rajasthan shramik card

राजस्थान मजदुर कार्ड 2024 ऑनलाइन पंजीकरण Labour Card बनाये (BOCW)

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप Rajasthan Shramik Card की जानकारी खोज रहे है, तो आप सही स्थान पर है। यहाँ हमने इसके विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

राजस्थान सरकार विभिन्न योजनाओ एवं सेवाओं द्वारा अपने नागरिको को लाभ पहुंचते आ रही है।

इनमें Chiranjeevi Yojana, Palanhar Yojana, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना आदि महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजना तथा Rajasthan SSO, Raj Kaushal Portal एवं Apna Khata Rajasthan (खसरा-खतौनी एवं नक्शा हेतु) आदि सेवा द्वारा नागरिको को लाभ पहुंचा रही है।

आज के इस लेख में हम मजदूर के हितकारी सेवा श्रमिक कार्ड की जानकारी, लाभ, कैसे बनाये, बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

कृपया लेख को अंत तक पढ़ें।

Contents hide

Rajasthan Shramik Card राजस्थान मजदुर कार्ड 2024

Rajasthan Shramik Card यह Labour Department द्वारा प्रदान किया जाने वाला कार्ड है। सरकार के अंतर्गत कामगार श्रमिक के लिए यह कार्ड बनाया जाता है। लेबर कार्ड यह श्रमिक योजना कार्ड से भिन्न है।

Building And Other Construction Worker’s (BOCW ) Act, 1996 के अनुसार इन मजदूरों को सरकार राज्य के Infrastructure Work के लिए रोजगार प्रदान करती है।

इनकी पहचान के लिए Labour Card प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत नरेगा के श्रमिक भी गिने जाते है। इस प्रकार नरेगा जॉब कार्ड धारक को भी इस Labour Card का लाभ होता है।

इस कार्ड के द्वारा एक श्रमिक एवं परिवार को कई लाभकारी योजना के साथ जोड़ दिया जाता है। आप इन योजना की सभी जानकारी पोर्टल पर पा सकते है।

श्रमिक कार्ड/ मजदूर कार्ड के अंतर्गत इन योजना के अंतर्गत परिवार को लाभ मिलता है:

  • शुभशक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  • निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
  • निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
  • निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्र
  • निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
  • निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का IIT IIM में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना

Rajasthan Shramik Card Registration 2024

राजस्थान Labour Card बनाने पर आप एवं परिवार 10+ योजना के साथ जुड़ते है। इससे आपके जीवन व्यापन में सरलता मिलती है। श्रमिक कार्ड यह विशेष व्यक्ति जिसे Rajasthan BOCW Worker कहते है उन्हें BOCW Act अंतर्गत प्रदान किया जाता है। आप इन श्रमिक की परिभाषा देख सकते है।

यदि आप Unskilled है एवं Rajasthan BOCW के अंतर्गत Job पाना चाहते है , तो आपको अपने शहर/क्षेत्र के BOCW Employer कांट्रेक्टर के पास आवेदन करना होता है।

आप इन कांट्रेक्टर को ऑनलाइन JanSoochana Portal पर खोज सकते है। इसकी प्रक्रिया भी हमने निचे बता रखी है।

BOCW Employer भी एक Individual Person हो सकता है, जो एक Tender की तरह Govt के लिए निर्माण मजदूर की व्यवस्था करता है।

आपको BOCW Scheme के अंतर्गत Infrastructure Work में निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य प्रदान किया जाएगा, उसके बाद आपको Shramik Card Registration के लिए कहा जाता है।

NOTE:

> Rajashan BOCW Labour Card 2024 यह Establishment/Contractor के द्वारा ही प्रदान कर दिया जाता है।
> एक श्रमिक को केवल इन कांट्रेक्टर के अंतर्गत निर्माण कार्य में जॉब पाना होता है , वे ही आपको श्रमिक कार्ड प्रदान करते है।
> अर्ताथ एक श्रमिक को Labour Card के लिए स्वयं किसी प्रकार की भाग-दौड़ करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Rajasthan Labour Card Eligibility

यदि आप लेबर कार्ड के द्वारा BOCW Schemes का भी लाभ लेना चाहते है, तो आपको इन पात्रता को फॉलो करना होगा:

  • आप निर्माण श्रमिक से जुड़े है।
  • आपने लगभग 90 दिन का कार्य/रोजगार प्राप्त किया है।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।

Rajasthan Labour Card Documents

आवेदन की ई-फाइलिंग, ई-भुगतान, और दस्तावेज़ का ई-सबमिशन अनिवार्य है, किसी हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं है, और स्वीकृत प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जाते हैं।

आपको इन सभी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी:

  • Establishment का पता प्रमाण [ Contractor के किराए के समझौते की प्रति (यदि किराए पर है) या प्रतिष्ठान के स्वामित्व दस्तावेज प्रमाण (यदि प्रतिष्ठान का मालिक है)]
  • घोषणा पत्र
  • फोटो आईडी (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/पासपोर्ट)
  • फॉर्म नंबर 1

Key Highlights Rajasthan Sramik Card 2024

योजना का नामShramik Card
लांच की तारीखवर्ष 2017-18
विभागश्रमिक कल्याण विभाग BOCW
लाभार्थीराजस्थान के श्रमिक
आधिकारिक वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in

श्रमिक कार्ड होने पर मिलने वाली योजाओं का लाभ

निर्माण श्रमिक जीवन एवं भविष्य सुरक्षा योजना

  • इस योजना के अंतर्गत यदि आपने कोई बीमा प्रीमियम लिया है तो आपको अधिकतम पैसा जमा होता है लेकिन उस बीमा में सरकार द्वारा पैसा जमा हो जाता है।

निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना

  • श्रमिक कार्ड से लाभार्थी के बच्चे को 8 से 25 हजार तक हर साल छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

प्रसूति सहायता योजना

  • प्रसूति योजना में यदि लड़की का जन्म होता है तो राज्य सरकार माता को 20 हजार ऑफर देती है।

निर्माण श्रमिक सुविधा आवास योजना

  • श्रमिकों के लिए आसान आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जाएगा।

शुभशक्ति योजना

  • शुभशक्ति योजना के तहत अगर किसी ग्राहक के यहां 1 बेटी का जन्म होता है तो उसे राज्य सरकार 50 हजार रुपये देगी।
  • यदि बेटी 2 का जन्म होता है तो सरकार 1 लाख प्याज़ ग्राहक को प्रदान करती है।

सिलिकोसिस पीड़ित हित सैनिको सहायता योजना

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक 1 से 3 लाख तक की वित्तीय राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए वे श्रमिक पात्र होंगे जो अधिकारी के रूप में मंडल में पंजीकृत होंगे।

Rajasthan BOCW में जॉब पाकर Shramik Card बनाये [श्रमिक]

सरकार द्वारा Inrfrastructure Development Works के अंतर्गत मजदूर की आवश्यकता होती है। इसके लिए सरकार द्वारा BOCW Scheme प्रारम्भ किया गया है।

यदि आप एक सामान्य व्यक्ति है एवं आप BOCW Scheme के अंतर्गत Unskilled, Skilled, SuperVisory आदि कार्य के लिए जॉब पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको BOCW Contractor से संपर्क करना होता है।

आप इन कांट्रेक्टर को ऑनलाइन खोज सकते है। इसकी प्रक्रिया हमने निचे दर्शायी है:

  • अब आपके सामने Contractor का लिस्ट प्राप्त होगा।
  • आप इन कांट्रेक्टर से संपर्क कर निर्माण श्रमिक के तौर पर कार्य पा सकते है।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये [कांट्रेक्टर]

जैसा कि आपने ऊपर जान लिया है कि Shramik Card यह BOCW Employer द्वारा प्रदान किया जाता है। इसलिए आपको (श्रमिक) कार्ड के लिए आवेदन की आवश्यकता नहीं होती है।

राजस्थान श्रमिक कार्ड बनाने की ये प्रक्रिया Contractor/Establishment/BOCW Employer के लिए है। यदि आपने BOCW Registration नहीं किया है, तो Corpbiz.io की आधिकारिक वेबसाइट पर यह करना सिख सकते है।

स्टेप1: labour.rajasthan.gov.in पर जाकर LDMS Online Application की प्रक्रिया करें

स्टेप2: Raj SSO से LDMS App खोले

  • जब आप Online Application पर क्लिक करते है, तो उसके बाद आप Raj SSO Portal पर रेडिरेक्ट करते है।
  • आगे की सभी प्रक्रिया के लिए आपके पास SSO ID होनी आवश्यक है।
  • आप अपने SSO Dashboard में से LDMS App को ओपन करें।

स्टेप3: LDMS Registration Form भरें

  • यदि आप पहले ही अपना LDMS Registration करा लिए है, तो आप User ID एवं Password डालकर Login करें।
  • यदि आप Already LDMS Registered नहीं है, तो No चुने एवं फॉर्म को भरें।
  • जब आप अपनी सभी जानकारी प्रदान कर देते है, उसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आप आगे की प्रक्रिया में Establishment Information एवं Documents जमा करते है।

स्टेप4 : अपना दस्तावेज अपलोड करें एवं लेबर कार्ड बनाए

  • अब आप सभी जानकारी प्रदान कर LDMS Dashboard पर लॉगिन होते है।
  • इसके बाद आप Shramik Card बनाने का ऑप्शन ओपन होगा।
  • आप सभी निर्माण श्रमिक के लिए श्रमिक कार्ड बना सकते है।

श्रमिक कार्ड लिस्ट का विवरण कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आप जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें आपको सर्विस सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा और आपको इस पेज में बहुत सारे विकल्प मिलेंगे।
  • आपको श्रमिक कार्ड धारक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करें के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको स्वयं के कार्ड श्रमिकों का विवरण देखने के लिए यहां क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर से नया ओपन पेज आपको मिलेगा, इसमें आपको नामांकन संख्या, आधार संख्या वी एसआर संख्या दर्ज करनी होगी।
  • अंत में आप सर्च के बटन पर क्लिक कर दे उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके एप्लिकेशन की स्थिति का पूरा विवरण आ जायेगा।

Alert: E Shramik Card को इस श्रमिक कार्ड से न जोड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *