police verification online

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म: Police verification form pdf in hindi

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

P.C.C Police Verification Form | Police Verification Form Download @uppolice.gov.in | Police verification form pdf in hindi

हेलो दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म क्या है? Police verification form Online या Offline कैसे भरना है। ये सारी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं। यदि आप पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (पुलिस प्रमाण पत्र )जानकारी पाने हेतु अथवा भरने हेतु हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

Police verification online – भाइयों और बहनों क्या आप पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं। तो आप इस समय सही लेख पर उपस्थित हैं । साथ ही हम आपको बताएंगे की क्या ज़रुरत होती है। और कौन कौन से जरुरी दस्तावेज है ।

आप हमारे Post पर बने रहिये और ध्यानपूर्वक पढ़ें । ताकि आप भी पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म ( Police verification form) आवेदन फार्म भरने हेतु यहां पर आपको कुछ आसान से शब्दों में स्टेप बताया गए हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (पुलिस प्रमाण पत्र ) Police Verification form Online 2023 कैसे भरा जाता है। चलिए बात करते हैं।पुलिस वेरिफिकेशन के बारे में ।

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म P.C.C Online 2023

Police Verification online
  • पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र (Police verification certificate) कुछ राज्यों में अलग अलग प्रोसेज एवं बनवाने के तरीके होते हैं ।
  • जैसे की कुछ राज्यों में आप Online आवेदन कर सकते हैं ।
  • और कुछ राज्यों में ये सुविधा नहीं है ।
  • आइए हम आपको बता दें किन राज्यों में Online सुविधा उपलब्ध है ।
  • जैसे राजस्थान में , दिल्ली में ,जयपुर में , महाराष्ट्र में उड़ीसा इन जगहों पर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अब आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन फॉर्म भर सकते है ।
  • पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने हेतु Online Email के द्वारा, या फिर आप आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं ।

Read post :

UP police verification certificate Overview

राज्यउत्तर प्रदेश
आर्टिकलयूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र [online police verification certificate]
लाभराज्य के लोग
Citizen LoginClick Here
Digital SignecharClick Here
श्रेणीयूपी सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन व ऑनलाइन मोड
Example all-state
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uppolice.gov.in

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म में क्या लाभ है ?

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म एवं (पुलिस प्रमाण पत्र ) एक तरीके से चरित्र प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है । यहां एक सबसे ज़रुरी एवं महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है ।

जिसकी ज़रूर हर जगह में पर सकती है ।यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं । तो ये जरुरी दस्तावेज है ।

police verification

यदि आप किसी सरकारी नौकरी यहाँ लिमिटेड सरकारी नौकरी अथवा गैर सरकारी नौकरी आवेदन करने हेतु इस का होना अनिवार्य हमारे भारत देश में कुछ कंपनियां ऐसी हैं,जो की पुलिस वेरिफिकेशन Police verification किए बिना गेट पास नहीं बनते है । आप इसका उपयोग पासपोर्ट बनवाने के लिए में भी कर सकते हैं ।

इसे प्रमाण पत्र के जरिये आपके चरित्र के बारे में पता चलता है । की आपका कोई क्रिमिनल (Crimirnal Ricord ) तो नहीं है ।

इसीलिए ये जरुरी दस्तावेज बनवाना पड़ता है । कि आप बता सकते है । कि कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है ।

Police Verification required Documents

  • राशनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • Charecter Certificate
  • पोस्ट ऑर्डर आवेदन फॉर्म भरने के लिए फीस
  • बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक फोटो )
  • आवेदन रसीद

Police Verification की जरूरत क्यों

सरकारी या फिर प्राइवेट संस्था में नौकरी करना चाहते है। तो वह आपसे Police Verification का सर्टिफिकेट मांगते है।

जिससे पता चलता है, कि आपके खिलाफ अपराधिक गतिविधियों का पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड है।, नही है। इसलिए Police Verification की जरूरत पडती है।

यदि आप ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भरतें हैं। तो आपको पुलिस द्वारा सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसमे आपके चरित्र के बारे में ये लिखा होता है।

कि क्या आपका चरित्र कैसा है। और अब तक पुलिस में आपके खिलाफ कोई अपराधिक रिकॉर्ड है। या नही, नीचे हम आपको बताएँगे |

यूपी श्रमिक रोज़गार योजना मे ऑनलाइन आवेदन करें

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट( P.C.C) क्या है ?

भारतीय पासपोर्ट धारकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (P.C.C.) जारी किया जाता है । यदि उन्होंने आवासीय स्थिति , रोजगार या दीर्घकालिक वीजा या आव्रजन के लिए आवेदन किया हो पर्यटक वीजा पर विदेश जाने वाले व्यक्तियों के लिए (P.C.C) जारी नहीं किया जा सकता
है ।

police verification form pdf Download कैसे करे?

  • Police Verification ऑफलाइन फॉर्म भरने हेतु आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगा ।
  • और वहां पर वेरिफिकेशन फॉर्म भरने हेतु पुलिस वेरिफिकेशन फार्म की फीस 200 और केन्द्र सरकार के पोस्ट आर्डर फीस 300 के साथ ऑफिस (Office) में जमा करना होगा ।
  • इस प्रकार से आप फॉर्म को भरकर ऑफिस में जमा कर सकते हैं वेरिफिकेशन के लिए , और जान लेते हैं Police verification Form download कैसे करें ये जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
  • Form Download कैसे करें ?
  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आपके सामने होमपेज दिख रहा होगा । (ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करें ) के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने नया पेजओपेन हो जाता है और आप जिस भी प्रकार का फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं उस विकल्प का चयन करें
  • दिखाए गए फोटो अनुसार
Police Verification Form Download
Police Verification Form Download
  • दिये गये चीनी 1 विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद में कैप्चा कोड एंटर करें ।
  • पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म अंग्रेजी तथा हिन्दी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो कुछ विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके पश्चात डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें , इस प्रकार से आप पुलिस वेरीफिकेशन ऑफलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • फार्म को भरकर कहां जमा करना है इसकी जानकारी ऊपर दी गई ।

UP Police verification online के लिए फार्म कैसे भरें ?

  • यदि आप Police Verification Online के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा ।
  • सिटीजन सर्विसेज (Citizen Services ) का चुनाव करना ही होगा ।
  • अब आपको character Verification Request पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने (SSO ID) एसएसओ के Official Website पर आ जाते है।
  • उसके बाद आपको (SSO ID) एसएसओ आईडी डालनी पड़ेगी यदि आपको एसएसओ आईडी नहीं है । और आप बनाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बनवा सकते है |
  • (SSO ID) एसएसओ आईडी डालने के बाद लॉगिन कर दीजिये (SSO ID Log -in ) लॉगिन करने के बाद आपके सामने पुलिस वेरिफिकेशन खुलेगा ।
  • इस फार्म में पूछी गई जानकारी आपको सही-सही से भरनी होगी ।
  • और Submit Butten पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप Online Police Verication Form भर कर अपना पुलिस वेरिफिकेशन करा सकते है।

Police Verification Certificate Important Documents

उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदकों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

आधार कार्डराशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
भामाशह कार्डपहचान पत्र
वोटर ID कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
ईमेल IDजन्मप्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्रबैंक पास बुक

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

  • यूपी पुलिस वेरिफिकेशन फार्म Up police Verification चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो जानकारी को पूरा पढ़े –
  • उत्तर प्रदेश के नागिरकों को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Online आवेदन करने हेतु ।
  • नीचे दिए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक देखें ।
  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस (सीसीटीएनएस सिटीजन पोर्टल) की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना hoga |
 पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
  • Police चरित्र प्रमाण पत्र
    • चरित्र प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के पश्चात है । आपको पोर्टन पर लॉगिन करना होगा ।
    • यदि आपको पोर्टन पर पहले से पंजीकृत नहीं है। तो आपको (Create Citizen Log- in) पर क्लिक करना ही होगा।
    • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
    • चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध करने हेतु आपको चरित्र प्रमाण पत्र जोड़ने का ऑप्शन दिखाई देगा ।
    • आपको इस पर क्लिक करना होगा ।
    • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद police verification character certificate खुल जाएगा ।
    • सभी जानकारिया सही भरे |
    • आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करे |
    • उससे पश्चात आपको आवेदन फॉर्म का भुगतान शुल्क जमा करनी होगी |
    • आप इस प्रकार Online Police Verification Form एवं (सत्यापन )चरित्र प्रमाण पत्र भर फॉर्म भर सकते है तो कैसी लगी जानकारी कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं –

    यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

    आय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई

    Police Verification Status

    • UP Police verification 2021-22 में चेक करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
    • इसके पश्चात प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक कर लेना है |
    • सभी जानकारियां भरनी होगी जैसे की कंप्लेंट के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा इस प्रकार की आपकी कम्प्लेंट (Complaint) है उस विकल्प पर क्लिक करें ।
    • दिखाए गए फोटो अनुसार
    police verification status
    • Complaint के विकल्प पर क्लिक करें आपकी किस प्रकार की कंप्लेंट है उसका चयन करें ।
    • इसके बाद में Complainant and service request number दर्ज करें ।
    • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें ।
    • पुलिस वेरीफिकेशन स्टेटस( Police verification status ) आपके कम्प्यूटर अथवा मोबाइल स्क्रीन पर होगी तो दोस्तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे देख सकेंगे अपनी दर्ज की हुई Complaint ।

    Read Other Post :

    हम आपको बता दें यह कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। और न ही कोई मंत्रालय द्वारा इस साइट का लेन देन है।

    यहाँ पर हम आपको योजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी उपलब्ध कराने हेतु ताकि आपको सारी जानकारियां प्राप्त हो सके इसके अलावा आखिरी निर्णय योजनाओं से संबंधित विभाग का होता है ।

    इसीलिए हमारे इस Post के पढ़ने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं यहां पर योजनाओं से सम्बन्धित विभाग से जानकारी हासिल करे।
    धन्यवाद

    पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर

    पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म क्या है?

    Police Verification Form (पुलिस प्रमाण पत्र ) एक तरीके से चरित्र प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो विद्यार्थी को अड्मिशन एवं नौकरी के लिए उपयोगी होता है।

    पुलिस वेरिफिकेशन कैसे चेक करें?

    आधिकारिक वेबसाइट से अथव युटुब वीडियो की सहायता से आप Police Verification चेक करें।

    पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म की फीस कितनी है?

    Fees Police verification राज्य स्तर पोस्ट ऑर्डर पर Police Verification की फीस 200 रूपये और केंद्र सरकार के पोस्ट ऑर्डर का 300 रूपये और साथ में Apply Form SP Office में जमा करे |

    Police verification certificate download कैसे करे?

     पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करे।

    चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है?

    चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऐसे करें अप्लाई 15 दिन में वेरिफिकेशन होने बाद मिल जाती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *