जन सेवा केंद्र कैसे खोले (CSC) | csc Registration

2.5/5 - (2 votes)

CSC Online Registration | CSC Online Registration 2023 | सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 | CSC Digital Seva | जन सेवा केंद्र कैसे खोले | CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें | CSC Online Registration free

दोस्तों आज की इस आर्टिकल पर जानेंग जन सेवा केंद्र कैसे खोलें एवं सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें एवं आवेदन करने में दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे और सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए पैसा कितना लगेगा यह सभी जानकारियां हम इस आरक्षण के माध्यम से पाएंगे और आवेदन प्रक्रिया को भी पूरी विस्तार पूर्वक से बताएंगे जिससे आप रजिस्ट्रेशन कर लाखों का महीने कमा सकते हैं।

जन सेवा केंद्र कैसे खोले

Apna Digital CSC ID Registration : ऑनलाइन आवेदन , सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जान लेते हैं सीएससी आखिर है क्या ? – सीएससी सेंटर : यानी कॉमन सर्विस सेंटर ( common service centre) के नाम से भी जानते हैं जिसे हम ग्राहक सेवा केन्द्र के नाम से भी जानते हैं । इस पोस्ट के माध्यम से आज हम CSC Registration 2023 में आपको जानकारी देंगे |

सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन [ CSC Registration 2023 ] में कैसे करें ,ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है और दस्तावेज कौन से लगेंगे । यदि आप ऑनलाइन आवेदन फार्म या सरकारी नौकरी से जुड़े ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते हैं तो आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन करवा लेनी चाहिए । जिससे आप अच्छी खासी आमदनी पा सकते हैं ।

लेकिन सीएससी सेंटर खोलना पहले बहुत आसान था लेकिन सरकार द्वारा भी काफी बदलाव किए गए हैं जैसे कि CSC में रजिस्ट्रेशन करते समय CSC ID और पासवर्ड कुछ दिनों बाद उपलब्ध कराई जाती थी।

लेकिन CSC Registration के नए नियम के अनुसार सीएससी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [ CSC Registration 2023 ] करते ही आपको पासवर्ड E-mail के जरिये आपको प्राप्त हो जाती है जिससे आप और आपके कारोबार में कोई रुकावट नहीं होती तो चले दोस्तों सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं ।

प्रधानमंत्री की नई योजनाएं

[ Digital CSC ] CSC-Re Registration

CSC चलाने वाले लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाना होता है | जिसके तहत लाभार्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिवेन्यू करवा सकते हैं ,यदि आप रिन्यू नहीं करवाते हैं तो आपकी सेवाएं 1 साल के अंदर ही बंद हो जाती है । यदि आप सीएससी का लाभ निरंतरण लेना चाहते हैं , तो आप को सीएचसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऋण में करवाना अनिवार्य रहेगा ।

CSC पंजीकरण के प्रकार

यदि आप सीएससी पंजीकरण कर रहे तो आपको पता होना चाहिए सीएससी कितने प्रकार के होते हैं – सीएचसी में पंजीकरण 3 प्रकार के होते हैं -।

  1. सीएससी VLE
  2. SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  3. RDD Registration

Dinesh Tyagi CSC के CEO है जो अभी हाल में टवीट कर बताया है की वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करना है Free में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है ?

csc vaccine registration
csc vaccine registration

PM Modi Yojana | Pradhan Mantri Yojana list 2022,सरकारी योजना लिस्ट

CSC Registration 2023 में कैसे करें?

सीएस सी रजिस्ट्रेशन 2023 [ CSC Registration 2023 ] में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

स्टेप : CSC Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाएंगे कुछ इस प्रकार ।
  • इसके पश्चात आपको क्लिक हेयर रजिस्टर पर क्लिक कर लेना है ।
CSC online registration
स्टेप : Click Here to Registration के ऑप्शन में क्लिक करे
  • इसके पश्चात आपको CSC VLA के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • VLE CSC क्लिक करने के बाद आपको टी ई सी सर्टीफिकेट [ Tec Cirtificate Number ] नम्बर मांगा जाएगा । जिसे आपको अंकित कर देना है ।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर अपना फिलअप कर देना है ।
  • नेक्स्ट बॉक्स पर आप को Captcha फिलअप करना है ।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है , दिखाये गये फ़ोटो अनुसार ।
CSC
स्टेप: Tec Cirtificate Number नहीं है तो कैसे ले

यदि आपके पास Tec Cirtificate Number नहीं है आपको इसके ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिए पहले पैसे नहीं देने होते थे लेकिन अभी नए नियम के अनुसार 1479 रुपाये देने होंगे। इसके बाद टेस्ट भी देना होगा जिसे exam बोलते है और आपको ऑनलाइन ही exam देना होता है तो जान लेते है Tec Cirtificate Number कैसे ले |

  • दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन Tec Cirtificate Number बना सकेंगे |
  • इसके बाद दिए गए विकल्प पर क्लिक करे दिखाए गए फोटो अनुसार |

Redirect Link

CSC registration
  • इसके बाद आपको LOGIN WITH US को क्लिक कर लेना है ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने 2 तरह के ऑप्शन आएंगे ।
  • जिसमें आपको सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरप्रेनरशिप सी सी ई Public User पर REGISTER क्लिक कर लेना है कुछ इस प्रकार ।
TEC registration
TEC registration
स्टेप: फॉर्म को सही सही भरे
  • रजिस्टर के बटन पर दबाते ही आपको नया फार्म फिलअप करने के लिए ओपन होगा ।
  • जिसमें आग का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सबमिट करें ।
  • इसके पश्चात आप जिस राज्य के हों उस राज्य का नाम सिलेक्ट करें ।
  • और इसके पश्चात आप डिस्ट्रिक्ट नेम और अपने गाँव का पता सेलेक्ट करें ।
  • इसके पश्चात आप जेंडर नाम भर ।
  • और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो डेट ऑफ बर्थ कैप्चा फिलअप करके आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
  • दिखाये गये फ़ोटो अनुसार
TEC cirtificate
स्टेप : अब आप payment ऑप्शन में आ जाते है
  • जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आप पेमेंट गए ऑप्शन पर आ जाते हैं ।
  • जिसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से भी कर सकते हैं ।
  • पेमेंट की धनराशि आपको दिख रही है 1479₹ जिसे आप पे कर यूजर आईडी पासवर्ड पाएंगे।
  • इस आईडी से आप फॉर्म को पूरा फिलअप कर पाएंगे
स्टेप: exam प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  • इसके पश्चात आपको online exam देना होगा ।
  • सिलेबस आपको पीडीएफ ईमेल के ध्रुव मिल जाएगा जिसमें से आप पढ़ कर बेसिक सी जानकारियां आपको देनी होगी ।
  • जैसे ही आप एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आपको common service centre के तहत यूजर आईडी पासवर्ड आपको आपके E-mail में भेज दिया जाता है ।
  • जिससे आप लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन करने वाले फार्म भर सकेंगे ।
  • जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमाएंगे ।
  • पेमेंट स्लिप कुछ इस प्रकार रहेगी हम आपको फोटो के माध्यम से दिखा रहे हैं ।
csc registration

तो दोस्तों आप इस तरह से csc uti ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। आवेदन किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो कमेंट कर जरूर बताइयेगा ,और हमारे विडिओ के माध्यम से जान सकेंगे की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे पूरी जानकारी है CSC से जुडी तो वीडियो भी देखिएगा क्योकि जानकारी पूरी होना जरूरी है।

यूपी मज़दूर 1000₹ भत्ता योजना फार्म कैसे भरें

CSC Center (Digital Seva Kendra) Provided Service

  • पानकार्ड
  • Resident certificate
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Income certificate
  • New services
  • Health care services
  • Sarkari jobs-related services
  • Education related services
  • Railway ticket service
  • Electricity bill payment
  • Election service
  • Skill development service
  • Basic service
  • Banking service
  • Pension service
  • Passport services
  • Insurance services
  • Prime minister crop insurance scheme
  • All state shg List with SHG ID
  • CSC service state wise
  • CSC Registration 2023 में किसी भी प्रकार के सरकारी फार्म ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिससे आपको कमीशन के तौर पर अच्छे खासे पैसे, कमा सकते हैं ।

Mukhyamantri Udyami Yojana | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

CSC Online Apply आवश्यक दस्तावेज लिस्ट

  • CSC Online Registration – आवेदक की आयु 18 से अधिक होनी चाहिए -CSC Center
  • जहां पर खोलना चाहते है, वहां का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • और आपका वैलिड मोबाइल नंबर ।
  • इसमें आवेदक की सर्टिफिकेट 10 वीं पास होनी चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • पान कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (education qualification certificate)
  • 10 वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटोकॉपी पानकार्ड की
  • जहां पर आप सीएससी सेंटर CSC Centre खोलना चाहते हैं वहां की 1 फोटोज ।
  • आवेदन करने के लिए आपको इतने डाक्यूमेंट्स कम्प्लीट होने चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

Digital Seva CSC डिजिटल सेवा डायरेक्ट लिंक

Csc digital seva portal loginClick here
Csc ayushman bharat portal loginClick here
Csc economic census portal loginClick here
Csc district prabhandhak contact listClick here
Csc locatorClick here
Csc voter id card print registrationClick here
Csc profile updateClick here
New farmer registrationClick here
Farmer aadhar card detailClick here
Pm kisan beneficiary statusClick here
Csc New VLE certificate downloadClick here
Lohia such bihar AbhiyanClick here
Mahatma gandhi seva kendra pariyojanaClick here
New kisan listClick here
Csc mandhan portalClick here

Important Link For CSC

E pan Card serviceClick Here
DBT farmer registration BiharClick Here
CBSC Academic of boarding formClick Here
Bored of his school education BhiwaniClick Here
Birth and death applicationClick Here
Basic computer courseClick Here
CSC Gramin NaukriClick Here
Pm kisan bank account update online formClick Here
Digital Seva portalClick Here
Pm kisan edit aadhar ListClick Here
Hdfc agro motor 3rd partyClick Here
Municipality Citizen servicesClick Here
Char Dham UttrakhandClick Here
Hindustan bodega job to padega Sonu scholarship applyClick Here
Aadhar UCL registrationClick Here
CSC Vaccine RegistrationClick Here
Delhi Driver Help Yojana From Rs 5000  कैसे मिलेंगे आओ जाने 

CSC Registration Overview

योजना का नामकॉमन सर्विस सेंटर – CSC – जनसेवा केन्द्र
सीएससी योजना1 जुलाई 2015
पंजीकरण का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की स्थिति जानने के लिएClick Here
CSC – SHG पंजीकरणClick Here
District manager Contact listClick Here
आवेदन की अंतिम तिथिNot Clear Date
ऑफिशियल वेबसाइटwww.csc.gov.in

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

Helpline Number

सीएससी ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो हमारे नीचे दिए गए टोल फ्री नम्बर पर आप फोन कर तथा ई मेल कर आप जानकारी पा सकते हैं ।

सीएससी टोल फ्री नम्बर 180030003468

Email id – [email protected]

यहां भी पढ़ें : यदि आप राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है क्लिक करे

CSC Registration 2023 से जुड़े प्रश्नोत्तर

प्रश्न : सीएससी किया है?

उत्तर : सीएससी का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर है । जिसे भारत सरकार ने ई सेवा तथा ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए 1 कंप्यूटर सेंटर योजना है ।

प्रश्न : सीएससी आवेदन करने के लिए कितना ₹ देना पड़ता है?

उत्तर : सीएससी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले ₹ नहीं देना होता था लेकिन अभी 1479₹ शुल्क देना होता है तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रश्न : सीएससी सेंटर कैसे काम आता है?

उत्तर: सीएससी सेंटर सरकारी योजनाएं जो सरकार द्वारा निकाली जाती है उन्हें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाना होता है ।

प्रश्न: वी एल ई (VLE)बनने के लिए पंजीकृत करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होते हैं?

उत्तर : आधार नंबर , पैन कारण आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो तथा आवेदक का खाता नम्बर और आवेदक की पासबुक कैंसिल चेक फोटो आदि जमा करनी होती है।

प्रश्न : डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए क्या कर सकते हैं?

उत्तर : डिजिटल सेवा यानी सीएससी सेंटर आपको आवेदन करने के लिए हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें जिसकी मदद से आप ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे ।

csc Registration हेल्पलाइन नंबर क्या है

सीएससी टोल फ्री नम्बर 180030003468 ये है आप इसमें अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते है |

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

यदि दोस्तों आपके मन में कोई सुझाव हो तो कमेंट जरूर करियेगा धन्यवाद !

2 thoughts on “जन सेवा केंद्र कैसे खोले (CSC) | csc Registration”

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी