Majedar Paheliyan

101+ Majedar Paheliyan in Hindi with Answer | हिंदी पहेली उत्तर सहित

Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों आपके लिए आज लाया हु Majedar Paheliyan आप इन्हे पढ़कर मजे से गद गद हो जायेंगे आप इन्हे दुसरो को बुझा सकते है जिससे सभी को मजा आएगा (Majedar Paheliyan in Hindi with Answer) लेकर आए हैं ० आपके लिए 50 से ज्यादा पहेलियाँ लाये है आओ इन्हे हम साथ मिलकर पढ़े –

30 मजेदार पहेलियाँ

पैरों में जंजीर पड़ी, फिर भी चलती जाए, पगडंडी हो सड़क, गाँव-गाँव पहुंचाए

उत्तर : साइकिल

एक बिना दूजा बेकार, पहनो मुझको घुमो संसार

उत्तर : जूते/चप्पल

हरी रंग की है माँ, पर बच्चे इसके काले-काले, जायके इसके बड़े नीराले।

उत्तर : इलाइची

तेज़ धुप मुझे ना सुखाता, हवा मुझे गायब कर जाता।

उत्तर : पसीना

मेरी गर्दन है पर सिर नहीं है, बताओ मैं कौन हूं?

उत्तर: बोतल

सबके घर में जाती हूँ, मौसी मैं कहलाती हूँ, चुपके से दूध चट कर जाती हूँ।

उत्तर : बिल्ली

 एक पैर और बाकी धोती, सावन में वह अक्सर रोती!

उत्तर: छतरी

आज के लिए बहुत ही उपयोगी, कल होती बन जाती रद्दी!

उत्तर: अखबार

खाने का हूँ मैं गोल-गोल, आधा खाओ फिर भी पूरा कहलाऊं, बताओ क्या है मेरा नाम?

उत्तर – पूरी

लम्बी पूछों वाला मैं, न पक्षी हूँ, न विमान, सरपट उड़ता खुले आसमान

उत्तर – पतंग

सबके घर में रहती है, सुबह शाम उसकी जरूरत पड़ती है।

उत्तर: झाड़ू

बिन पानी के वह घर बनाए, सबके घर में वह मिल जाए।

उत्तर: मखड़ी

तीन अक्षर का नाम, आता हूं मैं खाने काम। बीच से कटे तो हवा हो जाऊं, आखिर से कटे तो हल कहलाऊं।

उत्तर – हलवा

सबके घर में जाती हूँ, मौसी मैं कहलाती हूँ, चुपके से दूध चट कर जाती हूँ।

उत्तर : बिल्ली

ये भी पढ़े

फूलों के नाम

50 majedar paheliyan

बताओ वह कौन-सी चीज है, जो जागे रहने पर ऊपर रहती है और सोने पर गिर जाती है?

उत्तर – पलके

एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।

उत्तर – रात में सोकर।

वह क्या है, जो बाहर मुफ्त में मिलती है, लेकिन अस्पताल में पैसे देने पड़ते हैं?

उत्तर – ऑक्सीजन

हाथ में है, पैर में है, पर जीभ में नहीं, बताओ क्या?

उत्तर – हड्डी

हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?

जवाब-जनवरी में ज्यादा दिन होते है

अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठंड लगे तो उसे जला भी सकते हैं, बताइए क्या है वह?

उत्तर – नारियल

ऐसी कौन सी चीज है, जो इंसान के लिए नुकसान दाई है, फिर भी उसे लोग भी जाते हैं?

उत्तर: गुस्सा

वह क्या है जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं है?

उत्तर – तापमान

प्रथम कटे तो दर हो जाऊँ, अंत कटे तो बंद हो जाऊँ, केला मिले तो खाता जाऊँ, बताओ मैं हूँ कौन?

जवाब: बंदर

ऐसा कौन सा फल है , जिसके पेट में दांत होते हैं|

उत्तर – अनार

 ऐसी कौन सी चीज है, जो फटने पर आवाज नहीं करती?

जवाब-दूध

मरने के बाद मनुष्य के शरीर का वजन कितना काम हो जाता है?
जवाब: 21 ग्राम


पहेली 8. तीन जगह आग लगी हुई है पहली मंदिर दूसरी स्कूल तीसरी हॉस्पिटल
तो बताओ पहले एंबुलेंस कहा की आग पहले बुझाइएगी?
जवाब: कही की भी नहीं क्योंकि एंबुलेंस आग बुझती नही है.


पहेली 9. अरुण अंजली का पिता है तो अरुण अंजली का क्या हुआ?
जवाब: अरुण अंजली के पिता का नाम है.


पहेली 10. अगर आप अंधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दिए के साथ हैं, तो बताओ आप सबसे पहले किसे जलाएंगे ?
जवाब: माचिस की तीली


पहेली 11. अगर आपके पास में 4 गाय व 2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर बचेंगे ?
जवाब: आपके पास दो ही पैर होंगे


पहेली 12. टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था ?

जवाब: अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

सबके घर में रहती है, सुबह शाम उसकी जरूरत पड़ती है।

उत्तर: झाड़ू

कटोरे पे कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा।

जवाब: नारियल

सारांश

दोस्तों हमने आज कुछ मजेदार पहेलियाँ जानी Majedar Paheliyan in Hindi with Answer | हिंदी पहेली उत्तर सहित आशा करता हूं कि आजकल आपको पसंद आया होगा और यदि आपको मजेदार पहेलियां मजा आई है पढ़कर को आप दूसरों तक जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी आनंद मिल सके धन्यवाद

FAQs: मजेदार पहेलियाँ

ऐसा कौन सा फल है , जिसके पेट में दांत होते हैं?

उत्तर – अनार

कोई इंसान 50 दिन बिना सोये कैसे रह सकता है?

उत्तर: रात में सोकर

लाल शरीर, हरी है डंठल, मुंह में डालो तो मचा दूँ हलचल?

उत्तर: लाल मिर्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *