नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023: NREGA Rajasthan List

Rate this post

Rajasthan NREGA Job Card List | NREGA Rajasthan job card list | NREGA job card | नरेगा राजस्थान बांसवाड़ा | महा नरेगा राजस्थान | NREGA Rajasthan | राजस्थान नरेगा 2022 | राजस्थान नरेगा लिस्ट | Nrega job card Rajasthan

दोस्तों आज की इस लेख पर जानेंगे महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना इसे हम मनरेगा जॉब कार्ड (MANREGA job card) हालांकि पहले नरेगा जॉब कार्ड (narega job card) नाम था, नेहरू गांधी गारंटी रोजगार योजना लेकिन हम हम मनरेगा जॉब कार्ड (Mnrega Job Card)के नाम से जानते हैं।

बल्कि काम वही है सिर्फ नाम में बदलाव हुआ है तो दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (Nrega Job Card List) तथा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें इसकी विस्तारपूर्वक से जानकारी बताएंगे तो बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक Follow करें – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

महात्मा गांधी नरेगा योजना राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट 2023

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मैं राजस्थान के लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत तथा ब्लॉक स्तर क्षेत्रीय पर सक्रिय है।

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में कुछ जिले में ऐसे कुछ परिवार हैं जो नरेगा जॉब कार्ड को अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं तो अभी तक उनको राजस्थान मनरेगा जॉब नहीं मिल पाई है ऐसे में वह बेरोजगार और सूची की लिस्ट कहां जाएं देखने यह सभी समस्या आती है तो उन लोगों के लिए मनरेगा जॉब कार्ड सूची मैं अपना नाम ऑनलाइन घर बैठे देख पाएंगे।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

 योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022
किसके द्वारा शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
विभाग का नामग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
लाभार्थीग्रामीण व् शहर के जॉब कार्ड धारक
मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड (Latest Update)

Rajasthan NREGA Job Card List (Dist.)

मनरेगा जॉब कार्ड राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट नीचे जारी की है जिसके माध्यम से आप किसी भी इन जिलों के निवासी है आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट तथा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे।

1Ajmer (अजमेर)18Jalor (जालौर)
2Alwar (अलवर)19Jhalawar (झालावाड़)
3Banswara (बांसवाड़ा)20Jhunjhunu (झुंझुनू)
4Baran (बारां)21Jodhpur (जोधपुर)
5Barmer (बाड़मेर)22Karauli (करौली)
6Bharatpur (भरतपुर)23Kota (कोटा)
7Bhilwara (भीलवाड़ा)24Nagaur (नागौर)
8Bikaner (बीकानेर)25Pali (पाली)
9Bundi (बूंदी)26Pratapgarh (प्रतापगढ़)
10Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)27Rajsamand (राजसमंद)
11Churu (चुरु)28Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
12Dausa (दौसा)29Sikar (सीकर)
13Dholpur (धौलपुर)30Sirohi (सिरोही)
14Dungarpur (डूंगरपुर)31Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
15Hanumangarh (हनुमानगढ़)32Tonk (टोंक)
16Jaipur (जयपुर)33Udaipur (उदयपुर)
17Jaisalmer (जैसलमेर)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट या मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको ministry of rural development Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे पूरी प्रक्रिया को समझते हैं-

Step1: NREGA की ऑप्शन वेबसाइट ओपन करें।

सबसे पहले नरेगा जॉब कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।

Step2: Job Card ऑप्शन पर क्लिक करें।

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से नरेगा जॉब लिस्ट Genrate Report के विकल्प में Job Cards का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपको क्लिक कर लेना है।

nrega reports

Step3: Rajasthan या अपना राज्य चुने

अब आपके मोबाइल को कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे जिसमें से अपना कार्य सेट करें जैसे कि राजस्थान में सिलेक्ट किया।

nrega job card list rajasthan

Step4: ब्लॉक और पंचायत तथा जिला सिलेक्ट करें

financial year में 2020-21 या 2022-23 कर अपना जिला सेलेक्ट करें फिर अपना ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम बाद में नीचे Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

nrega rajasthan

Step5: Job card or employment register को सेलेक्ट करें

अभी जॉब कार्ड से संबंधित अलग-अलग रिपोर्ट की विकल्प देखने को मिलेंगे R1 job card registration वाले बॉक्स में job card employment register के विकल्प को चुनें।

NREGA Gram Panchaya Report Rajasthan

Step6: जॉब कार्ड लिस्ट चेक करें का विकल्प ओपन हो जाएगा

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ग्राम पंचायत तथा नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें से आपका नाम तथा जॉब कार्ड संख्या साथ ही साथ किनका किनका जॉब कार्ड बन चुका है लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

nrega job card list

दोस्तों इस तरह से आप जॉब कार्ड लिस्ट तथा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 में चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक वीडियो

सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए सूचित किया जाता है कि राजस्थान ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें राजस्थान ही नहीं बल्कि राज्य के सभी लोग चेक कर सकते हैं।

हम डेमो के माध्यम से किसी एक राज्य का नाम सिलेक्ट कर लेते हैं बाकी भली-भांति सभी राज्य के लोग जैसे कि, राजस्थान के लोग ऑनलाइन घर बैठे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर पाएंगे वीडियो को देखकर पूरी जानकारी प्राप्त करे।

FAQs : नरेगा जॉब कार्ड से जुड़े प्रश्नोत्तर

Q. nrega full form क्या है?

Ans: THE MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005 (MGNREGA) Ministry of Rural Development – Govt.

प्रश्न: मनरेगा के बारे में आप क्या जानते हैं?

उत्तर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 (मनरेगा) को 7 सितंबर, 2005 को लागु किया गया था। ग्रामीण परिवार के (मनरेगा मजदूरो) को एक वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करना है |

प्रश्न: नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है?

उत्तर: नरेगा (Nrega)को ही मनरेगा (Mnrega) कर दिया गया है, केवल इसका नाम ही बदला गया है काम वहीं है । जो पहले नाम था नेहरू रोज़गार योजना को महात्मा गांधी के नाम पे रख दिया गया है। केवल पहले और बाद का नाम है योजना एक ही है। और राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम नरेगा और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना को मनरेगा कहते है।

प्रश्न: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान टोल फ्री नंबर (Toll Free Number): 1800111555 / 1800-180-6127

प्रश्न: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन कैसे चेक करें?

उत्तर: राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में इस article में बताई गई है।

प्रश्न: बाड़मेर नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें?

उत्तर: बाड़मेर राजस्थान नरेगा लिस्ट 2022 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए जिसकी जानकारी हमने विस्तार पूर्वक से बताई है आप राजस्थान के किसी भी राज्य से है राजस्थान नरेगा कार्ड सूची में अपना नाम देख पाएंगे।

प्रश्न: अपन जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करें ?

उत्तर: राजस्थान जॉब कार्ड नंबर सर्च करना चाहते है तो nrega.nic.in वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद अपना राज्य, जिला ब्लॉक, पंचायत का नाम चुनें इसके बाद जॉब कार्ड की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमे से आपको जॉब कार्ड नंबर भी मिलेगा।

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी