CG Ration Card List 2023 – छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें

CG Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट | CG Khadya Ration Card List 2023 | CG Khadya ration card | Chhattisgarh Jan Bhagidari Ration Card List

CG Khadya Ration Card List: दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (CG Khadya) छत्तीसगढ़ ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें (cg ration card list kaise dekhen) जैसे कि आपको पता ही होगा कि राशन कार्ड बनवाने एवं लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे हालांकि इंटरनेट के माध्यम से अब आप ऑनलाइन घर बैठे राशन कार्ड बनवा सकते हैं और यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो आप घर बैठे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2023 में बना पाएंगे तो इस आर्टिकल पर विस्तार पूर्वक राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं जानते हैं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023

राशन कार्ड संचालन खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा खाद्य संबंधी सभी जानकारी छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पोर्टल मैं सभी जानकारी उपलब्ध है जिसमें से आप एपीएल व बीपीएल अंत्योदय कार्ड सभी धर्मों को कम समय पर राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिसमें से लोगों को चावल गेहूं केरोसिन आदि राशन उपलब्ध कराया जाता है।

CG Ration Card List (Overview)

योजना का नाम CG Ration Card
राज्य Chattisgadh
विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के सभी निवासी
राशन कार्ड आवेदन हेतु क्लिक करे
उद्देश्यगरीब लोगों को सस्ते दाम पर राशन उपलब्ध करवाना
अधिकारी वेबसाइटhttps://khadya.cg.nic.in

ये भी पढ़े:

Ration Card List CG 2023 (shorts)

  • सबसे पहले khadya.cg.nic.in में जाये
  • अब जनभागीदारी विकल्प को चुनें
  • उसके बाद राशन कार्ड की विस्तृत जानकारी को सेलेक्ट करे
  • अब अपना जिला एवं विकासखंड को चुनें
  • अब अपना राशन कार्ड का प्रकार चुनें
  • CG Ration Card List देखें पर क्लिक करे
  • अब अपना राशन कार्ड की लिस्ट देख पाएंगे।

जिलेवार सूचि cg ration card list चेक करे

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड जिलेवार सूची आप देख पाएंगे जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे आजकल प्रभात आ रखी है और आप इन सभी जिलों के छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख पाएंगे।

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

Chhattisgarh Ration Card List 2023 कैसे देखें

यदि आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो हमने देखने की प्रक्रिया हमने आर्टिकल पर बता रखी है जिसमें आप छत्तीसगढ़ के सभी निवासी राशन कार्ड की लिस्ट में नाम देख पाएंगे-

step1: सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो अब आप होम पेज पर आ जाएंगे।

step2: जनभागीदारी को सिलेक्ट करें

  • अब जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब सामने कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।

step3: राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी

  • अब अपने विकल्प पर देखने को मिलेगा ।
  • राशन कार्ड हितग्राहियों कोई विस्तृत जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

step4: अपना जिला सिलेक्ट करें

  • अब आपको छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम जिलों के नाम देखने को मिलेंगे जिनमें से आपको अपना जिला सिलेक्ट कर लेना होगा।
  • और उन सभी जिलों के अंदर विकासखंड के सूची आ जाएगी जिसमें से अपना आपको विकासखंड सिलेक्ट करना होगा।

step5: अपना ग्राम पंचायत सिलेक्ट करें

  • जैसे ही विकासखंड के अंदर जाएंगे तो तो ग्राम पंचायत की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें से आपको अपना ग्रामपंचायत सिलेक्ट कर लेना है।

step6: नाम से राशन कार्ड ढूंढे

  • अब आपको राशन कार्ड का प्रकार सिलेक्ट करना होगा एवं यदि आप नाम से खोजना चाहते हैं तो आप नाम सिलेक्ट करके सर्च कर सकते।

step7: राशन कार्ड लिस्ट देखें

अब आपको राशन कार्ड नंबर डालना होगा और आपके सामने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे कि राशन कार्ड धारक का नाम एवं परिवार में बच्चों की संख्या आदि सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी इस तरीके से आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची को बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे बताए गए स्थित को फॉलो करें और आप ऑनलाइन तरीके से CG ration card Kaise banaen आप आसानी से समझ पाएंगे और आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड (Chhattisgarh ration card download) कर पाएंगे।

  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप होम पेज पर आएंगे तो आपको आदि सूचनाएं एवं शासनादेश के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा।
  • अब आपको नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • आपके सामने एक ही फॉर्म के दो पेज खुल जाएंगे अब इस फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
  • फॉर्म को डाउनलोड कर लें अथवा प्रिंट करके सभी पूछी जगह जानकारियां भर ले।
  • सभी जानकारियां सही भरने के बाद में अपने अपने नजदीकी तहसील खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करें।
  • इस तरह से आप (Chhattisgarh ration card ke liye apply) कर सकेंगे।

FAQs: Chhattisgarh Ration Card List (प्रश्न उत्तर)

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in ये है |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर 1967 / 18002333663

CG Ration Card List कैसे देखें?

CG Khadya Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट में जाये जनभागीदार को सेलेक्ट करे फिर अपना जिला , विकासखंड , ग्रामपंचायत का नाम भरे फिर राशन कार्ड के प्रकार और नाम / राशन कार्ड नंबर दर्ज करे अब आपकी cg ration card list आपके स्क्रीन में होगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *