Pashu Bima Yojana

पशुधन बीमा योजना 2024 | Pashudhan Bima Yojana Online apply (गाय के साथ अपनी भैंसों का भी बीमा कराएं)

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पशुधन बीमा योजना 2024 | Pashudhan Bima Yojana Online Application | pashudhan bima yojana registration | pashu bima online

Pashudhan bima yojana: दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि बस बीमा योजना में कैसे आवेदन किया जाएगा और इसके क्या-क्या नियम होंगे । We will try to know everything and you should read the post completely and get complete information along with it, please tell your opinion in the comment.

सभी कुछ जानने की कोशिस करेंगे और आप पोस्ट को पूरा पढ़े और जानकारी पूरी प्राप्त करे इसके साथ साथ अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं|

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो पशुपालन करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं और उनमें व्यवसाय करते हैं ऐसे लोगों को pashudhan bima yojana के लिए आवेदन जरूर करना चाहिए

पशु पशुओं से हम लोगों कितने लाभ होते हैं जो लोग पशुपालन करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं सरकार ने इसी बात का ध्यान रखते हुए उनके लिए एक नई योजना निकाली है

यह योजना किसानों और पशुपालन करने वालों के लिए बहुत ज्यादा हित में है इसे ज्यादा से ज्यादा लोग किसी योजना का लाभ उठा सकते हैं किसके लिए आपको आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ना होगा । पशु बीमा से जुड़ी आपको सारी जानकारियां दी जाएंगे.

Pashudhan bima yojana 2024

Namepashudhan bima yojana
योजना किसने लांच की हरियाणा सरकार
Yojana namepashudhan bima yojana haryana
योजना किसने लांच कीहरियाणा के नागरिक
इस बीमा का उद्देश्य पशुओं का बीमा होना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pashudhanharyana.gov.in/
पशुधन बीमा योजना कब लांच हुई2024
दस्तावेज आधार कार्ड राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बैंक खाता पासबुक मोबाइल नंबर पासपोर्ट फोटो साइज

ALSO READ:

पशु बीमा योजना क्या है?

  • पशु बीमा योजना पशुपालन करने वाले लोगों के लिए यह बीमा निकल दी गई है
  • केंद्र सरकार ने पशुपालन की अव्यवस्था देखते हुए उनको पशु बीमा योजना निकालनी पड़ी
  • सरकार के द्वारा सभी दुग्ध देने वाले पशुओं और मत्स्य होने वाले पशुओं का बीमा करवाया जाएगा
  • कोई कारण होने से अगर बीमा कराए हुए पशु की मृत्यु भी हो जाती है, तो कंपनी मुआवजा देगी
  • 15 दिन के अंदर अंदर कंपनी मुआवजा देगी
  • आपको बीमा करने के लिए पशुपालक को प्रीमियम के रुपयों का भुगतान करना होगा

पशु बीमा योजना में पशु कहां से आते हैं?

  • पशु बीमा योजना के अंदर दुग्ध देने वाले पशु आते हैं
  • गाय ,भैंस, भेड़ ,आदि के साथ-साथ मांस उत्पन्न करने वाले पशुओं पशुओं का भी बीमा करवा सकते हैं
  • आपको बता दें कि पशुपालक सिर्फ पांच पशुओं का ही बीमा करवा सकता है
  • पशु बीमा योजना करने के लिए प्रीमियम द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी
  • अगर आप इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो इसकी शर्तों और नियमों का जरूर ही पालन करें
  • कोई भी गलत नियमों का प्रयोग ना करें जिससे आपको यह योजना ना मिल सके
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दी हुई सारी जानकारी को पढ़ें

pashudhan bima yojana?

  1. जो एपी एल के पशु पालक है उनको 50% सब्सिडी दी जाएगी
  2. जो बीपीएल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के पशुपालकों को 70% सब्सिडी दी जाएगी
  3. एपी एल सीडीओ के पशु पलकों को 50% प्रीमियम ही देना होगा
  4. बीपीएल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों को केवल 30% सब्सिडी भुगतान करना होगा
  5. प्रीमियम किधर 1 साल के लिए 3%
  6. और 3 साल के लिए 7.50% होगी

पशु बीमा योजना कितने वर्ष की बीमा योजना दी जाएगी

  • इस बीमा योजना में पशुपालक को 3 साल की पॉलिसी लेने की बात कही जाएगी
  • यदि पशुपालक 1 साल की पॉलिसी लेना चाहता है तो भी वह यह पॉलिसी ले सकता है
  • यदि पशु की पॉलिसी अवधि पूरी होने से पहले बिक्री कर दी गई है
  • तो पॉलिसी का जो भी लाभ होगा वह नए मालिक को ही दिया जाएगा

पशु बीमा योजना क्लेम राशी बीमा कंपनी कितने दिन में देगी?

  • बीमा में पशु के मरने के बाद 15 दिन के अंदर अंदर क्लेम राशि बीमा कंपनी को दे दी जाएगी
  • आपको बता दें कि बीमा कंपनी के लिए सिर्फ चार दस्तावेज जरूरी होंगे
  • report
  • Bima policy
  • दवा पत्र
  • और परीक्षण रिपोर्ट
  • अगर पशुपालक पशुओं की मृत्यु के बाद 15 दिन के अंदर अंदर
  • यह दस्तावेज नहीं दिए तो चारों दस्तावेज देने के 15 दिन बाद क्लेम राशि दी जाएगी

पशु बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

  • पीसीबी पशु बीमा योजना का उद्देश्य यह है कि पशुपालकों को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले
  • बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य यही है
  • कि दूध देने वाले सभी पशुओं और मांस उत्पन्न होने वाले शब्द ही पशुओं का बीमा हो
  • इस योजना में अगर पशु की मृत्यु भी हो जाती है तो बीमा कंपनी मुआवजा भी देती है
  • इससे पशुपालक की आर्थिक स्थिति नहीं बिगड़ेगी
  • इस योजना के अंदर कंपनी को दिए जाने वाले प्रीमियम मैं भी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जानी है
  • जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर सके

पशुधन बीमा योजना से पालकों को क्या लाभ होगा?

  • इस बीमा योजना में अगर पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है तो भी उनको रकम दी जाती है
  • किसी से पशुपालन की आर्थिक स्थिति बिगड़ने नहीं पाती है
  • और इस योजना में पशुपालक पांच पशुओं का बीमा करवा सकता है
  • किसी योजना में दूध देने वाले पशु और जिन पशुओं से मांस उत्पन्न होता है उन सभी पशुओं का बीमा होगा
  • इस योजना में पशुपालक को 3 साल का बीमा करवाने के लिए कहा जाएगा
  • एपी एल श्रेणी के पशु पालकों को सब्सिडी तथा बीपी एल अनसूचित जाती अनुसूचित जनजाति को 70%सब्सिडी प्रीमियम की रकम में दी जायगी
  • इस योजना से पशुपालकों को बहुत लाभ होगा

पशु बीमा कैसे करवाएं?

  • सबसे पहले आपको department off Animals hesbendri and dering ki official website पर जाना होगा
  • अपके mobile,laptop ki home screen पर home page open होगा
  • अपको बीमा योजना के application form की link को डुंडना होगा और click करना होगा
  • application from में पूछी गई Jankari
  • जैसी की नाम, पिता माता का नाम,पता, आदि ध्यान से पूरा करे
  • अब submit botton पर click करना होगा

पशुधन बीमा योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको पशुधन बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको पशुधन बीमा योजना पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको डाउनलोड आवेदन पत्र पर link क्लिक करना होगा
  • अब आपके फोन मोबाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर इस लिंक की पीएफ का फॉर्मेट खुल कर आएगा
  • इस आवेदन पत्र को डाउनलोड करें फिर प्रिंट आउट निकालना होगा
  • अब आवेदन पत्र में जितनी दास दस्तावेजों की जानकारी चाहता है
  • आप वह पूरी जानकारी देगे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, ग्राम, आदि
  • आपको अपनी सारी जानकारी आवेदन पत्र में लिखना है
  • आपको इस योजना का आवेदन पत्र इस विभाग में जमा करना है जहां पर इसका पूरा काम होता हो
  • इस तरीके से आप पशुधन बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र तैयार कर जमा कर सकते हैं

Summary

जो लोग यह है योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें अधूरा ना छोड़े जिससे उनको इस आर्टिकल की लिखी हुई सारी जानकारी मिले और वह इस योजना का पूरा का पूरा लाभ उठा सकें अगर कोई भी गलती होती है आवेदन करते समय तो आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा इसलिए आप पूरी जानकारी लेकर ही इस योजना के लिए आवेदन करें!

FAQs: pashudhan bima yojana 2024

पशु बीमा योजना क्या है

पशु बीमा योजना एक ऐसी योजना है इस योजना का लाभ किसानों को पशुओं का व्यवसाय करने वालों को मिलेगा

भैसों का बीमा कैसे करवाएं?

भैसों का बीमा कराने के लिए बैंक में अपना खाता खोलना चाहिए और बीमा कराने का समय कान में एक टैग भी होगा जिससे यह साबित हो जाए कि भैसों का बीमा किया जा चुका है

गाय भैंस का बीमा कैसे होता है

गाय बफ़ेलो की बीमा पॉलिसी के लिए उनके कान में एक टैग लगाया गया है और पशुपालक के साथ एक फोटो भी लेगा जिसमें बताया गया है कि बीमा किया जा चुका है और इसका पूरा सबूत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *