up awas yojana

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) | जनपद एटा , उत्तरप्रदेश

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

pradhan mantri awas yojana | awas yojna | pradhan mantri awas yojana gramin | pradhan mantri awas yojana list 2020 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट | PMAY

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सुबह हमारे पीएम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने की तथा जिसकी शुरुआत 2016 में की गई । pmayg.nic.in 202223 gramin list में आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं | ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक स्थिति कमजोर होने से अपना घर की मरम्मत नहीं कर पाते वो लोग उनके लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती ।

पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार ने 120000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी । तथा कई क्षेत्रों में सरकार ने 130000₹ का आर्थिक प्रदान की है । PMAY Gramin List UP 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर – प्रदेश ऑनलाइन चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

awas yojna ,provided to the urban eria poor with a target of building 2 crore affordable houses by 31 March 2022.

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 : के अंतर्गत कुल लागत 130075 cr ₹ है । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का मकान निर्माण वर्ष 2022 तक पूरा हो जाएगा । PMAY Gramin योजना की लिस्ट कैसे देखे? up awas yojana list कैसे देखे या new awas yojana list कैसे देखे सभी जानकारी की प्रक्रिया हिंदी में जानेगे और इस योजना के अन्तर्गत कमज़ोर वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ,ताकि इस 1 रिश्वत तथा कालाबाजारी से बचा जा सकता ।

ग्रामीण आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना एक Goverment Scheme है जिसका लक्ष्य समाज के निचले वर्गों को किफायती आवास प्रदान करना है | यह 2015 में शुरू की गई थी | और इसका लक्ष्य 31 मार्च 2022 तक शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घरों का निर्माण करना है | इसके कई अन्य प्रावधान हैं और उनका लाभ उठाने के लिए आपको लाभार्थी के रूप में पात्रता प्राप्त करनी होगी |

PMAY Rural | ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, तो चलो जानते हैं, तो आओ दोस्तो आवेदन फार्म रजिस्ट्रेशन तथा पंजीकरण करते हैं ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना 2022 के अन्तर्गत यदि आपका नाम सूची में है तो आप को क्षेत्रीय पंचायत द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर नाम तथा पासवर्ड दिया जाएगा । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप इस यूजर नेम तथा पासवर्ड के जरिए से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

स्टेप 1: सर्वप्रथम आपको ग्रामीण योजना [ awas yojana ] के अफसर वेबसाइट पर जाना होगा । तथा ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो होम पेज खुलेगा ,होमपेज पर आपको डाटा इंट्री पर क्लिक करना है दिखाये गये फोटो अनुसार ।

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin
Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin

स्टेप 2 : इसके पश्चात आपको डाटा एंट्री पर क्लिक करना है , तथा उसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना रूरल ऑनलाइन आवेदन लिंक खुलेगा । इसके पश्चात ब्लाक स्तर से मिला हुआ यूजरनेम पासवर्ड पंजीकरण पर लॉग इन करें, इसके पश्चात आप पासवर्ड और यूजर ने बदल भी सकते है |

Pm Awaas-Yojana Gramin

स्टेप 3 : एफपीओ के लिए ऑर्डर शीट बनाने के लिए 3rd पंजीकरण पत्र डाउनलोड कर लेना है ।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के पंजीकरण फार्म ओपन करने के पश्चात पंजीकरण फार्म 4 डिटेल्स में ओपन होगा ।
  • आवेदक के बारे में भरना होगा ।
  • आवेदक का बैंक एकाउंट नंबर से सम्बन्धित जानकारी भरनी होगी ।
  • Convergence Details submit .
  • Concern Office details ect.
  • मुखिया का चयन करके मुझे की जानकारी भरें ।
  • इस तरह से आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं तथा इसका लाभ उठा सकते हैं ।

Pradhan Mantri Gramin Avas Yojana Overveiw

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
योजना आरंभ की तारीख वर्ष 2015 में की गई
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति Awailable Here
सम्बन्धित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना का प्रकार सेंट्रल गवर्नमेंट योजना
आवेदन की स्थिति ऑनलाइन
लाभार्थी CECC-2011 Beneficiary list
लक्ष्य सभी का पक्का मकान हो
ऑफिशियल वेबसाइट https:/pmayg.nic.in/
PMAY Technical Helpline Number1800-11-6446
Pm Awaas yojana Gramin

District Wise PMAY Gramin List UP

नई लिस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट योजना उत्तर प्रदेश 2023 यहां पर बताए गए तथा नीचे दिए गए राज्यों के लिस्ट चेक कर सकते है ।

आधिकारिक वेबसाइट यूपी आवास योजना लिस्ट

1जालौन 37वाराणसी
2हाथरस 38उन्नाव
3हरदोई 39सुलतानपुर
4हापुर40सोनभद्र
5हमीरपुर 41सीतापुर
6गोरखपुर 42सिद्धार्थनगर
7गोंडा 43सरस्वती
8गाजीपुर 44शामली
9गाजियाबाद 45शाहजानपुर
10गौतमबुद्धनगर 46मुजफ्फरनगर
11फिरोजाबाद 47संत कबीरनगर
12फतेहपुर 48संभाल
13फर्रुखाबाद 49सहारनपुर
14इटावा 50रायबरेली
15देवरिया 51प्रयाग राज
16चित्रकूट 52प्रतापगढ़
17चंदौली 53पीलीभीत
18बुलंदशहर 54मुजफ्फरनगर
19ई ताह 55रामपुर
20बुड़ाऊँ 56मुरादाबाद
21बिजनौर 57मिर्जापुर
22बस्ती 58meerut
23बरेली 59मऊ
24बाराबंकी 60मथुरा
25बांदा 61मैनपुरी
26बलरामपुर 62महाराजगंज
27बलिया 63महोबा
28बहराइच 64लखनऊ
29बागपत65ललितपुर
30आजमगढ़ 66कुशीनगर
31अयोध्या 67खैरी
32औरैया 68कौशांबी
33अम्बेडकरनगर 69कानपुर देहात
35अलीगढ़ 70कन्नौज
35आगरा 71झांसी
36 कानपूर नगर —-
Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin

ग्रामीण आवास योजना पीएम 2023 की  विशेषताएं

  • इस योजना के तहत 10000000 आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • ग्रामीण आवास योजना 2021 के तहत आवास निर्माण योजना के लिए जगह 200 मीटर वर्ग के से बढ़ाकर 25 वर्गमीटर कर दी गई है ।
  • इस योजना के अन्तर्गत मैदानी तथा क्षेत्रीय इकाई सहायता 120000₹ तथा पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 130000₹ रखी गई है ।
  • योजना में कुल लागत 130075 cr ₹ है जो केन्द्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा 60.40अनुपात है
  • इस योजना के अन्तर्गत हिमाचल राज्य जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी इस श्रेणी में रखा जाएगा ।

ग्रामीण आवास योजना हेतु महत्वपूर्ण वेब लिंक

StatusActive
MInistry Ministry of Housing and Urban Affairs
Launched by (prime minister)Narendra Modi
प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण आधिकारिक वेब पोर्टलhttps://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx
Search Beneficiary Detailsक्लिक हियर
physical Report processClick here
official websiteClick here
Year-wise house completed the reportClick here

Gramin Awas Yojana Uttar Pradesh Search List Check

1 स्टेप : आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे

  • सबसे पहले pmayg.nic.in को ओपन करें।
  • इसके बाद Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद Advanced Search ऑप्शन को सेलेक्ट करें |
  • डायरेक्ट लिंक से भी वेब पोर्टल को ओपन कर सकते है |
  • https://rhreporting.nic.in/netiay/benificiary.aspx
Follow On PinterestJoin Group
TelegramJoin Group

2 स्टेप : अपना नाम लिखकर सर्च करें।

  • Advance Search बॉक्स ओपन होने के पश्चात सबसे पहले अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें।
  • scheme name में Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin सेलेक्ट करें |
  • इसके बाद search by name ऑप्शन में अपना नाम लिखकर Search करें।
  • यदि आपके नाम से आवास लिस्ट सर्च नहीं हो रहा है तब bpl number, account number, और father / husband name के द्वारा भी सर्च कर सकते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी

  1. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |
  2. महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की|
  3. मध्यम वर्ग one |
  4. मध्यमवर्ग Two |
  5. अनुसूचित जाति |
  6. अनुसूचित जनजाति।
  7. कम आय वाले लोग |
  8. जो अश्हाय है ,रहने के लिए घर नहीं है |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 के जरुरी दस्तावेज
  1. प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज मुख्य है आधार कार्ड ।
  2. आवेदक का बैंक खाता ।
  3. पहचान पत्र ।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो ।
  5. खाताधारक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए ।

पूछे जाने वाले सवाल

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन कैसे करें?
  2. आवास योजना का फार्म कैसे भरें?
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी कैसे चेक करें?
  4. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि कितनी है 2023?
  5. How to apply online awas yojana ?
  6. pmay urban online apply 2023?

प्रश्नोत्तर: आवास योजना ऑनलाइन

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है |

आवास योजना का फार्म कैसे भरें?

आवास योजना का फार्म आधिकारिक वेबसाइट में आवेदक की सभी जानकारिया भर देनी है |

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें?

pmayg.nic.in 2023 gramin list में आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट आसानी से चेक कर सकते हैं |

1 thought on “मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) | जनपद एटा , उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *