तरह बताना उचित नहीं है , अतः आप यह प्रोसेस ऑफलाइन उचित व्यक्ति , एवं NPS Center पर ही जा कर दर्ज करें।

National Pension Scheme
  • होम पेज पर आपको Subscriber Corner के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Log Grievence/ Inquiry के लिंक पर क्लिक करना होगा, एक नया पेज खुल आएगा।
  • यहाँ इससे जुडी सभी जानकारी उपलब्ध है , आप सभी ध्यान पूर्वक समझ कर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

PRAN कार्ड स्टेटस देखने की प्रक्रिया

National Pension Scheme
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • PRAN कार्ड स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

PRAN एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की NPS Official पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको PRAN Application Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
National Pension System
  • यहाँ आपने यदि ऑफलाइन विधि से किया है , तो आप स्टेटस इन जानकारी को भरकर जान सकते है।
    • PRAN अकाउंट नंबर
    • POP-SP रजिस्टर नंबर
  • अब आपको कॅप्टचा पूर्ण कर Search पर क्लिक करें।
  • आपको आपका NPS स्टेटस प्राप्त होता है।

रजिस्ट्रेशन तथा कंट्रीब्यूशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की NSDL NPS Official पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Registration and Contribution के लिंक पर क्लिक करना होगा।
National Pension Scheme
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको Recipt Number तथा Enter Captcha दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपको सम्बंधित डाटा प्राप्त हो जाता है।

NPS Calculator कैसे देखें एवं उपयोग करें

नेशनल पेंशन स्कीम कैलकुलेटर के जरिये पेंशन पाने के आधार पर आप निम्न अनुमान लगा सकते है।

NPS Calculator
  • निम्नतम उम्र जब से आप निवेश करना लाभकारी होगा।
  • वह निम्नतम नवेश रकम जिससे आप अच्छा पेंशन तय कर सकते है।
  • Annuty जान सकते है।

आप पर क्लिक कर जान सकते है।

Contact Us

  • NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको \होम पेज पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा।
Contact Details National Pension Scheme
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Contact details मिल जाएगी।

Helpline Number

हमने अपने इस National Pension System से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है।

यदि आपको अभी किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप Helpline number पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर 1800110069 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *