Atal Pension Yojana Kya Hai 2023: आवेदन, लाभ एवं पात्रता (APY Chart)

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Atal Pension Yojana in Hindi | APY Scheme | अटल पेंशन योजना 2022-23 | एपीवाई 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सन 2015 में अटल पेंशन योजना की घोषणा करी थी, इससे पहले पेंशन शब्द का इस्तेमाल सरकारी नौकरी से जोड़कर करा जा रहा था लेकिन अटल पेंशन योजना ने भारत के हर एक नागरिक को पेंशन दिलाने की गारंटी प्रदान करी।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की अटल पेंशन योजना क्या है, कौन-कौन अटल पेंशन ले सकता है, योजना के लिए eligibility criteria क्या है, योजना में कितनी पेंशन मिलेगी, पेंशन कब से मिलेगी, और भी अन्य जानकारियां हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करेंगे।

Atal Pension Yojana (APY) क्या है?

atal pension yojana

1 जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (APY) की घोषणा करी जिसके तहत भारत का हर नागरिक जो 18 साल से अधिक आयु का है पेंशन के लिए अपना नामांकन करा सकता है।

इस पेंशन का संबंध विकलांगों, वृद्धों या सरकारी कर्मचारियों की पेंशन से नहीं है बल्कि यह सामान्य पेंशन योजना है जो भारत के युवाओं को 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद दी जाएगी।

जो भी इस पेंशन के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे हर महीने बहुत ही थोड़ी सी रकमो को अपने खाते में से पेंशन के लिए सरकार के पास जमा करानी पड़ेगी यह सारी रकम 60 साल की आयु के बाद सरकार आपको पेंशन के तौर पर हर महीने दिया करेगी।

आवेदन करता द्वारा हर महीने जमा कराई हुई राशि के आधार पर ही 60 वर्ष की आयु के बाद मिलने वाली प्रतिमा पेंशन निर्धारित करी जाएगी जिसकी विस्तार से चर्चा हमने अपने इस आर्टिकल में कर रखी है।

अटल पेंशन योजना में कितनी रकम मिलेगी?

अटल पेंशन योजना के आवेदन कर्ताओं को पांच प्रकार की पेंशन योजना में से किसी एक का चुनाव करना। 1000, 2000,3000, 4000 और 5000 ।

लाभार्थियों को कोई एक रकम का चुनाव करना है। यही राशि 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह लाभार्थियों को प्रदान करी जाएगी।

Eligibility Criteria Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना पात्रता

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी जिनका वर्णन हमने इस प्रकार करा है:

  • आवेदन कर्ताओं का भारतीय होना जरूरी है। अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ केवल भारत में रहने वाले भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए 18 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। 18 वर्ष की आयु से कम के युवा अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • Atal pension Yojana में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। 40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • कोई भी व्यक्ति चाहे सरकारी या गैर सरकारी कार्य करता हूं यह संगठित व असंगठित क्षेत्र से संबंध रखता हो इस पेंशन का लाभ उठा सकता है।
  • ऐसे सभी नागरिक जो अन्य किसी सरकारी मदद के साथ जुड़े हैं वो आवेदन नहीं कर सकते।
    • जैसे कोयला खान में काम करने वाले मजदूर अगर कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948 कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948 में आवेदन कर चुके हैं तो वह दोबारा अटल पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते
    •  इसी प्रकार असम चाय बागान मे काम करने वाले कर्मचारी या कोई दूसरी जगह काम करने वाले कर्मचारी किसी पेंशन स्कीम से जुड़े हुए हैं तो वह अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

APY अटल पेंशन योजना के लाभ

अटल पेंशन योजना (APY) में आवेदन करने के बाद युवाओं को निम्लिखित लाभ होंगे:

  • 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमा 1000 से ₹5000 तक की राशि पेंशन के रूप में आवेदन कर्ताओं को प्राप्त होगी।
  • सरकार द्वारा आवेदन कर्ताओं को एक निश्चित राशि प्रतिमाह प्रदान करने की गारंटी होगी। 
  • 60 साल से पहले मृत्यु हो जाने पर आवेदनकर्ता के नॉमिनी को पूरी रकम बैंक द्वारा प्रदान करेंगे
  • यदि आवेदन करता चाहे तो बीच में कभी भी अपनी पेंशन को खत्म करा सकते हैं तथा पहले से जितना भी पैसा नहीं सन के लिए जमा कराया है वह 10-15 दिन बाद उनके खाते हुए पुनः वापस आ जाएगा
  • आवेदन कर्ताओं की आयु कितनी कम होगी  उनको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा
  • आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष के जितना ज्यादा नजदीक होगी उसको उतना ही कम है ऐसा प्रतिमा premium के रूप में देना पड़ेगा।
  • आयु 40 वर्ष के जितना ज्यादा नजदीक हो आवेदन कर्ता का प्रीमियम उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा।

Apply For Atal Pension Yojana 2023

अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप निम्नलिखित चरणों को अपना करें अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपके पास एक बचत खाता होना चाहिए। अगर बचत खाता नहीं है तो पोस्ट ऑफिस के अंदर आपका कोई खाता होना चाहिए।
  • आपको अपने बैंक शाखा में जाना मैनेजर से अटल पेंशन योजना के लिए फॉर्म लेना है।
  • अटल पेंशन योजना (APY) फॉर्म को भरें।
  • प्रीमियम जमा कराने के लिए आपको मासिक/तिमाही/छमाही में से कोई एक चुनना है।
  • आपको अपने खाते में प्रीमियम जमा कराने के लिए आवश्यक धनराशि जमा करके रखी है।

Atal Pension Yojana में Premium कैसे जमा करें?

  • लाभार्थियों को प्रीमियम जमा कराने पर बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
  • लाभार्थियों द्वारा चुने गए प्रीमियम जमा कराने की तारीख यानी मासिक/तिमाही/छिमाही के अनुसार बैंक खुद ही प्रीमियम काट लेगा। 
  • प्रीमियम जमा कराने के लिए कोई अतिरिक्त ब्याज ना लगे इसके लिए लाभार्थियों को अपने खाते में जमा कराए जाने वाली रकम जितना पैसा खाते में कम से कम रखना चाहिए।

हम आपके आसानी के लिए आपको एक APY Chart Table दे रहे हैं जिसमें हर महीने कटने वाली प्रीमियम का हिसाब रखा हुआ है।

APY Chart Table 2023

शामिल होने की आयु आप की वह उम्र जब तक आप निवेश करेंगे प्रतिमाह जमा करने वाली रकमअंत में मिलने वाली राशि
1842Rs. 42Rs. 1.7 lakh
1941Rs. 46Rs. 1.7 lakh
2040Rs. 50Rs. 1.7 lakh
2139Rs. 54Rs. 1.7 lakh
2238Rs. 59Rs. 1.7 lakh
2337Rs. 64Rs. 1.7 lakh
2436Rs. 70Rs. 1.7 lakh
2535Rs. 76Rs. 1.7 lakh
2634Rs. 82Rs. 1.7 lakh
2733Rs. 90Rs. 1.7 lakh
2832Rs. 97Rs. 1.7 lakh
2931Rs. 106Rs. 1.7 lakh
3030Rs. 116Rs. 1.7 lakh
3129Rs. 126Rs. 1.7 lakh
3228Rs. 138Rs. 1.7 lakh
3327Rs. 151Rs. 1.7 lakh
3426Rs. 165Rs. 1.7 lakh
3525Rs. 181Rs. 1.7 lakh
3624Rs. 198Rs. 1.7 lakh
3723Rs. 218Rs. 1.7 lakh
3822Rs. 240Rs. 1.7 lakh
3921Rs. 264Rs. 1.7 lakh
4020Rs. 291Rs. 1.7 lakh
मासिक प्रकार से APY में निवेश चार्ट

Atal Pension Yojana से पैसे निकालने की विधि:

  • आवेदक 60 साल की आयु के बाद जमा की गई राशि को पेंशन के तौर पर प्रतिमा प्राप्त करेंगे। लेकिन अगर आवेदक चाहता है कि उसको सारी रकम एक साथ मिल जाए तो बैंक उसे उसकी जमा करी गई सारी रकम प्रदान करेगी।
  • यदि आवेदक की उम्र 60 साल की हो गई है तथा इसके पश्चात आवेदक की मृत्यु हो जाती है ऐसी स्थिति में यह रकम आवेदक के नॉमिनी को यानी पत्नी को प्रदान कर दी जाएगी।
  • अगर आवेदक ने 60 साल की आयु प्राप्त करने से पहले ही अपनी जमा करी गई राशि की मांग करें तब ऐसी हालत में बैंक उसे उसके जमा करी गई सारी राशि को वापस कर देगा जिसमें ब्याज को शामिल नहीं करेगा और साथ ही खाते के रखरखाव के लिए जो भी खर्चा बैंक ने उठाया है उसे आवेदक के राशि से काटेगा।
  • 60 साल की आयु से पहले यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तब ऐसी स्थिति में उसके पति या पत्नी को यह छूट दी जाएगी कि वह पेंशन को अपने नाम से जारी करा सकते हैं। अन्यथा जमा करी गई सारी राशि नॉमिनी को लौटा दी जाएगी।

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है 2023?

खाता खोलते समय उम्रहर महीने जमा करेंहर तिमाही में जमा करेंहर छमाही में जमा करें
18 साल42 रुपए125 रुपए248 रुपए
19 साल46 रुपए137 रुपए271 रुपए
20 साल50 रुपए149 रुपए295 रुपए
21 साल54 रुपए161 रुपए319 रुपए
22 साल59 रुपए176 रुपए348 रुपए
23 साल64 रुपए191 रुपए378 रुपए
24 साल70 रुपए209 रुपए413 रुपए
25 साल76 रुपए226 रुपए449 रुपए
26 साल82 रुपए244 रुपए484 रुपए
27 साल90 रुपए268 रुपए531 रुपए
28 साल97 रुपए289 रुपए572 रुपए
29 साल106 रुपए316 रुपए626 रुपए
30 साल116 रुपए346 रुपए685 रुपए
31 साल126 रुपए376 रुपए744 रुपए
32 साल138 रुपए411 रुपए814 रुपए
33 साल151 रुपए450 रुपए891 रुपए
34 साल165 रुपए492 रुपए974 रुपए
35 साल181 रुपए539 रुपए1068 रुपए
36 साल198 रुपए590 रुपए1169 रुपए
37 साल218 रुपए650 रुपए1287 रुपए
38 साल240 रुपए715 रुपए1416 रुपए
39 साल264 रुपए787 रुपए1558 रुपए

हर महीने 2000 रुपए पेंशन पाने के लिए किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्रहर महीने जमा करें हर तिमाही में जमा करेंहर छमाही में जमा करें
18 साल84 रुपए250 रुपए496 रुपए
19 साल92 रुपए274 रुपए543 रुपए
20 साल100 रुपए298 रुपए590 रुपए
21 साल108 रुपए322 रुपए637 रुपए
22 साल117 रुपए349 रुपए690 रुपए
23 साल127 रुपए378 रुपए749 रुपए
24 साल139 रुपए414 रुपए820 रुपए
25 साल151 रुपए450 रुपए891 रुपए
26 साल164 रुपए489 रुपए968 रुपए
27 साल178 रुपए530 रुपए1050 रुपए
28 साल194 रुपए578 रुपए1145 रुपए
29 साल212 रुपए632 रुपए1251 रुपए
30 साल231 रुपए688 रुपए1363 रुपए
31 साल252 रुपए751 रुपए1487 रुपए
32 साल276 रुपए823 रुपए1629 रुपए
33 साल302 रुपए900 रुपए1782 रुपए
34 साल330 रुपए983 रुपए1948 रुपए
35 साल362 रुपए1079 रुपए2136 रुपए
36 साल396 रुपए1180 रुपए2337 रुपए
37 साल436 रुपए1299 रुपए2573 रुपए
38 साल480 रुपए1430 रुपए2833 रुपए
39 साल528 रुपए1574 रुपए3116 रुपए

हर महीने 5000 पेंशन पाने के लिए कितनी किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्रहर महीने जमा करेंहर तिमाही में जमा करेंहर छमाही में जमा करें
18 साल210 रुपए626 रुपए1239 रुपए
19 साल228 रुपए679 रुपए1346 रुपए
20 साल248 रुपए739 रुपए1464 रुपए
21 साल269 रुपए802 रुपए1588 रुपए
22 साल292 रुपए870 रुपए1723 रुपए
23 साल318 रुपए948 रुपए1877 रुपए
24 साल346 रुपए1031 रुपए2042 रुपए
25 साल376 रुपए1121 रुपए2219 रुपए
26 साल409 रुपए1219 रुपए2414 रुपए
27 साल446 रुपए1329 रुपए2632 रुपए
28 साल485 रुपए1445 रुपए2862 रुपए
29 साल529 रुपए1577 रुपए3122 रुपए
30 साल577 रुपए1720 रुपए3405 रुपए
31 साल630 रुपए1878 रुपए3718 रुपए
32 साल689 रुपए2053 रुपए4066 रुपए
33 साल752 रुपए2241 रुपए4438 रुपए
34 साल824 रुपए2456 रुपए4863 रुपए
35 साल902 रुपए2688 रुपए5323 रुपए
36 साल990 रुपए2950 रुपए5843 रुपए
37 साल1087 रुपए3239 रुपए6415 रुपए
38 साल1196 रुपए3564 रुपए7058 रुपए
39 साल1318 रुपए3928 रुपए7778 रुपए

सारांश

हमने विस्तार से जाना अटल पेंशन योजना(APY) क्या है? कितनी क़िस्त जमा करने में हमें कितनी मिलेगी ये सभी जानकारियां जानी हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आप को पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को दूसे लोगो तक जरूर पहुचायें धन्यवाद्!

FAQ Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना(APY) क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ करी गई एक पेंशन योजना है जिसके तहत भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष का हो गया है तथा 40 वर्ष से कम है एक छोटी सी रकम जो ₹40 से शुरू होती है तथा ₹200 तक जाती है प्रति महीने देकर सरकार से इस बात की गारंटी ले लेता है कि 60 साल की उम्र के बाद उसे इसके बदले हर महीने 1000 से ₹5000 के बीच पेंशन मिलेगी।

अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

atal pension Yojana official website ये https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *