SSA Gujarat online attendance

SSA Gujarat Online Hajari 2024: एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

Gujarat Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSA Gujarat online attendance | SSA Gujarat Online Hajari | एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

गुजरात राज्य सरकार ने SSA Gujarat Online Hajari पोर्टल को शुरू करके शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को सुनिश्चित किया है। SSA Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं जो शिक्षकों और छात्रों के लिए उपयोगी हैं। छात्रों को SSA Gujarat पोर्टल पर होम लर्निंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, राज्य के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। Gujarat Council of School Education, Education Department द्वारा समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत ssagujarat.org पोर्टल की शुरुआत की गई है।

दोस्तों नीचे आर्टिकल में आप जानेंगे एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी क्या है ? SSA Gujarat Online Hajari 2023 कैसे दर्ज करें? और  SSA Gujarat Online attendance से जुडी सभी जानकारी पाएगे |

SSA Gujarat Online Hajri पोर्टल क्या है?

गुजरात राज्य सरकार द्वारा एसएसए गुजरात पोर्टल को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से उनके शिक्षकों की हाजरी / उपस्थिति ऑनलाइन ली जा सकेगी। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार राज्य के शिक्षकों का परीक्षण भी कर सकेगी। सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल (एसएसए पोर्टल) पर राज्य के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। शिक्षक एसएसए पोर्टल पर जाकर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को मार्क कर सकते हैं।

SSA Gujarat Online Hajari 2024 (Overview)

आर्टिकल का नामएसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
विभागगुजरात कौंसिल ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ,एजुकेशन डिपार्टमेंट
पोर्टल लांच करने का वर्ष2021
सम्बंधित राज्यगुजरात
अपडेट 2024
लाभार्थीराज्य के शिक्षक और छात्र
उद्देश्यशिक्षकों की ऑनलाइन हजारी
SSA Gujarat official websitessagujarat.org

SSC Gujarat online hajiri Kaise bharen English mein

गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 24

i khedut portal gujarat

ssa gujarat online hajari पर मिलने वाली सुविधाएँ

आपको एसएसए गुजरात (ssa gujarat online hajari) पर निम्नलिखित सुविधाएँ मिलती हैं आप इन सुविधाओं का लाभ ले सकते है –

  1. Migration Monitoring System की सुविधा
  2. teachers attendance की सुविधा
  3. teachers report की सुविधा
  4. student report की सुविधा
  5. attendance of students की सुविधा
  6. teacher training की सुविधा
  7. छात्रों की रिपोर्ट की सुविधा
  8. teacher attendance की सुविधा
  9. ऑनलाइन सर्कुलर की सुविधा
  10. student attendanceकी सुविधा
  11. transport facility की सुविधा
  12. School Monitoring App की सुविधा
  13. GIS mapping की सुविधा

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी कैसे करें?

ssagujarat.org इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन एसएसए गुजरात हाजरी ( SSA Gujarat Hajri) भर पाएंगे भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित है नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी भर पाएंगे-

  • सबसे पहले आपको ssa-gujarat की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे आप अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर पर आएंगे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • अब आपको ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के विकल्प पर क्लिक कर लेना।
SSA Gujarat online attendance
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा
  • अब यहां लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड कैप्चर भरना होगा।
ssa gujarat login
  • जैसे ही आप लोग इन करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • और आपको ssa-gujarat अटेंडेंस की आईडी डालकर अटेंडेंस चेक कर लेना है।
  • इस तरीके से आप एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी चेक कर पाएंगे।

SSA Gujarat online hajri app download कैसे करें

एस एस ए गुजरात मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर आप विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकेंगे डाउनलोड कैसे करना है आओ नीचे जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
  • गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर लेना है एसएससी ऑनलाइन गुजरात अटेंडेंस।
  • अब आपको इस तरीके का आइकॉन देखने को मिल जाएगा
  • आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल करके आप गुजरात ऑनलाइन हाजरी ऐप से सारी जानकारियां एवं हाजिरी या होमवर्क स्टडी मैटेरियल आदि डाउनलोड कर पाएंगे।

गुजरात समग्र शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी भरने का समय

इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस भरने के लिए सोमवार से शुक्रवार आप 11:30 बजे तक भर सकते हैं सोमवार से शुक्रवार की दूसरी पाली में उपस्थित होने के पश्चात आप 2:00 बजे तक हाजिरी भर सकते हैं और शनिवार को सभी स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी भरने का समय 12:00 बजे तक है तो दोस्तों यह समय याद रखें।

Home Work Study material download कैसे करें?

गुजरात काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं जैसे कि , होम लर्निंग, वीडियो, text book links, homework study material download, नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करते आप होमवर्क डाउनलोड कर पाएंगे

  • डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • अब आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • लेकिन आपको home learning केमिकल पर क्लिक कर लेना है।
Home Work Study material download
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब यहां पर लर्निंग वीडियोस मिल जाएगी कक्षा अनुसार।
home work study material
  • अब इन्हें आप ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।
  • यह सभी होम लर्निंग वीडियो टेस्टबुक ssa Gujarat portal की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा

सारांश

दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जाना एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी कैसे भरें एवं होमवर्क स्टडी मैटेरियल डाउनलोड कैसे करें मैं आशा करता हूं यार कल बहुत ही पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल हेल्पफुल या आपको मदद मिली हो तो आप कमेंट में अपनी राय जरूर बता सकते हैं एवं अपना सुझाव एवं सवाल पूछ सकते धन्यवाद

FAQs: एसएसए गुजरात ऑनलाइन

SSA Gujarat online attendance कैसे भरें?

एसएसए गुजरात ऑनलाइन अटेंडेंस देखने एवं भरने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के पश्चात आप अपने SSC Gujarat attendance के Option में जाएं और अटेंडेंस आईडी डाल कर अपनी अटेंडेंस भर सकेंगे।

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर क्या है?

SSA Gujarat online attendance helpline number 18 00 23 31 026 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *