fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड 2022 23 ऑनलाइन आवेदन, UP FCS 

4.6/5 - (7 votes)

UP FCS Ration Card Apply Online | fcs.up.nic.in Ration Card Status Check Online | fcs.up.gov.in आधिकारिक वेबसाइट | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची | fcs.up.gov.in 2023

दोस्तों आज की इस Article पर हम जानेंगे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें परंतु हमने इसके बारे में पहले कई सारे आर्टिकल लिख चुके हैं जिसके माध्यम से आप चेक कर पाएंगे – fcs up gov in / nfsa up gov in इन आधिकारिक वेबसाइटे की मदद से – यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023, यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड,। Upfcs ration card apply online यह सभी जानकारी आर्टिकल पर देखेंगे और इस आर्टिकल पर वही सभी जानकारियां आएंगे-

यूपी राशन कार्ड लिस्ट fcs up gov in

UP FCS Ration Card के लिए आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है । उ०प्र० खाद्य एवं रसद विभाग की fcs.up.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे सकते है और ये भी चेक कर पाएंगे की राशन कार्ड लाभार्थी का बना की नहीं |

UP FCS Ration Card

योजना का नामUP FCS Ration Card
आरम्भ की गयीमाननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 
Department Nameखाद्य विभाग
वर्ष2022 23
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150
आधिकारिक वेबसाइटfcs.up.gov.in
nfsa.up.gov.in

यह भी पढ़े :

 UP Vridha Pension Yojana

यु पि फ्री लैपटॉप योजना

गांव सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी हिंदी में

यूपी कन्या धन योजना

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 23

अब इन लोगो को नहीं मिलेगा फ्री में राशन

राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड 3 प्रकार के होते है और सभी के आर्थिक स्थिति अनुसार राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है आयो जाने किनको कौन सा राशन कार्ड दिया जाता है |

  • एपीएल राशन कार्ड- APL Ration Card में जिनकी वार्षिक आय रूपये 10 हजार से अधिक है एवं जो अमीरी रेखा में अपना जीवन यापन कर रहे है। एपीएल राशन कार्ड राशन कार्ड दिया जाता है |
  • बीपीएल राशन कार्ड –  UP BPL ration card के लिए योग्य है जो इस राशन कार्ड के जरिये पात्र परिवारों को 2 रूपये किलों गेहूं और 3 रूपये किलो चावल मिलते है यह कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करते है।
  • अंत्योदय राशन कार्ड– इस कार्ड के माध्यम से अत्यधिक गरीब एवं निर्धन परिवार / निराश्रित परिवार के जो लोग है । उन्हें 1 रूपये में 35 किलो राशन दिया जाता है।

यूपी राशन कार्ड fcs.up.gov.in 2023 के लाभ

  • राशन कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में कर सकते है।
  • राशन कार्ड के तहत सभी राशन कार्ड धारक को गेहूं ,चावल ,चीनी ,दाल इत्यादि दी जाती है |
  • जिन लोगो का राशन कार्ड बन गया है वो अपना राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |
  • इस पोर्टल के माध्यम से पात्रता सूची, ऑनलाइन खद्यान, आवंटन, वितरण की रिपोर्ट आदि को घर बैठे चेक कर सकते है।
  • fcs.up.gov.in 2023  आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपी राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी पा सकेंगे |

(Ration Card UP) आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • लाइट बिल
  • नरेगा /मनरेगा जॉब कार्ड
  • आधार कार्ड*
  • पिछले बिजली के बिल
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पात्र *

यूपी राशन कार्ड (fcs.up.gov.in) हेतु ऐसे करें आवेदन

यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आवेदन से संबंधित प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है।

  • UP Ration Card Apply करने के लिए  ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में राशन कार्ड आवेदन / सत्यापन प्रपत्र के विकल्प को चुने |
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट लेकर आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी को दर्ज करें|
  • सभी दस्तावेजों को साथ में लेकर जमा करे |
  • आवेदन सफल होने की जानकारी हेतु अधिकारी रसीद देगा |
  • इस रसीद के अनुसार आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
    साथ ही 15 से 20 दिनो के बाद कार्यालय से अपने राशन कार्ड की पुष्टि हो पायेगी राशन कार्ड आपके लिए योज्य है या नहीं और योग्य है तो आपको राशन कार्ड आपके नजदीकी राशन डिपो के पास मिल जाएगा | और नहीं मिलता तो fcs.up.gov.in में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराये –

UP Ration Card List ऐसे चेक करें 

fcs up gov in में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • fcs.up.gov.in में ऑनलाइन शिकायत के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये |
  • होम पेज में ऑनलाइन शिकायत करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म पर पूछी गई जानकारियां भर देनी है।
  • जैसे कि शिकायत करने वाले का नाम राज्य जिला पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और शिकायत का विवरण आदि सभी भरने के पश्चात समेत बटन पर क्लिक कर दें इस प्रकार से आपका यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो जाता है।

FAQs: UP Ration Card List (fcs up gov in)

fcs up gov in 2022 में ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

एफसीएस यूपी की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट 2022 23 की सूची देख सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल पर बता रखी है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट दो है- fcs.up.gov.in,
nfsa.up.gov.in

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

उत्तर प्रदेश की नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये अपना जिला, तहसील, ब्लॉक, सबमिट करे आपके स्क्रीन में यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखने को मिल जायेगे |

1 thought on “fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड 2022 23 ऑनलाइन आवेदन, UP FCS ”

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी