nrega rajasthan

महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान 2023: NREGA Rajasthan Job Card List

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Nrega Rajasthan Job Card List 2023 |  Rajasthan Job Card List 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

NREGA Job Card List Rajasthan 2023: जैसा कि आप जानते है , MNREGA महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतरगत प्रत्येक वर्ष 100 दिनों तक काम (रु 235 प्रतिदिन) प्रदान किये जाते है। अब 25 दिन बढ़ा दिया गया है। इस लेख में हम NREGA Rajasthan Job Card List 2023 को ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई है।

इस लिस्ट में आपका नाम प्राप्त होगा जो कन्फर्म करता है , कि आपको नरेगा के अंतर्गत ग्राम के विकास के कार्य जैसे कुआँ खुदाई, नहर बनाने , तालाब बनाने आदि के कार्य में 125 दिनों का रोजगार प्रदान करता है

यह लिस्ट में केवल उन लाभार्थी का नाम होता है , जिन्होंने ने अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनवा लिया है। यदि आप ने अपना जॉब कार्ड नहीं बनवाया है तो पहले इसे अवश्य पढ़ें ( क्लिक करें ):

मनरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाये?

Contents hide

NREGA Rajasthan Yojana 2023 [125 Days Guarantee Job]

आप भली-भांति जानते है महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान क्या है ?

“मनरेगा अर्ताथ MNREGA जिसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट है। इसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष देश के महत्तम ग्रामीण जिलों में 100 का गारंटी काम (जॉब) प्रदान किया जाता है”

हालांकि मनरेगा एक अधिनियम है इसलिए इसका लागु करना , संशोधन एवं क्रियान्वयन का कार्य करना आवश्यक है जो मनरेगा योजना के द्वारा प्रदान किया जाता है।

mgnrega rajasthan payment details

इस मनरेगा जॉब के अंतर्गत प्रतिदिन कार्य करने का रु 235 राजस्थान में प्रदान किया जाता है। यह रकम ग्राम के विकास कार्य के लिए ही दिए जाते है : ” विन-विन: रोजगार के साथ विकास”

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड (overview)

योजना का नामnrega.nic.in 2022-23 List
अधिनियममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
शुरू करने का श्रेयभारत सरकार
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
अपडेट 2023 24
लाभार्थीग्रामीण श्रमिक
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.nrega.nic.in/

महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान का लाभ लेने के लिए आपको यह जानना आवश्यक है (पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज)

  • नरेगा के लिए आपको राजस्थान ग्रामीण नागरिक होना आवश्यक है।
  • Mahatma Gandhi Nrega Rajasthan जॉब कार्ड के लिए आपको नजदीकी नरेगा सहायक या ग्राम सेवक के द्वारा आवेदन करना होगा।
  • मनरेगा के अंतरगत निजी व्यक्ति को सीधा रोजगार नहीं प्राप्त होता है।
  • इसके अंतर्गत एक परिवार का रेगसिट्रेशन होता है। (जैसे की राशन कार्ड के लिए किया जाता है)
  • लाभ लेनेके लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है।
  • नरेगा जॉब कार्ड एक परिवार के लिए एक बनाया जाता है। इसके अंतरगत परिवार के सभी वयस्क सदस्य को रोजगार के लिए जोड़ा जाता है।
  • महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड यह परिवार के मुखिया के नाम पर ही बनाया जाता है , परिवार के सदस्य को जोड़ लिया जाता है।
  • आपके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक एवं आय प्रमाण पत्र आदि।

MNREGA Facts

  1. NREGA को भारत के केवल 200 जिलों (2 फरवरी 2006 ) में ही प्रारम्भ किया गया था। बाद में 1 अप्रैल 2008 NREGA Phase 3 में इसका संशोधन किया गया एवं देश के सभी जिलों में इसके द्वारा जॉब कार्ड प्रदान कर गारंटी 100 दिवस रोजगार प्रदान किया गया।
  2. पहले यह National Rural Employment Guarantee Act (NREGA) हुआ करता था परन्तु वर्ष 2009 महात्मा गाँधी जयंती (2 अक्टूबर को ) इसमें Mahatma Gandhi शब्द जोड़ा गया तब से यह MGNREGA बना।

NREGA Rajasthan Job Card New Update 2023

महात्मा गांधी नरेगा योजना राजस्थान 2023 में नया अपडेट लाया गया है। अब राजस्थान राज्य ने इंदिरा गाँधी को शहर में भी प्रारम्भ किया गया है। नरेगा राजस्थान शहरी योजना में 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाएगा।

वही राजस्थान द्वारा अब Nrega Rajasthan जो ग्रामीण क्षेत्र में लागु है, उसका रोजगार का दिन बढ़ा दिया है। अब राजस्थान राज्य में मनरेगा योजना के तहत एक वर्ष में 125 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान में मनरेगा योजना के तहत एक दिन के लिए रु 235 प्रदान किया जाता है। इस प्रकार एक वर्ष में पात्र परिवार कुल रु (235x 125) अर्ताथ रु 29,375 कमा सकते है।

Rajasthan Mahatma Gandhi NREGA Job Card

nrega job card illustration

MGNREGA अथवा MNREGA अथवा NREGA Job Card

मनरेगा जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो मनरेगा के तहत श्रमिकों के अधिकारों को रिकॉर्ड करता है। यह कानूनी रूप से पंजीकृत परिवारों (Registered Household) को काम के लिए आवेदन करने का अधिकार प्रदान करता है।

इसके साथ ही जॉब कार्ड पारदर्शिता सुनिश्चित करता है कि व्यक्ति को जॉब कार्ड सरकार द्वारा ही मनरेगा के अंतर्गत प्राप्त हुआ है, सभी को समानता है (भाई-भतीजावाद के कारण शामिल नहीं) एवं श्रमिकों को धोखाधड़ी से बचाता है।

महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान में आवेदन कैसे करें?

मनरेगा में अकुशल मजदूरी (जैसे कुंवा खुदाई, सड़क निर्माण, नहर आयोजना, तालाब बनाना आदि) रोजगार पाने के इच्छुक वयस्क सदस्य (18 एवं ज्यादा उम्र ) वाले परिवार नरेगा पंजीकरण (Rajasthan NREGA Registration) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • MNREGA में आवेदन की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है। यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत द्वारा की जाती है। अतः आप ऑनलाइन में अपना समय बर्बाद न करें।
  • Mahatma Gandhi NREGA Rajasthan 2022 के लिए आवेदन स्थानीय ग्राम पंचायत को निर्धारित प्रपत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) या सादे कागज पर (रिक्वेस्ट लेटर लिखकर ) दिया जा सकता है।
  • मनरेगा के पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ही प्रति वर्ष सर्वे किया जाता है। आप वर्षभर में कभी भी अपना आवेदन ग्राम पंचायत ऑफिस से कर सकते है।

NREGA Rajasthan Job Card List 2023 (नरेगा राजस्थान का जॉब कार्ड लिस्ट)

आप जानते है कि राजस्थान में कुल 33 जिले है। साथ ही 340 ब्लॉक के साथ 11,340 ग्राम पंचायत है। इन ग्राम पंचायत में लाखो की संख्या में प्रत्येक वर्ष नरेगा जॉब प्रदान किये जाते है।

यहाँ हम इसने जुड़ी संख्या (सांख्यकी) सजहा करते है। ये सभी राजस्थान के जिले में नरेगा जॉब कार्ड की संख्या है , जो अभी तक आवेदन करने वाले को पारित (issued) नहीं हुए है।

DistrictSN No of Registered Household(In Nos)
AJMER17691
ALWAR25682
BANSWARA316088
BARAN412763
BARMER515773
BHARATPUR69274
BHILWARA710308
BIKANER817257
BUNDI98782
CHITTORGARH1015395
CHURU119627
DAUSA129165
DHOLPUR139896
DUNGARPUR148621
HANUMANGARH15732
JAIPUR1620733
JAISALMER174979
JALORE1813671
JHALAWAR1914123
JHUNJHUNU2014317
JODHPUR2117904
KARAULI2217354
KOTA235507
NAGAUR2418957
PALI2511702
PRATAPGARH2611836
RAJSAMAND277256
SAWAI MADHOPUR2812359
SIKAR296882
SIROHI304866
SRI GANGANAGAR319739
TONK327994
UDAIPUR3328248
Total34385481

[ source : mnregaweb2.nic.in/netnrega/stHome.aspx ]

नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड स्टैटिक्स लिस्ट

जारी किए गए जॉबकार्डों की कुल संख्या120.82 लाख
श्रमिकों की कुल संख्या266 लाख
सक्रिय जॉब कार्डों की कुल संख्या88.8 लाख
सक्रिय श्रमिकों की कुल संख्या140.94 लाख
सक्रिय कार्यकर्ताओं के तुलना में SC कार्यकर्ता20.6 प्रतिशत
सक्रिय कार्यकर्ताओं के तुलना में ST कार्यकर्ता22.11 प्रतिशत

नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे चेक करें? [updated website]

यदि आप ने अपना आवदेन Rajasthan MNREGA Job Card 2023 के लिए किया है , तो आपको अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट में जरूर देखना चाहिए।

यहाँ हमने आपके लिए निचे कुछ स्टेप साझा किये है , जो आपको आसानी से ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

स्टेप1: नरेगा वेब पोर्टल nrega.nic.in पर जाए

rajasthan nrega.nic.in
  • सबसे पहले आप nrega.nic.in वेबसाइट पर जाए।
  • यदि आप यह वेबसाइट Computer अथवा Laptop में ओपन करते है, तो आपको ज्यादा सुगमता मिलेगी।
  • वेबसाइट का मोबाइल व्यू काम्प्लेक्स है।

स्टेप2: General Reports पर क्लिक करें तथा Verify करें

nrega reports
  • होम पेज पर निचे स्क्रॉल कर Reports के आइकॉन पर क्लीक करे।
  • अब आप mnregaweb4.nic.in पर रेडिरेक्ट होंगे।
  • यह नरेगा की डेटाबेस की वेबसाइट है।
  • यहाँ आप नरेगा से संबंधित सभी जानकारी के आंकड़े प्राप्त कर सकते है।
  • अब आपके सामने Captcha Code ओपन होगा।

स्टेप3: mnregaweb4.nic.in पर Captcha Code Verify करें

 mnregaweb4.nic.in verify code
  • यह कॅप्टचा कोड गणित के सरल धन-ऋण के सवालों वाला होता है। इससे Not Robot को वेरीफाई किया जाता है।
  • आप सही उत्तर देकर Verify Code पर क्लिक करें।
  • अब आप Nrega Reports के पेज पर जम्प करते है।

स्टेप4: JobCard Not Issued सेलेक्ट करें

nrega rajasthan jobcard not issued
  • जब आप Reports पर क्लिक करने के बाद आपको दो फील्ड प्राप्त होगी।
    • Financial Year
    • Select State
  • आपको Financial Year 2022-23 एवं State में अपना राज्य सेलेक्ट करना करे।
  • जैसे ही आप सेलेक्ट करते है ,आपको विभिन्न Reports (R1, R2, R3…) मिलेगा।
  • इसी पेज पर आपको R1- Beneficiary Details के टैब में JobCard Not Issued पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने सभी जिलों की एक सूचि मिलेगी।

स्टेप5: क्रमशः District>Block>Gram Panchayat चुनें

  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है, तो आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:
    • आपके सामने जिला की लिस्ट मिलेगी (अपना जिला चुनें )
    • अब आपके जिले अनुसार ब्लॉक लिस्ट खुलेगा (अपना ब्लॉक चुनें)
    • अब आपके सामने आपका ग्राम पंचायत लिस्ट खुलेगा (अपना GP चुनें )
  • इन प्रकिया के अंत में आपको एक नाम वाली लिस्ट मिलेगी।

फाइनल स्टेप6: नरेगा ग्राम पंचायत List Rajasthan देखे

  • अंत में आपको आपके ग्राम में सभी परिवार के मुख्या के नाम वाली लिस्ट प्राप्त होगी।
  • आप अपने नाम पर क्लिक करें। आपका एक डेमो जॉब कार्ड प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार आप अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकते है।

NREGA Rajasthan Social Audit 2023

Mahatma Gandhi NREGA - Rural Employment Guarantee Act social audit steps
फेयर यूज़: हमें एट्रीब्यूट/रेफेर करें

यदि आप (पाठक) नरेगा के आधिकारिक व्यक्ति नहीं है , आप नरेगा जॉब कार्ड होल्डर है , तो हम आपको यह जानकारी Social Audit को पूरी तरह जानने की आवश्यकता नही अर्ताथ आपको केवल यह जानना चाहिए कि यह क्या है, किस तरह काम करता है एवं इससे आपको क्या फायदा है।

नरेगा सोशल ऑडिट क्या है?

Social Audit जिसका मतलब है सामाजिक अंकेक्षण। यहाँ Social से तो यह समाज आ जाता है ,कि लोगो की भागीदारी परन्तु Audit यहाँ अंकेक्षण (ऑडिट) का मतलब है मनरेगा योजना के लिए इसके वर्तमान स्थिति की आधिकारिक जाँच करना।

इस प्रकार NREGA Social Audit का मतलब है नरेगा का एक जाँच एवं मूल्यांकन करना। यह सोशल ऑडिट नरेगा में सक्रीय भागीदारी वाले लोगो के साथ आयोजित किया जाता है। यह ऑडिट सामाजिक परिवर्तन, सामुदायिक भागीदारी और सरकारी जवाबदेही के लिए एक शक्तिशाली उपकरणकी तरह काम करता है।

इस सोशल ऑडिट की आवश्यकता क्यों है?

हमें मजदूरी और भौतिक घटक दोनों के संदर्भ में मनरेगा व्यय को सार्वजनिक रूप से मान्य करने के लिए सामाजिक लेखा परीक्षा की आवश्यकता है।

किसी भी अनियमितता की सूचना मिलने पर उसे सोशल ऑडिट रिपोर्ट में दर्ज किया जाता है।

ADC यह सुनिश्चित करता है कि गलती करने वाले अधिकारी द्वारा सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है और एक्जिट कांफ्रेंस के बाद 30 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई रिपोर्ट तैयार की जाती है।

FAQs: NREGA Rajasthan Job Card

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान का प्रतिदिन कितना रकम मिलता है?

राजस्थान में आप नरेगा के अंदर एक दिन में रु 235 कमा सकते है। चूँकि योजना के अंतर्गत कुल 125 दिन के लिए गारंटी कार्य प्रदान किया जाता है , इस प्रकार आप इन तीन महीनो में कुल रु 29,375 कमा सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड कहाँ से बनाया जाता है?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान कार्ड को आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत ऑफिस में आवेदन कर बना सकते है?

क्या नरेगा जॉब कार्ड परिवार के सभी सदस्य के लिए बनता है ?

नहीं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान जॉब कार्ड परिवार के केवल मुखिया के नाम पर ही बनाया जाता है। इस जॉब कार्ड में परिवार के वयस्क सदस्य को जोड़ा जाता है। (जिस तरह राशन कार्ड होता है)

2 thoughts on “महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान 2023: NREGA Rajasthan Job Card List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *